- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
किस वर्ष सुकन्या समृद्धि योजना प्रारम्भ की गई?
उत्तर : 22 जनवरी, 2015,
UPPCS (Pre)
, 2017
प्रधानमंत्री जन-धन योजना की लांच तिथि है
उत्तर : 28 अगस्त, 2014,
UPPCS (Pre)
, 2017
पंचायती संस्थाओं के विकेंद्रीकरण की सिफारिश की गई थी।
उत्तर : बलवंत राय मेहता के द्वारा, ,
UPPCS (Pre)
, 2017
कौशल विकास योजना बढ़ाती है।
उत्तर : मानव पूँजी,
UPPCS (Mains)
, 2017
‘गरीबी का दुश्चक्र’ की अवधारणा संबंधित है।
उत्तर : नर्क्से से,
UPPCS (Pre)
, 2017
विद्युत वितरण करने वाली कंपनियों का वित्त पोषण करने वाली योजना का नाम है
उत्तर : उदय (Ujwal Discom Assurance Yojana), नवंबर, 2015 से प्रारंभ,
UPPCS (Pre)
, 2017
ह्नदय (Heritage City Development and Augmentation Yojana) कब प्रांरभ की गई।
उत्तर : 21 जनवरी, 2015 (शहरी नियोजन, आर्थिक विकास और हेरिटेज संरक्षण की एकीकृत योजना है।),
UPPCS (Pre)
, 2017
शहरों में मूलभूत संरचना सुधार हेतु योजना है
उत्तर : अमृत योजना (Atal Mission for Negivenation and Urban Transformation- AMRUT), 24 जून, 2015,
UPPCS (Pre)
, 2017
सरसों की उन्नतशील प्रजातियां हैं
उत्तर : क्रांति, माया, वरूणा है जिन्हें टी-59 कहा जाता है,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
रबी की फसल मटर की उन्नत प्रजातियां कौन सी है?
उत्तर : रचना, शिखा, मालवीय मटर-15, पंत मटर-5, जय, सपना, आदर्श, पंत पी-42 तथा अमल है,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
खरीफ की मुख्य फसल मूंगफली की प्रमुख प्रजातियां जो उत्तर प्रदेश में बोयी जाती है
उत्तर : चित्र, कौशल, प्रकाश (CSMG-884), अम्बर, टी.जी., उत्कर्ष, दिव्या ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
भारतीय अर्थ-व्यवस्था में कृषि का योगदान
उत्तर : घट रहा है,
UPPCS (Mains)
, 2017
भारत में छिपी हुई बेरोजगारी (प्रच्छन्न बेरोजगारी) मुख्य रूप से संबंधित है
उत्तर : कृषि क्षेत्र से तथा ग्रामीण क्षेत्र से,
UPPCS (Mains)
, 2017
कृषि क्षेत्र में किस वर्ष वृद्धि की दर ऋणात्मक रही?
उत्तर : वर्ष 1914-15 में,
UPPCS (Mains)
, 2017
Co. 1148 एक महत्वपूर्ण प्रजाति है
उत्तर : गन्ना की,
UPPCS (Mains)
, 2017
प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य योजना) सम्बंधित है।
उत्तर : गरीबी रेखा से नीचे वाले परिवारों को मुफ्रत बिजली के प्रावधान से (सितम्बर, 2017-दिसंबर, 2018 तक),
UPPCS (Mains)
, 2017
पी. सेनगुप्ता और जी- एस- दायक (1968) ने भारत को कितने लघु कृषि प्रदेशों में बांटा था
उत्तर : 60 (4-मैक्रो, 25-मेगा, 60-माइक्रो),
UPPCS (Mains)
, 2017
संयुक्त राष्ट्र संघ ने ‘परम गरीबी’ की परिभाषा अंगीकृत की थी।
उत्तर : 1995 वर्ष ,
UPPCS (Pre)
, 2017
उत्पादक कीमत सूचकांक मापता है।
उत्तर : उत्पादित वस्तुओं और सेवाओं की कीमत के औसत परिवर्तन को,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
ब्रिक्स देशों द्वारा कौन-सा बैंक चीन में स्थापित किया गया है?
