महोदया किसका पुराना नाम है?
उत्तर : कन्नौज,
UPPCS (Mains)
, 2012
दिल्ली सल्तनत का सर्वाधिक विद्वान शासक जो खगोलशास्त्र, गणित एवं आयुर्विज्ञान सहित अनेक विद्याओं में माहिर था?
उत्तर : मुहम्मद बिन तुगलक ,
UPPCS (Mains)
, 2012
महाराणा सांगा ने इब्राहम लोदी को किस युद्ध में परास्त किया था?
उत्तर : खातोली का युद्ध, ,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
कौन महाभारत के तेलुगू अनुवादों के लिए विख्यात हैं?
उत्तर : नन्नय, टिक्कन, ,
UPPCS (Pre)
, 2012
बेगम समरु ने एक अति प्रसिद्ध चर्च का निर्माण कहाँ करवाया है?
उत्तर : सरधना में,
UPPCS (Mains)
, 2012
किसके सिक्कों पर बगदाद के अंतिम खलीफा का नाम सर्वप्रथम अंकित हुआ?
उत्तर : अलाउद्दी मूसद शाह ,
UPPCS (Pre)
, 2012
अमीर खुसरो किसके शासनकाल से संबंधित थे?
उत्तर : अलाउद्दीन खिलजी,
UPPCS (Pre)
, 2012
किसको ‘हिंदी खड़ी बोली का जनक’ माना जाता है?
उत्तर : अमीर खुसरो,
UPPCS (Mains)
, 2012
1802 की ‘बसई की संधि’ पर हस्ताक्षर किसके मध्य हुए थे?
उत्तर : अंग्रेज तथा बाजीराव,
UPPCS (Mains)
, 2012
भारत में कर्जन के प्रशासन की तुलना औरंगजेब से किसने की थी?
उत्तर : जी.के गोखले,
UPPCS (Mains)
, 2012
किसने यह विचार किया था कि भारत में ‘ब्रिटिश आर्थिक नीति’ घिनौनी है?
उत्तर : कार्ल मार्क्स,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2012
अजीमुल्ला खां किसके सलाहकार थे?
उत्तर : नाना साहब के,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
कौन-सा स्थल राजस्थान में 1857 की क्रांति का केन्द्र नहीं था?
उत्तर : जयपुर,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
दिल्ली सल्तनत के पराभव के उपरांत किस शासक द्वारा स्वर्ण मुद्रा का सर्वप्रथम प्राचलन किया गया?
उत्तर : हुमायूँ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
किस चिश्ती संत के दरगाह पर अकबर दर्शन हेतु अधिक जाता था?
उत्तर : मुइनुद्दीन चिश्ती,
UPPCS (Mains)
, 2012
किस राजपूत शासक ने मुगलों के विरुद्ध निरंतर स्वतंत्रता का संघर्ष जारी रखा और समर्पण नहीं किया?
उत्तर : मारवाड़ के राव चंद्रसेन,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
टोडरमल संबंधित थे
उत्तर : मालगुजारी सुधारों से ,
UPPCS (Mains)
, 2012
कौन-सा स्मारक फतेहपुर सीकरी में नहीं है?
उत्तर : अकबरी महल,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
कॉलेजों में सर्वप्रथम किसकी स्थापना हुई थी?
उत्तर : हिंदू कॉलेज कलकत्ता (1817),
UPPCS (Pre)
, 2012
वह प्रसिद्ध जैन आचार्य कौन थे जिनको अकबर ने बहुत सम्मानित किया था?
उत्तर : हरिविजयसूरि,
UPPCS (Pre)
, 2012
अंग्रेजी पत्र ‘इनडिपेंडेंट’ से कौन जुड़े थे
उत्तर : मोतीलाल नेहरू,
UPPCS (Mains)
, 2012
भारत का प्रथम ‘आधुनिक पुरुष’ किसे माना जाता है?
उत्तर : राजा राममोहन राय,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
राममोहन राय को राजा उपाधि किसने दी थी?
उत्तर : अकबर ने,
UPPCS (Pre)
, 2012
किसने प्रमुख रूप से विधवा पुनर्विवाह के लिए संघर्ष किया और उसे कानूनी रूप से वैध बनाने में सफलता प्राप्त की?
उत्तर : ईश्वर चंद्र विद्यासागर,
UPPCS (Mains)
, 2012
चित्रकला की मुगल शैली का प्रारंभ किया था
उत्तर : हुमायूँ ने,
UPPCS (Mains)
, 2012
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
कौन जहाँगीरी चित्रकार थे?
उत्तर : अबुल हसन, अका रिजा,
UPPCS (Pre)
, 2012
दिल्ली का वह शिक्षा केंद्र जो मदरसा-ए-बेगम कहलाता था, किसके द्वारा स्थापित किया गया था?
उत्तर : माहम अनगा,
UPPCS (Mains)
, 2012
मुगलकाल में दरबारी भाषा थी
उत्तर : फारसी,
UPPCS (Mains)
, 2012
बिलग्राम का युद्ध किसके बीच हुआ था?
उत्तर : हुमायूं और शेरशाह,
UPPCS (Mains)
, 2012
किसने कांग्रेस को सूक्ष्मदर्शीय अल्पसंयक जनता का प्रतिनिधि बताते हुए उसका मजाक उड़ाया था?
उत्तर : लॉर्ड डफरिन ने,
UPPCS (Mains)
, 2012
कांग्रेस के किस अधिवेशन की अध्यक्षता एम-ए- अन्सारी ने की?
उत्तर : 42वें अधिवेशन मद्रास वर्ष 1927 में,
UPPCS (Pre)
, 2012
औरंगजेब की मृत्यु के समय मराठा नेतृत्व किसके हाथों में था?
उत्तर : ताराबाई,
UPPCS (Pre)
, 2012
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
औरंगजेब की 1707 ई- में मृत्यु होने के बाद सत्ता किसने संभाली?
उत्तर : बहादुर शाह प्रथम ने ,
UPPCS (Mains)
, 2012
बाल गंगाधर तिलक को लोकमान्य विशेषण कब दिया गया?
उत्तर : होम रूल आन्दोलन के दौरान (1916),
UPPCS (Mains)
, 2012
मुजफ्फर अहमद एस.ए. डांगे शौकत उस्मानी तथा नलिनी गुप्ता किस षड्यंत्र के लिए कैद किए गए थे?
उत्तर : कानपुर बोल्शेविक षड्यंत्र कांड (1924),
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
भारतीय कांग्रेस कहां पर उदारवादियों (नरम दल) एवं उग्रवादियों (गरम दल) दो भागों में विभाजित हो गई?
उत्तर : सूरत अधिवेशन 1907 (23वें अधिवेशन में) ,
UPPCS (Mains)
, 2012
कौन-सी महत्त्वपूर्ण घटना जलियांवाला बांग नरसंहार के तुरंत पूर्व घटी थी?
उत्तर : रौलेट एक्ट का बनना,
UPPCS (Mains)
, 2012
"एक वर्ष के भीतर स्वराज की प्राप्ति" लक्ष्य था-
उत्तर : असहयोग आंदोलन का,
UPPCS (Mains)
, 2012