संविधान सभा में भारतीय संविधान का तृतीय वाचन कब प्रारंभ हुआ था?

उत्तर : 17 नवंबर, 1949,
UPPCS (R.I.)2017

   

भारतीय संविधान की व्याख्या करने वाला अंतिम प्राधिकारी है

उत्तर : उच्चतम न्यायालय,
UP ACF (Pre)2017

   

किस अनुच्छेद में यह व्यवस्था है कि सभी अल्पसंख्यकों को अपनी रूचि की शिक्षण संस्थाओं की स्थापना व प्रशासन का अधिकार होगा?

उत्तर : अनुच्छेद 30 ,
UP Lower Sub. (Mains) 2017

   

कोहिलो केस भारत के संविधान की किस अनुसूची से संबंधित है?

उत्तर : नौंवी अनुसूची,
UPPCS (Mains)2017

   

मार्च, 2018 में भारत के किस राज्य में अपने राज्य-ध्वज का अनावरण किया?

उत्तर : कर्नाटक ,
UPRO/ARO (Pre)2017

   

भारतीय संविधान के 70वें संशोधन द्वारा भारत के राष्ट्रपति के चुनाव में जिन दो केंद्रशासित प्रदेशों को भाग लेने का अधिकार दिया गया है, वे हैं

उत्तर : दिल्ली और पुडुचेरी,
UPRO/ARO (Pre)2017

   

किस अधिनियम के अंतर्गत जम्मू-कश्मीर राज्य को संविधान के अधीन विशेष दर्जा प्राप्त है

उत्तर : इंडियन इंडिपेंडेंस एक्ट, 1947 (भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947) ,
UP ACF (Pre)2017

   

संघीय क्षेत्रें को प्रतिनिधित्व प्राप्त है

उत्तर : संसद के दोनों सदनों में,
UPPCS (Mains)2017

   

भारत का एक नागरिक अपनी नागरिकता खो देगा यदि वह

उत्तर : भारतीय नागरिकता का परित्याग करता है ,
UPPCS (Mains)2017

   

किस वाद के फैसले में सर्वोच्च न्यायालय ने सर्वप्रथम घोषित किया कि प्रस्तावना संविधान का हिस्सा नहीं है?

उत्तर : बेरुबारी वाद, 1960,
UPPCS (Mains)2017

   

भारतीय संसद के भाग है

उत्तर : राष्ट्रपति, लोक सभा, राज्य सभा ,
UPPCS (Mains)2017
UPPCS (Mains)2007
UP ACF (Pre)2017

   

अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति को किस अनुच्छेद के अंतर्गत मौलिक, सामाजिक-आर्थिक, राजनीतिक तथा सांस्कृतिक अधिकार दिया गया?

उत्तर : अनुच्छेद 17,
MPPCS (Pre)2017

   

कौन सा अनुच्छेद भारतीय राष्ट्रपति के महाभियोग से संबंधित है?

उत्तर : अनुच्छेद 61,
UPPCS (Mains)2017

   

लोक सभा के अध्यक्ष के बारे में कौन सा कथन सही नहीं है?

उत्तर : उसके पास सत्रवसान के बाद भी सदन को बुलाने की शक्ति है,
UP ACF (Pre)2017

   

‘प्रोटेम स्पीकर’सामान्यतः किसे नियुक्त किया जाता है?

उत्तर : नव-निर्वाचित लोक सभा के वरिष्ठतम सदस्यों में से एक को,
UPPCS (Pre)2017

   

राज्य सभा का सर्वप्रथम गठन किस वर्ष में हुआ?

उत्तर : 1952 में,
UPPCS (Pre)2017

   

भारत के सर्वोच्च न्यायालय की शक्तियों के विषय में सही नहीं

उत्तर : वह अर्न्तशासकीय विवादों में मूल एवं अनन्य क्षेत्रधिकार रखता है,,
UPPCS (Mains)2017

   

राज्य सभा द्वारा संविधान के अनुच्छेद 249 के अंतर्गत पारित संकल्प जिसके द्वारा संसद को राज्य सूची के विषय पर राष्ट्रीय हित में विधि निर्मित करने का अधिकार दिया गया हो, प्रवृत्त रहेगा

उत्तर : एक वर्ष से अधिक नहीं,
UPPCS (Pre)2017

   

ओडिशा से राज्य सभा के सदस्यों की संख्या

उत्तर : 10,
UPPCS (Pre)2017

   

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 170 के अनुसार, किसी राज्य की विधानसभा के सदस्यों की न्यूनतम तथा अधिकतम संख्या क्रमशः कितनी हो सकती है?

