गांधीजी ने अपना पहला सत्याग्रह किसके लिए आरंभ किया?
उत्तर : मजदूरों को कम वेतन दिए जाने के विरुद्ध ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
साइमन कमीशन के आने के विरुद्ध भारतीय जन-आंदोलन क्यों हुआ?
उत्तर : साइमन कमीशन में कोई भी भारतीय सदस्य नहीं था,
IAS (Pre)
, 1998
UPPCS (Mains)
, 2003
UPPCS (Pre)
, 2004
गांधी-इरविन समझौता की मुख्य वजह क्या थी?
उत्तर : गोलमेज सम्मेलन में कांग्रेस की भागीदारी सहज करने के लिए,
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
किन-किन व्यक्तियों ने द्वितीय गोलमेज सम्मेलन में भाग लिया?
उत्तर : महात्मा गांधी सरोजनी नायडू मदन मोहन मालवीय ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
अन्य रजवाड़ों के भारत में विलय के बाद भी किन तीन राज्यों ने भारत में शामिल होने में विलंब किया?
उत्तर : जूनागढ़ हैदराबाद जम्मू व कश्मीर ,
UPPCS (Pre)
, 1998
‘गोदान’ और ‘गबन’ दोनों एक ही लेखक की रचनाएं हैं। उनका नाम क्या है?
उत्तर : मुंशी प्रेमचंद्र,
MPPCS (Pre)
, 1998
‘कारागम’ धार्मिक लोकनृत्य संबंधित है?
उत्तर : तमिलनाडु से,
UPPCS (Pre)
, 1998
उस्ताद अमजद अली खान किस वाद्य यंत्र के प्रसिद्ध वादक हैं?
उत्तर : सरोद,
MPPCS (Pre)
, 1998
मशहूर टी.वी. सीरियल ‘रामायण’ के निर्माता कौन थे?
उत्तर : रामानंद सागर,
MPPCS (Pre)
, 1998
फिल्म ‘गांधी’ में गांधी का अभिनय किसने किया?
उत्तर : बेन किंग्सले,
MPPCS (Pre)
, 1998
‘मेरा पिया घर आया पाकिस्तान के किस मशहूर गायक ने गाया?
उत्तर : नुसरत फतेह अली खान,
MPPCS (Pre)
, 1998
किसके अंतर्गत भारत में सर्वप्रथम सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना हुई?
उत्तर : रेग्यूलेटिंग अधिनियम 1773,
UPPCS (Pre)
, 1998
किस अधिनियम द्वारा भारत में शासन का ढांचा और उसकी विशेषताएं एकात्मक और केंद्रीय हो गई?
उत्तर : भारत सरकार अधिनियम 1919 ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 1998
भारत सरकार अधिनियम 1919 द्वारा सत्ता का अधिकांश भाग किसे हस्तांतरित किया गया?
उत्तर : प्रांतों को,
UPUDA/LDA (Pre)
, 1998
भारत सरकार अधिनियम 1935 के मुख्य तत्वों में क्या सम्मिलित थे?
उत्तर : एक संघ का प्रावधान प्रांतों को स्वायत्तता देना,
UPUDA/LDA (Pre)
, 1998
भारतीयों में से किसे विशिष्ट ऑस्कर सम्मान प्रदान किया गया था?
उत्तर : सत्यजीत रे,
UPPCS (Pre)
, 1998
भारत में न्यायिक पुनरीक्षण की संकल्पना किस देश के संविधान से ली गई है
उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका ,
UPPCS (Pre)
, 1998
भारतीय संविधान में ‘राज्य के नीति निदेशक तत्वों’ की संकल्पना किस देश के संविधान पर आधारित है?
उत्तर : आयरलैंड,
UPPCS (Pre)
, 1998
IAS (Pre)
, 2003
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
राज्य सभा के गठन में प्रतिभा, अनुभव एवं सेवा को प्रतिनिधित्व देने में भारतीय संविधान निर्माता किस देश से प्रभावित हुए थे?
उत्तर : आइरिश गणतंत्र ,
UPPCS (Pre)
, 1998
भारत के प्रत्येक नागरिक का कर्त्तव्य होगा प्राकृतिक पर्यावरण का संरक्षण एवं सुधारय् शामिल है
उत्तर : अनुच्छेद 51-क,
UPPCS (Pre)
, 1998
भारत में राष्ट्रपति का निर्वाचन किस प्रकार होता है?
उत्तर : अप्रत्यक्ष मतदान से ,
MPPCS (Pre)
, 1998
भारतीय राष्ट्रपति के चुने जाने हेतु न्यूनतम आयु है
उत्तर : पैंतीस वर्ष की उम्र पूरी कर ली हो ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
भारत सरकार में सर्वोच्च शासकीय अधिकारी कौन है?
उत्तर : भारत के मंत्रिमंडल सचिव ,
MPPCS (Pre)
, 1998
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
किन्हें सर्वोच्च न्यायालय ने मौलिक अधिकार के रूप में मान्यता दी है?
उत्तर : आवास का अधिकार_ विदेश यात्र का अधिकार,
UPPCS (Pre)
, 1998
भारत के संविधान के अनुच्छेद 82 के अनुसार, लोक सभा की सीटों का राज्यों के मध्य आवंटन किस जनगणना के आधार पर है।
उत्तर : 1971,
42nd BPSC (Pre)
, 1998
UPPCS (Mains)
, 2003
MPPCS (Pre)
, 2008
राज्यों में अनुसूचित जनजातियों के लिए लोक सभा में स्थान आरक्षित नहीं है
उत्तर : केरल तथा तमिलनाडु,
UPPCS (Pre)
, 1998
संसद के लिए राष्ट्रपति का अभिभाषण कौन तैयार करता है?
उत्तर : केंद्रीय मंत्रिमंडल,
MPPCS (Pre)
, 1998
ब्रिटिश सम्राट और भारत के राष्ट्रपति में प्रमुख अन्तर है
उत्तर : ब्रिटिश सम्राट (वंशानुगत) भारत का राष्ट्रपति (निर्वाचित),
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
भारत के राष्ट्रपति और अमेरिकी राष्ट्रपति में अंतर है
उत्तर : अमेरिकी राष्ट्रपति (प्रत्यक्ष निर्वाचन, वास्तविक कार्यपालक) - भारतीय राष्ट्रपति (अप्रत्यक्ष निर्वाचन, नामपत्र कार्यपालिका),
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
भारतीय राष्ट्रपित के सर्वसम्मति से चुने जाने का अभी एक एकमात्र उदाहरण है
उत्तर : नीलम संजीव रेड्डी,
UPPCS (Pre)
, 1998
UPPCS (Mains)
, 2004
संसद में पहला लोकपाल विधेयक कब रखा गया था?
उत्तर : 1968,
UPPCS (Pre)
, 1998
किसमें किसी भी जाति के लिए आरक्षण नहीं है?
उत्तर : राज्य सभा_ जम्मू एवं कश्मीर विधान मंडल_ राज्य विधान परिषदें,
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 344 के तहत प्रथम राजकीय भाषा आयोग का गठन कब हुआ था?
उत्तर : 1955 में बी-जी- खेर की अध्यक्षता में ,
UPPCS (Pre)
, 1998
संविधान की VIII वीं अनुसूची में सम्मिलित क्षेत्रीय भाषाओं में कौन-सी भाषा बोलने वाले सर्वाधिक हैं
उत्तर : बंगाली,
UPPCS (Pre)
, 1998