माउंट मेरापी ज्वालामुखी कहां स्थित है?
उत्तर : इंडोनेशिया,
UPPCS (Pre)
, 2015
विश्व का सबसे ऊंचा ज्वालामुखी पर्वत है
उत्तर : माउंट कोटोपैक्सी,
UPPCS (Pre)
, 2015
राज्यों में से कौन-सा पटकाई पहाडि़यों से संलग्न नहीं है?
उत्तर : त्रिपुरा,
UPPCS (Mains)
, 2015
कौन एक कर्नाटक, केरल एवं तमिलनाडु राज्यों के मिलन स्थल पर स्थित है?
उत्तर : नीलगिरि पहाडि़यां,
UPPCS (Mains)
, 2015
किसे ‘पर्वतों का सागर’ कहा जाता है?
उत्तर : ब्रिटिश कोलम्बिया को ,
UPPCS (Mains)
, 2015
पेनाइन (यूरोप), अप्लेशियन (अमेरिका)और अरावली (भारत) उदाहरण है
उत्तर : पुरानी पर्वत शृंखला के,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
महादेव पहाडि़यां भाग है
उत्तर : सतपुड़ा,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2015
भूपगढ़ चोटी स्थित है
उत्तर : सतपुड़ा रेंज में,
MPPCS (Pre)
, 2015
माउंट एवरेस्ट शिखर पर चढ़ने वाली पहली महिला थी
उत्तर : जंको ताईबी,
MPPCS (Pre)
, 2015
सेला दर्रा अवस्थित है
उत्तर : अरुणाचल प्रदेश में,
UPPCS (Mains)
, 2015
गरजती चालीसा, प्रचंड पचासा एवं चीखता साण है
उत्तर : दक्षिणी गोलार्द्ध में पश्चिमी पवनें,
MPPCS (Pre)
, 2015
दस्त-ए-लुट अवस्थित है
उत्तर : ईरान में ,
UPPCS (Mains)
, 2015
कौन सा मरूस्थल दक्षिणी गोलार्द्ध में स्थित है?
उत्तर : कालाहारी मरूस्थल ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
भारत में कौन कृष्णा डेल्टा एवं केप कमोरिन के मध्य स्थित है?
उत्तर : कोरोमंडल,
UPPCS (Pre)
, 2015
वायुमंडल के विभिन्न मंडल, उनके पृथ्वी के धरातल से बढ़ती दूरी के अनुक्रम में सही व्यवस्थित है
उत्तर : क्षोभमंडल, समतापमंडल, मध्यमंडल, तापीयमंडल ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
कौन भारत में ज्वालामुखी द्वीप है?
उत्तर : बैरेन द्वीप ,
UPPCS (Pre)
, 2015
एल-निनो बनता है
उत्तर : प्रशान्त महासागर में,
UPPCS (Mains)
, 2015
वायुमंडल की चार परते हैं, ऊंचाई के अनुसार उनका सही अवरोही क्रम है
उत्तर : आयमण्डल, मध्यमण्डल, समतापमण्डल, क्षोभमंडल, समतापमंडल, क्षोभमंडल ,
UPPCS (Mains)
, 2015
मिशियन, “यूरान, सुपीरियर और ईटी झील में से कौन सी झील पूर्णतः यूएसए में स्थित है?
उत्तर : मिशिगन झील,
UPPCS (Mains)
, 2015
विश्व की प्राचीनतम तथा सबसे गहरी झील है
उत्तर : बैकाल झील,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
एक हजार झीलों का देश कहा जाता है
उत्तर : फिनलैंड,
UPPCS (Mains)
, 2015
ग्रेट स्लेव झील स्थित हैं
उत्तर : कनाडा ,
UPPCS (Pre)
, 2015
सोनभद्र जिले को स्पर्श करती हैं
उत्तर : चार राज्यों की सीमाएं,
UPPCS (Mains)
, 2015
विश्व की दूसरी सबसे गहरी झील है
उत्तर : टांगनिका झील,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
राज्यों के समूहों में से कौन एक तेलंगाना राज्य की सीमा बनाता है?
उत्तर : आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़,
UPPCS (Mains)
, 2015
वेनेजुएला में अवस्थित जल प्रपात है
उत्तर : एंजेल जल प्रपात,
UPPCS (R.I.)
, 2015
किस राज्य में जनजातीय समुदाय की पहचान नहीं की गई है?
उत्तर : हरियाणा,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
कौन-सी अनुसूचित जनजाति दीपावली को शोक के रूप में मनाती है?
उत्तर : थारू ,
UPPCS (Mains)
, 2015
काहोरा बासा बांध स्थित है।
उत्तर : जाम्बेजी नदी पर ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
उत्तरी अमेरिका के मूल निवासी सम्बन्धित हैं
उत्तर : मंगोलायड से,
UPPCS (Pre)
, 2015
पिग्मी पाये जाते हैं
उत्तर : विषुवत रेखीय वन में,
MPPCS (Pre)
, 2015
न्यूजीलैंड उत्तरी द्वीप, न्यूजीलैंड दक्षिणी द्वीप, न्यूफाउण्डलैंड एवं जावा में क्षेत्रफल के आधार पर बृहत्तम है
उत्तर : न्यूजीलैंड दक्षिणी द्वीप,
UPPCS (Mains)
, 2015
किस द्वीपसमूह को शीप द्वीप कहा जाता है?
उत्तर : फरो द्वीप,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
हिमानी झील इटास्का किस नदी का स्रोत है?
उत्तर : मिसीसीपी,
UPPCS (Mains)
, 2015
कौन सी नदी विषुवत रेखा को दो बार पार करती है?
उत्तर : जायरे नदी,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
कहां पर भागीरथी एवं अलकनंदा नदियां मिलती हैं?
उत्तर : देव प्रयाग,
MPPCS (Pre)
, 2015
UPPCS (Pre)
, 2016
चिसापानी गार्ज स्थित है
उत्तर : नेपाल में ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
महाद्वीपों का क्षेत्रफल के अनुसार सही अवरोही क्रम है
उत्तर : एशिया-अफ्रीका-उत्तरी अेमेरिका,-दक्षिणी अमेरिका- अंटार्कटिका, यूरोप एवं आस्ट्रेलिया ,
UPPCS (Mains)
, 2015
UPPCS (Mains)
, 2017
किस महाद्वीप में देशों की संख्या अधिकतम है?
उत्तर : अफ्रीका (54),
UPPCS (Mains)
, 2015