- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
ऊष्मा से वैद्युत ऊर्जा के रूपांतरण से निर्माण होता है
उत्तर : सौर सेल द्वारा
वैद्युत से ध्वनि ऊर्जा रूपांतरण से तेज ध्वनि होती है
उत्तर : लाउडस्पीकर द्वारा
द्रव्यमान से ऊष्मा ऊर्जा का का रूपान्तरण होता है
उत्तर : नाभिकीय रिएक्टर द्वारा
अमरबेल प्रजाति है
उत्तर : तना परजीवी
चंदन प्रजाति है
उत्तर : जड़ परजीवी
आर्किड प्रजाति है
उत्तर : अधिपादप
गेहूं में पाया जाने वाला रोग है
उत्तर : गेरूई
क्लोरोफिल में उपस्थित हैं
उत्तर : मैग्नीशियम
हीमोग्लोबिन में उपस्थित हैं
उत्तर : आयरन
खाने का नमक में उपस्थित हैं
उत्तर : सोडियम क्लोराइड
विटामिन B12 में पाया जाता हैं
उत्तर : कोबाल्ट
पीतल में पाया जाता हैं
उत्तर : तांबा
विटामिन B2 का वैज्ञानिक नाम है
उत्तर : रिबोफ्रलेविन
विटामिन B6 का वैज्ञानिक नाम है
उत्तर : पायरीडॉक्सिन
विश्व में लगभग 250 लाख बच्चों को प्रभावित करने वाली विटामिन- A हीनता से लड़ने की क्षमता वाले ‘गोल्डन राइस’ की प्रमुख उपयोगिता उसके दाने मे जिसकी प्रचुरता के कारण होती है, वह है
उत्तर : बीटा कैरोटीन
मानव भोजन में वसा अम्लों का
उत्तर : एक भाग होना चाहिए
सामान्य भोजन में 75 ग्राम
उत्तर : वसा होनी चाहिए
विटामिन B12
उत्तर : प्रतिअरक्तता कारक
"डी.एन.ए. फिंगर प्रिंटिंग" उपयोगी है
उत्तर : पितृत्व स्थापन तथा बलात्कार वादों में अपराधियों की पहचान हेतु
विटामिन C
उत्तर : प्रतिस्कर्वी कारक
विटामिन B12 यकृत में लगभग
उत्तर : 3-5 वर्षो तक संगृहित रहता है
विटामिन D की कमी से होने वाले रोग
उत्तर : सुखण्डी
जनन ग्रन्थि संबंधित हैं
उत्तर : प्रोजेस्टेरॉन से
पीयूष ग्रन्थि संबंधित हैं
उत्तर : वृद्धि हॉर्मोन से
अग्न्याशय संबंधित हैं
उत्तर : इन्सुलिन से
एसिटिक अम्ल पाया जाता है
उत्तर : सिरका में
लैक्टिक अम्ल पाया जाता है
उत्तर : दूध में
पहाड़ी क्षेत्रें में एक सामान्य बीमारी है
उत्तर : गोइटर (घेंघा रोग)
व्यूटेरिक अम्ल पाया जाता है
उत्तर : मक्खन में
हड्डियों में उपस्थित यौगिक होता है
उत्तर : कैल्शियम फॉस्फेट
दूध का खट्टा होना होता है
उत्तर : लैक्टिक एसिड के कारण
त्वचा कैंसर का कारक है
उत्तर : पराबैगंनी प्रकाश
ध्वनि का मापक है
उत्तर : डेसीबल में
वैश्विक तापन बढ़ने का कारक है
उत्तर : कार्बन- डाइ-ऑक्साइड
कार्बोनिक अम्ल
उत्तर : सोडावाटर
फॉर्मिक अम्ल
उत्तर : लाल चींटी
टार्टरिक अम्ल
उत्तर : अंगूर का रस
इन्सुलिन सहायक है
उत्तर : रक्त शर्करा के नियंत्रण में
मेलाटोनिन सहायक है
उत्तर : निद्रा के नियंत्रण में
लैक्टोकैसिलस का प्रयोग होता है
उत्तर : दही बनाने में