- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- उत्तर प्रदेश : एक परिचय
उत्तरप्रदेश में नकारात्मक औद्योगिक विकास दर रही है
उत्तर : नौवीं पंचवर्षीय योजना में
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
उत्तर प्रदेश के प्रमुख नगरों का भौगोलिक क्षेत्रफल की दृष्टि से सही अवरोही क्रम है
उत्तर : वाराणसी (1535) किमी., बागपत (1321) किमी., गौतम बुद्ध नगर (1282) किमी.,संत रविदास नगर (1015) किमी.
UPPCS (Mains)
, 2013
2011 की जनगणनानुसार उत्तर-प्रदेश में पुरुष साक्षरता दर है।
उत्तर : 79.24%,
UPPCS (Mains)
, 2013
जनगणना, वर्ष 2001 के अनुसार उ.प्र. में साक्षरता दर थी
उत्तर : 56.27% (पुरूष 68.82, महिला 42.22),
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
जनगणना 2011 के अनुसार उ.प्र. का सर्वाधिक साक्षरता वाला जिला है
उत्तर : गौतम बुद्ध नगर (80.12%) ,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
2011 की जनगणना के अनुसार उ.प्र. में महिला आबादी कुल आबादी का लगभग है
उत्तर : 48%,
UPPCS (Mains)
, 2013
उत्तर प्रदेश में एक ‘बब्बर शेर सफारी’ स्थापित किया जा रहा है
उत्तर : इटावा में,
UPPCS (Pre)
, 2013
उत्तर-प्रदेश की फसल गहनता है
उत्तर : 160%,
UPPCS (Mains)
, 2013
भारत गेहूं उत्पादन में उ.प्र. का योगदान लगभग है
उत्तर : 33%,
UPPCS (Mains)
, 2013
गोरखपुर किस नदी के तट पर स्थित है
उत्तर : राप्ती न्च्,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना के उत्तरदक्षिण तथा पूर्वपश्चिम गलियारे मिलते है
उत्तर : झांसी में,
UPPCS (Pre)
, 2013
उत्तर-प्रदेश में आई.टी. सिटी की स्थापना की जा रही है
उत्तर : लखनऊ में ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
UPPCS (Pre)
, 2013
उत्तर-प्रदेश में राजकीय मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जा रही है
उत्तर : बदायूं और जौनपुर में ,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
उत्तर-प्रदेश में कृषि विश्वविद्यालयों की संख्या है
उत्तर : 5 (पांच),
UPPCS (Mains)
, 2013
संगीत शिक्षा प्रदान करने हेतु उ.प्र. में स्थापित प्रथम संगीत विश्वविद्यालय है
उत्तर : भातखण्डे हिन्दुस्तानी संगीत महाविद्यालय, लखनऊ (वर्ष 1926),
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
UPPCS (Mains)
, 2014
उत्तर-प्रदेश के किस जनपद में बुक्सा (Buksa) जनजाति पाई जाती है?
उत्तर : बिजनौर और आगरा में ,
UPPCS (Mains)
, 2013
उ.प्र. में रेनूकूट में हिंडाल्को की स्थिति का मुख्य कारण है, इसकी निकटता
उत्तर : शक्ति के स्रोत से ,
UPPCS (Mains)
, 2013
उत्तर-प्रदेश में उर्दू को द्वितीय राजभाषा घोषित किया गया
उत्तर : 1989 में
UPPCS (Mains)
, 2013
उ.प्र. सरकार द्वारा फरवरी 2013 में अधिसूचित ‘पीडि़त मुआवजा योजना’ के अंतर्गत कौन-सा आच्छादित है?
उत्तर : हत्या पीडि़त, यौन दुष्कर्म पीडि़त तथा तेजाब के हमले से पीडि़त,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
उत्तर-प्रदेश में प्रथम दुग्ध सहकारी समिति की स्थापना कब हुई थी
उत्तर : इलाहाबाद में,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
उ.प्र. जमींदारी उन्मूलन और भूमि सुधार अधिनियम, 1950 अंतर्निहित है?
उत्तर : नवीं अनुसूची में
UPPCS (Pre)
, 2013
उत्तर प्रदेश का कौन सा जिला इत्र और सुगंधित तेल के लिए प्रसिद्ध है?
उत्तर : कन्नौज,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
सीमेंट के उत्पादन में उ.प्र. का अग्रणी जिला है
उत्तर : सोनभद्र,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
चीनी उद्योग में उत्तर प्रदेश का प्रमुख जिला है
उत्तर : मेरठ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
भारतीय बागवानी अनुसंधान (IIHR) स्थित है
उत्तर : बंगलुरू,
UPPCS (Mains)
, 2013
महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज
उत्तर : झांसी,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
जी.एस. विद्यार्थी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज
उत्तर : कानपुर ,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
एस.एन. मेडिकल कॉलेज
उत्तर : आगरा ,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज
उत्तर : गोरखपुर,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
शब्बीर हसन खान (जोश) शायर-ए-इंकलाबी नाम से प्रसिद्ध उर्दू के कवि उत्तर प्रदेश के किस जिले से संबधित है?
उत्तर : मलीहाबाद (लखनऊ) ,
UPPCS (Mains)
, 2012
रघुपति सहाय (फिराक) उर्दू के प्रसिद्ध लेखक है
उत्तर : गोरखपुर (उ.प्र.),
UPPCS (Mains)
, 2012
अली सिंकदर (जिगर) उर्दू गजल गायक की कर्मस्थली कहां थी?
उत्तर : मुरादाबाद,
UPPCS (Mains)
, 2012
ब्रिज नारायण चकबस्त का निवास स्थल कहां था?
उत्तर : लखनऊ,
UPPCS (Mains)
, 2012
बेगम समरू ने कहां एक अति प्रसिद्ध चर्च का निर्माण करवाया?
उत्तर : सरधना (मेरठ) में
UPPCS (Mains)
, 2012
उ.प्र. विधान सभा के 2012 के चुनाव में कितनी महिलाएं निर्वाचित हुई
उत्तर : 35,
UPPCS (Pre)
, 2012
उत्तरप्रदेश में सर्वाधिक प्रतिशत कर्मचारी नियोजित हैं
उत्तर : कृषि क्षेत्र में
UPPCS (Mains)
, 2012
हैण्ड बुक ऑफ एग्रीकल्चर कहां से प्रकाशित होती है
उत्तर : भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद
UPPCS (Mains)
, 2012
2011 में उ.प्र. का अभिलिखित (रिकॉर्डेड) वन क्षेत्र अपने कुल क्षेत्रफल का लगभग कितना प्रतिशत था?
उत्तर : 6.88%,
UPPCS (Mains)
, 2012
उत्तर-प्रदेश का कौन सा क्षेत्र सर्वाधिक बाढ़ प्रभावित है
उत्तर : पूर्वी क्षेत्र,
UPPCS (Mains)
, 2012
रानी लक्ष्मीबाई बांध अवस्थित है
उत्तर : बेतवा नदी पर
UPPCS (Mains)
, 2012