- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
राष्ट्रीय साक्षरता मिशन की शुरूआत की गई
उत्तर : वर्ष 1988,
UPPCS (Pre)
, 2014
वर्ष 2011 में सूक्ष्म वित्त संस्थाएं सिफारिश पर स्थापित किये गये
उत्तर : मालेगाम समिति की ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा विमल जालान पैनल गठित किया गया था
उत्तर : नय बैंकों को लाइसेंस देने हेतु आवेदन-पत्रें के सूक्ष्म परीक्षण के लिए,
UPPCS (Pre)
, 2014
भारत में ‘विनिवेश आयोग’ का प्रथम अध्यक्ष थे
उत्तर : जी.बी. रामकृष्ण,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2014
भारत में सामुदायिक विकास के मुख्य निर्माता कहलाते हैं।
उत्तर : एस. के. डे ,
UPPCS (Pre)
, 2014
किस राज्य सरकार के व्यापार का संचालन भारतीय रिजर्व बैंक नहीं करता है?
उत्तर : जम्मू-कश्मीर,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
इलाहाबाद बैंक का मुख्यालय कहां स्थित है?
उत्तर : कोलकाता, 24 अप्रैल, 1865,
UPPCS (Mains)
, 2014
भारतीय लघु औद्योगिक विकास बैंक की स्थापना की गई है
उत्तर : लखनऊ, 2 अप्रैल, 1990 ,
UPPCS (Mains)
, 2014
‘फाइनेंशियल इन्क्लूजन’ (वित्तीय समावेशन) पर बनाई गयी समिति के अध्यक्ष थे
उत्तर : सी. रंजराजन,
UPPCS (R.I.)
, 2014
रंगराजन समिति का गठन किया गया था
उत्तर : बैंकिंग सुधार पर,
MPPCS (Pre)
, 2014
प्राथमिक शिक्षा के सार्वभौमीकरण हेतु सर्वशिक्षा अभियान प्रारंभ किया गया।
उत्तर : वर्ष 2001 में,
UPPCS (Pre)
, 2014
भारतीय रिजर्व बैंक ने भारत में वित्तीय समावेशन हेतु भुगतान बैंक की स्थापना का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है। इन बैंकों की स्थापना की सिफारिश किस समिति ने की है
उत्तर : नचिकेत मोर समिति (सितंबर 2013),
UPPCS (Pre)
, 2014
स्वच्छ भारत अभियान द्वारा ‘स्वच्छ भारत’ के लक्ष्य को प्राप्त करने का लक्ष्य है।
उत्तर : 2 अक्टूबर, 2019,
UPPCS (Mains)
, 2014
किसी फार्म के चल लागत पूंजी में शामिल नही है
उत्तर : भूमि राजस्व,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
पूरा (प्रोबाइडिंग अर्बन एमीनिटीज- इन रूरल-एरियाज) ग्रामीण विकास से संबंधित महत्वाकांक्षी कार्यक्रम को सर्वप्रथम प्रस्तुत किया।
उत्तर : डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम ने ,
UPPCS (Mains)
, 2014
दीर्घकालीन कृषि ऋण प्रदान किया जाता है
उत्तर : भूमि विकास बैंक द्वारा,
UPPCS (Mains)
, 2014
प्रधानमंत्री श्रम पुरस्कार प्रदान किए जाते है।
उत्तर : केन्द्र तथा राज्य के सार्वजनिक उद्यमों तथा निजी क्षेत्र के चयनित विनिर्माण इकाइयों के कार्यरत कर्मचारियों को,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
नालंदा परियोजना कार्यक्रम किस मंत्रालय से संबंधित है?
उत्तर : अल्पसंख्यक मामलों का मंत्रालय ,
UPPCS (Pre)
, 2014
राष्ट्रीय महिला कोष का उद्देश्य क्या है?
उत्तर : निर्धन महिलाओं की ऋण संबंधी आवश्यकताओं की पूर्ति करना,
RAS/RTS (Pre)
, 2014
भारतीय अर्थव्यवस्था के संदर्भ में ‘खुला बाजार प्रचालन’ से अभिप्राय है
उत्तर : RBI द्वारा सरकारी प्रतिभूतियों का क्रय और विक्रय ,
RAS/RTS (Pre)
, 2014
भारत में बैंकों द्वारा प्राथमिक क्षेत्र ऋणादान से तात्पर्य किसको ऋण देने से है?
