वल्लभी विश्वविद्यालय स्थित था
उत्तर : गुजरात में,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
कौन-सा धर्म ‘विश्व विनाशकारी प्रलय’ की अवधारणा में विश्वास नहीं करता?
उत्तर : जैन धर्म,
UPPCS (Mains)
, 2014
चम्पा किस महाजनपद की राजधानी थी?
उत्तर : अंग,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
चंद्रगुप्त मौर्य ने सेल्यूकस को किस वर्ष में पराजित किया था?
उत्तर : 315 ई.पू.,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
कौटिल्य के ‘अर्थशास्त्र’ के अनुसार मौर्यकालीन न्याय व्यवस्था में न्यायालय अस्तित्व में थे
उत्तर : धर्मस्थीय, कंटकशोधन,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
विदेशियों को भारतीय समाज में मनु द्वारा दिया गया सामाजिक स्तर था
उत्तर : व्रात्य क्षत्रियों का,
UPPCS (R.I.)
, 2014
किस अभिलेख में चंद्रगुप्त और अशोक दोनों का उल्लेख किया गया है?
उत्तर : महाक्षत्रप रुद्रदामन का जूनागढ़ अभिलेख ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2014
किस हिंद-यवन शासक ने सीसे के सिक्के जारी किए थे?
उत्तर : स्ट्रैटो II,
UPPCS (R.I.)
, 2014
बिना बेगार के किसने सुदर्शन झील का जीर्णोदार कराया?
उत्तर : रुद्रदामन प्रथम,
UPPCS (Pre)
, 2014
कनिष्क के सारनाथ बौद्ध प्रतिमा अभिलेख की तिथि क्या है?
उत्तर : 81 ई. सन्,
UPPCS (Pre)
, 2014
किसका उल्लेख कनिष्क के रबतक अभिलेख में नहीं है?
उत्तर : श्रावस्ती,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
राजाओें में से कौन जैन धर्म का संरक्षक था?
उत्तर : खारवेल,
UPPCS (R.I.)
, 2014
गुप्तकाल में उत्तर भारतीय व्यापार किस बंदरगाह से संचालित होता था?
उत्तर : ताम्रलिप्ति,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2014
गुप्त साम्राज्य द्वारा निम्न में से किन्हें कर-रहित कृषि भूमि प्रदान की जाती थी?
उत्तर : ब्राह्मणों को,
MPPCS (Pre)
, 2014
अद्वैत दर्शन के संस्थापक हैं
उत्तर : शंकराचार्य ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
किसका संबंध ‘वेदांत दर्शन’ के साथ नहीं रहा है?
उत्तर : अभिनव गुप्त का,
MPPCS (Mains)
, 2014
नागार्जुनकोंड कहां स्थित है?
उत्तर : आंध्र प्रदेश,
UPPCS (Mains)
, 2014
शिशुपाल गढ़ कहां स्थित है?
उत्तर : ओडिशा,
UPPCS (Mains)
, 2014
अरिकामेडु कहां स्थित है?
उत्तर : पुडुचेरी,
UPPCS (Mains)
, 2014
महाबलिपुरम् में रथ मंदिरों का निर्माण करवाया गया था
उत्तर : पल्लवों द्वारा,
UPPCS (Mains)
, 2014
कुशल ग्रामीण प्रशासन के लिए प्रसिद्ध राजवंश था
उत्तर : चोल,
MPPCS (Pre)
, 2014
किस चोल राजा ने जल सेना प्रारंभ की थी?
उत्तर : राजराज प्रथम,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
चोल शासक का नाम बताइये जिसने श्रीलंका के उत्तरी भाग पर विजय प्राप्त की।
उत्तर : राजराज प्रथम,
UPPCS (Mains)
, 2014
संगम साहित्य में ‘तोलकाप्पियम’ एक ग्रंथ है
उत्तर : तमिल वास्तुशास्त्र का,
UPPCS (Mains)
, 2014
तिरूककुरल किससे संबंधित है?
उत्तर : दर्शन से,
UPPCS (R.I.)
, 2014
तोल्काप्पियम किससे संबंधित है?
उत्तर : व्याकरण से,
UPPCS (R.I.)
, 2014
शिल्पादिकारम किससे संबंधित है?
उत्तर : प्रेम कथा से,
UPPCS (R.I.)
, 2014
मणिमेकलै संबंधित है
उत्तर : वणिक कथा से,
UPPCS (R.I.)
, 2014
एम्फोरा जार होता है एक
उत्तर : लंबा एवं दोनों तरफ हत्थेदार जार,
UPPCS (R.I.)
, 2014
चोल साम्राज्य को अंततः किसने समाप्त किया?
उत्तर : मलिक काफूर ने,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2014
किस चीनी यात्री ने चालुक्यों के शासनकाल में चीन एवं भारत के संबंधों का विवरण दिया है?
उत्तर : मात्वालिन,
UPPCS (Mains)
, 2014
वराहमिहिर की पंचसिद्धान्तिका आधारित है
उत्तर : यूनानी ज्योतिर्विद्या पर,
UPPCS (R.I.)
, 2014
हर्ष ने किन रचनाओं का लेखन किया था?
उत्तर : प्रियदर्शिका, नागानन्द, रत्नावली,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
किस भारतीय गणितज्ञ ने दशमलव स्थानिक मान की खोज की थी?
उत्तर : आर्यभट्ट ने,
UPPCS (R.I.)
, 2014
राजपूत वंशों में से किसने, आठवीं शताब्दी में, दिलिका (देहली) शहर की स्थापना की थी?
उत्तर : तोमर वंश,
MPPCS (Pre)
, 2014
गौडवहो के रचयिता थे
उत्तर : वाक्पति,
UPPCS (R.I.)
, 2014
कौन एक धर्मनिरपेक्ष लेखक नहीं था?
उत्तर : अलबरूनी,
UPPCS (R.I.)
, 2014