- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
भारत में बहुराष्ट्रीय कंपनियों को प्रोत्साहन देना, बढ़ावा देना है।
उत्तर : निजीकरण, वैश्वीकरण और उदारीकरण ,
MPPCS (Mains)
, 2004
MPPCS (Pre)
, 2006
कर समूह जो केंद्र सरकार द्वारा एकत्र किए जाते हैं, राज्यों के साथ बांटा जाता है
उत्तर : उत्पाद कर, आय पर उपकर, तटकर,
UPPCS (Mains)
, 2004
कौन-सा एक आर्थिक अवस्थापना नहीं है।
उत्तर : कोयले की खाने,
UPPCS (Mains)
, 2004
राष्ट्र की संपदा में शामिल नहीं किया जाता है।
उत्तर : मुद्रापूर्ति,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2004
‘दबाव समूह’ का अर्थ बोध कराता है।
उत्तर : नीति संबंधी निर्णयों को नियंत्रित करने हेतु प्रभाव डालने वाला समूह,
UPPCS (Mains)
, 2004
भारत में प्रतिस्पर्धा आयोग का गठन किया गया।
उत्तर : वर्ष, 2003 में,
UPPCS (Mains)
, 2004
इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय स्थित है।
उत्तर : भोपाल में,
MPPCS (Mains)
, 2004
सतत् विकास के लिए आवश्यक है।
उत्तर : जैविक विविधता का संरक्षण, प्रदूषण का निरोध एवं नियंत्रण तथ निर्धनता को घटाना ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
पर्यावरण-अनुकूल उपभोक्ता-उत्पादों को चिन्हित करने के लिए सरकार ने आरम्भ किया है
उत्तर : इकोमार्क,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
‘फ्रलाई ऐश’ एक प्रदूषक दहन उत्पाद है जो प्राप्त होता है जलाने से
उत्तर : कोल के,
UPPCS (Mains)
, 2004
दिल्ली में वायु प्रदूषण उच्च स्तर पर रहता है।
उत्तर : जाड़े की ऋतु में,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
जीव मंडल आरक्षित परिक्षण क्षेत्र है।
उत्तर : आनुवंशिक विभिन्नता के,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
सीबकथार्न के विश्वव्यापी मार्केट की बड़ी संभावनाएं हैं। इस पेड़ के बेर में विटामिन और पोषक तत्व प्रचुर मात्र में होते हैं। चंगेज खान ने इसका प्रयोग अपनी सेना की ऊर्जस्विता को उन्नत करने के लिए किया था। रूसी कास्मोनाटो ने इसके तेल को कास्मिक विकिरण के बचाव के लिए प्रयोग किया था। भारत में यह पौधा कहां पाया जाता है।
उत्तर : लद्दाख,
UPPCS (Mains)
, 2004
भारत का कौन स्थल मैग्रोव वनस्पति के लिए प्रसिद्ध है।
उत्तर : सुन्दर वन,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
नवीकरणीय संसाधन है।
उत्तर : वन,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
मौसम अनुश्रवण युक्ति सोडार स्थापित है
उत्तर : कैगा तथा कलपक्कम में,
UPPCS (Mains)
, 2004
नेशनल इंस्टट्यूट ऑफ नेचुरोपैथी स्थित है
उत्तर : पुणे ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
गैंडे को पुनर्वासित करने का कार्य किस राष्ट्रीय उद्यान में चल रहा है।
उत्तर : दुधवा राष्ट्रीय उद्यान ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
कोयला, पेट्रोल, परमाणु एवं सौर में से ऊर्जा के किस रूप में प्रदूषण की समस्या नहीं होती है?
उत्तर : सौर ऊर्जा ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
कौन सी ऊर्जा जैविक मात्र में सर्वाधिक उपयोग की जाती है?
