- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
पंचायती राज किस प्रकार की व्यवस्था है?
उत्तर : स्थानीय स्तर पर स्वशासन की,लोकतांत्रिक विकेंद्रीकरण की ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
किन देशों ने लिट्टे को प्रतिबंधित किया है?
उत्तर : भारत, श्रीलंका, संयुक्त राज्य अमेरिका ,
UPPCS (Mains)
, 1998
उच्चतम तथा उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों की नियुक्ति तथा स्थानान्तरण के लिए परामर्श प्रक्रिया के संबंध में स्थापित उच्चतम न्यायालय ने एक अभिदेशन किया है
उत्तर : खंड (1), अनुच्छेद 143 के अंतर्गत ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
किस वैज्ञानिक ने पहली बार कहा कि पृथ्वी सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाती है और पृथ्वी ब्रम्हाण्ड का केन्द्र बिन्दु नहीं है
उत्तर : केप्लर,
MPPCS (Pre)
, 1998
पृथ्वी का कोर बना होता है
उत्तर : लोहा और निकेल से,
UPPCS (Pre)
, 1998
भारत और म्यांमार के बीच सीमा निर्धारित करने वाली पर्वत श्रेणिया हैं
उत्तर : नगा, चिन, लुशाई व पटकोई ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
पालघाट अवस्थित है
उत्तर : केरल राज्य में,
UPPCS (Pre)
, 1998
राजाओं की घाटी अवस्थित है
उत्तर : मिस्र में ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
टेलर घाटी अवस्थित है
उत्तर : अंटार्कटिका में ,
UPPCS (Pre)
, 1998
रूधिर वर्षा होती है
उत्तर : इटली में,
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
सघन उष्णद्रे वन पाए जाते हैं
उत्तर : आइवरी कोस्ट में,
UPPCS (Pre)
, 1998
मृदा विक्षालन बड़ी समस्या है
उत्तर : उष्ण कटिबंधीय वर्षा वन प्रदेशों में ,
UPPCS (Pre)
, 1998
कौन सी नदी भ्रंशघाटी से बहती है?
उत्तर : राइन ,
UPPCS (Pre)
, 1998
भारत मूलतः एक मानसूनी देश है
उत्तर : उच्च हिमालय उसे जलवायु संबंधी विशिष्टता प्रदान करता है,
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
संसार का सर्वाधिक व्यस्त महासागरीय मार्ग है
उत्तर : उत्तरी अटलांटिक महासागर मार्ग ,
UPPCS (Pre)
, 1998
सैक्रामेन्टो सान जोवाक्विन धाटी जो अमेरिका में अंगूर एवं सिट्रस फलो के उत्पादन के लिए विख्यात है, अवस्थित है
उत्तर : कैलिफोर्निया में,
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
भारत के उत्तरी मैदान में जाड़ों में कुछ वर्षा हो जाती है
उत्तर : जाड़े में उत्तर-पूर्वी मानसून सक्रिय होती है ,
UPPCS (Pre)
, 1998
आइसोगोनिक रेखाएं हैं
उत्तर : समान चुम्बकीय झुकाव वाली रेखाएं ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
लावा मिट्टियां पाई जाती हैं
उत्तर : मालवा पठार में,
UPPCS (Pre)
, 1998
आस्ट्रेलिया, चीन, भारत, व यू- एस- ए- में तांबा का अग्रणी उत्पादक है
उत्तर : चीन,
UPPCS (Pre)
, 1998
देश में गेहूं का उत्पादन कम होने की आशंका से भारत ने किस देश के साथ 15 लाख टन गेहूँ आयात करने के लिए अनुबंध किया है?
उत्तर : ऑस्ट्रेलिया,
MPPCS (Pre)
, 1998
मंगलम सिंचाई परियोजना है
उत्तर : केरल में,
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
भारत के कोयला उत्पादन में छोटानागपुर का योगदान है, लगभग
उत्तर : 80 प्रतिशत,
UPPCS (Pre)
, 1998
चलवासी कृषि किन राज्यों के पहाड़ी क्षेत्रें की प्रमुख समस्या है?
उत्तर : असम तथा बिहार,
UPPCS (Pre)
, 1998
भारत में सबसे पुराना जल विद्युत स्टेशन है
उत्तर : सिद्राबाग,
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
‘ऑपरेशन फ्रलड’ का संबंध किससे है?
उत्तर : दुग्ध उत्पादन एवं वितरण,
MPPCS (Pre)
, 1998
नगर युग्मों में से कौन-सा एक हाल ही में 6 पंथ एक्सप्रेस मार्ग द्वारा सम्बद्ध किया गया है?
उत्तर : मुंबई तथा पुणे,
IAS (Pre)
, 1998
UPPCS (Pre)
, 2003
कोंकण रेलवे से राज्यों के कौन से एक को सर्वाधिक लाभ होगा?
उत्तर : गोवा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 1998
‘विजन 2020 क्या है?
उत्तर : भारत सरकार का एक कार्यक्रम सभी क्षेत्रें में पूर्ण आत्मनिर्भरता प्राप्त करने के लिए,
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
सार्वजनिक प्रतिष्ठान नहीं है
उत्तर : लैदर फैक्ट्री, ग्वालियर,
MPPCS (Pre)
, 1998
भारत के किस उद्योग में अधिकतम श्रमिक लगे हुए है
उत्तर : कपड़ा उद्योग,
UPPCS (Pre)
, 1998
मुद्रा के अवमूल्यन का प्रभाव नहीं है।
उत्तर : आयातकर्त्ता देश में मुद्रा अवस्फिीति होती है ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998