- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
दिल्ली का वह प्रथम सुल्तान कौन था जिसने नियमित सिक्के जारी किए तथा दिल्ली को अपने साम्राज्य की राजधानी घोषित किया?
उत्तर : इल्तुतमिश,
UPPCS (Mains)
, 2014
सुल्तानों में से किसने गढ़मुक्तेश्वर की मस्जिद की दीवारों पर अपने शिलालेख में स्वयं को ‘खलीफा का सहायक’ कहा है?
उत्तर : बलबन, ,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
1306 ई- सन् के बाद अलाउद्दीन खिलजी के समय में दिल्ली के सुल्तान तथा मंगोलों के बीच सीमा क्या थी?
उत्तर : सिंधु, ,
UPPCS (Pre)
, 2014
ब्रिटिश कंपनियों में से किसे भारत में व्यापार करने का पहला अधिकार पत्र प्राप्त हुआ था?
उत्तर : लेवेंट कंपनी,
UPPCS (R.I.)
, 2014
विजयनगर का प्रसिद्ध हजारा मंदिर किसके शासनकाल में निर्मित हुआ था?
उत्तर : कृष्णदेव राय ,
MPPCS (Pre)
, 2014
तालीकोटा का युद्ध लड़ा गया था?
उत्तर : विजयनगर और बीजापुर, अहमदनगर तथा गोलकुंडा की संयुक्त,,
UPPCS (Mains)
, 2014
चतुर्थ आंग्ल-मैसूर युद्ध (1798-1799) का क्या परिणाम हुआ?
उत्तर : मैसूर पर अंग्रेजों का अधिकार टीपू सुल्तान की मृत्यु,
UPPCS (Mains)
, 2014
हदीस है एक?
उत्तर : इस्लामिक कानून ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
कलकत्ता में एशियाटिक सोसायटी की स्थापना के समय बंगाल का गवर्नर जनरल कौन था?
उत्तर : लॉर्ड वारेन हेस्टिग्स,
UPPCS (R.I.)
, 2014
‘दस्तार बन्दान’ कौन कहलाते थे?
उत्तर : मलिक,
UPPCS (Pre)
, 2014
बहमनी राज्य की प्रथम राजधानी कौन-सी थी?
उत्तर : गुलबर्ग, ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
वर्ष 1899-1905 तक कौन वायसराय रहा?
उत्तर : लॉर्ड कर्जन,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
लॉर्ड हार्डिंग का कार्यकाल कब से कब तक था?
उत्तर : वर्ष 1910 से 1916 तक,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
लॉर्ड चेम्सफोर्ड भारत के वायसराय के रूप में कब से कब तक रहें?
उत्तर : वर्ष 1916-1921,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
लॉर्ड इरविन का कार्यकाल कब से कब तक था?
उत्तर : वर्ष 1926 से 1931,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
भारत का एकमात्र यहूदी वायसराय कौन था?
उत्तर : लॉर्ड रीडिग (वर्ष 1921),
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
‘राग-गोविंद’ के रचनाकार हैं
उत्तर : मीराबाई,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
कौन-सी रचना संत तुलसीदास की नहीं है?
उत्तर : साहित्य रत्न,
MPPCS (Pre)
, 2014
भारत में चिश्तिया संप्रदाय का प्रथम सूफी संत था
उत्तर : शेख मुइनुद्दीन चिश्ती,
UPPCS (Mains)
, 2014
कौन सूफीवाद की चिश्तिया शाखा का संस्थापक था?
उत्तर : ख्वाजा अबु-अब्दाल, ,
UPPCS (R.I.)
, 2014
ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती किसके शिष्य थे?
उत्तर : ख्वाजा उस्मान हरुनी,
UPPCS (Pre)
, 2014
UPRO/ARO (Mains)
1857 के विद्रोह के दौरान बहादुर शाह ने किसे ‘साहब-ए-आलम बहादुर’ का खिताब दिया था?
उत्तर : बत खान (दिल्ली से),
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
कौन सूफी संत ‘महबूब-ए-इलाही’ कहलाता था?
उत्तर : शेख निजामुद्दीन औलिया, ,
UPPCS (Pre)
, 2014
शेख फरीद का सर्वाधिक ख्यातिलब्ध शिष्य, जिसने दिल्ली के सात सुल्तानों का शासन देखा था, कौन था?
उत्तर : निजामुद्दीन औलिया,
UPPCS (Mains)
, 2014
किसका संबंध सूफीवाद से नहीं था?
उत्तर : उलेमा,
UPPCS (R.I.)
, 2014
1857-विद्रोह के समय बैरकपुर में कौन ब्रिटिश कमांडिंग ऑफिसर था?
उत्तर : हैरसे,
UPPCS (R.I.)
, 2014
किस मुगल सम्राट ने शिक्षा संबंधी सुधार किए थे?
उत्तर : अकबर,
UPPCS (Pre)
, 2014
इंडियन ओपीनियन’ पत्रिका के प्रथम संपादक कौन थे
उत्तर : मनसुलाल नजर,
UPPCS (Pre)
, 2014
जस्टिस के संपादक कौन थे?
उत्तर : टी.एम.नायर,
UPPCS (Mains)
, 2014
इंडियन ओपिनियन पत्र की शुरूआत किसने की?
उत्तर : महात्मा गांधी (1903-1915),
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2014
जहाँगीर कालीन किस एक चित्रकार को ‘नादिर-उल-असर’ की उपाधि प्रदान की गई?
उत्तर : मंसूर,
UPPCS (Mains)
, 2014
किसे शाहजहाँ ने ‘शाह बुलंद इकबाल’ की पदवी दी थी?
उत्तर : दारा शिकोह, ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
औरंगजेब ने किसको ‘साहिबात-उज-जमानी’ की उपाधि प्रदान की?
उत्तर : जहाँआरा,
UPPCS (Pre)
, 2014
राधास्वामी सत्संग आंदोलन 1861 की शुरूआत किसने की?
उत्तर : तुलसी राम (इनका अन्य नाम- शिव दयाल साहब स्वामी जी महाराज भी है),
UPPCS (Mains)
, 2014
‘किशनगढ़’ शैली किस कला के लिए प्रसिद्ध है?
उत्तर : चित्रकला, ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
‘दार-उल-उलूम’ की स्थापना किसने की थी?
उत्तर : मौलाना हुसैन अहमद ने,
UPPCS (Mains)
, 2014
अबुल फजल द्वारा ‘अकबरनामा’ पूरा किया गया था
उत्तर : सात वर्षों में,
UPPCS (Pre)
, 2014
लैंड होल्डर्स सोसायटी (जमींदार एसोसिएशन) की स्थापना किसने की?
उत्तर : द्वारकानाथ टैगोर,
UPPCS (Mains)
, 2014
इंडियन सोसायटी की स्थापना किसने की?
उत्तर : आनन्द मोहन बोस,
UPPCS (Mains)
, 2014