- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
डायनेमो, जिसे बिजली उत्पादन हेतु कथित रूप से प्रयोग में लाते हैं, वह वास्तव में
उत्तर : ऊर्जा का परिवर्तक
UPPCS (Mains)
, 2009
कन्या विद्या-धन योजना के अंतर्गत कन्या छात्र को किस एक कक्षा को पास करने के उपरांत आगे के अध्ययन हेतु रु. 20,000 देना प्रस्तावित है
उत्तर : बारहवीं (12वीं),
UPPCS (Pre)
, 2009
द ऑपरेशन ग्रीन परियोजना का उत्तर-प्रदेश में शुभारंभ हुआ था
उत्तर : 1 जुलाई, 2001 में ,
UPPCS (Mains)
, 2009
उत्तर-प्रदेश में ‘कम्प्यूटर एडेड डिजाइनिंग’ परियोजना का केन्द्र स्थित है
उत्तर : लखनऊ में,
UPPCS (Mains)
, 2009
उत्तर-प्रदेश में विकास केन्द्र परियोजना का शुभांरभ किया गया था
उत्तर : दिसंबर, 2005 में,
UPPCS (Mains)
, 2009
विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित सोडिक लैंडरिक्लेमेशन प्रोजेक्ट- द्वितीय हेतु जनपद जो परियोजना के लिए चयनित नहीं है
उत्तर : सीतापुर,
UPPCS (Pre)
, 2009
कपास का प्रमुख घटक है
उत्तर : सेलुलोज
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
सितारों में अक्षय ऊर्जा के स्रोत का कारण है
उत्तर : हाइड्रोजन का हीलियम में परिवर्तन
UPPCS (Pre)
, 2009
संवृद्ध युरेनियम होता है
उत्तर : प्राकृतिक यूरेनियम जिसमें रेडियोधर्मी U235 आइसोटोप का घटक कृत्रिम रूप से बढ़ाया जाता है
UPPCS (Pre)
, 2009
कैगा परमाणु ऊर्जा
उत्तर : कर्नाटक संयंत्र
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
एक व्रीडर रिएक्टर वह है
उत्तर : जो विखण्डन होने वाले पदार्थ को उससे अधिक उत्पन्न करता है जितना वह जलाता है
UPPCS (Mains)
, 2009
पोखरण नाभिकीय परीक्षण- 1974 का अधिकारिक कोड था
उत्तर : स्माइलिंग बुद्धा
UPPCS (Mains)
, 2009
फसलों में ‘नाइट्रोजन उपयोग क्षमता’ की वृद्धि की जा सकती है।
उत्तर : नाइट्रोजन धीरे छोड़ने वाले उर्वरकों के प्रयोग द्वारा
UPPCS (Pre)
, 2009
जैव उर्वरक के रूप में प्रयुक्त होता है।
उत्तर : एजोला, नील हरित शैवाल
UPPCS (Mains)
, 2009
उत्तर प्रदेश के किसी नगर का प्रथम नागरिक होता है
उत्तर : मेयर,
UPPCS (Pre)
, 2009
नगर निगम कार्यकारिणी समिति का प्रदेश सभापति होता है
उत्तर : मेयर,
UPPCS (Pre)
, 2009
नौटंकी का संबंध है
उत्तर : हाथरस,
UPPCS (Pre)
, 2009
होली संबंधित है
उत्तर : बृज,
UPPCS (Pre)
, 2009
बहराइच का प्रसिद्ध मेला है
उत्तर : सैयद सालार,
UPPCS (Mains)
, 2009
न्यूट्रास्यूटिकल्स उत्पाद हैं जिनमें होते हैं
उत्तर : पोषक और औषधि प्रभाव
UPPCS (Pre)
, 2009
इंडियन टेलीफोन इंडस्ट्रीज लिमिटेड स्थित है
उत्तर : रायबरेली (वर्ष 1948),
UPPCS (Mains)
, 2009
ट्रांसफार्मर फैक्ट्री स्थापित है
उत्तर : झांसी ,
UPPCS (Mains)
, 2009
उर्वरक कारखाना स्थापित है
उत्तर : फूलपुर,
UPPCS (Mains)
, 2009
प्रारम्भिक स्तर पर सभी छात्रें को उर्दू भाषा से परिचित कराने हेतु दूरदर्शन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रें में शिक्षा प्रदान कराने वाली योजना है
उत्तर : तालीम,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2009
एक वर्णांध पुरूष एक सामान्य महिला से विवाह करता है वर्णांधता के लक्षण उत्पन्न होगे, उसके
उत्तर : पुत्रियों के पुत्रें में
UPPCS (Pre)
, 2009
‘मैडकाऊ’ रोग का कारक है
उत्तर : प्रायॉन्स
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
बीमारी जिसमें उच्च मात्र में रक्त में यूरिक अम्ल प्रधान रूप में पाया जाता है, वह है
उत्तर : गठिया (गाउट)
UPPCS (Mains)
, 2009
साइबर’ आक्रमण तथा आंकड़ों की चोरी के डर से बचने हेतु ‘सेन्टर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कम्प्यूटिंग’ ने एक नए सॉफ्रटवेयर का विकास किया है, जिसे कहते हैं
उत्तर : नयन,
UPPCS (Mains)
, 2009
बाजरा की प्रजाति है
उत्तर : अर्गट
UPPCS (Pre)
, 2009
धान का टुंग्रों विषाणु प्रसारित होता है
उत्तर : हरी पत्ती के फुदके द्वारा
UPPCS (Mains)
, 2009
लेजर किस्मों में से कौन लेजर प्रिंटर में प्रयुक्त होती है?
उत्तर : सेमी कण्डक्टर लेजर,
UPPCS (Pre)
, 2009
गरिमा II नाम है एक
उत्तर : क्लोन्ड भैंस का
UPPCS (Mains)
, 2009
कौन विटामिन 'A' का प्राकृतिक स्रोत नहीं है?
उत्तर : दूध
UPPCS (Mains)
, 2009
डॉक्टरों द्वारा मरीजों के उदर के अन्दर का परीक्षण "एन्डोस्कोप" द्वारा किया जाता है, जो किस सिद्धांत पर कार्य करता है?
उत्तर : प्रकाश का पूर्ण आंतरिक परावर्तन
UPPCS (Mains)
, 2009
UPPCS (Pre)
, 2010
प्रतिवर्ष 1 दिसंबर को मनाया जाता है
उत्तर : विश्व एड्स दिवस के रूप में
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
MPPCS (Pre)
, 2012
कौन-सा पादप हार्मोन मुख्यतः फल परिपक्वता के लिए उत्तरदायी है?
उत्तर : एथिलीन
UPPCS (Mains)
, 2009
वह पौधा जिन्हें सामान्य तौर पर ‘पेट्रोक्रॉप्स के रूप में जाना जाता है, वह धनी होते है
उत्तर : हाइड्रोकार्बन्स एवं लिपिड्स में
UPPCS (Mains)
, 2009
‘चिलगोजा’ निम्न में से किस एक प्रजाति के बीज से प्राप्त होता है?
उत्तर : पाइन
UPPCS (Pre)
, 2009
रेशम तंतु, रोम, पिच्छ, नख तथा नखर निर्मित होते हैं
उत्तर : किरेटिन से
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
क्लोनल वरण का प्रयोग किया जाता है
उत्तर : आलू में
UPPCS (Mains)
, 2009