अता अली खां किसका नाम था?

उत्तर : तानसेन ,
Chhattisgarh PCS (Pre)2014

   

किस सिक्ख गुरु ने खालसा पंथ की स्थापना की थी?

उत्तर : गुरु गोविंद सिंह,
MPPCS (Pre)2014

   

बंदा बहादुर का मूल नाम था

उत्तर : लच्छन देव ,
UPPCS (Mains)2014

   

सिक्ख साम्राज्य का अंतिम शासक था

उत्तर : दिलीप सिंह ,
UPPCS (Mains)2014

   

अमृतसर के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अधिवेशन 1919 के प्रस्ताव के अनुसार महात्मा गांधी द्वारा कांग्रेस का नया संविधान लाने हेतु किन्हें उनके सहयोग हेतु चुना गया?

उत्तर : एन.सी.केलकर आई.बी.सेन,
UPPCS (Mains)2014

   

वर्ष 1919 में आयोजित 34वें अधिवेशन में कांग्रेस के अध्यक्ष कौन थे?

उत्तर : मोतीलाल नेहरू,
UPRO/ARO (Mains)2014

   

डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने बंबई में किस कांग्रेस अधिवेशन की अध्यक्षता की?

उत्तर : 48वें अधिवेशन वर्ष 1934 में,
UPRO/ARO (Mains)2014

   

वर्ष 1940 में कांग्रेस के रामगढ़ अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे?

उत्तर : मौलाना अबुल कलाम आजाद (53वां अधिवेशन),
UPRO/ARO (Mains)2014

   

कौन-सा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अंतिम अधिवेशन है जिसमें बाल गंगाधर तिलक ने भाग लिया था?

उत्तर : अमृतसर अधिवेशन 1919,
UPPCS (Pre)2014

   

शिवाजी के समय ‘सरनोबात’ का पद संबद्ध था

उत्तर : सैन्य प्रशासन से, ,
UPPCS (R.I.)2014

   

शिवाजी के शासनकाल में विदेश मंत्री को कहा जाता था

उत्तर : सुमंत,
MPPCS (Pre)2014

   

कौन-सा मुगल बादशाह ‘रंगीला’ के नाम से जाना जाता है?

उत्तर : मुहम्मद शाह, ,
MPPCS (Pre)2014

   

बी.जी. तिलक को सजा के पश्चात किसने दया की वकालत की थी और कहा था-"संस्कृत के एक विद्वान के रूप में तिलक में मेरी दिलचस्पी है।"?

उत्तर : मैक्स मुलर,
UPPCS (Pre)2014

   

जयपुर के महाराजा सवाई जय सिंह ने वेधशाला नहीं बनवाई थी

उत्तर : इलाहाबाद में,
UPPCS (Mains)2014

   

महात्मा गांधी के साथ मुसलमानों में से किसने बाल गंगाधर तिलक की अर्थी उठाई थी?

उत्तर : शौकत अली ,
UPPCS (Mains)2014

   

वर्ष 1905 में श्यामजी कृष्ण वर्मा ने इंडियन होमरूल सोसाइटी की स्थापना कहां की?

उत्तर : लंदन में ,
UPPCS (Mains)2014
UPRO/ARO (Mains)2014

   

वी.डी. सावरकर ने ‘गुप्त अभिनव भारत’ को कब बनाया?

उत्तर : 1904 में ,
UPPCS (Mains)2014
UPPCS (J) Pre.2016

   

गदर क्या था?

उत्तर : भारतीयों का एक क्रांतिकारी संघ जिसका प्रधान कार्यालय सैन फ्रांसिस्कों में था ,
IAS (Pre)2014
UPRO/ARO (Pre)2014

   

कौन ‘कामागाटामारु घटना’ से संबंधित था?

उत्तर : बाबा गुरदीप सिंह, ,
UPPCS (Pre)2014

   

बंगाल के विभाजन के समय बंगाल का लेफ्रिटनेंट गवर्नर कौन था?

उत्तर : सर एन्ड्रूज फ्रेजर, ,
UPPCS (Pre)2014

   

ब्रिटिश वस्तुओं के बहिष्कार को राष्ट्रीय नीति के रूप में किस वर्ष अपनाया गया था?

उत्तर : 1905 में ,
UPRO/ARO (Pre)2014

   

बंगाल विभाजन के विरुद्ध राष्ट्रवादियों ने कौन से कार्यक्रम प्रारंभ किए?

