- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
सूर्य का प्रभावमंडल उत्पन्न होता है
उत्तर : प्रकाश के अपवर्तन द्वारा,
UPPCS (Pre)
, 2004
पृथ्वी के तरल अभ्यन्तर से भिन्न चन्द्रमा का अभ्यन्तर है
उत्तर : श्यान द्रव,
UPPCS (Mains)
, 2004
बृहस्पति का वलय होता है
उत्तर : सिलिकेटों का बना हुआ ,
UPPCS (Mains)
, 2004
अंतरिक्ष यान कैसिनी ने जून 2004 में किस ग्रह का चक्कर लगाना प्रारम्भ किया
उत्तर : शनि का,
UPPCS (Mains)
, 2004
किसे ‘भूमध्य सागर का प्रकाश स्तम्भ’ कहा जाता है?
उत्तर : स्ट्राम्बोली ज्वालामुखी को,
UPPCS (Mains)
, 2004
माउंट टिटलिस स्थित है
उत्तर : स्विटजरलैंड में,
UPPCS (Mains)
, 2004
ब्लैक फॉरेस्ट पर्वत स्थित है
उत्तर : जर्मनी में ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
वृहत बेसिन (Great Basin) अवस्थित है
उत्तर : यू.एस.ए. में, ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
नीति दर्रा स्थित है
उत्तर : उत्तराखण्ड राज्य में,
UPPCS (Mains)
, 2004
UPPCS (Spl.) (Mains)
, 2011
विश्व के सबसे बड़े एवं घने वन पाए जाते हैं
उत्तर : ब्राजील में,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
चिली में पाई जाती है
उत्तर : ठण्डी व शुष्क शीत ॠतु तथा गर्म व शुष्क ग्रीष्म ॠतु,
UPPCS (Mains)
, 2004
भूमध्य सागरीय प्रदेशों में जाड़ों में किस प्रकार की पवनें चलती हैं
उत्तर : पछुआ पवनें,
UPPCS (Mains)
, 2004
दक्षिणी हिन्द महासागर में स्थित द्वीप है
उत्तर : मॉरीशस ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
स्कैंडिनेविया में पाए जाते हैं
उत्तर : नार्डिक ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
यमुना नदी का उद्गम स्थान है
उत्तर : बंदरपूंछ (उत्तराखंड),
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2004
कौन सा बाल्कन देश नहीं है?
उत्तर : आस्ट्रिया,
MPPCS (Spl) (Pre)
, 2004
कौन सी झील तंजानिया और युगांडा के बीच अंतर्राष्ट्रीय सीमा बनाती है?
उत्तर : विक्टोरिया झील,
UPPCS (Pre)
, 2004
संयुक्त राज्य अमेरिका के किस राज्य के ब्लू ग्रास स्टेट भी कहा जाता है?
उत्तर : केनटकी,
UPPCS (Mains)
, 2004
पाक खाड़ी किनके बीच है?
उत्तर : मन्नार की खाड़ी और बंगाल की खाड़ी के ,
UPPCS (Pre)
, 2004
एशिया एवं उत्तरी अमेरिका को जो जलमरूमध्य अलग करता है, वह है
उत्तर : बेरिग जलडमरूमध्य ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
जिम्बावे को पहले किस नाम से जाना जाता था?
उत्तर : दक्षिणी रोडेशिया,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
विश्व का सबसे बड़ा प्रमाणित तेल भंडार स्थित है
उत्तर : बेनेजुएला में ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
UPPCS (Pre)
, 2012
दक्षिणी पूर्वी एशिया का सबसे बड़ा खनिज तेल उत्पादक देश है
उत्तर : इंडोनेशिया,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
ट्रांसवाल उत्पादक क्षेत्र हैं
उत्तर : सोना,
UPPCS (Mains)
, 2004
ओरिएण्ट एक्सप्रेस जोड़ता है
उत्तर : पेरिस से इस्तांबुल,
47th BPSC (Pre)
, 2004
‘लुफ्रथांसा’ विमान सेवा है
उत्तर : जर्मनी की ,
MPPCS (Pre)
, 2004
गेहूं एवं चावल दोनों में संसार का सबसे बड़ा उत्पादक देश है
उत्तर : चीन,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
UPPCS (Mains)
, 2006
बागान फसले हैं
उत्तर : कॉफी, रबर तथा नारियल,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
विश्व का दूसरा सबसे बड़ा पत्तन है
उत्तर : सिगापुर ,
UPPCS (Mains)
, 2004
देश के पहले आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना जहाँ की जा रही है, वह है
उत्तर : लातूर (महाराष्ट्र),
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
भारतीय मृदाओं में जिस सूक्ष्म तत्त्व की सर्वाधिक कमी है, वह है
उत्तर : जस्ता,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
हिमालय में सर्वाधिक क्षेत्र है
उत्तर : वनाच्छादित,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
भारत में किस क्षेत्र में मृदा अपरदन की समस्या गंभीर है?
उत्तर : शिवालिक पहाडि़यों के पद क्षेत्र,
UPPCS (Pre)
, 2004
विन्ध्य शैलों में जिसके वृहद भंडार पाए जाते हैं, वह है
उत्तर : चूना पत्थर,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
मैकरोनी गेहूं सबसे उपयुक्त किन परिस्थितियों में है?
उत्तर : असिंचित परिस्थितियों के लिए ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
कौन-सा एक गेहूं की फसल का रोग है
उत्तर : रस्ट,
UPPCS (Mains)
, 2004
कौन-सी एक खरीफ की फसल है
उत्तर : सोयाबीन ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
देश का आधे से अधिक उत्पादित चावल जिन चार राज्यों से प्राप्त होता है, वे हैं
उत्तर : पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, पंजाब और आंध्र प्रदेश,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2009
भारत में चावल के चार प्रमुख उत्पादक हैं?
उत्तर : पश्चिम बंगाल, पंजाब, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
‘पीत क्रांति’ संबंधित है
उत्तर : तिलहन उत्पादन से ,
UPPCS (Mains)
, 2004
UPRO/ARO (Mains)
, 2014