- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
किस शैलकृत गुफा में ग्यारह सिरो के बोधिसत्व का अंकन मिलता है
उत्तर : कन्हेरी गुफा में,
UPPCS (Pre)
, 2017
बराबर पहाड़ी की गुफाओं में है
उत्तर : कुल चार गुफाएं हैं, तीन गुफाओं पर अशोक के अभिलेख उत्कीर्ण है जो गुफाओं को आजीवक को समर्पित होने का उ,
UPPCS (Pre)
, 2017
सूर्य मंदिर कहां स्थित है?
उत्तर : पाटन,
UPPCS (J) Pre.
, 2017
किस शासक ने विक्रमशीला विश्वविद्यालय की स्थापना की थी?
उत्तर : धर्मपाल,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
शासकों का सही कालानुक्रम इस प्रकार है
उत्तर : यशोवर्मा, धंग, विद्याधर, कीर्तिवर्मा ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
गुर्जर प्रतिहार शासकों में से किसकी उपाधि ‘आदि वराह’ थी?
उत्तर : मिहिर भोज,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
पाशुपत सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया?
उत्तर : लकुलीश,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
शून्यवाद का प्रतिपादन किसने किया?
उत्तर : नागार्जुन ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
जैन सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया?
उत्तर : भद्रबाहु,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
आजीवक सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया?
उत्तर : गोसाल,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
‘भारतवर्ष’ के लिए ‘इंडिया’ शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया?
उत्तर : हेरोडोट्स,
UP ACF (Pre)
, 2017
बाजार कीमतों को नियंत्रित करने के लिए किसने प्रयास किया जो बहुत सफल रहा ?
उत्तर : अलाउद्दीन खिलजी ,
UPPCS (Mains)
, 2017
1303 में काकतीय शासको की सेना ने किसकी सेना को वारंगल में परास्त किया?
उत्तर : अलाउद्दीन खिलजी की,
UPPCS (Pre)
, 2017
अमीर ए-कोही विभाग संबंधित था?
उत्तर : कृषि से ,
UPPCS (Mains)
, 2017
कृषि के विकास के लिए 13वीं शताब्दी में नहर खुदवाने वाला प्रथम शासक था?
उत्तर : गयासुद्दीन तुगलक,
UPPCS (Mains)
, 2017
प्रथम सुल्तान जिसने भारत में सांकेतिक मुद्रा का प्रचलन किया?
उत्तर : मुहम्मद बिन तुगलक,
UPPCS (Mains)
, 2017
किन स्थानों पर डचों ने अपने व्यापारिक अड्डे स्थापित किए
उत्तर : नागपट्टनम चिनसुरा मछलीपट्टनम सूरत भरुच आगरा कोचीन अहमदाबाद एवं पटना,
UPPCS (Pre)
, 2017
सतारा और संबलपुर को अंग्रेजों द्वारा किस वर्ष ब्रिटिश भारत में मिलाया गया?
उत्तर : सतारा (1848) संबलपुर (1849),
UPPCS (Mains)
, 2017
झांसी और अवध का विलय किस वर्ष अंग्रेजों द्वारा किया गया?
उत्तर : झांसी (1854) अवध (1856),
UPPCS (Mains)
, 2017
द्वितीय अंग्रेज- मैसूर युद्ध की समाप्ति किस संधि द्वारा हुई?
उत्तर : मंगलौर की संधि (11 मार्च 1784) टीपू सुल्तान और ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी,
UP ACF (Pre)
, 2017
किस गवर्नर जनरल ने सिंध का ब्रिटिश भारत में विलय किया था?
उत्तर : लॉर्ड एलेनबरो,
UP ACF (Pre)
, 2017
कौन फारसी का प्रथम कवि था जिसने अपनी कविता में भारतीय पर्यावरण को चित्रित किया?
उत्तर : अमीर खुसरो,
UPPCS (Mains)
, 2017
तारीख-ए-दिलकुशा के लेखक है?
उत्तर : भीमसेन कायस्थ,
UPPCS (Mains)
, 2017
चार चमन के लेखक है?
उत्तर : चन्द्रमान ब्राह्मण ,
UPPCS (Mains)
, 2017
फुतुह-ए-आलमगिरि के लेखक है?
उत्तर : इश्वरदास नागर ,
UPPCS (Mains)
, 2017
खुलासत-उल-त्वारीख के लेखक है?
उत्तर : सुजानराय भंडारी,
UPPCS (Mains)
, 2017
इब्नबतूता किस देश से संबंधित है?
उत्तर : मोरक्को,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
मार्को-पोलो कहां का यात्री था?
उत्तर : इटली ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
अब्दुल रज्जाक कहां का रहने वाला था?
उत्तर : इरान,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
नूनिज कहां का रहने वाला था?
उत्तर : पुर्तगाल,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
जौनपुर राज्य का अंतिम शासक था?
उत्तर : हुसैन शाह ,
UPPCS (Pre)
, 2017
किस चिश्ती संत को ‘चिराग-ए-दिल्ली’ कहा जाता है?
उत्तर : नासिरुद्दीन,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
वर्ष 1813 के प्रारंभ में ईस्ट इंडिया कंपनी के व्यापारिक एकाधिकारों की समाप्ति का भारत की अर्थव्यवस्था पर क्या प्रभाव पड़ा?
उत्तर : औद्योगिकरण में कमी ,
UPPCS (Mains)
, 2017
किस शासक ने ‘शाहरुख’ नामक चांदी का सिक्का चलाया?
उत्तर : बाबर,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
ब्रिटिश भारत में हुए विद्रोहों के संदर्भ में कल्लार नाम से जाने गए लोग किस क्षेत्र से संबंधित थे?
उत्तर : मदुरै से,
UPPCS (Mains)
, 2017
अपनी कृतियों द्वारा संन्यासी विद्रोह को याति किसने प्रदान की?
उत्तर : बंकिम चंद्र चटर्जी ने,
UPPCS (Mains)
, 2017
कूका आंदोलन की नींव कहां पड़ी थी?
उत्तर : पंजाब में (1872,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
अकबर के शासनकाल में दक्कन में भूराजस्व वसूली का प्रचलित आधार था
उत्तर : हल की संख्या,
UPPCS (Pre)
, 2017
जहाँगीर के शासनकाल में भारत की यात्र की थी
उत्तर : फ्रांसिस्कों पल्सर्ट, ,
UPPCS (Pre)
, 2017
सत्यार्थ प्रकाश किसके द्वारा लिखा गया है?
उत्तर : दयानंद सरस्वती,
UPPCS (Mains)
, 2017