- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- मध्यकालीन भारत का इतिहास
किस सुल्तान ने ‘बाजार सुधार’ लागू किए थे?
उत्तर : अलाउद्दीन खिलजी ,
UPPCS (Pre)
, 1992
MPPCS (Pre)
, 2014
बुद्ध और मीराबाई के जीवन दर्शन में मुख्य साम्य था
उत्तर : संसार दुःखपूर्ण है,
RAS/RTS (Pre)
, 1992
ईस्टर त्यौहार के पीछे ईसाइयों की भावना है
उत्तर : इस दिन ईसा पुनर्जीवित हुए, ,
RAS/RTS (Pre)
, 1992
अयोध्या स्थित बाबरी मजिस्जद का निर्माण किसने कराया था?
उत्तर : मीर बाकी,
UPPCS (Pre)
, 1992
हल्दी घाटी के युद्ध के पीछे अकबर का मुख्य उद्देश्य था
उत्तर : राणा प्रताप को अपने अधीन लाना ,
RAS/RTS (Pre)
, 1992
अकबर कालीन सैन्य व्यवस्था आधारित थी
उत्तर : मनसबदारी,
UPPCS (Pre)
, 1992
टोडरमल ने किस क्षेत्र में ख्याति अर्जित की थी?
उत्तर : भू-राजस्व, ,
UPPCS (Pre)
, 1992
अकबर का मकबरा कहां पर स्थित है?
उत्तर : सिकंदरा,
UPPCS (Pre)
, 1992
मुगल सम्राट अकबर के समय का प्रसिद्ध चित्रकार था
उत्तर : दसवंत,
RAS/RTS (Pre)
, 1992
हिंदू तथा ईरानी वास्तुकला का सर्वप्रथम समन्वय हमें देखने को मिलता है
उत्तर : ताजमहल में ,
RAS/RTS (Pre)
, 1992
औरंगजेब ने बीजापुर की विजय कब की थी?
उत्तर : 1686,
UPPCS (Pre)
, 1992
मुगलकाल में सेना का प्रधान कौन था?
उत्तर : मीर बख्शी,
UPPCS (Pre)
, 1992
मुहम्मद बिन कासिम ने सिंध पर विजय कब प्राप्त की थी ?
उत्तर : 712 ई.,
UPPCS (Pre)
, 1991
कौन चंदेल शासक महमूद गजनवी से पराजित नहीं हुआ था?
उत्तर : विद्याधर,
UPPCS (Pre)
, 1991
महमूद गजनवी का दरबारी इतिहासकार कौन था?
उत्तर : उत्बी,
UPPCS (Pre)
, 1991
मुहम्मद गोरी के किस दास ने बंगाल एवं बिहार पर विजय प्राप्त की?
उत्तर : बख्तियार खिलजी ,
UPPCS (Pre)
, 1991
इब्नबतूता भारत में किसके शासनकाल में आया?
उत्तर : मुहम्मद बिन तुगलक ,
UPPCS (Pre)
, 1991
UPPCS (Mains)
, 2011
सल्तनत काल के अधिकांश अमीर एवं सुल्तान किस वर्ग के थे?
उत्तर : तुर्क,
UPPCS (Pre)
, 1991
रामानुजाचार्य किससे संबंधित है?
उत्तर : विशिष्टाद्वैत,
UPPCS (Pre)
, 1991
किसने अपने बादशाह पति के लिए मकबरे का निर्माण करवाया था?
उत्तर : हाजी बेगम ने, ,
MPPCS (Pre)
, 1991
चांदी का सिक्का किसने शुरु किया?
उत्तर : शेरशाह,
MPPCS (Pre)
, 1991
इबादत खाने का निर्माण किसने करवाया?
उत्तर : अकबर,
MPPCS (Pre)
, 1991
किस मुगल शासक का मकबरा भारत में नहीं है?
उत्तर : जहाँगीर, बाबर, ,
UPPCS (Pre)
, 1991
मुगलों की अदालत में भाषा थी
उत्तर : फारसी,
UPPCS (Pre)
, 1991
अष्ट प्रधान’ मंत्रिपरिषद किसके राज्य प्रबंध में सहायता करती थी?/p>
उत्तर : शिवाजी,
UPPCS (Pre)
, 1991
UPPCS (Pre)
, 1995
मुहम्मद गोरी को सबसे पहले किसने पराजित किया?
उत्तर : भीम II ,
UPPCS (Pre)
, 1990
गुलाम वंश का संस्थापक कौन था?
उत्तर : कुतुबद्दीक ऐबक ,
UPPCS (Pre)
, 1990
कुतुबद्दीन ऐबक की राजधानी थी?
उत्तर : लाहौर,
UPPCS (Pre)
, 1990
41st BPSC (Pre)
, 1996
हिंदी और फारसी दोनों भाषाओं का विद्वान था?
उत्तर : अमीर खुसरो, ,
UPPCS (Pre)
, 1990
गोलकुंडा को वर्तमान में क्या कहा जाता है?
उत्तर : हैदराबाद, ,
MPPCS (Pre)
, 1990
चैतन्य महाप्रभु किस संप्रदाय से संबद्ध हैं?
उत्तर : वैष्णव,
UPPCS (Pre)
, 1990
ईसाइयों का गुडफ्राइडे क्यों मनाया जाता है?
उत्तर : ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाया गया था ,
UPPCS (Pre)
, 1990
बाबर की इब्राहिम लोदी पर विजय का कारण था
उत्तर : तोपखाना,
UPPCS (Pre)
, 1990
जहाँगीर महल स्थित है
उत्तर : आगरा,
MPPCS (Pre)
, 1990
शिवाजी की राजधानी कहां पर थी?
उत्तर : रायगढ़,
UPPCS (Pre)
, 1990
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
अकबर की लोकप्रियता के कारण थे
उत्तर : मनसबदारी प्रथा, धार्मिक नीति, भू-राजस्व व्यवस्था, सामाजिक सुधार,,
UPPCS (Pre)
, 1990
किस शासक ने ‘दीवान-ए-अमीर-कोही’ विभाग की स्थापना की थी?
उत्तर : तुगलक वंश
स्तंभों में बोदिगोई का प्रयोग किया जाता था?
उत्तर : विजयनगर साम्राज्य ,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
हल्दी घाटी का युद्ध किस वर्ष में हुआ था?
उत्तर : 1576 ई.