- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
भारत में अंग्रेजों के समय में प्रथम जनगणना किसके शासन काल में हुई?
उत्तर : लॉर्ड मेयो के कार्यकाल में,
UPPCS (Pre)
, 2000
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
‘बीजक’ के रचयिता कौन है?
उत्तर : कबीर,
MPPCS (Pre)
, 2000
सर थॉमस मुनरो किस भू-राजस्व बंदोबस्त से संबद्ध हैं?
उत्तर : रैयतवाड़ी बंदोबस्त,
UPPCS (Pre)
, 2000
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
किस सुल्तान से निजामुद्दीन औलिया ने भेंट करने से इंकार कर दिया था?
उत्तर : अलाउद्दीन खिलजी,
44th BPSC (Pre)
, 2000
किसने 1857 में अंग्रेजों से संघर्ष किया?
उत्तर : सआदत खां,
MPPCS (Pre)
, 2000
किस सुल्तान ने पहले फ्हजरते आलाय् की उपाधि अपनाई और बाद में ‘सुल्तान’ की?
उत्तर : शेरशाह सूरी ,
44th BPSC (Pre)
, 2000
किस इतिहासकार ने ‘दीन-ए-इलाही’ को एक धर्म कहा?
उत्तर : अबुल फजल; ,
UPPCS (Pre)
, 2000
फारसी साप्ताहिक पत्रिका ‘मिरात-उल-अखबार’ का प्रकाशन किसके द्वारा किया जाता था?
उत्तर : राजा राम मोहन राय (12 अप्रैल 1822),
UPPCS (Pre)
, 2000
बनारस एवं इलाहाबाद के तीर्थयात्रा कर की समाप्ति के लिए किसने मुगल बादशाह के सामने बनारस के पंडितों का नेतृत्व किया था?
उत्तर : कवींद्राचार्य,
UPPCS (Pre)
, 2000
दारा शिकोह ने किस शीर्षक के अंतर्गत उपनिषदों का फारसी में अनुवाद किया था?
उत्तर : सिर्र-ए-अकबर ,
UPPCS (Pre)
, 2000
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
‘गुलामगीरी’ का लेखक कौन था?
उत्तर : ज्योतिबा फुले,
UPPCS (Pre)
, 2000
किस बादशाह के अंतर्गत मुगल सेना मे सर्वाधिक हिंदू सेनापति थे?
उत्तर : औरंगजेब,
UPPCS (Pre)
, 2000
कौन-सा मकबरा ‘द्वितीय ताजमहल’ कहलाता है?
उत्तर : राबिया-उद्-दौरानी का मकबरा ,
UPPCS (Pre)
, 2000
UPPCS (Mains)
, 2013
बाल विवाह प्रथा को नियंत्रित करने हेतु 1872 के सिविल मैरिज एक्ट ने लड़कियों के विवाह की न्यूनतम उम्र क्या निर्धारित की?
उत्तर : 14 वर्ष,
UPPCS (Pre)
, 2000
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना किसने की थी
उत्तर : ए.ओ. ह्यूम,
44th BPSC (Pre)
, 2000
खालसा पंथ’ कितने वर्ष पहले प्रारंभ हुआ
उत्तर : 300,
MPPCS (Pre)
, 2000
कौन उग्र राष्ट्रवाद के उल्लेखनीय नेताओं में से नहीं था?
उत्तर : गोपाल कृष्ण गोखले,
44th BPSC (Pre)
, 2000
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
किस मुगल बादशाह को वजीर गाजीउद्दीन ने दिल्ली में दाखिल नहीं होने दिया था?
उत्तर : शाह आलम द्वितीय,
44th BPSC (Pre)
, 2000
भारत का आखिरी मुगल सम्राट कौन था?
उत्तर : बहादुर शाह जफर,
MPPCS (Pre)
, 2000
स्थायी बंदोबस्त को किस वर्ष से लागू किया गया?
उत्तर : 22 मार्च 1793, ,
UPPCS (Pre)
, 2000
सहायक संधि और व्यपगत (हड़प की नीति) नीति किस वर्ष से प्रभावी हुई?
उत्तर : सहायक संधि (1798-1805) - व्यपगत नीति (1848-1856), ,
UPPCS (Pre)
, 2000
बंगाल का विभाजन कब किया गया?
उत्तर : 19 जुलाई 1905 को घोषणा की गई जबकि घोषणा का क्रियान्वयन 16 अक्टूबर 1905 में हुआ ,
UPPCS (Pre)
, 2000
किस नेता ने 1906 में कलकत्ता कांग्रेस अधिवेशन की अध्यक्षता की थी?
उत्तर : दादाभाई नौरोजी,
44th BPSC (Pre)
, 2000
कौन बिहार में किसान आंदोलन के साथ जुड़े थे?
उत्तर : राजेन्द्र प्रसाद,
44th BPSC (Pre)
, 2000
ब्रिटिश शासन के दौरान बिहार को एक अलग प्रांत का दर्जा किस वर्ष प्राप्त हुआ?
उत्तर : 1912 ,
44th BPSC (Pre)
, 2000
उत्तर : चम्पारण में ,
IAS (Pre)
, 2000
UPPCS (Pre)
, 2011
दांडी यात्रा के साथ क्या आरंभ हुआ?
उत्तर : सविनय अवज्ञा आंदोलन,
UPPCS (Pre)
, 2000
उत्तर : डॉ. बी.आर. अम्बेडकर द्वारा ,
UPPCS (Pre)
, 2000
किस भारतीय नेता ने लंदन में प्रथम गोलमेज कॉन्फ्रेंस में भाग लिया था?
उत्तर : मौलाना मुहम्मद अली,
44th BPSC (Pre)
, 2000
लंदन में सम्पन्न हुए गोलमेज सम्मेलन में भारतीय ईसाईयों का प्रतिनिधित्व किसने किया था?
उत्तर : के.टी. पाल,
UPPCS (Pre)
, 2000
द्वितीय गोलमेज सम्मेलन में कांग्रेस के एक प्रतिनिधि के रूप में भाग लेने के लिए महात्मा गांधी बंबई से लंदन जिस पानी के जहाज में गये थे उसका नाम क्या था?
उत्तर : एस.एस. राजपूताना,
UPPCS (Pre)
, 2000