- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
केन्द्र शासित प्रदेश में 2011 की जनगणना के अनुसार, ग्रामों की संख्या न्यूनतम है
उत्तर : चण्डीगढ़ (12),
UPPCS (Pre)
, 2014
राष्ट्रीय जनसंख्या नीति, 2000 के अंतर्गत लक्ष्य है, जनसंख्या को स्थिर स्थिति पर ला देना
उत्तर : 2045 तक (अब 2070 तक है),
UPPCS (Mains)
, 2014
टी. के. ओमेन ने नगरीय परिवारों का अंतर बताया है
उत्तर : आय के साधन तथा बदलते हुए मूल्यों के प्रतिमान के आधार पर, सत्ता की संरचना के आधार पर, नगरीय सामाजिक वातावरण तथा सामाजिक पारिस्थितिकी के आधार पर, ,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
जनगणना 2011 के अनुसार, भारत में महिला साक्षरता की दृष्टि से केरल के बाद दूसरा स्थान किस राज्य का है
उत्तर : मिजोरम,
UPPCS (R.I.)
, 2014
भक्ति संतों का सही तैथिक (कालानुक्रम) अनुक्रम चुनिए
उत्तर : कबीर, गुरुनानक, चैतन्य, मीराबाई ,
UPPCS (Mains)
, 2014
सदिश राशि है
उत्तर : विस्थापन
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
कार्बन की मात्र अधिकतम होती है
उत्तर : ढलवां लौह में
UPPCS (Mains)
, 2014
साबुन के बुलबुले के अन्दर का दाब
उत्तर : वायुमण्डलीय दाब से अधिक होता है
UPPCS (Mains)
, 2014
विध्यांचल मंदिर कहां स्थित है?
उत्तर : मिर्जापुर
UPPCS (Mains)
, 2014
देवाशरीफ उत्तर प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
उत्तर : बाराबंकी,
UPPCS (Mains)
, 2014
प्राचीन शहर हस्तिनापुर यूपी में कहां था?
उत्तर : मेरठ
UPPCS (Mains)
, 2014
शृंगवेरपुर का प्रसिद्ध मंदिर कहां स्थित है?
उत्तर : कौशाम्बी
UPPCS (Mains)
, 2014
एक भार हीन गुब्बारे में 200 ग्राम जल भरा गया है। इसका जल में भार होगा
उत्तर : शून्य
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
सारनाथ कहां स्थित है
उत्तर : वाराणसी (उत्तर प्रदेश),
UPPCS (Mains)
, 2014
कौन गैसीय चक्र नहीं है?
उत्तर : H2
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
गोताखोरों के सांस लेने संबंधी क्रिया में उपयोग की जाने वाली गैसे है
उत्तर : ऑक्सीजन तथा हीलियम
UPPCS (Mains)
, 2014
मानव आंख दृश्य प्रकाश के जिस तरंगदैर्ध्य के लिए सर्वाधिक सुग्राही होती है, वह है
उत्तर : 5500 A°
UPPCS (R.I.)
, 2014
प्रकाश सीधी रेखा में चलता प्रतीत होता है, क्योंकि
उत्तर : प्रकाश का तरंगदैर्ध्य बहुत छोटा है
UPPCS (R.I.)
, 2014
गीडा है
उत्तर : गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण,
UPPCS (Mains)
, 2014
उत्तर-प्रदेश में 2011-2012 में राज्य सकल घरेलू उत्पाद में कृषि का योगदान कितना था?
उत्तर : लगभग 24.5 प्रतिशत,
UPPCS (Pre)
, 2014
एक एण्डोस्कोप है
उत्तर : चिकित्सकीय उपकरण
UPPCS (R.I.)
, 2014
उत्तरप्रदेश सरकार की आय का सबसे बड़ा भाग आता है
उत्तर : व्यापारकर से
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
कृषि श्रम उत्पादकता सर्वाधिक है
उत्तर : पश्चिम उत्तरप्रदेश में
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2014
एक विलयन लाल लिटमस को नीला कर देता है, विलयन का PH मान है
उत्तर : 7 से अधिक
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
लखनऊ जिले की सीमा किस जिले को स्पर्श करती है
उत्तर : उन्नाव, रायबरेली, हरदोई, सीतापुर, बाराबंकी
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
उत्तर प्रदेश में शस्य जलवायु (Crop Climate)क्षेत्रें की संख्या है
उत्तर : 9 ,
UPPCS (Pre)
, 2014
किस लवण को प्रतिदिन खाद्य लवण/नमक के रूप में उपयोग नहीं किया जाना चाहिए?
उत्तर : समुद्री नमक
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
जनगणना 2011 के अनुसार उत्तर-प्रदेश के जिलों में से किस जिले में ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों की संख्या अधिकतम है?
उत्तर : इलाहाबाद,
UPPCS (Mains)
, 2014
जब अधिक ऊँचाई पर वायुयान से आकाश को देखा जाता है, तो वह दिखता है
उत्तर : काला
UPPCS (R.I.)
, 2014
फोटोग्राफी में ‘स्थायीकरण’ के रूप में प्रयुक्त होने वाला रसायन है
उत्तर : सोडियम थायोसल्फेट
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
जनगणना 2011 के अनुसार कहां निम्नतम साक्षरता अंकित की गई है
उत्तर : श्रावस्ती (46.74%),
UPPCS (R.I.)
, 2014
जनगणना-2011 के अनुसार उ.प्र. के किस जिले में जनसंख्या घनत्व सबसे अधिक है?
उत्तर : गाजियाबाद (3971),
UPPCS (Pre)
, 2014
1. 50 मीटर लम्बे व्यक्ति को अपना खड़ा सम्पूर्ण प्रतिविम्ब देखने के लिए आवश्यक दर्पण की न्यूनतम लम्बाई होगी।
उत्तर : 0.75 मी.
UPPCS (R.I.)
, 2014
मीथेन गैस उत्पादन करने वाला क्षेत्र है
उत्तर : धान का खेत
UPPCS (Mains)
, 2014
UPPCS (Pre)
, 2017
आँख में संकेन्द्रण होता है।
उत्तर : लेंस की उत्तलता में परिवर्तन द्वारा
UPPCS (R.I.)
, 2014
वेंजीन के लिए कौन सा कथन सत्य है?
उत्तर : इसमें बारह सिग्मा एवं तीन पाई बंध होते है
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
आँख के लेंस का फोकस दूरी किसके कार्य से परिवर्तित होती है।
उत्तर : आयरिस
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब मनुष्य की आँख में कहां बनता है?
उत्तर : रेटिना पर
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा वन्यजीव विहार कौन है
उत्तर : हस्तिनापुर,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2014
कौन सा एक खनिज उत्तरप्रदेश में नहीं पाया जाता है
उत्तर : अभ्रक,
UPPCS (Pre)
, 2014