- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
भारत, चीन, ब्राजील एंव अन्य विकासशील देशों द्वारा विश्व व्यापार संगठन से भविष्य में बातचीत करने के लिए, बनाये गये समूह को, कहा जाता है।
उत्तर : G-77,
UPPCS (Mains)
, 2007
रघुराम राजन कमेटी संबंधित है।
उत्तर : आर्थिक क्षेत्र में सुधार,
UPPCS (Mains)
, 2007
भारत में विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड किसके साथ संबद्ध होकर कार्य कर रहा है।
उत्तर : वित्त मंत्रलय,
UPPCS (Mains)
, 2007
राजकोषीय उत्तरदायित्व एवं बजट प्रबंधन अधिनियम, 2003 जिसे राजस्थान में स्थापित कर दिया गया है
उत्तर : सरकार में वित्तीय अनुशासन सुनिश्चित करने हेतु ,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
राजकोषीय उत्तरदायित्व एवं बजट प्रबंधन अधिनियम, 2003 जिसे राजस्थान में स्थापित कर दिया गया है
उत्तर : सरकार में वित्तीय अनुशासन सुनिश्चित करने हेतु,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
राजस्थान की भौगोलिक पर्यावरण स्थिति तथा संस्कृति को ध्यान में रखते हुए किस ‘सेक्टर’ को स्वाभाविक नीतिगत प्रमुखता देनी चाहिए, ताकि दूरगामी, सततशील सम्मिलित (इनक्लूसिव विकास हो।
उत्तर : पर्यटन,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
राजस्थान में राजपूताना महिला नागरिक सहकारी बैंक ने जिस शहर एवं तिथि से कार्य प्रारंभ किया वह है।
उत्तर : जयपुर- 30 अगस्त, 1995 ,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
विश्व के जल संशाधनों का लगभग कितना प्रतिशत भारत में उपलब्ध है?
उत्तर : 4%,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
‘नोबेल पुरस्कार’ विजेता भारत के अर्थशास्त्री है।
उत्तर : अमर्त्यसेन,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2007
वातावरण में सर्वाधिक प्रतिशत है।
उत्तर : नाइट्रोजन का ,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2007
‘पारिस्थितिक स्थायी मितव्ययिता है’- यह किस आंदोलन का नारा है।
उत्तर : चिपको आंदोलन का ,
UPPCS (Mains)
, 2007
अम्ल वृष्टि का कारण है
उत्तर : सल्फरडाई ऑक्साइड तथा नाइट्रस ऑक्साइड ,
UPPCS (Mains)
, 2007
UPPSC (GIC)
, 2010
किसी जल क्षेत्र में बी-ओ-डी- की अधिकता संकेत देती है कि उसका जल
उत्तर : सीवेज से प्रदूषित हो रहा है ,
UPPCS (Pre)
, 2007
जैविक ऑक्सीजन आवश्यकता (बी.ओ.डी.) प्रदूषण सूचकांक है
उत्तर : जल का ,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2007
भोपाल गैस त्रसदी की घटना हुई थी
उत्तर : 3 दिसम्बर 1984 को ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
पॉलिथीन की थैलियों को नष्ट नहीं किया जा सकता, क्योंकि वे बनी होती हैं
उत्तर : पालीमर से,
UPPCS (Pre)
, 2007
भारत में हाथी परियोजना की शुरूआत की गई थी
उत्तर : 1992 में,
UPPCS (Mains)
, 2007
धूल प्रदूषण रोकने के लिए उपयुक्त वृक्ष है
उत्तर : अशोक,
UPPCS (Pre)
, 2007
यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में सम्मिलित है
उत्तर : महाबोधि मंदिर,
UPPCS (Mains)
, 2007
कौन हरित गृह गैस नहीं है।
उत्तर : सल्फर डाइऑक्साइड ,
UPPCS (Mains)
, 2007
भारत में प्रथम नियमित जनगणना हुई
उत्तर : वर्ष 1881 (रिपन के कार्यकाल) में ,
UPPCS (Mains)
, 2007
किस महाद्वीप में जनसंख्या घनत्व सर्वाधिक है
उत्तर : एशिया,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
अणु-परमाणु कण नहीं है
उत्तर : ड्यूट्रॉन,
UPPCS (Pre)
, 2007
विश्व में कौन-सा सर्वाधिक पाया जाने वाला तत्व है?
