चट्टानों को काटकर महाबलीपुरम का मंदिर किसके द्वारा बनवाया गया?
उत्तर : पल्लव,
UPPCS (Pre)
, 1994
चोल शासकों के समय में बनी हुई प्रतिमाओं में सबसे अधिक विख्यात हुई
उत्तर : नटराज शिव की कांसे की प्रतिमाएं,
RAS/RTS (Pre)
, 1994
संगम युग में ‘उरैयूर’ किसलिए विख्यात था?
उत्तर : कपास के व्यापार का महत्त्वपूर्ण केंद्र ,
39th BPSC (Pre)
, 1994
पल्लव संबंधित है
उत्तर : हावड़ा (पश्चिम बंगाल) ,
MPPCS (Pre)
, 1994
‘इतिहास के पिता’ की पदवी सही अर्थों में किससे संबंधित है?
उत्तर : हेरोडोटस,
RAS/RTS (Pre)
, 1994
उस स्रोत का नाम बतलाएं जो प्राचीन भारत के व्यापारिक- मार्गों पर मौन है
उत्तर : मिलिंदपन्हो,
39th BPSC (Pre)
, 1994
भारत में मुहम्मद गोरी ने किसको प्रथम अक्ता प्रदान किया था?
उत्तर : कुतुबुद्दीन ऐबक,
39th BPSC (Pre)
, 1994
किस सुल्तान के काल में खालिसा भूमि अधिक पैमाने में विकसित हुई?
उत्तर : अलाउद्दीन खिलजी ,
39th BPSC (Pre)
, 1994
पानीपत के युद्ध में बाबर की जीत का मुख्य कारण क्या था?
उत्तर : उसकी सैन्य कुशलता, ,
39th BPSC (Pre)
, 1994
1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम ब्रिटिश सरकार से स्वतंत्रता प्राप्त करने में असफल क्यों रहा?
उत्तर : बहादुरशाह जफर के नेतृत्व को जनसमर्थन न मिलना,
39th BPSC (Pre)
, 1994
मूंगेर के बरहियाताल विरोध का उद्देश्य क्या था?
उत्तर : बकाश्त भूमि की वापसी की मांग,
39th BPSC (Pre)
, 1994
उन्नीसवीं शताब्दी के दौरान होने वाले ‘वहाबी आंदोलन’ का मुख्य केन्द्र कहां था?
उत्तर : पटना,
UPPCS (Pre)
, 1994
महाराष्ट्र में रामोसी कृषक जत्था किसने स्थापित किया था?
उत्तर : वासुदेव बलवंत फड़के ,
39th BPSC (Pre)
, 1994
कौन तथ्य ऐसा है जो अकबर को राष्ट्रीय सम्राट सिद्ध करने में सहायक नहीं है
उत्तर : अकबर ने इस्लाम धर्म को त्याग दिया ,
RAS/RTS (Pre)
, 1994
जब्ती प्रणाली किसकी उपज थी?
उत्तर : अकबर ,
39th BPSC (Pre)
, 1994
छोटा नागपुर में जनजाति विद्रोह कब हुआ था?
उत्तर : 1820,
39th BPSC (Pre)
, 1994
उलगुलान विद्रोह किससे जुड़ा था?
उत्तर : बिरसा मुंडा,
39th BPSC (Pre)
, 1994
1878 का ‘वर्नाकुलर प्रेस एक्ट’ किसने रद्द कर दिया था?
उत्तर : लॉर्ड रिपन,
39th BPSC (Pre)
, 1994
IAS (Pre)
, 2005
UPPCS (Mains)
, 2009
अमेरिका में ‘दी फ्री हिंदुस्तान’ अखबार किसने शुरू किया था?
उत्तर : तारकनाथ दास (1908),
38th BPSC (Pre)
, 1994
अकबर द्वारा बनाई गई श्रेष्ठतम इमारतें पाई जाती हैं
उत्तर : फतेहपुर सीकरी में ,
RAS/RTS (Pre)
, 1994
ईरान के शाह और मुगल शासकों के बीच झगड़े की जड़ क्या थी?
उत्तर : कंधार, ,
39th BPSC (Pre)
, 1994
महापुरुषों में से कौन ‘भारतीय जागृति’ का जनक कहलाता है?
उत्तर : राजा राममोहन राय,
UPPCS (Pre)
, 1994
मोहम्मडन-एंग्लो ओरिएंटल कालेज अलीगढ़ की स्थापना किसने की?
उत्तर : सर सैय्यद अहमद खां,
MPPCS (Pre)
, 1994
‘पहाड़ी स्कूल’, ‘राजपूत स्कूल’, ‘मुगल स्कूल’ और ‘कांगड़ा स्कूल’ किस कला की विभिन्न शैलियों को दर्शित करते हैं
उत्तर : चित्रकला, ,
UPPCS (Pre)
, 1994
मुगलकाल में किस महिला ने ऐतिहासिक विवरण लिखे?
उत्तर : गुलबदन बेगम ,
IAS (Pre)
, 1994
UPPCS (Pre)
, 1998
आलमगीर नामा की रचना किसने की?
उत्तर : मिर्जा मोहम्मद काजिम,
RAS/RTS (Pre)
, 1994
तबकात-ए-अकबरी के लेखक कौन थे?
उत्तर : निजामुद्दीद अहमद ,
RAS/RTS (Pre)
, 1994
UPPCS (Mains)
, 2009
चहार चमन के लेखक कौन थे?
उत्तर : चन्द्रमान ब्रहतन ,
RAS/RTS (Pre)
, 1994
इकबालनामा जहांगीरी के लेखक कौन थे?
उत्तर : मुअतमद खां,
RAS/RTS (Pre)
, 1994
मुसलमान विद्वानों में से हिंदी साहित्य के लिए किसका सबसे महत्त्वपूर्ण योगदान है?
उत्तर : अब्दुर्रहीम खानखाना ,
RAS/RTS (Pre)
, 1994
नादिरशाह ने दिल्ली में कत्लेआम किया
उत्तर : 1739,
MPPCS (Pre)
, 1994
बाबर और इब्राहिम लोदी के बीच पानीपत की पहली लड़ाई लड़ी गई थी
उत्तर : 1528,
MPPCS (Pre)
, 1994
हेमु और अकबर के बीच पानीपत की दूसरी लड़ाई कब हुई
उत्तर : 1556,
MPPCS (Pre)
, 1994
UPPCS (Mains)
, 2005
अहमद शाह अब्दाली और मराठों के बीच पानीपत की तीसरी लड़ाई कब हुई?
उत्तर : 1761,
MPPCS (Pre)
, 1994
UPPCS (Pre)
, 1998
किसने कृष्ट जमीनों की पैमाइश के बाद जमीन की मालगुजारी वसूल की; तथा प्रांतों के गवर्नरों के अधिकारों को समाप्त किया?
उत्तर : अलाउद्दीन खिलजी ,
UPPCS (Pre)
, 1994