- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
वैश्विक तापन का कारण है
उत्तर : कार्बन डाइआक्साइड
प्राकृतिक साधन वे होते हैं
उत्तर : जो किसी क्षेत्र में स्थित हैं तथा भविष्य में भी प्रयोग में लाए जा सकते हैं
भारत में वन क्षेत्र का ह्यस प्रत्यक्षतः संबंधित रहा है।
उत्तर : भारत के जनांकिकीय संक्रमण से
एपिको आन्दोलन के प्रणेता थे
उत्तर : पी. हेगडे
चिपको आन्दोलन के प्रणेता थे
उत्तर : एस एल बहुगुणा
नर्मदा बचाओ आन्दोलन के प्रणेता थे
उत्तर : मेधा पाटेकर
विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है
उत्तर : 5 जून
पृथ्वी दिवस मनाया जाता है
उत्तर : 22 अप्रैल
तम्बाकू निषेध दिवस मनाया जाता है
उत्तर : 31 मई
पारिस्थितिकीय विज्ञान केन्द्र स्थित है
उत्तर : बंगलुरू
भारतीय वन्य प्राणी संस्थान स्थित है
उत्तर : देहरादून
भारतीय वन प्रबंधन संस्थान स्थित है
उत्तर : भोपाल
पोषण का राष्ट्रीय संस्थान स्थित है
उत्तर : हैदराबाद
भारत का वन्यजीव संस्थान स्थित है
उत्तर : देहरादून
आयुर्वेद का राष्ट्रीय संस्थान स्थित है
उत्तर : जयपुर
किस देश में उसके भौगोलिक क्षेत्र का उच्चतम प्रतिशत वनाच्छादित है।
उत्तर : जापान में (68.5%) [वर्ल्ड फैक्ट बुक, 2017]
बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान स्थित है
उत्तर : कर्नाटक
राजाजी राष्ट्रीय उद्यान स्थित है
उत्तर : उत्तराखण्ड
सिमलीपाल राष्ट्रीय उद्यान
उत्तर : उड़ीसा राज्य में अवस्थित है।
बांधबगढ़ राष्ट्रीय उद्यान कहां स्थित है
उत्तर : मध्य प्रदेश
बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान कहां स्थित है
उत्तर : कर्नाटक
रोहला राष्ट्रीय उद्यान कहां स्थित है
उत्तर : हिमाचल प्रदेश
राजाजी राष्ट्रीय उद्यान कहां स्थित है
उत्तर : उत्तराखण्ड
सिमलीपाल राष्ट्रीय उद्यान कहां स्थित है
उत्तर : ओडिशा
इन्तानकी कहां स्थित है
उत्तर : नगालैंड
बेतला कहां स्थित है
उत्तर : झारखंड
सिरोही कहां स्थित है
उत्तर : मणिपुर
दाचीगाम स्थित है
उत्तर : जम्मू कश्मीर
पापीकोंडा स्थित है
उत्तर : आन्ध्र प्रदेश/तेलंगाना
सरिस्का स्थित है
उत्तर : राजस्थान
राजाजी राष्ट्रीय उद्यान प्रसिद्ध है
उत्तर : हाथी के लिए
पेरियार राष्ट्रीय उद्यान प्रसिद्ध है
उत्तर : हाथी के लिए
मानस राष्ट्रीय उद्यान प्रसिद्ध है
उत्तर : हाथी के लिए
गिर वन सेंक्चुअरी कहां स्थित है
उत्तर : गुजरात
भरतपुर सेंक्चुअरी कहां स्थित है
उत्तर : राजस्थान
बाधंवगढ़ सेंक्चुअरी कहां स्थित है
उत्तर : मध्य प्रदेश
दाचीगाम वन्यजीव अभयारण्य कहां स्थित है?
उत्तर : जम्मू एवं कश्मीर
केवलादेव घाना पक्षी अभयारण्य कहां स्थित है?
उत्तर : राजस्थान
कान्हा राष्ट्रीय पार्क कहां स्थित है?
उत्तर : मध्य प्रदेश
काजीरंगा कहां स्थित है?
उत्तर : गोलाघाट नवगांव