- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
किस अभिलेख से ज्ञात होता है कि स्कंदगुप्त ने हूणों को पराजित किया था?
उत्तर : भितरी स्तंभ-लेख,
UPRO/ARO (Pre)
, 2015
समुद्रगुप्त ने क्या उपाधि धारण की
उत्तर : परक्रमांक की,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
चन्द्रगुप्त द्वितीय ने क्या उपाधि धारण की
उत्तर : विक्रमादित्य की,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
स्कंद गुप्त ने क्या उपाधि धारण की
उत्तर : विक्रमादित्य की,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
हर्षवर्धन के शासनकाल में किस चीनी यात्री ने भारत की यात्रा की थी?
उत्तर : ह्नेनसांग ,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
महाबलिपुरम् का सप्तरथ मंदिर बनवाया गया था
उत्तर : नरसिंह वर्मन द्वारा,
UPPCS (Mains)
, 2015
कल्हण कृत राजतरंगिणी में कुल कितने तरंग हैं?
उत्तर : आठ,
UPPCS (Mains)
, 2015
लाइफ ऑफ ह्नेनसांग के लेखक कौन है
उत्तर : हुई-लल,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
हिस्टोरीयल फिलिटिपकल के लेखक कौन हैं?
उत्तर : पाइम्पेइस ट्रोगस,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
द हिस्टरीज के लेखक कौन थे?
उत्तर : हेरोडोरस ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
पाल वंश का संस्थापक कौन था?
उत्तर : गोपाल ,
UPPCS (Mains)
, 2015
कौन विक्रमशिला विश्वविद्यालय के संस्थापक थे?
उत्तर : धर्मपाल,
UPPCS (Pre)
, 2015
किसने ‘हिरण्य-गर्भ’ धार्मिक कार्य कराया था?
उत्तर : दंतिदुर्ग,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
कौन त्रिकोणात्मक संघर्ष का हिस्सा नहीं था?
उत्तर : चोल,
UPPCS (Pre)
, 2015
भारत पर सर्वप्रथम मुस्लिम आक्रमणकारी थे
उत्तर : अरब के,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
गजनी राजवंश का संस्थापक था?
उत्तर : अल्पतगीन,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
‘शाहनामा’ का लेखक कौन था??
उत्तर : फिरदौसी,
MPPCS (Pre)
, 2015
‘ढाई दिन का झोंपड़ा’ क्या है?
उत्तर : मस्जिद,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
चंगेज खान का मूल नाम था?
उत्तर : तेमुचिन,
UPPCS (Pre)
, 2015
किसने ‘गुलरुखी’ उपनाम से अपनी कविताओं की रचना की?
उत्तर : सिकंदर लोदी ,
UPPCS (Mains)
, 2015
प्रथम आंग्ल-मैसूर युद्ध (1766-69) में कौन विजयी हुआ?
उत्तर : हैदर अली,
UPPCS (Mains)
, 2015
पेशवाई को कब समाप्त किया गया था?
उत्तर : 1818 में,
UPPCS (Mains)
, 2015
दक्षिण भारत के ‘पोलिगार’ कौन थे?
उत्तर : क्षेत्रीय प्रशासकीय और सैन्य नियंत्रक ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
सुप्रसिद्ध मध्यकालीन संत शंकरदेव संबंधित थे
उत्तर : वैष्णव संप्रदाय से,
UPPCS (Pre)
, 2015
1857 के संग्राम के केंद्रों में से सबसे पहले अंग्रेजों ने किसे पुनः अधिकृत किया?
उत्तर : दिल्ली,
UPPCS (Mains)
, 2015
कौन इलाहाबाद में 1857 के संग्राम का नेता था?
उत्तर : मौलवी लियाकत अली,
UPPCS (Mains)
, 2015
1857 के संघर्ष में भाग लेने वाले सिपाहियों की सर्वाधिक संख्या किस प्रांत से थी?
उत्तर : अवध से,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
किसने बाबर को सर-ए-पुल के युद्ध में पराजित किया था?
उत्तर : शैबानी खां, ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
बाबर ने सर्वप्रथम ‘पादशाह’ की पदवी धारण की थी
उत्तर : काबुल में,
UPPCS (Mains)
, 2015
तुजुक-ए-बाबरी’ किस भाषा में लिखा गया था?
उत्तर : तुर्की,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
‘पागल पंथ’ की स्थापना किसने की थी?
उत्तर : करमशाह,
56th To 59th BPSC
, 2015
फराजी कौन थे?
उत्तर : हाजी शरिअतुल्ला के अनुयायी,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
रामोसी विद्रोह सही रूप से किस भौगोलिक इलाके में हुआ था?
उत्तर : पश्चिमी घाट,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
शेरशाह को दफनाया गया था
उत्तर : सासाराम में ,
UPPCS (Mains)
, 2015
हल्दी घाटी के युद्ध में महाराणा प्रताप की सेना के सेनापति कौन थे?
उत्तर : हकीम खान ,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
वघेरा विद्रोह कहाँ हुआ?
उत्तर : बड़ौदा,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
चार्ल्स वुड का आदेश-पत्र किससे संबंधित था?
उत्तर : शिक्षा,
MPPCS (Pre)
, 2015