- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
राजा राममोहन राय के धार्मिक/सामाजिक विचारों के विरोध में प्रारंभ किस पत्रिका की शुरूआत की गई?
उत्तर : समाचार चंद्रिका,
UPPCS (Mains)
, 2017
किस समाज सुधारक ने 1826 के जूरी अधिनियम का घोर विरोध किया
उत्तर : राजा राममोहन राय,
UPPCS (Pre)
, 2017
कौन कांग्रेस के पूर्व चरण में स्थापित राजनैतिक संस्थाओं में नहीं था
उत्तर : लैंड होल्डर्स सोसाइटी,
UPPCS (Mains)
, 2017
किस सिक्ख गुरु ने गुरुमुखी प्रारंभ की
उत्तर : गुरु अंगद ,
UPPCS (Mains)
, 2017
किस केस की समस्त संसार में चर्चा हुई और अभियुक्तों के समर्थन में अल्बर्ट आइन्सटीन एच.जी. वेल्स हेराल्ड लास्की तथा रुजवेल्ट ने सहानुभूति प्रगट की
उत्तर : मेरठ षडयंत्र मुकदमा,
UPPCS (Pre)
, 2017
‘अखिल भारतीय किसान सभा’ की स्थापना कहां हुई थी?
उत्तर : लखनऊ (1936) में,
UP ACF (Pre)
, 2017
चम्पारण सत्याग्रह क्या था
उत्तर : गांधीजी के नेतृत्व में पहला सत्याग्रह (भारत में) बिहार के चम्पारण जिले में 1917-18 के मध्य किसानों से संबंधित,
UPPCS (Pre)
, 2017
अहमदाबाद मिल हड़ताल कब प्रारम्भ हुआ?
उत्तर : वर्ष 1918 में (मिल मालिक और मजदूरों के मध्य विवाद),
UPPCS (Pre)
, 2017
खेड़ा किसान आंदोलन का संबंध किससे था?
उत्तर : किसानों पर अत्यधिक करारोपण के विरोध में वर्ष 1918 में गांधीजी वल्लभ भाई पटेल की अगुवाई में ,
UPPCS (Pre)
, 2017
शेलेक्ट एक्ट सत्याग्रह कब हुआ?
उत्तर : वर्ष 1919 में ,
UPPCS (Pre)
, 2017
चंपारण कृषीय जांच समिति का सदस्य कौन नहीं था?
उत्तर : अनुग्रह नारायण ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
असहयोग आंदोलन को प्रारंभ करने का कौन सा प्रमुख कारण नहीं था?
उत्तर : नमक कानून,
UPPCS (Mains)
, 2017
1919 के सुधारों की भारतीयों की आकांक्षाओं को पूर्ण करने में असफलता के साथ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने स्वराज अथवा स्वशासन हेतु आंदोलन किसके नेतृत्व में किया?
उत्तर : महात्मा गांधी के,
UPPCS (Mains)
, 2017
किसने केन्द्रीय विधानसभा में स्वराज दल का समर्थन किया था?
उत्तर : एम.ए. जिन्ना,
UPPCS (Pre)
, 2017
कलकत्ता में एशियाटिक सोसाइटी ऑफ बंगाल की स्थापना 1784 में किसने की थी?
उत्तर : विलियम जोन्स ने,
UPPCS (Mains)
, 2017
किस समाचार पत्र से महात्मा गांधी संबंधित नहीं थे?
उत्तर : युगांतर,
UPPCS (Mains)
, 2017
रविन्द्रनाथ टैगोर को नोबल पुरस्कार कब दिया गया था?
उत्तर : 1913 में,
UPPCS (J) Pre.
, 2017
बंबई त्रिमूर्ति के नाम से किन्हें जाना जाता है?
उत्तर : मेहता तेलंग तैय्यबजी,
UPPCS (Mains)
, 2017
किसने अखिल भारतीय हरिजन सेवक संघ की 1932 में स्थापना की थी?
