- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
उत्तर प्रदेश 2001-2011 में दशकीय जनसंख्या में प्रतिशत वृद्धि हुई
उत्तर : 20.23%,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
उत्तर प्रदेश में 2011 की जनगणना के आधार पर महिला साक्षरता कितनी प्रतिशत है?
उत्तर : 57.18%,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
समसपुर पक्षी अभयारण्य स्थित है
उत्तर : रायबरेली (उत्तरप्रदेश),
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
नवाबगंज पक्षी अभयारण्य कहां है?
उत्तर : उन्नाव (उत्तरप्रदेश) ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
संत कबीर नगर में स्थित पक्षी अभयारण्य का नाम है
उत्तर : बखिरा अभ्यारण्य ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
मस्तिष्क जिम्मेदार हैं
उत्तर : सोचने के लिए, हृदय गति नियंत्रण के लिए शरीर में संतुलन के लिए
UPPCS (Pre)
, 2016
सांडी पक्षी अभयारण्य उत्तर प्रदेश के किस जिले में है?
उत्तर : हरदोई ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
स्तनधारियों में श्वसन होता है
उत्तर : फुस्फुस (फेफड़ों) द्वारा
MPPCS (Pre)
, 2016
मानव रक्तदान के लिए कौन-सा रक्त समूह सार्वत्रिक दाता (यूनिवर्सल डोनर) होता है?
उत्तर : ‘O समूह’
UPPCS (Pre)
, 2016
ल्यूकेमिया एक प्रकार का कैंसर है जिसमें असाधारण बढ़ोतरी होती है
उत्तर : श्वेत रक्त कोशिकाओं की संख्या में
UPPCS (Pre)
, 2016
अमजद अली खां की ख्याति है
उत्तर : सरोद में,
UPPCS (Mains)
, 2016
किस बीमारी के लिए ट्राइवैलेंट के स्थान पर बाइवैलेंट ओ. आर. वी. देने का निर्णय भारत सरकार ने लिया है
उत्तर : पोलियो
RAS/RTS (Pre)
, 2016
‘एथलीट फुट’ बीमारी होती है
उत्तर : फफूंदी से
RAS/RTS (Pre)
, 2016
लिपिड्स का पाचन किसकी उपस्थिति में होता है?
उत्तर : पित्त, अम्ल तथा लाइपेसेज
UPPCS (Mains)
, 2016
उत्तर प्रदेश का कौन-सा जिला खेल के सामान निर्माण में अग्रणी है?
उत्तर : मेरठ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
UPPCS (Pre)
, 2017
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हैंडलूम टेक्नोलॉजी कहां है?
उत्तर : वाराणसी,
UPPCS (Mains)
, 2016
भातखण्डे संगीत संस्थान अवस्थित है
उत्तर : लखनऊ,
UPPCS (Mains)
, 2016
निराला आर्ट गैलेरी स्थित है
उत्तर : इलाहाबाद,
UPPCS (Mains)
, 2016
राजीव गांधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान स्थापित है
उत्तर : रायबरेली (उ.प्र.),
UPPCS (Mains)
, 2016
मृत्तिका शिल्प (सिरैमिक्स) के लिए प्रसिद्ध है
उत्तर : खुर्जा,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
उत्तर प्रदेश में ढलवां घंटियां बनती है
उत्तर : जलेसर (एटा),
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
फिरोजाबाद किसके लिए विख्यात है
उत्तर : कांच की चूडि़यां बनाने के लिए,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
UPPCS (Mains)
, 2017
उत्तर प्रदेश में कौन-सा क्षेत्र विद्युत हथकरघा के उत्पादन के लिए जाना जाता है
उत्तर : टांडा (अंबेडकर नगर),
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
वी.वी. गिरी नेशनल लेबर इंस्टीट्यूट स्थित है
उत्तर : नोएडा,
UPPCS (Mains)
, 2016
सेंट्रल ड्रग रिसर्च इंस्टीट्यूट स्थित है
उत्तर : लखनऊ,
UPPCS (Mains)
, 2016
राष्ट्रीय जलमा संस्थान कुष्ट रोग और अन्य माइकोबैक्टीरियल रोग, संस्थान उत्तर प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
उत्तर : आगरा,
UPPCS (Mains)
, 2016
सेंट्रल इंस्टीट्यूट फॉर रिसर्च ऑन कैटल (CIRC) स्थित है
उत्तर : मथुरा,
UPPCS (Mains)
, 2016
रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डी.आर.ओ.) ने ‘लुकोस्किन’ (Lukoskin) नामक एक औषधि विकसित की है। इसका इस्तेमाल के उपचार में किया जा रहा है
उत्तर : ल्यूकोडर्मा
RAS/RTS (Pre)
, 2016
मायोपिया किस अंग का दोष है
उत्तर : नेत्र का
MPPCS (Pre)
, 2016
सब्जियों में, सर्वाधिक विटामिन सी(C) पाया जाता है
उत्तर : मिर्च मे
UPPCS (Mains)
, 2016
विटामिन E का महत्वपूर्ण स्रोत कौन-सा है?
उत्तर : गेंहू के अंकुर का तेल
UPPCS (Pre)
, 2016
विटामिन ''B-3'' की कमी से होता है
उत्तर : पेलाग्रा
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
करनाल बंट रोग संबंधित है
उत्तर : गेंहू के फसल से
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
‘यलो वेन मोजैक’ गंभीर बीमारी है
उत्तर : भिण्डी की
UPPCS (Mains)
, 2016
शरीर की वे कोशिकाएं जिनमें शरीर की किसी भी प्रकार की कोशिकाओं में विभाजन तथा विशिष्टीकरण की क्षमता है और जो कई गम्भीर बीमारियों पर शोध का केन्द्र बिन्दु है, उन्हें कहते है
उत्तर : स्टेम कोशिकाएं
UPPCS (Pre)
, 2016
श्वसन में ऊर्जा उत्पादित होती है
उत्तर : ATP के रूप में
UPPCS (Mains)
, 2016
सर्वप्रथम व्यावसायीकरण किए जाने वाला, आनुवंशिक रूप से अभियांत्रिक कृत फसल उत्पाद
उत्तर : फ्लेवर-सेवर टमाटर
RAS/RTS (Pre)
, 2016
गूगल ने किस वेब ब्राउजर को विकसित किया था?
उत्तर : क्रोम,
MPPCS (Pre)
, 2016
कम्प्यूटर वायरस होता है, एक
उत्तर : सॉफ्टवेयर प्रोग्राम
MPPCS (Pre)
, 2016
सुनहरी (गोल्डन) चावल है
उत्तर : एक ट्रांसजेनिक चावल की किस्म जिसमें कैरोटीन के लिए जीन उपलब्ध है,
RAS/RTS (Pre)
, 2016