- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
ब्रेस्ट बोन कहलाते हैं
उत्तर : स्टर्नम
कॉलर बोन कहलाते हैं
उत्तर : क्लेविकल
नी (Knee) कैप कहलाते हैं
उत्तर : पटेला
कौन हृदयघात के सटीक लक्षण है?
उत्तर : जी मिचलाना, तेज पसीना आना, सीने में तेज दर्द
आर्सेनिक - 74 से जांच की जाती है
उत्तर : ट्यूमर की
कोबाल्ट - 60 से जांच की जाती है
उत्तर : कैंसर
आयोडीन - 131 से जांच की जाती है
उत्तर : थायरॉइड ग्रंथि सक्रियता
सुल्तानपुर किस नदी के तट पर स्थित है?
उत्तर : गोमती
फास्फोरस - 32 से जांच की जाती है
उत्तर : श्वेत रक्तता का
सितारा देवी का संबंध था
उत्तर : कत्थक (कथक)
खैरा
उत्तर : जस्ते की म्लानता
मलेरिया से शरीर के प्रभावित भाग
उत्तर : रक्त कोशिकाएं
फाइलेरिया से शरीर के प्रभावित भाग
उत्तर : लसीका ग्रंथि
ऐन्सीफलाइटिस से शरीर के प्रभावित भाग
उत्तर : मस्तिष्क
मैरेस्मस किसके कारण होता है?
उत्तर : दीर्घकालीन उपवास
वायु द्वारा होने वाला रोग
उत्तर : टी.बी.
पानी द्वारा होने वाला रोग
उत्तर : कॉलरा (हैजा)
सम्पर्क से होने वाला रोग
उत्तर : सिफलिस
प्लेग होने का कारण है
उत्तर : जीवाणु
गंजापन होने का कारण है
उत्तर : कवक
प्लेग
उत्तर : पिस्सुओं के काटने से फैलता है
फाइलेरिया
उत्तर : मच्छरों से होता है
थायेमीन की कमी के कारण होने वाला रोग है
उत्तर : बेरी-बेरी
ऐस्कार्विच अम्ल की कमी के कारण होने वाला रोग है
उत्तर : स्कर्वी
पानी के प्रदूषण से होने वाला रोग है
उत्तर : टायफायड, हैजा तथा पीलिया
रतौंधी किसकी कमी से होता है?
उत्तर : विटामिन 'A'
रिकेट्स किसकी कमी से होता है?
उत्तर : विटामिन 'D'
स्कर्वी किसकी कमी से होता है?
उत्तर : विटामिन 'C'
जीव सांख्यिकी पहचान
उत्तर : उंगली छापन तथा आयरिश स्कैन
क्लोनिंग
उत्तर : आनुवंशिक प्रतिकृति
सूखा रोग किसकी कमी से होता है?
उत्तर : विटामिन D
गेंहू की प्रजाति है
उत्तर : गेहूंसा
आलू की प्रजाति है
उत्तर : पिछैती झुलसा
चना की प्रजाति है
उत्तर : उकठा (विल्ट)
रेटिनॉलस से संबंधित बीमारी
उत्तर : नेत्र सूखकर लाल होना
टोकोफेरॉल से संबंधित बीमारी
उत्तर : बन्ध्यता
साइमोकोबालएमीन से संबंधित बीमारी
उत्तर : घातक रक्ताल्पता
हमारे रक्त में पाये जाने वाले यूरिक एसिड की अत्यधिक मात्र के कारण बीमारी होती ह
उत्तर : गठिया
कम्प्यूटर बग जो गणतीय गड़बड़ी का कारण बना
उत्तर : (Y2K)
ध्वनि तीव्रता का लघुगणक इकाई है
उत्तर : डेसिबल