उत्तर : एम.के. गांधी,
UPPCS (Mains)
, 2017
"ईस्ट इंडिया कम्पनी एक असंगति है परंतु यह उस व्यवस्था का भाग है जहाँ सब कुछ ही असंगत है।" किसने कहा
उत्तर : लार्ड मैकाले,
UPPCS (Pre)
, 2017
उत्तर : 1942 में,
UPPCS (Pre)
, 2017
सुभाष चंद्र बोस का राजनीतिक गुरु कौन थे?
उत्तर : सी.आर. दास,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
भारत एवं अमेरिका की राजनीतिक व्यवस्थाओं के बीच कौन-सी विशेषताएं समान हैं?
उत्तर : राष्ट्रपति के पास पॉकेट वीटो की शक्ति है,
UPPCS (Pre)
, 2017
भारतीय संविधान में राज्यों का संघ की संकल्पना को प्राप्त किया गया है
उत्तर : ब्रिटिश नॉर्थ अमेरिका अधिनियम, 1867 ,
UPPCS (Pre)
, 2017
भारतीय संविधान में किस अनुच्छेद के द्वारा अस्पृश्यता की समाप्ति की व्यवस्था की गई है?
उत्तर : अनुच्छेद 17 ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
सहकारी सोसायटी से संबंधित प्रावधान का वर्णन किया गया है
उत्तर : भाग 9(ख) ,
UP ACF (Pre)
, 2017
भारतीय संविधान में अनुसूचित और जनजाति क्षेत्र का वर्णन है
उत्तर : भाग 10 में,
UP ACF (Pre)
, 2017
भारतीय संविधान में अनुसूचित जातियों से संबंधित अनुच्छेद है
उत्तर : अनुच्छेद-341,
UP ACF (Pre)
, 2017
संघ लोक सेवा आयोग का वर्णन किस अनुच्छेद में है?
उत्तर : अनुच्छेद 315,
UP ACF (Pre)
, 2017
UPPCS (J) Pre.
, 2016
UPPCS (Pre)
, 2016
वित्तीय आपातकाल का प्रावधान है
उत्तर : अनुच्छेद 360 में ,
UP ACF (Pre)
, 2017
अनुच्छेद 351 का संबंध है
उत्तर : हिंदी भाषा का विकास ,
UP ACF (Pre)
, 2017
धन विधेयक से संबंधित प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद में वर्णित है?
उत्तर : अनुच्छेद 110 ,
UP ACF (Pre)
, 2017
संवैधानिक तंत्र की विफलता की स्थिति में राज्यों में राष्ट्रपति शासन का प्रावधान है
उत्तर : अनुच्छेद 356 में ,
UP ACF (Pre)
, 2017
न्यायिक पुनर्निरीक्षण का संबंध है
उत्तर : अनुच्छेद 137 ,
UP ACF (Pre)
, 2017
किन राज्यों में संविधान का भाग 9 लागू नहीं होगा, जब तक कि वह राज्य एक संकल्प द्वारा इस भाग का विस्तार अपने राज्य में नहीं कर देता है?
उत्तर : मेघालय,मिजोरम,नागालैंड,
UP ACF (Pre)
, 2017
शिक्षा के अधिकार को मौलिक अधिकार में शामिल किया गया है
उत्तर : अनुच्छेद 21(क), 86वां संविधान संशोधन 2002,
UP ACF (Pre)
, 2017
73वां और 74वां संविधान संशोधन का संबंध है
उत्तर : ग्राम पंचायत (73वां संशोधन), नगर पंचायत (74वां संशोधन),
UP ACF (Pre)
, 2017
भारतीय संविधान में 88वें संविधान, 2003 द्वारा शामिल किया गया है
उत्तर : अनुच्छेद 268 (क) (सेवाकर) ,
UP ACF (Pre)
, 2017
भारतीय संविधान के अंतर्गत ग्यारहवीं अनुसूची में शामिल है
उत्तर : पंचायतों की शक्तियां, प्राधिकार और उत्तरदायित्व,
UP ACF (Pre)
, 2017
कौन संविधान के अनुच्छेद-21 के दायरे में आता है?
उत्तर : प्राण एवं दैहिक स्वतंत्रता का संरक्षण ,
UPPCS (Pre)
, 2017