- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- जीव विज्ञान
किस प्रकार की डिजिटल फाइलें ई-मेल में संबद्ध हो सकती है?
उत्तर : संगीत, डॉक्यूमेंट तथा फोटो,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2015
गूगल की मुफ्रत पब्लिक वाई-फाई सेवा प्रदान करने वाला देश का पहला रेलवे स्टेशन है
उत्तर : मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2015
इंटरनेट कार्य करता है
उत्तर : केवल पैकेट स्विचिंग पर,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2015
प्रथम पृष्ठ जो सामान्यतः आप वेबसाइट पर देखते हैं वह होता है। इसका
उत्तर : गृह पृष्ठ,
MPPCS (Pre)
, 2015
समुद्री खरपतवार किसका महत्वपूर्ण स्रोत है?
उत्तर : आयोडीन का
UPPCS (Mains)
, 2015
जब डॉक्टर किसी को कहता है कि उसे ‘टेट्राप्लेजिया’ हो गया है, तो उसका आशय होता है कि उसे पक्षाघात हो गया है
उत्तर : दोनों हाथों एवं दोनों पैरों का
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
सर्वप्रथम मानव हृदय प्रत्यारोपण हुआ था
उत्तर : द. अफ्रीका में
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
सबसे छोटा जीव, जो स्वंय विकास एवं प्रजनन करने में समर्थ है
उत्तर : माइकोप्लाज्मा
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
यू.पी.एस. का विस्तृत रूप है
उत्तर : अनइन्टरप्टेड पावर सप्लाई
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
Ex – NOR फंक्शन प्राप्त करने के लिए न्यूनतम कितने NAND गेट की आवश्यकता होती है?
उत्तर : 4 ,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2015
निर्जलित व्यक्ति को नहीं पीना चाहिए
उत्तर : समुद्री जल
UP Lower Sub. (Mains)
, 2015
कौन जलवायु परिवर्तन का संकेतक नहीं है?
उत्तर : दीर्घ कालीन परिवर्तन
MPPCS (Pre)
, 2015
किसने अविष्कार किया कि पेड़-पौधों में जीवन है
उत्तर : जे.सी. बोस
MPPCS (Pre)
, 2015
रेयान क्या है?
उत्तर : फाइबर
UPPCS (Pre)
, 2015
न्यूरोलॉजी किससे संबंधित है?
उत्तर : तंत्रिकातंत्र
UP Lower Sub. (Mains)
, 2015
जीवाणु की खोज की
उत्तर : ल्यूवेनहुक
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
पेड़ पौधों में ‘जाइलम’ मुख्यतः जिम्मेदार है
उत्तर : जल-वहन के लिए
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
धान के लिए सामान्यतः प्रयोग होने वाला खरपतवार नाशक हैं
उत्तर : 2,4-डी
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
BMD परीक्षण का पूर्ण रूप क्या है?
उत्तर : बोंन मिनरल डेंसिटी
UPPCS (Mains)
, 2015
टाइफॉइड तथा कॉलरा विशिष्ट उदाहरण है
उत्तर : जल-जन्य रोगों के
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
जल- जनित रोग है
उत्तर : हैजा
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
‘कंचन’ एक उत्तम किस्म है
उत्तर : आंवला की
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
दृष्टि दोष ‘मायोपिया’ वाला व्यक्ति देख सकता है
उत्तर : नजदीक स्थिति वस्तु को स्पष्ट रूप से
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
कीट-संवर्धन क्या है
उत्तर : कीटों की वृद्धि करने का विज्ञान
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
अधिरक्तस्राव है
उत्तर : एक आनुवंशिक विकार
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2015
पपीते में पीले रंग का कारण है
उत्तर : कैरिकाजैन्थिन
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
तीव्रता एवं प्रयुक्तता के आधार पर कौन कर्क रोग उत्पन्न कर सकता है तथा उसका उपचार भी करता है?
उत्तर : आयनीय विकिरण
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
मानव गुर्दे में पथरी किसकी वजह से बनती है
उत्तर : कैल्सियम ऑक्जलेट
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
ओंकोजीन संबंधित है
उत्तर : कर्क रोग से
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
क्षय रोग (टी बी) के परीक्षण हेतु विशिष्ट परीक्षण है
उत्तर : मैंटॉक्स का परीक्षण
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2015
किसी व्यक्ति का रक्तचाप 140 एम.एच. Hg है, तो इस उल्लेख में Hg से तात्पर्य है
उत्तर : मर्करी
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
पृथ्वी पर अधिकांश ऑक्सीजन उत्पादित होती है
उत्तर : शैवालों से
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
कौन-सी दांत वाली व्हेलों में विशालतम है
उत्तर : स्पर्म व्हेल
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
मानव शरीर का तापक्रम
उत्तर : न ही जाड़ों में घटता है और न ही गर्मियों में बढ़ता है
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
एक स्वस्थ व्यस्क मनुष्य में रक्त का कुल परिमाप होता है
उत्तर : 5-6 लीटर
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
जीवों में अत्यधिक विविधता का कारण है
उत्तर : उत्परिवर्तन
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
पादप कहलाती है
उत्तर : एक भ्रूणीय टहनी
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
यदि कोई मानवीय रोग विश्व के वृहत क्षेत्र में फैलता है, तो उसे क्या कहते हैं?
उत्तर : पेंडमिक
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
कौन-सा पौष्टिक तत्व अस्थि एवं दांतों के निर्माण एवं मजबूती के लिए आवश्यक नहीं हैं?
उत्तर : आयोडीन
UPPCS (Pre)
, 2015
प्याजों के छिलके उतारने पर आंसू आते हैं, क्योंकि प्याज निष्कासित करते है
उत्तर : सल्फोनिक अम्ल
UPPCS (Pre)
, 2015