उत्तर : सौर ऊर्जा,
UPPCS (Mains)
, 2004
क्लोरोफ्रलोरो कार्बन के लिए सत्य नहीं है
उत्तर : यह ‘ग्रीन हाउस प्रभाव’ में योगदान नहीं देती है।,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
भारत में 1991-2001 के मध्य जनसंख्या की सर्वाधिक दशकीय वृद्धिदर दर्ज की गयी थी
उत्तर : नागालैण्ड में ,
UPPCS (Mains)
, 2004
UPPCS (Pre)
, 2005
राष्ट्रीय नगरीय पुनवीनीकरण मिशन किसके नाम से जोड़ा गया है
उत्तर : जवाहर लाल नेहरू,
UPPCS (Mains)
, 2004
एक नगर किसी ग्राम से भिन्न होता है
उत्तर : सामाजिक मूल्यों के संदर्भ में, पारिवारिक संरचना के संदर्भ में, रहन-सहन के तरीके के संदर्भ में, आर्थिक क्रियाकलापों के संदर्भ में,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
शहरी वृद्धि सूचक है
उत्तर : कुल शहरी जनसंख्या में बढ़ोत्तरी का, शहरी केंद्रों की संख्या में वृद्धि का, देश की कुल जनसंख्या में वृद्धि का, शहरी क्षेत्रें से आय में वृद्धि का ,
UPPCS (Spl.) (Mains)
, 2004
अशुद्धियों के कारण द्रव का क्वथनांक
उत्तर : बढ़ जाता है
MPPCS (Pre)
, 2004
राडार उपयोग में आता है
उत्तर : रेडियों तरंगों द्वारा वस्तुओं की स्थिति ज्ञात करने में
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
UPPCS (Pre)
, 2008
कौन सा एक पदार्थ बहुत कठोर और बहुत तन्य है
उत्तर : नाइक्रोम
RAS/RTS (Pre)
, 2004
सबसे भारी प्राकृतिक तत्व है
उत्तर : यूरेनियम
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
डॉक्टर, कलाकार एवं मूर्तिकार कैल्शियम सल्फेट का उपयोग करते है जिसका लोकप्रिय नाम है
उत्तर : प्लास्टर ऑफ पेरिस
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
वाशिंग मशीन का कार्य सिद्धांत है
उत्तर : अपकेन्द्रण
UPPCS (Mains)
, 2004
एक सुई पानी में डूब जाती है जबकि लोहे से बना जहाज पानी पर तैरता है क्योंकि
उत्तर : सुई का आपेक्षिक घनत्व उसके द्वारा हटाए हुए पानी के आपेक्षिक घनत्व से अधिक होता है।
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
जब कोई जहाज नदी से सागर में घुसता है
उत्तर : तो वह कुछ ऊपर उठता है
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
उत्तर-प्रदेश में ग्राम-प्रधान का निर्वाचन किसे होता है?
उत्तर : पंचायत की सीमा क्षेत्र की निर्वाचन सूची में सम्मिलित सभी निर्वाचकों द्वारा पंचायत की सीमा क्षेत्र के निर्वाचकों में से,
UPPCS (Mains)
, 2004
उत्तरप्रदेश के किस जिले में गरीबी रेखा से नीचे सबसे कम ग्रामीण परिवार पाए जाते हैं
उत्तर : बागपत
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
सुरहाताल पक्षी विहार कहां स्थित है
उत्तर : बलिया,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
उत्तर-प्रदेश में ऊसर मृदा का विस्तार मिलियन हेक्टेयर (लगभग) में है
उत्तर : 1.35,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
उत्तर-प्रदेश की नई कृषि नीति में कृषि विकास दर निर्धारित की गई है
उत्तर : 4% (वर्तमान में 5.1 प्रतिशत),
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
देश में उत्तरप्रदेश अग्रणी उत्पादक है
उत्तर : आलू तथा गेहूं
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
निचली गंगा नहर का उद्गम स्थल स्थित है
उत्तर : नरौरा में
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004