कौन भारत में संघ-राज्य संबंध से संबंधित नहीं है?
उत्तर : इंद्रजीत गुप्ता समिति (चुनावों में राज्य वित्त पोषण) 1998,
UPPCS (Pre)
, 2015
भारत में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष हेतु क्या प्रावधान किए गए है?
उत्तर : पूर्व मुख्य न्यायाधीश ही अध्यक्ष बन सकते है, कार्यकाल 5 वर्ष, आयु 70 वर्ष तक ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 का उद्देश्य था?
उत्तर : मानव अधिकारों को बेहतर संरक्षण_ मानव अधिकार सुरक्षा आयोग का गठन_ राज्य में मानवाधिकार सुरक्षा आयोग का गठन,
MPPCS (Pre)
, 2015
अनुच्छेद 280(3) (ग) के अंतर्गत वित्त आयोग, राज्य वित्त आयोग की सिफारिशों के आधार पर राज्य में नगरपालिकाओं के संसाधनों की आपूर्ति हेतु राज्य की संचित निधि के संवर्धन हेतु उपाय सुझाएगा, किस अनुच्छेद के अंतर्गत राज्य वित्त आयोग का प्रावधान किया गया है?
उत्तर : अनुच्छेद 243(झ) ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
राज्य वित्त आयोग का दर्जा क्या है?
उत्तर : यह एक संवैधानिक संस्था है ,
UPPCS (Pre)
, 2015
कौन-सा सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 से संबंधित है?
उत्तर : नमित शर्मा बनाम भारत संघ ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
सूचना का अधिकार अधिनियम के द्वारा किसके उत्तरदायित्व को बढ़ावा दिया गया है?
उत्तर : जनता के प्रति नौकरशाही का उत्तरदायित्व,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
संसद के सदस्य की निरर्हताओं से संबंधित प्रश्न का विनिश्चय करते समय राष्ट्रपति किसकी राय प्राप्त करेगा?
उत्तर : भारत के निर्वाचन आयोग की ,
UPPCS (Pre)
, 2015
भारत में मत देने का अधिकार किस अधिकारों में है?
उत्तर : वैधानिक अधिकार,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
कौन राज्य सरकार का कानूनी सलाहकार है?
उत्तर : महाधिवक्ता,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
ग्रामीण स्थानीय निकायों के निर्वाचन पर निरीक्षण किसके द्वारा रखा जाता है?
उत्तर : निर्वाचन आयोग ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
किसके अनुसार जो नैतिक दृष्टिकोण से गलत है वह राजनीतिक दृष्टिकोण से कभी सही नहीं हो सकता
उत्तर : महात्मा गाँधी,
UPPCS (Mains)
, 2015
किसने कहा कि- मुझे इस आरोप में कोई क्षमा नहीं मांगनी है कि संविधान के प्रारूप में गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट, 1935 के एक बड़े भाग को पुनःस्थापित कर दिया गया
उत्तर : बी-आर- अम्बेडकर,
UPPCS (Mains)
, 2015
गलत साधन हमें कभी भी सही उद्देश्य तक नहीं ले जाते है किसने कहा था?
उत्तर : एम-के-गांधी ,
UPPCS (Mains)
, 2015
‘ग्राम सभा’का क्या अभिप्राय है?
उत्तर : ग्राम स्तर के पंचायत क्षेत्र के निर्वाचक नामावली में पंजीकृत लोग,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
एमनेस्टी इंटरनेशनल क्या है?
उत्तर : विश्वव्यापी मानव अधिकार आंदोलन ,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
IAS (Pre)
, 2015
भारत के ‘पंचायती राज व्यवस्था का वास्तुकार (शिल्पी)’ किसे कहा जाता है?
उत्तर : बी.आर. मेहता ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
UPPCS (Pre)
, 2016
बलवन्त राय मेहता समिति की सिफारिशों के अनुसार पंचायती राजव्यवस्था सर्वप्रथम कहाँ लागू की गई?
उत्तर : राजस्थान में,
UPPCS (Pre)
, 2015
एशिया की धुरी’विदेश नीति की रणनीति किस देश की है?
उत्तर : यू.एस.ए.,
UPPCS (Pre)
, 2015
पंचायती राज प्रणाली में पंचायत समिति किस स्तर पर गठित होती है?
उत्तर : ब्लाक स्तर पर ,
UPPCS (Mains)
, 2015
कौन पंचायतों की वित्तीय स्थिति का पुनर्विलोकन करने के लिए ‘वित्त आयोग’का गठन करता है?
उत्तर : संबंधित राज्य का राज्यपाल,
UPPCS (Pre)
, 2015
शक्तिशाली क्षेत्रीय दलों के विकास का क्या कारण है?
उत्तर : क्षेत्रीय आकांक्षाओं का विकास ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
किस राज्य में बलवंत राय मेहता समिति की सिफारिशों के अनुसार पचायती राज व्यवस्था सर्वप्रथम स्थापित की गई?
उत्तर : राजस्थान,
UPPCS (Mains)
, 2015
73वें संविधान संशोधन का अभिपालन करने वाला पहला राज्य कौन है?
उत्तर : मध्य प्रदेश,
MPPCS (Pre)
, 2015
पंचायती राज प्रणाली में पंचायत समिति गठित होती है
उत्तर : जिला स्तर पर,
UPPCS (Mains)
, 2015
सूचना का अधिकार किस प्रकार का अधिकार है?
उत्तर : यह एक विधिक अधिकार है,
UPPCS (Mains)
, 2015
यूरोपीय यूनियन देशों में से फिलीस्तीन राज्य को आधिकारिक मान्यता देने वाला प्रथम कौन है?
उत्तर : स्वीडन,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
अंतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर : 3 दिसम्बर को,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
ब्लैक होल की जानकारी सर्वप्रथम दी है
उत्तर : एस- चन्द्रशेखर ने,
UPPCS (Pre)
, 2015
तारे का रंग सूचक है
उत्तर : इसके ताप का ,
UPPCS (Pre)
, 2015
वैज्ञानिक जिन्होंने सर्वप्रथम खोज की कि पृथ्वी सूर्य के चारों ओर घूमती है, थे
उत्तर : न्यूटन,
36th TO 59th BPSC (Pre)
, 2015
वर्ष का सबसे बड़ा दिन होता है
उत्तर : 21 जून ,
MPPCS (Pre)
, 2015
किसे प्रायः ‘लघु हिमकाल’ माना गया है?
उत्तर : 1650 ई. ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
किसको ‘भोर का तारा’ के नाम से जाना जाता है
उत्तर : शुक्र,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
भूकम्प की तीव्रता का मापन किया जाता है
उत्तर : रिक्टर पैमाने पर,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
केरल का कुट्टानाड (या कुट्टानाडु) प्रसिद्ध है
उत्तर : भारत का न्यूनतम ऊंचाई वाला क्षेत्र,
UPPCS (Mains)
, 2015
पृथ्वी दिवस मनाया जाता है
उत्तर : 22 अप्रैल को,
MPPCS (Pre)
, 2015
किलोमंजारो कहां स्थित है?
उत्तर : तंजानिया,
UPPCS (Mains)
, 2015