ब्रिटिश भारतीय राज्य क्षेत्र का अंतिम प्रमुख विस्तार किसके शासन काल में हुआ?

उत्तर : डलहौजी के समय में,
IAS (Pre)2000

   

मुस्लिम शासकों में किस एक को उसकी धर्मनिरपेक्षता में आस्था के कारण उसकी मुस्लिम प्रजा ‘जगतगुरु’ कहकर पुकारती थी?

उत्तर : इब्राहिम आदिल शाह ,
IAS (Pre)2000

   

भारत में अंग्रेजों के समय में प्रथम जनगणना किसके शासन काल में हुई?

उत्तर : लॉर्ड मेयो के कार्यकाल में,
UPPCS (Pre)2000
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2004
Uttarakhand PCS (Mains)2006

   

‘बीजक’ के रचयिता कौन है?

उत्तर : कबीर,
MPPCS (Pre)2000

   

सर थॉमस मुनरो किस भू-राजस्व बंदोबस्त से संबद्ध हैं?

उत्तर : रैयतवाड़ी बंदोबस्त,
UPPCS (Pre)2000
UPPCS (Spl) (Pre)2008

   

किस सुल्तान से निजामुद्दीन औलिया ने भेंट करने से इंकार कर दिया था?

उत्तर : अलाउद्दीन खिलजी,
44th BPSC (Pre)2000

   

किसने 1857 में अंग्रेजों से संघर्ष किया?

उत्तर : सआदत खां,
MPPCS (Pre)2000

   

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना किसने की थी

उत्तर : ए.ओ. ह्यूम,
44th BPSC (Pre)2000

   

इक्ता का प्रचलन करवाया

उत्तर : दिल्ली के सुल्तानों ,
IAS (Pre)2000

   

जागीर व्यवस्था की शुरूआत की

उत्तर : मुगल काल में ,
IAS (Pre)2000

   

अमरम व्यवस्था की शुरूआत हुई

उत्तर : विजयनगर के शासकों ने, ,
IAS (Pre)2000

   

मोकासा व्यवस्था संबंधित है

उत्तर : मराठो से ,
IAS (Pre)2000

   

खालसा पंथ’ कितने वर्ष पहले प्रारंभ हुआ

उत्तर : 300,
MPPCS (Pre)2000

   

कांग्रेस के दसवें अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की?

उत्तर : अल्फ्रेड वेब (1894),
IAS (Pre)2000

   

अध्यक्षीय संबोधन के समय (1925 कानपुर में किस) कांग्रेस अध्यक्ष ने हिंदी भाषा के लिए रोमन लिपि लागू करने की वकालत की?

उत्तर : सुभाष चंद्र बोस,
IAS (Pre)2000

   

शंभाजी के बाद मराठा शासन को किसने सरल और कारगर बनाया?

उत्तर : बालाजी विश्वनाथ, ,
IAS (Pre)2000

   

कौन उग्र राष्ट्रवाद के उल्लेखनीय नेताओं में से नहीं था?

उत्तर : गोपाल कृष्ण गोखले,
44th BPSC (Pre)2000
UPRO/ARO (Pre)2014

   

किस मुगल बादशाह को वजीर गाजीउद्दीन ने दिल्ली में दाखिल नहीं होने दिया था?

उत्तर : शाह आलम द्वितीय,
44th BPSC (Pre)2000

   

भारत का आखिरी मुगल सम्राट कौन था?

उत्तर : बहादुर शाह जफर,
MPPCS (Pre)2000

   

स्थायी बंदोबस्त को किस वर्ष से लागू किया गया?

उत्तर : 22 मार्च 1793, ,
UPPCS (Pre)2000

   

सहायक संधि और व्यपगत (हड़प की नीति) नीति किस वर्ष से प्रभावी हुई?

उत्तर : सहायक संधि (1798-1805) - व्यपगत नीति (1848-1856), ,
UPPCS (Pre)2000

   

बंगाल का विभाजन कब किया गया?

