- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- उत्तर प्रदेश : एक परिचय
जनगणना 2011 के अनुसार उत्तर-प्रदेश के जिलों में से किस जिले में ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों की संख्या अधिकतम है?
उत्तर : इलाहाबाद,
UPPCS (Mains)
, 2014
राज्य विश्वविद्यालय है -डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय कहां, स्थित है?
उत्तर : लखनऊ (राज्य विश्वविद्यालय),
UPPCS (Mains)
, 2014
डॉ. हजारी प्रसाद द्विवेदी को किस सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया था
उत्तर : पद्म भूषण,
UPPCS (Mains)
, 2014
जनगणना 2011 के अनुसार कहां निम्नतम साक्षरता अंकित की गई है
उत्तर : श्रावस्ती (46.74%),
UPPCS (R.I.)
, 2014
वीर अब्दुल हमीर को कौन सा पुरस्कार मिला था
उत्तर : परमवीर चक्र,
UPPCS (Mains)
, 2014
पं. रविशंकर को प्राप्त सर्वोच्च पुरस्कार है
उत्तर : भारत रत्न (1999),
UPPCS (Mains)
, 2014
उत्तर-प्रदेश का सबसे पुराना विश्वविद्यालय कौन है?
उत्तर : इलाहाबाद विश्वविद्यालय, इलाहाबाद ,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
कृषि श्रम उत्पादकता सर्वाधिक है
उत्तर : पश्चिम उत्तरप्रदेश में
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2014
जनगणना-2011 के अनुसार उ.प्र. के किस जिले में जनसंख्या घनत्व सबसे अधिक है?
उत्तर : गाजियाबाद (3971),
UPPCS (Pre)
, 2014
उत्तरप्रदेश सरकार की आय का सबसे बड़ा भाग आता है
उत्तर : व्यापारकर से
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
उत्तर-प्रदेश की सर्वाधिक जनसंख्या वाली जनजाति कौन सी है?
उत्तर : गोंड (वर्तमान में),
UPPCS (Mains)
, 2014
UP Lower Sub. (Mains)
, 2015
उ.प्र. कृषि अनुसंधान परिषद स्थित है
उत्तर : लखनऊ में,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा वन्यजीव विहार कौन है
उत्तर : हस्तिनापुर,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2014
केन्द्रीय औषधीय एवं सुगंध पौधा संस्थान (CIMAP) कहां स्थित है?
उत्तर : लखनऊ में,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
उ.प्र. में केन्द्रीय आलू का अनुसंधान केंद्र किस जिले में स्थित है
उत्तर : मेरठ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
केन्द्रीय ग्लास एवं सिरैमिक अनुसंधान संस्थान स्थित है
उत्तर : खुर्जा में,
UPPCS (Mains)
, 2014
कौन सा एक खनिज उत्तरप्रदेश में नहीं पाया जाता है
उत्तर : अभ्रक,
UPPCS (Pre)
, 2014
उत्तर प्रदेश में कृषि उत्पादन बढ़ाने में कौनसा कारक सबसे अधिक प्रभावी है
उत्तर : उन्नत किस्म के बीजों का बढ़ता प्रयोग,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
रेशम उद्योग संबंधित है
उत्तर : वाराणसी,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
उत्तर प्रदेश में प्लाईवुड का संबंध है
उत्तर : सीतापुर, नजीबाबाद (बिजनौर),
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
लकड़ी (काष्ठ) के खिलौनों के लिए प्रसिद्ध है
उत्तर : वाराणसी ,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
उ.प्र. के किस जिले में पीतल की मूर्तियां बनाई जाती हैं?
उत्तर : मथुरा,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
किस दलहन फसल का क्षेत्रफल उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक है
उत्तर : चना का,
UPPCS (Mains)
, 2014
उत्तर-प्रदेश संस्कृत संस्थान की स्थापना हुई वर्ष
उत्तर : वर्ष 1976 में,
UPPCS (Mains)
, 2014
विध्यांचल मंदिर कहां स्थित है?
उत्तर : मिर्जापुर
UPPCS (Mains)
, 2014
देवाशरीफ उत्तर प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
उत्तर : बाराबंकी,
UPPCS (Mains)
, 2014
मेरठ का प्रसिद्ध मेला है
उत्तर : नवचंडी मेला,
UPPCS (Mains)
, 2014
प्राचीन शहर हस्तिनापुर यूपी में कहां था?
उत्तर : मेरठ
UPPCS (Mains)
, 2014
शृंगवेरपुर का प्रसिद्ध मंदिर कहां स्थित है?
उत्तर : कौशाम्बी
UPPCS (Mains)
, 2014
कालिंजर मेले का आयोजन उत्तर प्रदेश में किया जाता है
उत्तर : बांदा
UPPCS (Mains)
, 2014
सारनाथ कहां स्थित है
उत्तर : वाराणसी (उत्तर प्रदेश),
UPPCS (Mains)
, 2014
डॉ. अम्बेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी फॉर हैंडीकैप्ड अवस्थित है
उत्तर : कानपुर में,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
उत्तर-प्रदेश के किस क्षेत्र में सोयाबीन की फसल मुख्यतः उगायी जाती है
उत्तर : बुंदेलखण्ड क्षेत्र ,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
एटा का प्रसिद्ध मेला है
उत्तर : सोरो मेला,
UPPCS (Mains)
, 2014
उत्तर प्रदेश में शस्य जलवायु (Crop Climate)क्षेत्रें की संख्या है
उत्तर : 9 ,
UPPCS (Pre)
, 2014
उत्तर-प्रदेश में राजकीय मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जा रही है
उत्तर : बदायूं और जौनपुर में ,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
उ.प्र. में रेनूकूट में हिंडाल्को की स्थिति का मुख्य कारण है, इसकी निकटता
उत्तर : शक्ति के स्रोत से ,
UPPCS (Mains)
, 2013
उत्तर-प्रदेश में आई.टी. सिटी की स्थापना की जा रही है
उत्तर : लखनऊ में ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
UPPCS (Pre)
, 2013
उत्तर-प्रदेश में कृषि विश्वविद्यालयों की संख्या है
उत्तर : 5 (पांच),
UPPCS (Mains)
, 2013
उत्तरप्रदेश में नकारात्मक औद्योगिक विकास दर रही है
उत्तर : नौवीं पंचवर्षीय योजना में
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013