मानव शरीर में विटामिन 'A' संचित रहता है
उत्तर : यकृत में
UPPCS (Pre)
, 1997
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
इसी शताब्दी के समाप्त होने पर वर्तमान में कार्यरत उपकरणों के उपयोग करने में बहुत कठिनाई होगी तथा सुधारने में भारी व्यय संभावित है। वे है
उत्तर : कम्प्यूटर,
MPPCS (Pre)
, 1997
विटामिन-डी के सर्जन में कौन पाया जाता है?
उत्तर : कैल्सिफेराल
UPPCS (Pre)
, 1997
ठंडे देशों में पारा के स्थान पर अल्कोहल को तापमापी द्रव के रूप में वरीयता दी जाती है क्योंकि
उत्तर : अल्कोहल का द्रवांक निम्नतर होता है
UPPCS (Pre)
, 1997
घरेलू एल पी जी सिलेंडरों में दाब मापक नहीं प्रदान किए जाते है, क्योंकि
उत्तर : LPG सिलेंडरों में गैस की मात्र को प्रदर्शित नहीं कर सकते
42nd BPSC (Pre)
, 1997
जल के आयतन में क्या परिवर्तन होगा यदि तापमान 9°C से गिराकर 3°C से. कर दिया जाता है?
उत्तर : आयतन पहले घटेगा बाद में बढ़ेगा
UPPCS (Pre)
, 1997
डार्विन द्वारा प्रस्तुत प्राकृतिक वरणवाद आधारित है
उत्तर : ओवरप्रोडक्सन, स्ट्रगल फॅार एक्जिस्टेन्स एण्ड वेरिएशन्स, सरवाइवल ऑफ द फिटेस्ट
MPPCS (Pre)
, 1997
ध्वनि का वायु में वेग अनुमानत है
उत्तर : 330 मीटर/ से.
42nd BPSC (Pre)
, 1997
‘वीमेन्स डे’ (नारी दिवस) मनाया जाता है।
उत्तर : 8 मार्च ,
42nd BPSC (Pre)
, 1997
आधुनिक सभ्यता के लिए सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है
उत्तर : लौह व इस्पात उद्योग को,
MPPCS (Pre)
, 1997
बहत (Baht) मुद्रा है
उत्तर : थाईलैंड की ,
MPPCS (Pre)
, 1997
मीरा सेठ समिति का संबंध था
उत्तर : हथकरघा के विकास से,
UPPCS (Pre)
, 1997
गाय और भैंस के थनों में दूध उतारने के लिए किस हॉर्मोन की सुई लगाई जाती है?
उत्तर : ऑक्सीटोसिन
UPPCS (Pre)
, 1997
परजीवी पौधा है
उत्तर : अमरबेल
RAS/RTS (Pre)
, 1997
जीव-अन्तः क्षेपक होता है
उत्तर : वेदना रहित सुई विहीन अन्तः क्षेपक
UPPCS (Pre)
, 1997
लीवर फ्रयूलक पित्त वाहिनी में रहता है
उत्तर : भेंड़ की
RAS/RTS (Pre)
, 1997
प्रकाश वर्ष इकाई है
उत्तर : दूरी की ,
RAS/RTS (Pre)
, 1997
MPPCS (Pre)
, 2008
पारसेक मात्रक है
उत्तर : दूरी का,
UPPCS (Pre)
, 1997
टैकियोमीटर
उत्तर : सर्वेक्षण उपकरण है।
UPPCS (Pre)
, 1997
जल-अपघटन में ऊर्जा किस रूप में उत्पन्न होती है?
उत्तर : ऊष्मा के रूप में
MPPCS (Pre)
, 1997
क्रोमेटोग्राफी (chromatography) की तकनीक का प्रयोग होता है
उत्तर : एक मिश्रण से पदार्थों को अलग करने में
42nd BPSC (Pre)
, 1997
भूपर्पटी में सर्वाधिक पाया जाने वाला तत्व है
उत्तर : ऑक्सीजन
42nd BPSC (Pre)
, 1997
‘प्लास्टर ऑफ पेरिस’ का सूत्र है
उत्तर : 2CaSO4.H2O
42nd BPSC (Pre)
, 1997
स्टील को कठोरता प्रदान करने के लिए बढ़ाई जाती है
उत्तर : कार्बन की मात्र
42nd BPSC (Pre)
, 1997
पेण्डुलम घड़ी तीव्रगति से चल सकती है
उत्तर : शीतकाल में
RAS/RTS (Pre)
, 1997
बत्ती वाले स्टोव में कैरोसिन के बत्ती में ऊपर चढ़ने का कारण है।
उत्तर : पृष्ठ तनाव
RAS/RTS (Pre)
, 1997
सूर्य के प्रकाश को धरती की सतह पर पहुँचने में लगने वाला समय है लगभग
उत्तर : 8.5 मिनट
42nd BPSC (Pre)
, 1997
UPPCS (Mains)
, 2006
कार्य का मात्रक है।
उत्तर : जूल,
UPPCS (Pre)
, 1996
हीलियम के नाभिक में होता है
उत्तर : दो प्रोट्रॉन एवं दो न्यूट्रॉन ,
RAS/RTS (Pre)
, 1996
किसी परमाणु-नाभिक का आइसोटोप वह नाभिक है, जिसमें
उत्तर : प्रोट्रॉनो की संख्या वही होती है, परन्तु न्युट्रानों की संख्या भिन्न होती है ,
41st BPSC (Pre)
, 1996
रवा (क्रिस्टल) नहीं है
उत्तर : गंधक
MPPCS (Pre)
, 1996
बैरोमीटर पठन में अचानक गिरावट हो जाने से मौसम की दशा इंगित होती है
उत्तर : तूफानी मौसम
UPPCS (Pre)
, 1996
भारी पानी वह पानी होता है
उत्तर : जिसमें हाइड्रोजन का स्थान आइसोटोप ले लेता है
41st BPSC (Pre)
, 1996
पोथोजीन, जो सामान्य जुकाम के लिए उत्तरदायी है
उत्तर : रिनो वायरस
UPPCS (Pre)
, 1996
किससे होने वाली बीमारियों के लि ए सल्फा दवाइयां कारगर हैं?
उत्तर : जीवाणु
RAS/RTS (Pre)
, 1996
HIV द्वारा होने वाला रोग है
उत्तर : एड्स
41st BPSC (Pre)
, 1996
भोजन के वर्ग में प्रतियूनिट कैलोरी की मात्र सर्वाधिक होती है
उत्तर : वसा में
RAS/RTS (Pre)
, 1996
UPPCS (Pre)
, 1999
स्त्रियों की तुलना में अधिक पुरूष वर्णाधता से पीडि़त हो सकते हैं। क्योंकि
उत्तर : उनमें केवल एक + क्रोमोसोम होता है
41st BPSC (Pre)
, 1996
साइनोकोबालामिन है
उत्तर : विटामिन B12
UPPCS (Pre)
, 1996
इंटरनेट है
उत्तर : कम्प्यूटर पर आधारित अन्तरराष्ट्रीय सूचनाओं का तंत्र,
MPPCS (Pre)
, 1996