- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- उत्तर प्रदेश : एक परिचय
डॉ. अम्बेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी फॉर हैंडीकैप्ड अवस्थित है
उत्तर : कानपुर में,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
केन्द्रीय ग्लास एवं सिरैमिक अनुसंधान संस्थान स्थित है
उत्तर : खुर्जा में,
UPPCS (Mains)
, 2014
उ.प्र. में केन्द्रीय आलू का अनुसंधान केंद्र किस जिले में स्थित है
उत्तर : मेरठ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
केन्द्रीय औषधीय एवं सुगंध पौधा संस्थान (CIMAP) कहां स्थित है?
उत्तर : लखनऊ में,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
उ.प्र. कृषि अनुसंधान परिषद स्थित है
उत्तर : लखनऊ में,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
उत्तर-प्रदेश में केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना हो रही है
उत्तर : झांसी में,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
राज्य विश्वविद्यालय है -डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय कहां, स्थित है?
उत्तर : लखनऊ (राज्य विश्वविद्यालय),
UPPCS (Mains)
, 2014
उत्तर-प्रदेश का सबसे पुराना विश्वविद्यालय कौन है?
उत्तर : इलाहाबाद विश्वविद्यालय, इलाहाबाद ,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
उत्तर-प्रदेश की सर्वाधिक जनसंख्या वाली जनजाति कौन सी है?
उत्तर : गोंड (वर्तमान में),
UPPCS (Mains)
, 2014
UP Lower Sub. (Mains)
, 2015
उत्तर-प्रदेश संस्कृत संस्थान की स्थापना हुई वर्ष
उत्तर : वर्ष 1976 में,
UPPCS (Mains)
, 2014
उत्तर-प्रदेश सरकार ने वर्ष 2015-16 को किस रूप में मनाने का निर्णय लिया
उत्तर : किसान वर्ष,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण का कार्य आरम्भ किया गया है
उत्तर : आगरा में,
UPPCS (Mains)
, 2014
वर्ष, 1571 में मुगल सम्राट द्वारा फतेहपुर सिकरी को राजधानी के रूप में स्थापित किया गया
उत्तर : अकबर
UPPCS (Mains)
, 2014
जौनपुर सिटी (सिराज-ए-हिंद) की स्थापना की गयी
उत्तर : फिरोज शाह तुगलक (वर्ष, 1359 में)
UPPCS (Mains)
, 2014
वर्ष 1504 में किसने आगरा शहर की नींव रखी?
उत्तर : सिकंदर लोधी
UPPCS (Mains)
, 2014
जामा मस्जिद (विशाल मस्जिद) का निर्माण इल्तुतमिश द्वारा उत्तर प्रदेश के किस जिले में कराया गया था?
उत्तर : बदायूं,
UPPCS (Mains)
, 2014
नगरों को निगम का दर्जा देने का आधार है
उत्तर : जनसंख्या,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
भारत की क्रूड जन्म दर (CBR) - 2013 थी
उत्तर : 21.4%,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
उत्तर प्रदेश की वर्ष 2013 में क्रूड जन्म दर (CBR) थी
उत्तर : 27.2,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
महावीर वन्य जीव अभयारण्य स्थित है
उत्तर : ललितपुर,
UPPCS (Mains)
, 2014
ओखला वन्यजीव अभयारण्य स्थित है
उत्तर : गौतम बुद्ध नगर,
UPPCS (Mains)
, 2014
उत्तर प्रदेश में चूने का पत्थर पाया जाता है
उत्तर : सोनभद्र,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
आगरा और वाराणसी में हवाई अड्डा बनाया गया है
उत्तर : खेरिया, बाबतपुर,
UPPCS (Mains)
, 2014
कैलाश मेला लगता है
उत्तर : आगरा,
UPPCS (Mains)
, 2014
मेरठ का प्रसिद्ध मेला है
उत्तर : नवचंडी मेला,
UPPCS (Mains)
, 2014
कालिंजर मेले का आयोजन उत्तर प्रदेश में किया जाता है
उत्तर : बांदा
UPPCS (Mains)
, 2014
एटा का प्रसिद्ध मेला है
उत्तर : सोरो मेला,
UPPCS (Mains)
, 2014
उ.प्र. के किस जिले में पीतल की मूर्तियां बनाई जाती हैं?
उत्तर : मथुरा,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
लकड़ी (काष्ठ) के खिलौनों के लिए प्रसिद्ध है
उत्तर : वाराणसी ,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
उत्तर प्रदेश में प्लाईवुड का संबंध है
उत्तर : सीतापुर, नजीबाबाद (बिजनौर),
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
रेशम उद्योग संबंधित है
उत्तर : वाराणसी,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
पं. रविशंकर को प्राप्त सर्वोच्च पुरस्कार है
उत्तर : भारत रत्न (1999),
UPPCS (Mains)
, 2014
वीर अब्दुल हमीर को कौन सा पुरस्कार मिला था
उत्तर : परमवीर चक्र,
UPPCS (Mains)
, 2014
डॉ. हजारी प्रसाद द्विवेदी को किस सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया था
उत्तर : पद्म भूषण,
UPPCS (Mains)
, 2014
पं. किशन महाराज को दिया गया पुरस्कार है
उत्तर : पद्म भूषण,
UPPCS (Mains)
, 2014
उत्तर-प्रदेश के किस जनपद में कालिंजर स्थित है?
उत्तर : बांदा,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री रहें हैं
उत्तर : गोविन्द बल्लभ पंत, टी.एन. सिंह, राम नरेश यादव ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2013
उत्तर-प्रदेश विधान परिषद की संपूर्ण सदस्य संख्या कितनी है?
उत्तर : 100,
UPPCS (Pre)
, 2013
उत्तर-प्रदेश में औद्योगिक विकास निगम का मुख्यालय कहां है ?
उत्तर : कानपुर में,
UPPCS (Mains)
, 2013
जनगणना के अनुसार उत्तरप्रदेश में कामगारों के संबंध में किन श्रेणी के कामगारों की संख्या सर्वाधिक है
उत्तर : सभी श्रेणियों में
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013