उत्तर प्रदेश में कृषि उत्पादन बढ़ाने में कौनसा कारक सबसे अधिक प्रभावी है
उत्तर : उन्नत किस्म के बीजों का बढ़ता प्रयोग,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
किस दलहन फसल का क्षेत्रफल उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक है
उत्तर : चना का,
UPPCS (Mains)
, 2014
उत्तर-प्रदेश के किस क्षेत्र में सोयाबीन की फसल मुख्यतः उगायी जाती है
उत्तर : बुंदेलखण्ड क्षेत्र ,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
जीवाश्म ईंधनों में से कौन स्वच्छतम ईंधन है?
उत्तर : प्राकृतिक गैस
UPPCS (R.I.)
, 2014
जनरथ नाम दिया गया है
उत्तर : उ.प्र. सरकार द्वारा प्रारंभ किए गए निम्न लागत ए.सी. बस सेवा को,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
शुष्कता दशा संदर्भित है
उत्तर : निम्न आर्द्रता से
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
उत्तर-प्रदेश का गुरू पूर्णिमा पर्व समर्पित है
उत्तर : ऋषि व्यास को,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
ध्वनि किसमें आर-पार नहीं जा सकती है?
उत्तर : निर्वात में
UPPCS (Pre)
, 2014
डॉ. अम्बेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी फॉर हैंडीकैप्ड अवस्थित है
उत्तर : कानपुर में,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
केन्द्रीय ग्लास एवं सिरैमिक अनुसंधान संस्थान स्थित है
उत्तर : खुर्जा में,
UPPCS (Mains)
, 2014
उ.प्र. में केन्द्रीय आलू का अनुसंधान केंद्र किस जिले में स्थित है
उत्तर : मेरठ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
केन्द्रीय औषधीय एवं सुगंध पौधा संस्थान (CIMAP) कहां स्थित है?
उत्तर : लखनऊ में,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
उ.प्र. कृषि अनुसंधान परिषद स्थित है
उत्तर : लखनऊ में,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
उत्तर-प्रदेश में केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना हो रही है
उत्तर : झांसी में,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
राज्य विश्वविद्यालय है -डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय कहां, स्थित है?
उत्तर : लखनऊ (राज्य विश्वविद्यालय),
UPPCS (Mains)
, 2014
उत्तर-प्रदेश का सबसे पुराना विश्वविद्यालय कौन है?
उत्तर : इलाहाबाद विश्वविद्यालय, इलाहाबाद ,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
उत्तर-प्रदेश की सर्वाधिक जनसंख्या वाली जनजाति कौन सी है?
उत्तर : गोंड (वर्तमान में),
UPPCS (Mains)
, 2014
UP Lower Sub. (Mains)
, 2015
आपस में जुड़ी दो आवेशित वस्तुओं के बीच विद्युत धारा नहीं प्रवाहित होती है, यदि वे हों
उत्तर : समान विभव पर
UPPCS (R.I.)
, 2014
उत्तर-प्रदेश संस्कृत संस्थान की स्थापना हुई वर्ष
उत्तर : वर्ष 1976 में,
UPPCS (Mains)
, 2014
घरेलू विद्युत सप्लाई के दौरान काले रंग का आवरण युक्त तार है
उत्तर : उदासीन तार
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
उत्तर-प्रदेश सरकार ने वर्ष 2015-16 को किस रूप में मनाने का निर्णय लिया
उत्तर : किसान वर्ष,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण का कार्य आरम्भ किया गया है
उत्तर : आगरा में,
UPPCS (Mains)
, 2014
अफीम प्राप्त किया जाता है
उत्तर : बिना पके फल के लैक्टेस से
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
एक कृत्रिम उपग्रह में विद्युत ऊर्जा का स्रोत क्या होता है
उत्तर : सोलर सेल
UPPCS (Pre)
, 2014
नाभिकीय ईंधन के रूप में प्रयोग नहीं किया जा सकता
उत्तर : कैल्शियम
UPPCS (Mains)
, 2014
परमाणवीय ईंधन के रूप में प्रयोग नहीं होता है
उत्तर : लेड
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
न्यूक्लियर बम बनाने के लिए उपयोग किया जाता है
उत्तर : यूरेनियम
MPPCS (Pre)
, 2014
ध्रुव, पूर्णिमा तथा साइरस में क्या संबंध है?
उत्तर : ये सभी भारतीय शोध रिएक्टर हैं
UPPCS (Mains)
, 2014
किस नाभिकीय शक्ति-संयंत्र की कुल स्थापित क्षमता अधिकतम है?
उत्तर : तारापुर
UPPCS (Mains)
, 2014
BMD परीक्षण किया जाता है
उत्तर : अस्थिरंध्रता हेतु
UPPCS (Mains)
, 2014
वर्ष, 1571 में मुगल सम्राट द्वारा फतेहपुर सिकरी को राजधानी के रूप में स्थापित किया गया
उत्तर : अकबर
UPPCS (Mains)
, 2014
जौनपुर सिटी (सिराज-ए-हिंद) की स्थापना की गयी
उत्तर : फिरोज शाह तुगलक (वर्ष, 1359 में)
UPPCS (Mains)
, 2014
वर्ष 1504 में किसने आगरा शहर की नींव रखी?
उत्तर : सिकंदर लोधी
UPPCS (Mains)
, 2014
जामा मस्जिद (विशाल मस्जिद) का निर्माण इल्तुतमिश द्वारा उत्तर प्रदेश के किस जिले में कराया गया था?
उत्तर : बदायूं,
UPPCS (Mains)
, 2014
नगरों को निगम का दर्जा देने का आधार है
उत्तर : जनसंख्या,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
मानव शरीर में सर्वाधिक प्रचुरता से पाया जाने वाला तत्व है
उत्तर : ऑक्सीजन
UPPCS (Mains)
, 2014
भारत की क्रूड जन्म दर (CBR) - 2013 थी
उत्तर : 21.4%,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
उत्तर प्रदेश की वर्ष 2013 में क्रूड जन्म दर (CBR) थी
उत्तर : 27.2,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
महावीर वन्य जीव अभयारण्य स्थित है
उत्तर : ललितपुर,
UPPCS (Mains)
, 2014
ओखला वन्यजीव अभयारण्य स्थित है
उत्तर : गौतम बुद्ध नगर,
UPPCS (Mains)
, 2014