- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- वैदेशिक क्षेत्र
कौन-सा संगठन निर्यातकों की विभिन्न जोखिम हेतु बीमा एवं संवर्धन प्रदान करता है।
उत्तर : एक्सपोर्ट क्रेडिट एंड गारंटी कार्पोरेशन लि. (ECGC Ltd.),
UPPCS (Mains)
, 2009
UPPCS (Pre)
, 2011
भुगतान संतुलन में निहित होता है।
उत्तर : दृश्य व्यापार, अदृश्य व्यापार, ऋण ,
UPPCS (Pre)
, 2009
विश्व बैंक से ऋण के रूप में सहायता से आई. सी. ए. आर. (ICAR) द्वारा राष्ट्रीय कृषि अभिनव परिवर्तन (Innovation) परियोजना चलाई जा रही हैं, इसके कितने घटक है।
उत्तर : चार घटक,
UPPCS (Pre)
, 2009
संयुक्त राष्ट्र मुद्रा एवं वित्तीय सम्मेलन जिसमें (IBRD, GATT और IMF की स्थापना के लिए समझौतों पर हस्ताक्षर हुए थे, सामान्यतः कहा जाता है।
उत्तर : ब्रेटनवुड्स सम्मेलन,
RAS/RTS (Pre)
, 2009
बाह्य ऋण और घटकों के आधार पर विश्व बैंक ने भारत का वर्गीकरण किया है।
उत्तर : कम ऋणी देशों के रूप में,
UPPCS (Mains)
, 2009
गैर-घरेलू गैस सिलेंडरों में भरी LPG का भार किग्रा में होता है।
उत्तर : 19.0 kg,
UPPCS (Pre)
, 2009
व्यावसायिक संपत्तियों के न्यासिता सिद्धांत का प्रतिपादन किया।
उत्तर : महात्मा गाँधी ने,
UPPCS (Mains)
, 2009
‘क्षतिपूर्ति’ का सिद्धांत लागू नहीं होता।
उत्तर : जीवन बीमा पर,
UPPCS (Mains)
, 2009
विलियम डिक्ससर का संबंध है
उत्तर : चलचित्र फिल्म,
RAS/RTS (Pre)
, 2009
चार्ल्स बैवेज का संबंध है
उत्तर : क्रमादेश्य कम्प्यूटर,
RAS/RTS (Pre)
, 2009
रज्जु सिद्धांत का संबंध है
उत्तर : ब्रायन ग्रीन,
RAS/RTS (Pre)
, 2009
निकोलस स्टर्न किस क्षेत्र से संबंधित है?
उत्तर : अर्थशास्त्र,
RAS/RTS (Pre)
, 2009
दुग्ध का विपणन करता है।
उत्तर : GCMMF (Gujrat Co-operative milk marketing Federation Ltd.) ,
UPPCS (Mains)
, 2009
एक बैरल तेल से आशय है।
उत्तर : 159 लीटर है,
RAS/RTS (Pre)
, 2009
भारतीय बाजार में विदेशी मुद्रा अर्जित करने के लिए, जो अवसर मिले हुए हैं, वह किस क्षेत्र में है?
उत्तर : पर्यटन, चिकित्सा संरक्षण, परिधान, चमड़े का सामान। ,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
आयात-निर्यात बैंक (Exim bank) का गठन भारत में किस वर्ष में हुआ?
उत्तर : 1982 में ,
UPPCS (Mains)
, 2008
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
यूरो मुद्रा किस वर्ष प्रारंभ की गई?
उत्तर : 1 जनवरी, 1999 ,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
भारतीय रूपया पूर्णतः परिवर्तनीय है।
उत्तर : भुगतान शेष के चालू खाते के संबंध ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2008
भारत में रूपये का अवमूल्यन पहली बार किस वर्ष किया गया, वह था।
उत्तर : वर्ष, 1949 ,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
जब कोई देश अपनी मुद्रा का अवमूल्यन करता है, तो इसका प्रभाव होता है, कि
उत्तर : आयात मंहगे हो जाते हैं और निर्यात सस्ते ,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
एक देश अपनी मुद्रा के अवमूल्यन का सहारा लेता है।
उत्तर : व्यापार शेष को ठीक करने के लिए ,
UPPCS (Mains)
, 2008
विश्व व्यापार संगठन (WTO) जिसका अंग है, वह है।
उत्तर : गैट सदस्यों द्वारा स्थापित एक अंतराष्ट्रीय व्यापार संगठन जिसका मुख्यालय जेनेवा में है ,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
विश्व व्यापार संगठन की स्थापना हुई थी।
उत्तर : 1 जनवरी, 1995,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2008
विश्व व्यापार संगठन के संदर्भ में क्या सत्य नहीं है?
उत्तर : इसने व्यापार में उदारीकरण लाया है ,
RAS/RTS (Pre)
, 2008
गैट (GATT) का तात्पर्य है।
उत्तर : जनरल एग्रीमेंट ऑन टैरिफ्रस एंड ट्रेड ,
UPPCS (Pre)
, 2008
जी-15 है?
उत्तर : विकासशील देशों का संगठन ,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
जी-8 के सदस्य देश है।
उत्तर : कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, रूस (निलंबित), यूनाइटेड किंगडम, अमेरिका, यूरोपीयन यूनियन,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
गाडगिल-मुखर्जी सूत्र के अंतर्गत अधिकतम भार दिया गया है
उत्तर : जनसंख्या को,
UPPCS (Mains)
, 2008
‘आसियान’ से तात्पर्य है।
उत्तर : एसोसिएशन ऑफ साउथ-ईस्ट एशियन नेशंस,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
10वें वित्त आयोग के अध्यक्ष थे
उत्तर : के.सी. पंत,
UPPCS (Pre)
, 2008
आर.सी. लाहोटी कौन थे?
उत्तर : भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश,
UPPCS (Pre)
, 2008
11वें वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर : ए.एम. खुसरो,
UPPCS (Pre)
, 2008
भारतीय विकास फोरम (IDF) पहले जाना जाता था।
उत्तर : भारत सहायता क्लब ,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
हरित क्रांति से संबंधित है
उत्तर : एम.एस. स्वामीनाथन,
UPPCS (Mains)
, 2008
एल.के.झा. का संबंध किस विषय से था?
उत्तर : कराधान,
UPPCS (Mains)
, 2008
दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका रही है
उत्तर : सी.टी. कुरियन (C.T. Kurien),
UPPCS (Mains)
, 2008
बैंकों पर सामाजिक नियंत्रण की बात किसने की?
उत्तर : मोरारजी देसाई,
UPPCS (Mains)
, 2008
गोइपोरिया समिति का संबंध किससे था?
उत्तर : बैंकिंग सेवा में सुधार,
UPPCS (Mains)
, 2008
रेलवे किराये के संबंध में गठित समिति के अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर : नंजुंदप्पा (Nanjundappa),
UPPCS (Mains)
, 2008
रिजर्व बैंक का वह गर्वनर जो वित्तमंत्री भी हुआ।
उत्तर : सी. डी. देशमुख,
UPPCS (Pre)
, 2008