महात्मा गांधी दिसंबर 1931 में खाली हाथ कहां से भारत लौटे थे?

उत्तर : लंदन,
47th BPSC (Pre) 2000

   हरिपुरा’ जहाँ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का वार्षिक अधिवेशन 1938 में सुभाष चंद्र बोस की अध्यक्षता में हुआ था वह किस राज्य में स्थित है?

उत्तर : गुजरात,
UPPCS (Pre)2000

   भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के त्रिपुरी सम्मेलन में वर्ष 1939 में सुभाष चंद्र बोस को कांग्रेस का अध्यक्ष चुना गया था। यह त्रिपुरी कहां है?

उत्तर : जबलपुर,
MPPCS (Pre)2000

   भारत वर्ष के विभाजन के समय ब्रिटिश भारत के किस एक प्रांत ने एक संयुक्त एवं स्वतंत्र अस्तित्व के लिए योजना सामने रखी?

उत्तर : पंजाब,
IAS (Pre)2000

   किसने मुहम्मद अली जिन्ना को ‘हिंदू मुस्लिम एकता का दूत’ कहा था?

उत्तर : सरोजिनी नायडू ,
UPPCS (Pre)2000
UPPCS (Mains)2004

   

किसने डॉ. बी.आर. अम्बेडकर पर यह कहकर आक्रमण किया "अम्बेडकर को उदार ब्रिटिश सरकार द्वारा थोपा गया नेतृत्व प्राप्त हुआ था क्योंकि उनकी सेवाएं राष्ट्रवादी नेताओं को बाधा पहुंचाने के लिए आवश्यक थी"

उत्तर : डॉ. बी.एस. मुंजे,
UPPCS (Pre)2000

   

वर्ष 1940 मेंं मुस्लिम लीग के अधिवेशन में पाकिस्तान के सृजन का प्रस्ताव किसने रखा था?

उत्तर : खलीकुज्जमां,
UPPCS (Pre)2000

   

त्रिपुरा की देशी रियासत स्वतंत्रता आंदोलन में बीसवीं सदी के प्रारंभ में शामिल क्यों हुई?

उत्तर : बंगाल के क्रांतिकारी त्रिपुरा में आश्रय लिए हुए थे,
IAS (Pre)2000

   

राजेंद्र प्रसाद कहां के रहने वाले थे?

उत्तर : बिहार,
44th BPSC (Pre)2000

   

किसकी दृष्टि में ‘क्रिप्स प्रस्ताव एक डूबते हुए बैंक के नाम एक उत्तर-दिनांकित चेक’ था?

उत्तर : महात्मा गांधी,
44th BPSC (Pre)2000

   

किसने अपने विचारों का प्रचार एक पत्रिका ‘तहजीब-उल-एहलाक’ के द्वारा किया?

उत्तर : सर सैयद अहमद खां,
UPPCS (Pre)2000

   

1943 में आजाद हिंद फौज कहां अस्तित्व में आई?

उत्तर : तत्कालीन मलाया में,
IAS (Pre)2000
45th BPSC (Pre) 2001

   

किसने कहा था? "तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा"

उत्तर : सुभाष चंद्र बोस,
MPPCS (Pre)2000

   

अंग्रेजी उपन्यास ‘द गॉड ऑफ स्माल थिंग्स’ किसने लिखा है?

उत्तर : अरुंधती रॉय,
MPPCS (Pre)2000

   

‘मृगनयनी’ के लेखक कौन हैं?

उत्तर : वृंदावन लाल वर्मा,
MPPCS (Pre)2000

   

सच्चिदानंद सिन्हा किसके साथ जुड़े थे?

उत्तर : भारत छोड़ो आंदोलन,
44th BPSC (Pre)2000

   

उस स्थान का नाम बताइए जहां गीतकार श्री त्यागराज के सम्मान में नियमित रूप से त्यागराज आराधना त्यौहार मनाया जाता है

उत्तर : तंजावुर,
UPPCS (Pre)2000

   

भारत के विभाजन का बाल्कन प्लान किसकी उपज थी

उत्तर : लॉर्ड माउंटबेटन के मस्तिष्क की,
IAS (Pre)2000

   

भारत के विभाजन के विकल्प के रूप में गांधीजी ने माउंटबेटन के लिए क्या विकल्प दिया था?

