कृष्णदेव राय ने किस नगर की स्थापना की?
उत्तर : नागलापुर, ,
UPPCS (Pre)
, 2016
अंग्रेजी ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा लड़े गए युद्ध में से कौन- सा युद्ध सर्वाधिक निर्णायक था?
उत्तर : बक्सर की लड़ाई,
UPPCS (Pre)
, 2016
बक्सर की लड़ाई के समय बंगाल का नवाब कौन था?
उत्तर : मीर जाफर,
UPPCS (Pre)
, 2016
दिल्ली सल्तनत काल में ‘टाका सिक्का’ किस धातु का बना (ढला) होता था?
उत्तर : चांदी,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
दीवाने-वरीद किसे कहा जाता था?
उत्तर : गुप्तचर विभाग ,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
एक्स-ला चैपल संधि (1748) का संबंध किससे है?
उत्तर : अस्ट्रियन उत्तराधिकार प्रथम कर्नाटक युद्ध की समाप्ति,
UPPCS (Pre)
, 2016
, 2017
द्वितीय कर्नाटक युद्ध (1749-1754) का संबंध किससे है?
उत्तर : पांडिचेरी की संधि (ब्रिटिश और फ्रेंच के मध्य),
UPPCS (Pre)
, 2016
UP ACF (Pre)
, 2017
मद्रास की संधि (2 अप्रैल 1769) का संबंध किस युद्ध से है?
उत्तर : प्रथम अंग्रेज- मैसूर युद्ध (अंग्रेजों की हार),
UPPCS (Pre)
, 2016
UP ACF (Pre)
, 2017
लॉर्ड कर्जन ने किस वर्ष गवर्नर जनरल का पद स्वीकार किया?
उत्तर : 1899,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
सुल्तानों में से किसने अशोक के विशाल पत्थर स्तंभ को ‘सोने का स्तंभ’ कहा था?
उत्तर : फिरोज शाह तुगलक ,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
वर्ष 1905 के दौरान कौन गवर्नर जनरल रहा?
उत्तर : लार्ड मिटो,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
लॉर्ड हार्डिंग किस वर्ष भारत का गवर्नर जनरल बना?
उत्तर : वर्ष 1910,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
वर्ष 1926 में भारत का गवर्नर जनरल कौन था?
उत्तर : लॉर्ड इरविन (30वें गवर्नर जनरल) ,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
ईस्ट इंडिया कम्पनी के सेना अधिकारी थॉमस मुनरो कब तक मद्रास के गवर्नर रहें?
उत्तर : वर्ष 1819-1827 तक (रैयतबाडी व्यवस्था जनक),
UPPCS (Pre)
, 2016
बहमनी राज्य स्थापित हुआ था?
उत्तर : 14वीं सदी ई- में ,
UPPCS (Pre)
, 2016
वैष्णव संत रामानुज का जन्म हुआ था (वर्तमान)
उत्तर : लॉर्ड हेसि्ंटग्स से, ,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
अंग्रेजों ने रैय्यतवाड़ी व्यवस्था सर्वप्रथम कहाँ आरंभ की थी?
उत्तर : मद्रास प्रेसीडेंसी में,
UPPCS (Pre)
, 2016
किस वर्ष, बाबर ने सुल्तान इब्राहिम लोदी को पानीपत की लड़ाई में पराजित किया?
उत्तर : 1526 ई., ,
UPPCS (Pre)
, 2016
दिल्ली के पुराना किला के वर्तमान स्वरूप का निर्माण किसने करवाया था?
उत्तर : शेरशाह सूरी ,
UPPCS (Pre)
, 2016
‘भारतीय गौरव (यश) की अंतिम सूर्य’ किसके लिए प्रयुक्त हुआ?
उत्तर : हेमू, ,
UPPCS (Pre)
, 2016
किस परिवार ने सर्वप्रथम अकबर के साथ वैवाहिक संबंध स्थापित किया था?
उत्तर : कछवाहा,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
किस मुगल शासक ने लाला कलावंत से हिंदू संगीत की शिक्षा ली?
उत्तर : अकबर, ,
UPPCS (Pre)
, 2016
उदत्त मार्तंड जो हिंदी भाषा का प्रथम समाचार पत्र है इसका प्रकाशन कब प्रारम्भ हुआ?
उत्तर : 30 मई 1826 (कलकत्ता) संपादक- जुगल किशोर शुक्ला,
UPPCS (Mains)
, 2016
किसका मकबरा भारत से बाहर स्थित है?
उत्तर : जहाँगीर ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
हॉकिन्स भारत कब-से-कब तक रहा?
उत्तर : 1608-1611,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
टॉमस रो भारत में कब-से-कब तक रहा?
उत्तर : 1615-1619,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
मनुची भारत में कब-से-कब तक रहा?
उत्तर : 1653-1708 ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
राल्फ फिश भारत में कब-से-कब तक रहा?
उत्तर : 1585-1586, ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
"मैंने अपना राज्य अपनी प्रेमिका के हाथ एक कप शराब तथा एक थाली शोरबा के लिए बेच दिया है।" किस मुगल शासक ने यह कहा था?
उत्तर : जहाँगीर,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
जहाँगीर ने मुख्यतया किस कला को संरक्षण दिया था?
उत्तर : चित्रकला, ,
UPPCS (Pre)
, 2016
“1853 में जन्मे ये पश्चिमी भारत के पारसी थे। ये "इंडियन स्पेक्टेटर" तथा "वायस ऑफ इंडिया" के संपादक थे। ये एक समाज सुधारक थे और सम्मति आयु अधिनियम 1891 के पक्ष में प्रमुख संघर्षकर्ता थे।" किसके विषय में है?
उत्तर : बी.एम. मालाबारी,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
पश्चिमी भारत के डी.के कर्वे का नाम किस संदर्भ में आता है?
उत्तर : स्त्री शिक्षा विधवा पुनर्विवाह,
UPPCS (Pre)
, 2016
देवबंद आंदोलन यू.पी. (संयुक्त प्रांत) में किस वर्ष में आरंभ हुआ था?
उत्तर : 1866 ई.,
UPPCS (Pre)
, 2016
बहादुरपुर का युद्ध कब हुआ?
उत्तर : 24 फरवरी 1658 ,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
धरमत का युद्ध कब हुआ?
उत्तर : 15 अप्रैल 1658 ,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
सामूगढ़ का युद्ध कब हुआ?
उत्तर : 29 मई 1658 ,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
खजुआ (खजवा) का युद्ध कब हुआ?
उत्तर : 5 जनवरी 1659,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
किसने महाभारत का फारसी में अनुवाद किया था?
उत्तर : अब्दुल कादिर बदायूंनी,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
मुगलकाल में जिस मदरसे ने ‘मुस्लिम न्याय-शास्त्र’ की पढ़ाई में विशिष्टता हासिल की, वह स्थित था
उत्तर : लखनऊ में,
UPPCS (Pre)
, 2016
कौन 1885 में स्थापित बंबई प्रेसीडेंसी एसोसिएशन के संस्थापकों में से एक था?
उत्तर : फिरोजशाह मेहता,
UPPCS (Pre)
, 2016