उत्तर : न्यू डेवलपमेंट बैंक,
UPPCS (Pre)
, 2017
अल्प विकसित अर्थ-व्यवस्था की सामान्यतया विशेषता होती है
उत्तर : प्रतिव्यक्ति निम्न आय तथा पूंजी निर्माण की दर ,
UPPCS (Mains)
, 2017
शंघाई सहयोग संगठन का शिखर सम्मेलन जिसमें भारत को पूर्ण सदस्य के रूप में शामिल किया गया, सम्पन्न हुआ था।
उत्तर : अस्ताना (17वें SCO सम्मेलन में) ,
UPPCS (Pre)
, 2017
9वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का मेजबान देश है।
उत्तर : चीन (2017),
UPPCS (Pre)
, 2017
GST लागू होने से राजकोषीय घाटा 2017-18 रहा है
उत्तर : अनुमान से अधिक (3.5 प्रतिशत) अनुमानित राजकोषीय घाटा ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
आंतरिक व्यापार संबंधित है
उत्तर : शेयर बाजार से ,
UPPCS (Mains)
, 2017
भारत में औद्योगिक वित्त के क्षेत्र में सर्वोच्च संस्था है
उत्तर : भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (IDBI) स्थापित वर्ष 1964,
UPPCS (Mains)
, 2017
सार्वजनिक निजी भागीदारी (PPP) पर आधारित अवसंरचना विकास में पुनर्लोकन तथा परिष्करण हेतु गठित समिति का अध्यक्ष कौन था
उत्तर : वी. केलकर ,
UPPCS (J) Pre.
, 2017
खुले बाजार की कार्यवाहियां समाहित होती है
उत्तर : साख नियंत्रण की परिमाणात्मक विधियों में ,
UPPCS (J) Pre.
, 2017
वैश्वीकरण की प्रक्रिया से अभिप्राय है
उत्तर : अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में बाधाओं को समाप्त करना,
UPPCS (Mains)
, 2017
‘ट्राई’ किस क्षेत्र की नियामक संस्था है।
उत्तर : दूरसंचार,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
स्टॉक एक्सचेंज में कौन सट्टेबाज नहीं है?
उत्तर : दलाल ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
कोटक समिति किससे संबंधित है?
उत्तर : कार्पोरेट गवर्नेंश (जून, 2017),
UPPCS (Mains)
, 2017
भारतीय अर्थव्यवस्था में तृतीयक क्षेत्र की भागीदारी वर्ष, 2016-17 में थी
उत्तर : 73.08 लाख करोड़ रुपये की,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
जुलाई, 2017 से वस्तु तथा सेवा कर को लागू करने की यह प्रत्याशा है कि
उत्तर : भारतीय राज्य कराधान में एकरूपता आएगी तथा कर अनुपात में सुधार आएगा,
UPPCS (Mains)
, 2017
1 अप्रैल, 2017 से प्रभावी उत्तर-प्रदेश में अकुशल श्रमिक की न्यूनतम मजदूरी निश्चित की गई है
उत्तर : 7400 प्रतिमाह,
UPPCS (Pre)
, 2017
ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना के दौरान शिशु मृत्यु दर (आई एम आर) को कम करने का लक्ष्य था
उत्तर : 28 प्रति 1000 जीवित जन्म,
UPPCS (Pre)
, 2017
केन्द्र सरकार की सकल कर आय में वृद्धि सर्वाधिक थी।
उत्तर : वर्ष 2016-17,
UPPCS (Mains)
, 2017
रेपो रेट विचारणीय होता है
उत्तर : मौद्रिक नीति के अंतर्गत,
UPPCS (Mains)
, 2017
कोर मुद्रा स्फीति को परिभाषित किया जाता है
उत्तर : खाद्य स्फीति तथा ईंधन मुद्रा स्फीति दोनों को छोड़कर शीर्षक मुद्रा स्फीति से,
UPPCS (Mains)
, 2017
भारत के वाहय क्रेडिट में वर्ष 2017 तक कौन सा मुख्य अवयव रहा
उत्तर : वाणिज्यिक शाख ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017