उत्तर : कृषि, लघु एवं छोटे उद्यम, दुर्बल वर्ग,
RAS/RTS (Pre)
, 2014
ओवरसीज बैंक का मुख्यालय स्थापित है
उत्तर : चेन्नई (10 फरवरी, 1937),
UPPCS (Mains)
, 2014
भारत में ‘वित्तीय समावेशन’ प्राप्त करने के लिए उठाए गये कदम के रूप में माना जा सकता है
उत्तर : बैंकों का राष्ट्रीयकरण; क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों का गठन; बैंक शाखाओं द्वारा गांवों को अपनाना ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2014
भारत में राष्ट्रीय एवं राज्य- स्तर पर निर्धनता के अनुमानों के लिए केन्द्रीय अभिकरण (नोडल एजेंसी) है।
उत्तर : योजना आयोग (अब नीति आयोग) ,
UPPCS (Pre)
, 2014
योजना आयोग के अनुमानों के अनुसार वर्ष 2011-12 में निर्धनता रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले गरीब लोगों की सबसे अधिक संख्या किस राज्य में थी?
उत्तर : उत्तर प्रदेश में ,
UPPCS (Pre)
, 2014
वर्ष 2013 की मानव विकास रिपोर्ट के अनुसार भारत में बहुआयामी गरीब से ग्रसित लोगों का प्रतिशत था।
उत्तर : 53.7% ,
UPPCS (Pre)
, 2014
जोखिम पूंजी से तात्पर्य है
उत्तर : नये उद्यमियों को उपलब्ध कराई गई, दीर्घकालीन प्रारम्भिक पूंजी,
MPPCS (Pre)
, 2014
भारतीय रिजर्व बैंक को करेंसी नोट छापने का अधिकार प्राप्त है
उत्तर : 10,000 रु. तक के,
UPPCS (R.I.)
, 2014
महिला सशक्तिकरण के माध्यम से निर्धनता उन्मूलन के लिए महिला स्वयं-सहायता समूहों को एक निम्न ब्याज दर पर ऋण देने का प्रस्ताव स्वीकार किया है। वह ब्याज दर है
उत्तर : 7.00%,
UPPCS (Mains)
, 2014
‘मेक इन इण्डिया’ कार्यक्रम का लोगो है
उत्तर : शेर,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
भारत से कौन सी वस्तु (कमोडिटी) का निर्यात अधिकतम होता है।
उत्तर : अभियांत्रिकी माल ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
विशेष आर्थिक क्षेत्र (SEZ) नीति घोषित की गई थी।
उत्तर : 1 अप्रैल, 2000 ,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
UPPCS (Mains)
, 2015
औद्योगिक संबंध का सहभागीदार नहीं है
उत्तर : उपभोक्ता एवं उनके संगठन,
UPPCS (Mains)
, 2014
भारत जैसे विकासशील देश के लिए लघुस्तरीय व कुटीर उद्योगों को मुख्यतः इसलिए प्रोत्साहित करना चाहिए, क्योंकि वे
उत्तर : अधिक रोजगार के अवसर उत्पन्न करते हैं ,
UPPCS (Mains)
, 2014
वाणिज्य विभाग की दीर्घकालीन दृष्टि में भारत को विश्व व्यापार में एक मुख्य प्रतिभागी बनना है
उत्तर : वर्ष, 2020 तक ,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
समाज के समाजवादी ढांचे की स्थापना का संकल्प लिया गया था
उत्तर : द्वित्तीय पंचवर्षीय योजना (वर्ष 1956-61) ,
MPPCS (Pre)
, 2014
बारहवीं पंचवर्षीय योजना (वर्ष 2012-17) में किस मद में सबसे अधिक धनराशि विनिहित की गई है
उत्तर : सामाजिक सेवाओं के मद में,
UPPCS (Mains)
, 2014
भुगतान संतुलन के संदर्भ में किससे चालू खाता बनता है।
उत्तर : व्यापार संतुलन, अदृश्यों का संतुलन ,
RAS/RTS (Pre)
, 2014
सरकार के अनुमानों के अनुसार, 12 वीं पंचवर्षीय योजना में आधारभूत संरचना के लिए आवश्यक निवेश का आकार होगा
उत्तर : 1000 बिलियन,
UPPCS (Pre)
, 2014
भारतीय नियोजन के इतिहास में ‘रोजगार-विहीन वृद्धि का दशक’ कहलाने योग्य है
उत्तर : वर्ष 1991-2000,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014