- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पारिस्थितिकी
पारिस्थितिकी तंत्रें में किसमें प्रजातीय विविधता सापेक्षतः काफी अधिक होती है?
उत्तर : उष्ण कटिबन्धीय वर्षा वन,
UPPCS (Pre)
, 2018
जलवायु परिवर्तन पर भारत की प्रथम राष्ट्रीय कार्य योजना कब लोकार्पित की गयी थी?
उत्तर : 2008 में,
UPPCS (Pre)
, 2018
जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र का सम्मेलन COP21 आयोजित हुआ था
उत्तर : पेरिस में ,
UPPCS (Pre)
, 2018
सूर्य के प्रकाश से पारा-बैंगनी विकिरण अभिक्रिया से क्या पैदा करती है?
उत्तर : ओजोन,
UPPCS (Pre)
, 2018
युग्मों में कौन सही सुमेलित नहीं है?
उत्तर : ओजोन परत-ट्रोपोस्फीयर,
UPPCS (Pre)
, 2018
किसमें ओजोन की सर्वाधिक सांद्रता मिलती है?
उत्तर : स्ट्रैटोस्फीयर में,
UPPCS (Pre)
, 2018
‘हरित गृह प्रभाव’ क्या है?
उत्तर : वैश्विक ताप में वृद्धि ,
UPPCS (Pre)
, 2018
देशों में कौन-सा 2015 में सर्वाधिक CO2 का उत्सर्जक था?
उत्तर : चीन,
UPPCS (Pre)
, 2018
विश्व जैव विविधता दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर : मई, 22,
UPPCS (Pre)
, 2018
कौन मानवजनित जीवोभ का एक उदाहरण है?
उत्तर : फसली भूमि,
UPPCS (Pre)
, 2018
भारत का प्रथम नेशनल सेंटर फॉर मरीन बायोडाइवर्सिटी (एन.सी.एम.बी.) किस शहर में स्थित है?
उत्तर : जामनगर में,
UPPCS (Pre)
, 2018
भारत में बाघ परियोजना कब शुरु की गयी?
उत्तर : 1972 में,
UPPCS (Pre)
, 2018
देशों में किसमें पम्पास घास के मैदान स्थित है?
उत्तर : अर्जेन्टिना,
UPPCS (Pre)
, 2018
‘वनस्पति जलवायु का सही सूचक है’। यह कथन सम्बन्धित है
उत्तर : कोपेन,
UPPCS (Pre)
, 2018
युग्मों में कौन सही सुमेलित नहीं है?
उत्तर : सिमलीपाल राष्ट्रीय उद्यान-मध्य प्रदेश ,
UPPCS (Pre)
, 2018
सबसे अधिक स्थिर पारिस्थितिकी तंत्र कौन-सा है?
उत्तर : सागरीय (महासागर),
UPPCS (Pre)
, 2018
पशुओं को दिया जानेवाला कौन-सा दर्द निवारक भारत में गिद्धों के लगभग विलुप्त होने के लिए उत्तरदायी है?
उत्तर : डिक्लोफिनेक,
UPPCS (Pre)
, 2018
कौन स्व-वासन संरक्षण रणनीति का उदाहरण नहीं है?
उत्तर : वनस्पतिक बाग,
UPPCS (Pre)
, 2018
हरित गृह प्रभाव से वातावरण में कौन सा परितवर्तन होता है।
उत्तर : वायुमंडल में आर्द्रता बढ़ जाती है और वायु की गति बढ़ जाती है,
UPPCS (Pre)
, 2017
ओजोन दिवस मनाया जाता है
उत्तर : 16 सितम्बर ,
UPPCS (Pre)
, 2017
पृथ्वी पर सर्वाधिक वृहद पारिस्थितिक तंत्र है।
उत्तर : जैवमंडल,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
पतझड़ वन पाए जाते हैं
उत्तर : राजस्थान,
UPPCS (Pre)
, 2017
जैव विविधता को अधिकतम संकट है।
उत्तर : प्राकृतिक निवास तथा वनस्पतियों के विनाश से,
UPPCS (Pre)
, 2017
सबके लिए सतत् ऊर्जा दशक पहल है
उत्तर : संयुक्त राष्ट्र संघ का,
UPPCS (Pre)
, 2017
सल्फर डाइऑक्साइड उत्पन्न होते हैं
उत्तर : ईंट के भट्ठे ,
UPPCS (Pre)
, 2017
किस पारिस्थितिकीय तंत्र में पौधों का जैविक पदार्थ अधिकतम है।
उत्तर : ऊष्ण्कटिबंधीय वर्षा वन,
UPPCS (Pre)
, 2017
एक पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा की मात्र एक पोषण स्तर से अन्य पोषण स्तर में रूपानान्तरण के पश्चात।
उत्तर : घटती है,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
पर्यावरण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ‘इंडियन स्टेट ऑफ फॉरेस्ट रिपोर्ट, 2017 के अनुसार देश कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत वनाच्छादित है।
उत्तर : 21.54 प्रतिशत,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
जलवायु परिवर्तन के लिए प्रमुख कारक हैं।
उत्तर : जीवाश्मिक ईधन का अधिकाधिक प्रज्वलन, तैल चालित स्वचालितों की संख्या विस्फोटन तथा अत्याधिक वनोन्मूलन,
UPPCS (Pre)
, 2017
पारिस्थितिक तंत्र के संदर्भ में निम्न कथन सत्य है।
उत्तर : स्वपोषी (स्वपोषणज) स्तर पर उत्पादन को प्राथमिक उत्पादकता कहा जाता है, तथा द्वितीयक उत्पादकता का संदर्भ परपोषी (विषमपोषणज) स्तर के उत्पादन से है,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
किस प्रकार के वनों में अधिकतम पादप विविधता पाई जाती है।
उत्तर : उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
किस देश ने ग्रीन हाउस गैस के उत्सर्जन में कमी करने हेतु 2019 में ‘कार्बन टैक्स’ लगाने की घोषणा की है।
उत्तर : सिगापुर,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
टाइगर रिजर्व घोषित किया गया है
उत्तर : राजाजी राष्ट्रीय पार्क,
UPPCS (Mains)
, 2017
जल प्रदूषण निवारण तथा नियंत्रण अधिनियम लागू हुआ
उत्तर : 1947 में,
MPPCS (Pre)
, 2017
वायुमण्डल के प्राकृतिक संतुलन के लिए कार्बन डाइऑक्साइड की उपयुक्त सांद्रता मानी जाती है।
उत्तर : 0.03 प्रतिशत,
UPPCS (Pre)
, 2017
जैव विविधता के आवास का मुख्य कारण है।
उत्तर : प्राकृतिक आवासीय विनाश ,
UPPCS (Pre)
, 2016
झारखण्ड राज्य में जंगलों को ‘सुरक्षित वन’ के रूप में वर्गीकृत करने का उद्देश्य है।
उत्तर : बिना अनुमति के सभी गतिविधियों पर प्रतिबंध,
JPSC (Pre)
, 2016
किसी प्रदेश की जैव विविधता के लिए संकट हो सकते हैं।
उत्तर : भूमंडलीय तापन, प्राकृतिकवास का विखण्डन तथा विदेशी प्रजातियों का आक्रमण, ,
RAS/RTS (Pre)
, 2016
शुक्लाफांटा वन्यजीव अभयारण्य स्थित है
उत्तर : नेपाल में,
UPPCS (Mains)
, 2016
किस स्थान पर एक संरक्षित कच्छ वनस्पति क्षेत्र है।
उत्तर : गोवा (चोराब द्वीप),
UPPCS (Mains)
, 2016