उत्तर : 60 तथा 500,
UPRO/ARO (Pre)2017

   

सरकार को धन उगाहने अथवा खर्च करने के लिए अधिकृत करने वाले विधेयक को कहा जाता है

उत्तर : धन विधेयक,
UP ACF (Pre)2017

   

कौन संसद सदस्यों का सामूहिक विशेषाधिकार नहीं है?

उत्तर : साक्षी के रूप में उपस्थिति से स्वतंत्रता,
UPPCS (Pre)2017

   

विधान परिषद में मनोनीत सदस्यों की संख्या है

उत्तर : कुल सदस्य संख्या का 1/6,
UPPCS (Mains)2017

   

बजट मांगों को वित्तीय वर्ष के लिए पारित होने से पूर्व व्यय हेतु दी जाने वाली राशि

उत्तर : लेखानुदान ,
UPPCS (Pre)2017

   

कौन एक सरकारिया आयोग की संस्तुतियों में सम्मिलित नहीं है?

उत्तर : राज्य सरकारों द्वारा दिए गए पैनल से राज्यपाल का चुनाव किया जाए ,
UP ACF (Pre)2017

   

कौन अंतर्राज्य परिषद गठन करने के लिए अधिकृत है?

उत्तर : राष्ट्रपति,
UPPCS (Pre)2017

   

नीति आयोग द्वारा 2016 में डिजिटल भुगतान पर मुख्यमंत्रियों की एक समिति का गठन किसकी अध्यक्षता में किया गया था?

उत्तर : एन- चंद्रबाबू नायडू ,
UP ACF (Pre)2017

   

केन्द्र सरकार और राज्य सरकारों को किससे प्राधिकार प्राप्त होता है?

उत्तर : भारतीय संविधान से ,
UPPCS (Mains)2017

   

प्रशासनिक सुधार आयोग, 1967 के अध्यक्ष कौन थे? जिसमें पहली बार लोकपाल तथा लोकायुक्त बनाने की संस्तुति की थी

उत्तर : मोरारजी देसाई ,
UPRO/ARO (Pre)2017

   

केंद्र सरकार द्वारा राज्यों को गैर योजना अनुदान किसकी अनुशंसा पर दिया जाता है?

उत्तर : वित्त आयोग ,
UPPCS (Mains)2017

   

राज्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्त कौन करता है?

उत्तर : राज्यपाल,
UP ACF (Pre)2017

   

चुनावाें के दौरान राजनैतिक दलों के लिए बनाए जाने वाले आचार संहिता का प्रावधान किसके द्वारा तय किया जाता है?

उत्तर : चुनाव आयोग,
UPPCS (Pre)2017

   

प्रवर्तन निदेशालय की स्थापना कब हुई?

उत्तर : 1956,
UPRO/ARO (Pre)2017

   

कौन-सा एक क्षेत्रीय परिषदों का लक्षण है?

उत्तर : यह एक गैर संवैधानिक संस्था है,
UPPCS (Pre)2017

   

पंडित नेहरू का यह कथन फ्स्वेच्छा से किया गया समझौता स्वेच्छा से समाप्त किया जा सकता है, किससे संबंधित है?

उत्तर : भारत का राष्ट्रमंडल से जुड़ाव ,
UPPCS (Mains)2017

   

पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं के लिए आरक्षित स्थानों (सीटों) के संदर्भ में क्या प्रावधान है?

उत्तर : इसका प्रावधान संविधान के अनुच्छेद 243 क् (3) में किया गया है,
UPRO/ARO (Pre)2017

   

पंचायती राज से संबंधित समितियों का कालक्रमानुसार क्या है?

उत्तर : बी आर मेहता समिति (1957), अशोक मेहता समिति (1977), राव समिति (1985), एल-एम- सिंधवी समिति (1986) ,
UPPCS (Mains)2017

   

वह न्यूनतम जनसंख्या कितनी है जिसके नीचे (73वें संशोधन अधिनियम के उपबन्ध के अनुसार) मध्यवर्ती स्तर पर पंचायते गठित नहीं की जा सकती

उत्तर : 20 लाख जनसंख्या,
UPPCS (Mains)2017

   

न्यायिक पुनरीक्षण शक्ति का परिसीमन किस वर्ष किया गया है?

उत्तर : वर्ष 1975 (38वां संविधान संशोधन),
UPPCS (Pre)2017

   

किस संविधान संशोधन ने केन्द्रीय मंत्रियों की संख्या को लोकसभा के कुल सदस्यों की संख्या के 15 प्रतिशत पर सीमित कर दिया है?

उत्तर : 91वां संविधान संशोधन ,
UPPCS (Mains)2017

Showing 201-240 of 10,740 items.