उत्तर : जिन्ना को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करें,
IAS (Pre)2000

   

तेरहताली लोकनृत्य है

उत्तर : राजस्थान का ,
UPPCS (Pre)2000
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2004

   

संगीत यंत्र सितार मिश्रण है

उत्तर : वीणा एवं तम्बूरा का,
UPPCS (Pre)2000

   

‘महाभारत’ सीरियल के निर्माता कौन थे?

उत्तर : बी.आर. चोपड़ा,
MPPCS (Pre)2000

   1935 के भारत सरकार अधिनियम की कौन-सी एक विशिष्ट-प्रावधान नहीं है?

उत्तर : केंद्र में साथ ही साथ राज्यों में द्वैध शासन,
IAS (Pre)2000

   

‘विवाह’, ‘विवाह विच्छेद’ और ‘गोद लेना’ संविधान की सातवीं अनुसूची के अंतर्गत सम्मिलित किए गए हैं

उत्तर : सूची II - समवर्ती सूची में,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2000

   

42वें संशोधन अधिनियम (1976) से भारतीय संविधान में एक नया अध्याय जोड़ा गया है

उत्तर : मौलिक कर्त्तव्य ,
44th BPSC (Pre)2000
Uttarakhand PCS (Mains)2006

   

भारतीय संविधान के अनुच्छेदों में से कौन भिन्न वर्ग में आता है?

उत्तर : अनुच्छेद 19,
UPPCS (Pre)2000

   

मौलिक कर्त्तव्यों से संबंधित प्रावधानों को प्रभावी बनाया जा सकता है

उत्तर : परमादेश द्वारा ,
UPUDA/LDA (Pre) 2000
UPPCS (Pre)2003

   

भारत सरकार को कानूनी विषयों पर कौन परामर्श देता है?

उत्तर : अटॉर्नी जनरल,
49th BPSC (Pre) 2000

   

वह भारत के राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किया जाता है उसमें वहीं योग्यताएं होनी चाहिए जो सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की होती हैं

उत्तर : भारत के महान्यायवादी ,
IAS (Pre)2000
UPRO/ARO (Mains)2014

   

अधिकारियों की अग्रता क्रम इस प्रकार है

उत्तर : भारत में मुख्य न्यायाधीश, संघीय मंत्रिमंडल सदस्य,मुख्य निर्वाचन आयुक्त,मंत्रिमंडल सचिव,
IAS (Pre)2000

   

लोक सभा में आंग्ल-भारतीय समुदाय के सदस्य मनोनीत करने की शक्ति किसके पास है?

उत्तर : भारत के राष्ट्रपति ,
44th BPSC (Pre)2000

   

लोक सभा की बैठक समाप्त की जा सकती है?

उत्तर : स्थगन द्वारा, सत्रवसान द्वारा, विघटन द्वारा ,
UPPCS (Pre)2000

   

लोक सभा में बिहार को आवंटित स्थान किन राज्यों को आवंटित स्थानों का योग है?

उत्तर : असम (14) तथा मध्य प्रदेश (29),
UPPCS (Pre)2000

   

भारत के उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या में वृद्धि करने की शक्ति किसमें निहित है?

उत्तर : संसद ,
44th BPSC (Pre)2000
IAS (Pre)2014

   

भारत के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है?

उत्तर : राष्ट्रपति,
UPPCS (Pre)2000

   

किन परिस्थितियों में सर्वोच्च न्यायालय के तदर्थ न्यायाधीशों की नियुक्ति होती है?

उत्तर : जब न्यायालय के किसी सत्र के लिए न्यायाधीशों का कोरम नहीं होता है,
IAS (Pre)2000

   

प्रथम स्पीकर जिनके विरुद्ध लोक सभा में अविश्वास का प्रस्ताव लाया गया था

उत्तर : जी.वी. मावलंकर,
UPPCS (Pre)2000
UP Lower Sub. (Pre)2004

   

भारत में राज्य विधानपालिकाओं का उच्चतम सदन कौन-सा है?

उत्तर : विधान परिषद,
44th BPSC (Pre)2000

   

अध्यक्ष, सदन के किसी भी सदस्य को बोलने से रोक सकता है और अन्य किसी को बोलने दे सकता है। यह घटना कहलाती है

उत्तर : बैठ जाना,
IAS (Pre)2000

   

संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत धन विधेयक को परिभाषित किया गया है?

उत्तर : अनुच्छेद 110,
UPPCS (Pre)2000

Showing 8,721-8,760 of 10,740 items.