उत्तर : बायकाट स्वदेशी राष्ट्रीय शिक्षा ,
Chhattisgarh PCS (Pre)2014

   

अपनी फांसी से पूर्व क्रांतिकारियों में से किस एक ने पीने हेतु दिए गए दूध को अस्वीकार कर दिया और कहा अब मैं केवल अपनी मां का दूध लूंगा?

उत्तर : रामप्रसाद बिस्मिल,
UPPCS (Pre)2014

   

1905 में लॉर्ड कर्जन द्वारा किया गया बंगाल का विभाजन कब तक बना रहा?

उत्तर : सम्राट जॉर्ज पंचम द्वारा दिल्ली में 1911 के शाही दरबार में कर्जन के अधिनियम को निराकृत किए जाने तक ,
IAS (Pre)2014

   

ब्रिटिश पत्रकार एच.डब्ल्यू. नेविन्सन किससे जुड़े थे?

उत्तर : स्वदेशी आंदोलन से ,
UPPCS (Pre)2014

   

गदर पार्टी का गठन किसने किया?

उत्तर : लाला हरदयाल (1913) सेनफ्रांसिसको (अमेरिका),
UPPCS (Mains)2014

   

स्वराज पार्टी का गठन किसने किया?

उत्तर : चितरंजन दास (अध्यक्ष) मोतीलाल नेहरू (सचिव) 9 जनवरी 1923,
UPPCS (Mains)2014

   

इंडियन रिपब्लिकन पार्टी (Revolt group) का गठन किसके द्वारा किया गया?

उत्तर : सूर्य सेन,
UPPCS (Mains)2014

   

हिदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन के संस्थापक कौन थे?

उत्तर : सचींद्रनाथ सान्याल,
UPPCS (Mains)2014

   

कल्पना दत्त का संबंध किस क्रांतिकारी घटना से था?

उत्तर : चटगांव आर्मरी रेड (1930),
UPPCS (Pre)2014

   

कूका आन्दोलन से जुड़े कूका (नामधारी) सम्प्रदाय की स्थापना किसने की? यह सम्प्रदाय गौ वध के खिलाफ आन्दोलन के लिए भी जाना जाता है

उत्तर : गुरू रामसिह,
UPPCS (Pre)2014

   

कांग्रेस के मंच से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस अधिवेशन में प्रथम बार ‘स्वराज’ शब्द व्यक्त किया गया था?

उत्तर : कलकत्ता अधिवेशन 1906 ,
UPPCS (Pre)2014

   

दादा भाई नौरोजी कितनी बार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष चुने गए?

उत्तर : तीन बार (कलकत्ता में दूसरे अधिवेशन 1886) (लाहौर में नौवे अधिवेशन 1893) (कलकत्ता में 22वें अधिवेशन 1906),
UPPCS (Pre)2014

   

किसने कहा था "आलोचना और स्वतंत्र चिंतन एक क्रांतिकारी की दो विशेषताएं हैं"?

उत्तर : भगत सिंह ने,
UPPCS (Mains)2014

   

एनी बेसेंट मुख्यतः किससे संबद्ध रही है?

उत्तर : गृहशासन आंदोलन से,
UPPCS (Mains)2014

   

जलियांवाला बाग नरसंहार पर कांग्रेस जांच समिति की रिपोर्ट के प्रारूप लाने का कार्य किसे सौंपा गया था?

उत्तर : महात्मा गांधी को,
UPPCS (Pre)2014

   

किस एक ने खिलाफत आंदेालन के दौरान हाजी-उल-मुल्क की पदवी त्याग दी थी?

उत्तर : हकीम अजमल खां,
UPPCS (Mains)2014

   

कौन एक स्वराज पार्टी से संबंधित नहीं थे?

उत्तर : राजेंद्र प्रसाद,
UPPCS (Mains)2014

   

किसने महात्मा गांधी को आदेशित किया था कि वह भारत में प्रथम वर्ष ‘खुले कान पर मुंह बंद कर’ व्यतीत करें?

उत्तर : गोपाल कृष्ण गोखले ,
UPPCS (Mains)2014

   ‘हरिजन सेवक संघ’ का पूर्व नाम क्या था?

उत्तर : ऑल इंडिया एंटी अनटचेबिलिटी लीग ,
UPPCS (Mains)2014

Showing 1,881-1,920 of 10,740 items.