उत्तर : 19 जुलाई 1905 को घोषणा की गई जबकि घोषणा का क्रियान्वयन 16 अक्टूबर 1905 में हुआ ,
UPPCS (Pre)2000

   

किस नेता ने 1906 में कलकत्ता कांग्रेस अधिवेशन की अध्यक्षता की थी?

उत्तर : दादाभाई नौरोजी,
44th BPSC (Pre)2000

   

कौन बिहार में किसान आंदोलन के साथ जुड़े थे?

उत्तर : राजेन्द्र प्रसाद,
44th BPSC (Pre)2000

   

ब्रिटिश शासन के दौरान बिहार को एक अलग प्रांत का दर्जा किस वर्ष प्राप्त हुआ?

उत्तर : 1912 ,
44th BPSC (Pre)2000

   

"इस मिसाल में हम मुसलमानों को हिंदुओं से भिड़ा नहीं पाए।" कौन-सी एक घटना से एचिंसन के इस कथन का संबंध है?

उत्तर : खिलाफत और असहयोग आंदोलन (1919-22),
IAS (Pre)2000

   दक्षिण अफ्रीका से लौटने के पश्चात गांधीजी ने प्रथम सफल सत्याग्रह आरंभ कहां से किया?

उत्तर : चम्पारण में ,
IAS (Pre)2000
UPPCS (Pre)2011

   

भारत के किस राज्य में स्थानीय स्तर पर जनजातीय परिषद का उल्लेख है?

उत्तर : मेघालय,
IAS (Pre)2000

   

भारत के किस राज्य में ग्राम पंचायतों का अभाव है?

उत्तर : मिजोरम,
IAS (Pre)2000

   

लाभ के पद का निर्णय कौन करेगा?

उत्तर : संघीय संसद ,
UPPCS (Pre)2000
UPPCS (Pre)2006

   

हमारे अंतरिक्ष के कितने तारामण्डल हैं

उत्तर : 88,
44th BPSC (Pre)2000

   

कौन सा देशान्तर प्रधान याम्योत्तर के साथ मिलकर ग्लोब पर वृहत वृत्त का निर्माण करता है?

उत्तर : 180° ,
UPPCS (Pre)2000

   

अंतर्राष्ट्रीय दिनांक रेखा (International Date Line) खींची जाती है

उत्तर : प्रशान्त महासागर से होकर ,
44th BPSC (Pre)2000

   

पश्चिमी की ओर यात्र करने वाले एक जहाज के कैप्टन ने 90 डिग्री पश्चिम देशान्तर पर स्थानीय समय 10.00 बजे सोमवार लिखा है। यदि उसके जहाज की गति वही है जो पृथ्वी के घूर्णन की है तो अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा पर वह किस स्थानीय समय और दिन को प्राप्त करेगा

उत्तर : 10.00 बजे सोमवार,
UPPCS (Pre)2000

   

प्रत्येक सूर्यग्रहण होता है

उत्तर : केवल अमावस्या के दिन,
RAS/RTS (Pre) 2000
UPRO/ARO (Pre)2006

   

नेपाल के पड़ोसी भारतीय राज्यों का युग्म है

उत्तर : सिक्किम, बिहार,
RAS/RTS (Pre) 2000

   

सायंकाल का तारा किस ग्रह को कहते हैं

उत्तर : शुक्र,
44th BPSC (Pre)2000

   

दिन रात होते हैं

उत्तर : भू परिभ्रमण के कारण,
RAS/RTS (Pre) 2000

   

किसमें पृथ्वी के अलावा अन्य जीवन की संभावना है क्योंकि वहां की पर्यावरण जीवन के लिए बहुत अनुकूल है

उत्तर : मंगल,
UPPCS (Pre)2000

   

शनि सूर्य के चारों ओर एक चक्कर लगाने में लेता है

उत्तर : 29.5 वर्ष,
44th BPSC (Pre)2000

Showing 8,721-8,760 of 10,740 items.