- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
पोखरण-II परीक्षण कब किया गया था?
उत्तर : 11 मई, 1998
43rd BPSC (Pre)
, 1999
मलेरिया से प्रभावित होने वाला अंग है
उत्तर : प्लीहा (तिल्ली)
MPPCS (Pre)
, 1999
एन्थेफोबिया निम्न का डर है
उत्तर : पुष्पों का
RAS/RTS (Pre)
, 1999
हमारे तंत्र में अधिकतम ए.टी.पी. अणुओं को उत्पन्न करने वाला
उत्तर : क्रेब्सचक्र (Krebs Cycle)
RAS/RTS (Pre)
, 1999
एक व्यक्ति, जो, फेनिलकीटोन्यूरिया रोग से प्रभावित है
उत्तर : मानसिक जड़ता
RAS/RTS (Pre)
, 1999
मनुष्य के अंगों में से हानिकारक विकिरणों से सबसे कम सुप्रभाव्य अंग है
उत्तर : मस्तिष्क
UPPCS (Pre)
, 1999
रक्त का थक्का बनने में फाइब्रिनोजिन को फाइब्रिन के परिवर्तन में भाग लेने वाल एन्जाइम है
उत्तर : थ्रॅाम्बिन
RAS/RTS (Pre)
, 1999
UPPCS (Pre)
, 2011
डाउन सिंड्रोम एक आनुवंशिक विकार है जो होता है।
उत्तर : गुणसूत्रों की संख्या में परिवर्तन के कारण
RAS/RTS (Pre)
, 1999
स्टार्च को जल अपघटन से ग्लूकोज बनाने वाला एंजाइम है
उत्तर : एमाइलेज
RAS/RTS (Pre)
, 1999
कौन-से परिवर्तन में एन्जाइम ट्रिप्सिन उत्प्रेरक का कार्य करता है?
उत्तर : पनीर
RAS/RTS (Pre)
, 1999
यदि एक व्यक्ति केवल दूध, अण्डों एवं रोटी का आहार करता है, तो उसको रोग हो सकता है
उत्तर : स्कर्वी रोग
RAS/RTS (Pre)
, 1999
कौन सी गैस प्रकाश-संश्लेषण प्रक्रिया के लिए आवश्यक है?
उत्तर : CO2
43rd BPSC (Pre)
, 1999
UPPCS (Pre)
, 2011
गोलकृमि (निमेटोड) से होने वाला रोग है
उत्तर : फाइलेरिया
UPPCS (Pre)
, 1999
घाव द्वारा होने वाला रोग
उत्तर : टिटनेस
UPPCS (Pre)
, 1999
ब्रॉड स्पेक्ट्रम औषद्यि है
उत्तर : क्लोरेम्फेनीकॉल
RAS/RTS (Pre)
, 1999
प्रकाश-संश्लेषण होता है
उत्तर : दिन में अथवा रात्रि में
43rd BPSC (Pre)
, 1999
एड्स वायरस एच.टी.एल.वी. III की खोज किसने की थी?
उत्तर : रार्बट गलो
UPPCS (Pre)
, 1999
सूर्य की किरणों में कौन सा विटामिन प्राप्त होता है?
उत्तर : विटामिन ‘डी’,
MPPCS (Pre)
, 1999
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
थायमीन है
उत्तर : विटामिन B1
UPPCS (Pre)
, 1999
गाय का दूध पीले-सफेद रंग का होता है, जिसका कारण उसमें किसकी उपस्थिति है?
उत्तर : कैसीन के साथ कैरोटीन
RAS/RTS (Pre)
, 1999
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
विकसित देशों द्वारा समर्पित टर्मिनेट तकनीक उपलब्ध कराती है
उत्तर : जैव तकनीकी द्वारा बीजों की उन्नत किस्मों को जो दूसरी पीढ़ी के लिए बन्ध बीजों को उत्पन्न करने के लिए सुनिश्चित की गई है
UPPCS (Pre)
, 1999
पुरूष जीन संघटन होता है
उत्तर : XY
43rd BPSC (Pre)
, 1999
जैनिको प्रौद्योगिकी है
उत्तर : आनुवंशिक रोगों की पूर्व सूचना प्राप्त करने की तकनीक
UPPCS (Pre)
, 1999
आयोडीन युक्त हॉर्मोन है
उत्तर : थाइरॉक्सिन
RAS/RTS (Pre)
, 1999
आयोडीन युक्त हार्मोन थायरॉक्सिन है
उत्तर : एक अमीनों अम्ल
RAS/RTS (Pre)
, 1999
शरीर के किस भाग में पित्त का निर्माण होता है?
उत्तर : यकृत
UPPCS (Pre)
, 1999
अंतर्राष्ट्रीय ओजोन दिवस मनाया जाता है
उत्तर : 16 सितंबर को
UPPCS (Pre)
, 1999
विश्व पशु दिवस
उत्तर : 3 अक्टूबर को
UPPCS (Pre)
, 1999
गति प्रेरक का कार्य होता है
उत्तर : यह हृदय स्पंदन को समंजित करता है
UPPCS (Pre)
, 1999
क्लासिकीय संस्कृत में ‘आर्य’ शब्द का अर्थ है
उत्तर : एक उत्तम व्यक्ति,
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
भारत के किस स्थल की खुदाई से लौह धातु के प्रचलन के प्राचीनतम प्रमाण मिले हैं?
उत्तर : अतरंजीखेड़ा,
UPPCS (Pre)
, 1998
उपनिषदों का मुख्य विषय है
उत्तर : दर्शन,
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
शून्यता के सिद्धांत का सर्वप्रथम प्रतिपादन करने वाले बौद्ध दार्शनिक का नाम है
उत्तर : नागार्जुन,
UPPCS (Pre)
, 1998
लगभग दो वर्ष के अभियान के पश्चात सिकंदर महान ने कब भारत छोड़ दिया
उत्तर : 325 ई.पू. में,
UPPCS (Pre)
, 1998