विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है
उत्तर : 11 जुलाई को ,
UPPCS (Pre)
, 2018
जनसंख्या की प्राकृतिक वृद्धि से किसका परिणाम है?
उत्तर : अशोधित जन्म दर, अशोधित मृत्यु दर ,
UPPCS (Pre)
, 2018
ग्रैफीन होता है
उत्तर : कार्बन का नैनो प्रतिरूप
UPPCS (Pre)
, 2018
धुएं में आंखों को प्रभावित करने वाला कौन-सा शक्तिशाली उत्तेज्य होता है?
उत्तर : पेराक्सीएसीटाईल नाईट्रेट
UPPCS (Pre)
, 2018
कौन प्राकृतिक गैस का मुख्य भाग है?
उत्तर : मिथेन
UPPCS (Pre)
, 2018
किसका वेग अधिकतम होता है?
उत्तर : प्रकाश
UPPCS (Pre)
, 2018
ध्वनि का वेग अधिकतम होगा
उत्तर : इस्पात में
UPPCS (Pre)
, 2018
कौन सामान्य परिस्थिति में वृक्ष के पत्तों की सरसराहट का डेसीबल स्तर प्रदर्शित करता है?
उत्तर : 20 db
UPPCS (Pre)
, 2018
डी.एन.ए. की द्विकुंडलिनी संरचना किसके द्वारा दी गई थी?
उत्तर : वाटसन तथा क्रिक
UPPCS (Pre)
, 2018
कौन विटामिन c का सबसे अच्छा स्रोत है?
उत्तर : आंवला
UPPCS (Pre)
, 2018
तत्वों में कौन अर्द्धचालक है?
उत्तर : सिलिकान
UPPCS (Pre)
, 2018
विद्युत चुम्बकीय विकिरणों में से किसकी ऊर्जा अधिकतम होती है?
उत्तर : X- किरणें
UPPCS (Pre)
, 2018
कौन कीटों से प्राप्त नहीं होता है?
उत्तर : मोती
UPPCS (Pre)
, 2018
R-37 शवाधान प्रणाली कहां से प्राप्त हुई है
उत्तर : हड़प्पा ,
UPPCS (Mains)
, 2017
नर्तकी की मूर्ति का साक्ष्य प्राप्त हुआ है
उत्तर : मोहनजोदड़ो ,
UPPCS (Mains)
, 2017
किन पुरास्थलों से मनका (मणिका) बनाने के कारखानों का प्रमाण मिलता है?
उत्तर : चंहूदड़ो; लोथल ,
UP ACF (Pre)
, 2017
वैदिक देवता इंद्र थे
उत्तर : वे झंझावात एवं वर्षा के देवता थे ,
UPPCS (Mains)
, 2017
ऋग्वेद में कई परिच्छेदों में प्रयुक्त ‘अघन्य’ शब्द संदर्भित हैं
उत्तर : गाय के लिए,
UPPCS (Pre)
, 2017
बौद्ध धर्म में ‘त्रिरत्न’ का क्या अभिप्राय है?
उत्तर : बुद्ध, धम्म, संघ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
बुद्ध की समकालीन किस महिला को सर्वसम्मति से ‘स्त्री-रत्न’ घोषित किया गया था?
उत्तर : आम्रपाली,
UP ACF (Pre)
, 2017
आदिनाथ का प्रतिक चिन्ह था
उत्तर : वृषभ,
UPPCS (Pre)
, 2017
मल्लिनाथ का प्रतिक चिन्ह था
उत्तर : कलश,
UPPCS (Pre)
, 2017
पार्श्वनाथ का प्रतिक चिन्ह था
उत्तर : सर्प,
UPPCS (Pre)
, 2017
सम्भवनाथ का प्रतिक चिन्ह था
उत्तर : अश्व,
UPPCS (Pre)
, 2017
किसके सिक्कों पर संकषर्ण एवं वासुदेव दोनों अंकित हैं
उत्तर : अगाथोक्लीज,
UPPCS (Mains)
, 2017
किस देवता को कला में हल लिए प्रदर्शित किया गया है?
उत्तर : बलराम,
UPPCS (Mains)
, 2017
छठी शताब्दी ई-पू- का मत्स्य महाजनपद स्थित था
उत्तर : राजस्थान में,
UPPCS (Pre)
, 2017
किसके शासनकाल में मेगास्थनीज भारत आया
उत्तर : चंद्रगुप्त मौर्य,
UPPCS (Mains)
, 2017
नासिक का अभिलेख किस शासक से संबंधित है?
उत्तर : गौतमीपुत्र,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
हाथीगुम्फा अभिलेख किससे संबंधित है?
उत्तर : खारवेल ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
भितरी गुफा अभिलेख किससे संबंधित है?
उत्तर : स्कंदगुप्त,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
गिरनार का अभिलेख किससे संबंधित है
उत्तर : रूद्रदामन,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
अशोक का कौन-सा शिलालेख धम्म महापात्रें की भूमिका का उल्लेख करता है?
उत्तर : मौर्य काल,
UP ACF (Pre)
, 2017
मदंसौर अभिलेख संबंधित है
उत्तर : कुमारगुप्त से,
UPPCS (Mains)
, 2017
तक्षशिला अभिलेख संबंधित है
उत्तर : पलिक से ,
UPPCS (Mains)
, 2017
पूना ताम्रपत्र अभिलेख संबंधित है
उत्तर : प्रभावती गुप्त ,
UPPCS (J) Pre.
, 2017
ऐरण अभिलेख का संबंध है
उत्तर : समुद्रगुप्त से,
UPPCS (Mains)
, 2017
गंधार कला संबंधित है
उत्तर : कुषाण से,
UPPCS (Pre)
, 2017
जुनागढ़ अभिलेख संबंधित है
उत्तर : रूद्र दामन प्रथम से,
UPPCS (Pre)
, 2017
मिलिन्दन्हों संबंधित है
उत्तर : मिनेज्डर या मिलिन्द से,
UPPCS (Pre)
, 2017