- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- खाद्यान्न फसलें
‘कंचन’ एक उन्नत किस्म है
उत्तर : आंवला का ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
राज्यों की मत्स्य उत्पादन का सही अवरोही क्रम बताइए
उत्तर : आंध्र प्रदेश, गुजरात, केरल, तमिलनाडु ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
श्वेत क्रांति संबंधित है
उत्तर : दुग्ध उत्पादन से ,
UPPCS (Pre)
, 2015
‘ट्रिटिकेल’ किन दो के बीच का संकर (क्रॉस) है?
उत्तर : गेहूं एवं राई,
UPPCS (Mains)
, 2014
बासमती चावल की रोपाई हेतु उपयुक्त बीज दर है
उत्तर : 15-20 किग्रा./हेक्टेयर,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
गन्ना उत्पादन, 2013 में राज्यों का सही अवरोही क्रम है
उत्तर : उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, हरियाणा ,
UPPCS (Pre)
, 2014
भारत के किस प्रदेश में सोयाबीन की खेती का सर्वाधिक क्षेत्रफल है?
उत्तर : मध्य प्रदेश,
UPPCS (Mains)
, 2014
मूंगफली के क्षेत्रंतर्गत कम परंतु, प्रति हेक्टेयर बहुत अधिक उत्पादन वाला भारत का राज्य है
उत्तर : पश्चिम बंगाल,
UPPCS (Mains)
, 2014
कौन एक देश दलहनी फसलों का मुख्य उत्पादक तथा उपभोक्ता है?
उत्तर : भारत,
UPPCS (Mains)
, 2014
दलहनी फसलों के उत्पादन हेतु कौन-सा तत्व आवश्यक है?
उत्तर : कोबाल्ट,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2014
मालवीय चमत्कार एक प्रजाति है
उत्तर : अरहर की ,
UPPCS (Mains)
, 2014
राष्ट्रीय बागवानी परिषद (बोर्ड) की स्थापना हुई थी
उत्तर : वर्ष 1984 में,
UPPCS (Mains)
, 2014
भारत के किस राज्य में नारियल का सबसे ज्यादा उत्पादन होता है?
उत्तर : तमिलनाडु,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
कौन-सा राज्य इलाचयी के उत्पादन के लिए पहचान नहीं रखता है?
उत्तर : ओडिशा,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
भारत के किस राज्य में वर्ष 2013 में आलू का सर्वाधिक उत्पादन हुआ था?
उत्तर : उत्तर प्रदेश,
UPPCS (R.I.)
, 2014
राष्ट्रीय केला अनुसंधान केंद्र स्थित है
उत्तर : त्रिची (तमिलनाडु) में,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
पारंपरिक खेती के आधुनिक वैज्ञानिक खेती में रूपांतर में हरित क्रांति की तकनीक की महत्वपूर्ण भूमिका रही है
उत्तर : इसमें सामाजिक एवं पर्यावरणीय लागत सम्मिलित नहीं होती,
UPPCS (Mains)
, 2014
देश का पहला कृषि विश्वविद्यालय है
उत्तर : जी.बी.पी.ए.यू. पंतनगर,
UPPCS (Mains)
, 2014
रबर का सर्वाधिक उत्पादन होता है
उत्तर : केरल राज्य में ,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
वर्ष 2011-12 में दुग्ध का सर्वाधिक उत्पादन किस राज्य में हुआ?
उत्तर : उत्तर प्रदेश में,
UPPCS (Pre)
, 2014
रबी की फसलों को बोया जाता है
उत्तर : अक्टूबर से नवंबर तक,
MPPCS (Pre)
, 2013
गेहूं में बैनेपन का जीन है
उत्तर : नोरिन-10,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
‘बरानी दीप’ किस फसल की किस्म है?
उत्तर : धान,
UPPCS (Mains)
, 2013
भारत के किस फसल के अंतर्गत उसके शुद्ध सकल कृषि क्षेत्र के सिंचित क्षेत्र का सर्वाधिक प्रतिशत है?
उत्तर : गन्ना,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
भारत में सर्वाधिक गन्ना पैदा करने वाला राज्य है
उत्तर : उत्तर प्रदेश,
UPPCS (Mains)
, 2013
कौन-सा राज्य भारत का ‘शक्कर का प्याला’ कहलाता है?
उत्तर : उत्तर प्रदेश,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2013
1903 में भारतवर्ष की प्रथम चीनी मिल स्थापित की गई
उत्तर : प्रतापपुर में,
UPPCS (Mains)
, 2013
‘पूसा बोल्ड’ एक प्रजाति है
उत्तर : सरसों की ,
UPPCS (Mains)
, 2013
कौन एक उत्पाद सामान्यतः निर्यात नहीं किया जाता है?
उत्तर : दालें,
UPPCS (Mains)
, 2013
UPPCS (Pre)
, 2013
वर्ष 2011-12 में किस राज्य में दलहन का उत्पादन सर्वाधिक था?
उत्तर : मध्य प्रदेश में ,
UPPCS (Mains)
, 2013
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
दलहनी फसलों में संतुलित खाद का अनुपात (एन.पी.के.) है
उत्तर : 1 : 2 : 2,
UPPCS (Mains)
, 2013
मटर की पत्तीविहीन जाति है
उत्तर : अपर्णा,
UPPCS (Mains)
, 2013
भारतीय राज्यों में से कौन रेशमी वस्त्र का सबसे बड़ा उत्पादक है?
उत्तर : कर्नाटक,
UPPCS (Mains)
, 2013
कौन-सा प्रमुख काजू उत्पादक राज्य है?
उत्तर : महाराष्ट्र,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
देश में एग्रो-इकोलॉजिकल क्षेत्र हैं
उत्तर : 20,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
देश में प्रथम कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
उत्तर : 1960 में,
UPPCS (Mains)
, 2013
UPRO/ARO (Mains)
कौन-सी आम की किस्म दशहरी एवं नीलम के क्रॉस से विकसित की गई है?
उत्तर : आम्रपाली,
UPPCS (Mains)
, 2013
किस राज्य में केले का अधिकतम उत्पादन होता है?
उत्तर : तमिलनाडु,
UPPCS (Mains)
, 2013