- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
भारत के संविधान के अंतर्गत किसको राज्यों की सीमाओं को परिवर्तित करने की शक्ति प्राप्त है?
उत्तर : संसद को ,
UPPCS (Mains)
, 2015
अनुच्छेद 76 में प्रावधान है
उत्तर : भारत के महान्यायवादी के लिए ,
UPPCS (Mains)
, 2015
काम की न्यायसंगत और मानवोचित दशाओं का तथा प्रसूति सहायता का उपबंध
उत्तर : अनुच्छेद 42 ,
UPPCS (Pre)
, 2015
अनुच्छेद 45 के अंतर्गत किस श्रेणी के बच्चों के लिए मुफ्रत और अनिवार्य शिक्षा का प्रावधान किया गया है?
उत्तर : छः वर्ष तक के बच्चों के लिए ,
UPPCS (Pre)
, 2015
संविधान सभा द्वारा संविधान को अंगीकृत किया गया था
उत्तर : 26 नवम्बर, 1949 को,
UPPCS (Mains)
, 2015
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में 42वें संविधान संशोधन विधेयक द्वारा ‘मूल कर्त्तव्यों’ को सम्मिलित किया गया है?
उत्तर : अनुच्छेद 51A में,
UPPCS (Pre)
, 2015
भारतीय संविधान में ‘समानता का अधिकार’पांच अनुच्छेदों द्वारा प्रदान किया गया है, वे हैं
उत्तर : अनुच्छेद 14 से अनुच्छेद 18 तक ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
संविधान की आत्मा कहलाता है
उत्तर : संवैधानिक उपचारों के प्रति अधिकार (अनुच्छेद 32) ,
UPPCS (Mains)
, 2015
सम्पत्ति के अधिकार को समाप्त कर दिया गया
उत्तर : 44वां संशोधन द्वारा 1978 में,
UPPCS (Mains)
, 2015
कौन भारतीय संविधान के अंतर्गत मौलिक कर्त्तव्यों में सम्मिलित नहीं है?
उत्तर : ग्राम पंचायतों के गठन में सहायता करना,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्त होती है?
उत्तर : अनुच्छेद 148,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
किसको अपने कर्त्तव्यों के पालन में भारत के राज्यक्षेत्र में सभी न्यायालयों में सुनवाई का अधिकार होगा?
उत्तर : महान्यायवादी को,
UPPCS (Pre)
, 2015
किसने भारतीय गणतंत्र के बारहवें राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया था?
उत्तर : प्रतिभा देवीसिंह पाटिल ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
कौन लोक सभा के सत्र का अवसान करने के लिए प्राधिकृत है
उत्तर : राष्ट्रपति,
UPPCS (Mains)
, 2015
अनुच्छेद 108 के अंतर्गत लोक सभा और राज्य सभा की संयुक्त बैठक आहूत की जाती है
उत्तर : राष्ट्रपति द्वारा ,
UPPCS (Mains)
, 2015
लोक सभा में आंग्ल भारतीय समुदाय के लिए प्रतिनिधित्व का प्रावधान भारत के संविधान में किया गया है
उत्तर : अनुच्छेद 331 द्वारा ,
UPPCS (Mains)
, 2015
UPPCS (Mains)
, 2017
किस एक को नागरिकों के मौलिक अधिकारों का रक्षक तथा भारत के संविधान का अभिभावक माना जाता है?
उत्तर : उच्चतम न्यायालय,
IAS (Pre)
, 2015
MPPCS (Pre)
, 2015
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
भारत का संघीय न्यायालय किस वर्ष में स्थापित किया गया था?
उत्तर : 1937,
UPPCS (Mains)
, 2015
कौन लोक सभा के सत्र का अवसान करने के लिए प्राधिकृत है?
उत्तर : राष्ट्रपति,
UPPCS (Mains)
, 2015
कौन प्रथम जनजातीय लोक सभा अध्यक्ष थे?
उत्तर : पी.ए. संगमा,
UPPCS (Pre)
, 2015
उच्चतम न्यायालय ने किस मामले में पाया कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो एक ‘पिंजराबंद तोता’ है?
उत्तर : कोयला आबंटन घोटाला वाद,
UPPCS (Pre)
, 2015
किसी राज्य में राज्यपाल की नियुक्ति संविधान के किस अनुच्छेद के तहत होती है?
उत्तर : अनुच्छेद 155 ,
UPPCS (Pre)
, 2015
बिना संसद सदस्य हुए कोई व्यक्ति मंत्रिपरिषद का सदस्य रह सकता है
उत्तर : 6 महीने तक,
UPPCS (Mains)
, 2015
कौन-सा राज्य अनुच्छेद 170 के उस प्रावधान का अपवाद है जिसमें कहा गया है कि एक राज्य के विधान सभा के गठन में साठ से कम सदस्य नहीं होंगे?
उत्तर : सिक्किम,
UPPCS (Mains)
, 2015
लोक लेखा समिति की रिपोर्ट प्रस्तुत की जाती है
उत्तर : लोक सभा में,
UPPCS (Mains)
, 2015
धन विधेयक को प्रस्तुत किया जाता है
उत्तर : लोक सभा में,
UPPCS (Mains)
, 2015
संसद में शून्य काल का समय है
उत्तर : दोपहर 12 बजे से अपराह्न 1:00 बजे तक ,
UPPCS (Mains)
, 2015
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
किसको राज्यों की सीमाओं को परिवर्तित करने की शक्ति प्राप्त है?
उत्तर : संसद को,
UPPCS (Mains)
, 2015
भारत की जनता द्वारा निर्धारित उच्चतम विधायी संस्था संसद है, संविधान में संशोधन करने का एकाधिकार किसे प्राप्त है?
उत्तर : संसद को, अनुच्छेद 368 के अंतर्गत ,
UPPCS (Pre)
, 2015
कौन लोक सभा के सत्र का अवसान करने के लिए प्राधिकृत है?
उत्तर : राष्ट्रपति,
UPPCS (Mains)
, 2015
संविधान की विषय सूचियों में दिए गए विषयों के अतिरिक्त विषयों पर कौन कानून बना सकता है?
उत्तर : संसद,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
भारतीय संविधान का अभिभावकत्व किसमें निहित है?
उत्तर : सर्वोच्च न्यायालय में, ,
UPPCS (Mains)
, 2015
योजना आयोग का अंत किस प्रधानमंत्री ने किया?
उत्तर : नरेंद्र मोदी,
UPPCS (Pre)
, 2015
वित्त आयोग एवं योजना आयोग के परस्पर विलय का प्रस्ताव किसने दिया था?
उत्तर : एम-वी- माथुर ,
MPPCS (Pre)
, 2015
नीति आयोग के विषय में कौन-सा एक सही नहीं है?
उत्तर : इसमें एक पूर्णकालिक अध्यक्ष होता है ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
भारत में इसमें से कौन योजना आयोग का उपाध्यक्ष नहीं रहा है?
उत्तर : प्रणब मुखर्जी ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
वर्ष 1990 में अनुसूचित जाति एवं जनजाति राष्ट्रीय आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, क्या अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अत्याचार का कारण नहीं है?
उत्तर : ऋणग्रस्तता,
MPPCS (Pre)
, 2015
उत्तर प्रदेश के प्रथम लोकायुक्त कौन थे?
उत्तर : न्यायमूर्ति विश्म्भर दयाल,
UPPCS (Mains)
, 2015