- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- विद्युत ऊर्जा
कैगा नाभिकीय संयंत्र
उत्तर : कर्नाटक,
UPPCS (Pre)
, 1999
पवन ऊर्जा की एशिया की सबसे बड़ी परियोजना, जिसकी क्षमता 150 मेगावाट की है, स्थिति है
उत्तर : तमिलनाडु में,
UPPCS (Pre)
, 1999
पश्चिमी बंगाल में राष्ट्रीय ताप ऊर्जा कार्पोरेशन (NTPC) द्वारा सुपर ताप विद्युत उत्पादन केंद्र स्थापित है
उत्तर : फरक्का में,
RAS/RTS (Pre)
, 1992
कहाँ जलविद्युत गृह स्थित है?
उत्तर : कोयना (महाराष्ट्र),
UPPCS (Pre)
, 1992
भारत में ज्वारीय ऊर्जा की सर्वाधिक संभावनाएं कहां पर है?
उत्तर : भावनगर,
UPPCS (Pre)
, 1991
बिजली उत्पादन केन्द्र कोठागुदम है
उत्तर : आंध्र प्रदेश (वर्तमान में तेलंगाना) (120 मेगावाट) में
बिजली उत्पादन केन्द्र रायचूर है।
उत्तर : कनार्टक (कोयला आधारित 220 मेगावाट वाली 7 यूनिटें) में
बिजली उत्पादन केन्द्र मेटूर है
उत्तर : तमिलनाडु में
ताप विद्युत संयंत्र बदरपुर अवस्थित है
उत्तर : दिल्ली में
ताप विद्युत संयंत्र हरदुआगंज अवस्थित है
उत्तर : उत्तर प्रदेश में
ताप विद्युत संयंत्र उतारन अवस्थित है
उत्तर : गुजरात में
तापीय शक्ति क्षमताएं महाराष्ट्र का स्थान है
उत्तर : प्रथम (28294.09 MW)
तापीय शक्ति क्षमताएं गुजरात का स्थान है
उत्तर : द्वितीय (23159.81 MW)
तापीय शक्ति क्षमताएं उत्तर प्रदेश का स्थान है
उत्तर : तृतीय (12887.92 MW)
कोटा नाभिकीय संयंत्र
उत्तर : राजस्थान
तारापुर नाभिकीय संयंत्र
उत्तर : महाराष्ट्र
नरौरा नाभिकीय संयंत्र
उत्तर : उत्तर प्रदेश
परमाणु विद्युत संयंत्र/गुरुजल संयंत्र थाल (रायगढ़) में अवस्थित है
उत्तर : महाराष्ट्र में
परमाणु विद्युत संयंत्र/गुरुजल संयंत्र मानूगुरु (भद्द्र कोठगुडम) स्थित है
उत्तर : तेलंगाना
परमाणु विद्युत संयंत्र/गुरुजल संयंत्र काकरापार (सूरत) अवस्थित है
उत्तर : गुजरात में
कैगा (उत्तरा कन्नड़)
उत्तर : कर्नाटक
रावत भाटा (चित्तोड़गढ़)
उत्तर : राजस्थान
मुप्पान्दल (कन्याकुमारी)
उत्तर : तमिलनाडु
सौर ऊर्जा स्टेशन अवस्थित है
उत्तर : माउंट आबू में
पवन ऊर्जा स्टेशन स्थित है
उत्तर : मुप्पांडल में
परमाणु ऊर्जा केन्द्र अवस्थित है
उत्तर : कुंडाकुलम में
मणिकर्ण
उत्तर : हिमाचल प्रदेश
ज्वालामुखी
उत्तर : हिमाचल प्रदेश
अनहोनी
उत्तर : मध्य प्रदेश