मानव शरीर में विटामिन 'A' संचित रहता है

उत्तर :

यकृत में

,
UPPCS (Pre)1997
UP Lower Sub. (Pre)2015

   

इसी शताब्दी के समाप्त होने पर वर्तमान में कार्यरत उपकरणों के उपयोग करने में बहुत कठिनाई होगी तथा सुधारने में भारी व्यय संभावित है। वे है

उत्तर : कम्प्यूटर,
MPPCS (Pre)1997

   

विटामिन-डी के सर्जन में कौन पाया जाता है?

उत्तर :

कैल्सिफेराल

,
UPPCS (Pre)1997

   

ठंडे देशों में पारा के स्थान पर अल्कोहल को तापमापी द्रव के रूप में वरीयता दी जाती है क्योंकि

उत्तर :

अल्कोहल का द्रवांक निम्नतर होता है

,
UPPCS (Pre)1997

   

घरेलू एल पी जी सिलेंडरों में दाब मापक नहीं प्रदान किए जाते है, क्योंकि

उत्तर :

LPG सिलेंडरों में गैस की मात्र को प्रदर्शित नहीं कर सकते

,
42nd BPSC (Pre)1997

   

जल के आयतन में क्या परिवर्तन होगा यदि तापमान 9°C से गिराकर 3°C से. कर दिया जाता है?

उत्तर :

आयतन पहले घटेगा बाद में बढ़ेगा

,
UPPCS (Pre)1997

   

डार्विन द्वारा प्रस्तुत प्राकृतिक वरणवाद आधारित है

उत्तर :

ओवरप्रोडक्सन, स्ट्रगल फॅार एक्जिस्टेन्स एण्ड वेरिएशन्स, सरवाइवल ऑफ द फिटेस्ट

,
MPPCS (Pre)1997

   

ध्वनि का वायु में वेग अनुमानत है

उत्तर :

330 मीटर/ से.

,
42nd BPSC (Pre)1997

   

‘वीमेन्स डे’ (नारी दिवस) मनाया जाता है।

उत्तर : 8 मार्च ,
42nd BPSC (Pre)1997

   

आधुनिक सभ्यता के लिए सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है

उत्तर : लौह व इस्पात उद्योग को,
MPPCS (Pre)1997

   

बहत (Baht) मुद्रा है

उत्तर : थाईलैंड की ,
MPPCS (Pre)1997

   

मीरा सेठ समिति का संबंध था

उत्तर : हथकरघा के विकास से,
UPPCS (Pre)1997

   

गाय और भैंस के थनों में दूध उतारने के लिए किस हॉर्मोन की सुई लगाई जाती है?

उत्तर :

ऑक्सीटोसिन

,
UPPCS (Pre)1997

   

परजीवी पौधा है

उत्तर :

अमरबेल

,
RAS/RTS (Pre) 1997

   

जीव-अन्तः क्षेपक होता है

उत्तर :

वेदना रहित सुई विहीन अन्तः क्षेपक

,
UPPCS (Pre)1997

   

लीवर फ्रयूलक पित्त वाहिनी में रहता है

उत्तर :

भेंड़ की

,
RAS/RTS (Pre) 1997

   

प्रकाश वर्ष इकाई है

उत्तर : दूरी की ,
RAS/RTS (Pre) 1997
MPPCS (Pre)2008

   

पारसेक मात्रक है

उत्तर : दूरी का,
UPPCS (Pre)1997

   

टैकियोमीटर

उत्तर :

सर्वेक्षण उपकरण है।

,
UPPCS (Pre)1997

   

जल-अपघटन में ऊर्जा किस रूप में उत्पन्न होती है?

उत्तर :

ऊष्मा के रूप में

,
MPPCS (Pre)1997

   

क्रोमेटोग्राफी (chromatography) की तकनीक का प्रयोग होता है

उत्तर :

एक मिश्रण से पदार्थों को अलग करने में

,
42nd BPSC (Pre)1997

   

भूपर्पटी में सर्वाधिक पाया जाने वाला तत्व है

उत्तर :

ऑक्सीजन

,
42nd BPSC (Pre)1997

   

‘प्लास्टर ऑफ पेरिस’ का सूत्र है

उत्तर :

2CaSO4.H2O

,
42nd BPSC (Pre)1997

   

स्टील को कठोरता प्रदान करने के लिए बढ़ाई जाती है

उत्तर :

कार्बन की मात्र

,
42nd BPSC (Pre)1997

   

पेण्डुलम घड़ी तीव्रगति से चल सकती है

उत्तर :

शीतकाल में

,
RAS/RTS (Pre) 1997

   

बत्ती वाले स्टोव में कैरोसिन के बत्ती में ऊपर चढ़ने का कारण है।

उत्तर :

पृष्ठ तनाव

,
RAS/RTS (Pre) 1997

   

सूर्य के प्रकाश को धरती की सतह पर पहुँचने में लगने वाला समय है लगभग

उत्तर :

8.5 मिनट

,
42nd BPSC (Pre)1997
UPPCS (Mains)2006

   

कार्य का मात्रक है।

उत्तर : जूल,
UPPCS (Pre)1996

   

हीलियम के नाभिक में होता है

उत्तर : दो प्रोट्रॉन एवं दो न्यूट्रॉन ,
RAS/RTS (Pre) 1996

   

किसी परमाणु-नाभिक का आइसोटोप वह नाभिक है, जिसमें

उत्तर : प्रोट्रॉनो की संख्या वही होती है, परन्तु न्युट्रानों की संख्या भिन्न होती है ,
41st BPSC (Pre) 1996

   

रवा (क्रिस्टल) नहीं है

उत्तर :

गंधक

,
MPPCS (Pre)1996

   

बैरोमीटर पठन में अचानक गिरावट हो जाने से मौसम की दशा इंगित होती है

उत्तर :

तूफानी मौसम

,
UPPCS (Pre)1996

   

भारी पानी वह पानी होता है

उत्तर :

जिसमें हाइड्रोजन का स्थान आइसोटोप ले लेता है

,
41st BPSC (Pre) 1996

   

पोथोजीन, जो सामान्य जुकाम के लिए उत्तरदायी है

उत्तर :

रिनो वायरस

,
UPPCS (Pre)1996

   

किससे होने वाली बीमारियों के लि ए सल्फा दवाइयां कारगर हैं?

उत्तर :

जीवाणु

,
RAS/RTS (Pre) 1996

   

HIV द्वारा होने वाला रोग है

उत्तर :

एड्स

,
41st BPSC (Pre) 1996

   

भोजन के वर्ग में प्रतियूनिट कैलोरी की मात्र सर्वाधिक होती है

उत्तर :

वसा में

,
RAS/RTS (Pre) 1996
UPPCS (Pre)1999

   

स्त्रियों की तुलना में अधिक पुरूष वर्णाधता से पीडि़त हो सकते हैं। क्योंकि

उत्तर :

उनमें केवल एक + क्रोमोसोम होता है

,
41st BPSC (Pre) 1996

   

साइनोकोबालामिन है

उत्तर :

विटामिन B12

,
UPPCS (Pre)1996

   

इंटरनेट है

उत्तर : कम्प्यूटर पर आधारित अन्तरराष्ट्रीय सूचनाओं का तंत्र,
MPPCS (Pre)1996

Showing 9,521-9,560 of 10,740 items.