उत्तर : हाइड्रोजन
MPPCS (Pre)
, 2007
हीरे की खनिजीय बनावट क्या है?
उत्तर : कार्बन
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2007
मोती की रसायनिक संरचना है
उत्तर : कैलिशयम कार्बोनेट
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2007
सोडियम वाष्प लैम्प प्रायः सड़क प्रकाश के लिए प्रयुक्त होते हैं क्योंकि
उत्तर : इनका प्रकाश एकवर्णी है और पानी की बूदों से गुजरने पर विभक्त नहीं होता
UPPCS (Pre)
, 2007
‘प्लास्टर ऑफ पेरिस’ रासायनिक रूप से है
उत्तर : कैल्शियम सल्फेट
RAS/RTS (Pre)
, 2007
कौन तत्व जर्मन सिल्वर में उपस्थित नहीं होता है
उत्तर : एल्यूमिनियम
RAS/RTS (Pre)
, 2007
अंतरिक्ष यात्री निर्वात में सीधे खड़े नहीं रह सकते क्योंकि
उत्तर : गुरुत्व नहीं होता है
UPPCS (Mains)
, 2007
यदि साबुन के दो भिन्न-भिन्न व्यास के बुलबुलों को एक नली द्वारा एक-दूसरे के सम्पर्क में लाया जाए, तो क्या घटित होगा
उत्तर : तो छोटा बुलबुला और छोटा व बड़ा बुलबुला और बड़ा हो जाएगा
RAS/RTS (Pre)
, 2007
एक केशनली में जल की अपेक्षा एक तरल अधिक ऊंचाई तक चढ़ता है, तो इसका कारण है।
उत्तर : तरल का पृष्ठ तनाव जल की अपेक्षा ज्यादा है
RAS/RTS (Pre)
, 2007
‘हैवी वॉटर’ में
उत्तर : हाइड्रोजन के स्थान पर डयूटीरियम (Deuterium) होता है
UPPCS (Mains)
, 2007
महर्षि वाल्मीक आश्रम कहां स्थापित है?
उत्तर : बिठूर,
UPPCS (Pre)
, 2007
किस गैस की प्रतिशत मात्र (आयतन में) वायुमंडल में सबसे कम है?
उत्तर : कार्बन डाइऑक्साइड
RAS/RTS (Pre)
, 2007
गोताखोरों द्वारा गहरे समुद्र में सांस लेने के लिए ऑक्सीजन के साथ किस गैस को मिश्रित किया जाता है?
उत्तर : हीलियम
RAS/RTS (Pre)
, 2007
वायुयानों के टायरों में किस गैस का प्रयोग किया जाता है?
उत्तर : नाइट्रोजन
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
दूरदर्शन प्रसारण में श्रव्य संकेतों का प्रेषण करने के लिए प्रयुक्त तकनीक है
उत्तर : आवृत्ति माडुलन
UPPCS (Mains)
, 2007
उत्तरप्रदेश उद्योग बंधु का क्या उद्देश्य है
उत्तर : औद्योगिक इकाइयों की समयबद्ध स्थापना सुनिश्चित करना वर्तमान में उद्योग बंधु का उद्देश्य उत्तरप्रदेश को निवेश गंतव्य के रूप में विकसित करना है
UPPCS (Pre)
, 2007
हमें वास्तविक सूर्योदय से कुछ मिनट पूर्व ही सूर्य दिखाई देने का कारण है
उत्तर : प्रकाश का अपवर्तन
RAS/RTS (Pre)
, 2007