- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- भौतिक विज्ञान
विद्युत धारा को मापा जाता है
उत्तर : एम्पियर में ,
UPPCS (Pre)
, 1990
बोल्ट किसकी इकाई है?
उत्तर : विभवांतर,
UPPCS (Pre)
, 1990
मैनोमीटर के द्वारा माप की जाती है
उत्तर : गैसों के दबाव की / दाब की
UPPCS (Pre)
, 1990
किसी लिफ़्ट में बैठे हुए व्यक्ति को अपना भार अधिक मालूम पड़ेगा
उत्तर : जब लिफ़्ट त्वरित गति से ऊपर जा रही हो
UPPCS (Pre)
, 1990
फ्लोरोसेंट ट्यूब (प्रतिदिन बल्ब) में कौन सी गैस भरी जाती है
उत्तर : मरकरी और नियॉन
UPPCS (Pre)
, 1990
एक बिजली के बल्ब की अपेक्षा एक ‘फ्लोरोसेंट ट्यूब को अधिमान दिया जाता है, क्योंकि
उत्तर : फ्लोरोसेंट ट्यूब बिजली के बल्व की अपेक्षा वैद्युत ऊर्जा का प्रकाश ऊर्जा में परिवर्तन अधिक मात्रा में करती है,
UPPCS (Pre)
, 1990
एम्पियर
उत्तर : धारा
स्टेथोस्कोप
उत्तर : हृदय की ध्वनि सुनने के लिए
स्फिग्नोमैनोमीटर
उत्तर : रक्त चाप मापने के लिए
कैरेटोमीटर
उत्तर : सोने की शुद्धता पता लगाने के लिए
सेल्सियस
उत्तर : ताप
किलोवाट घण्टा
उत्तर : विद्युत
आर एच गुणक
उत्तर : रक्त
ऊँचाई
उत्तर : अल्टीमीटर
प्रतिरोध
उत्तर : ओम
फैथोमीटर
उत्तर : समुद्र की गहराई
कार्ब्युरेटर
उत्तर : आंतरिक दहन इंजन
फोनोमीटर का उपयोग होता है
उत्तर : ध्वनि की तीव्रता एवं स्पंदन आवृति मापन में
रेडियम की खोज किसने की?
उत्तर : मैडम क्यूरी
पेनसिलीन की खोज की गई
उत्तर : अलेक्जेंडर फ्रलेमिंग
मेसान की खोज
उत्तर : हिडेकी युकावा
पॉजीट्रॉन की खोज
उत्तर : सी.डी. एंडरसन एवं यू.एफ. हेस
सूर्य तथा तारों में ऊर्जा उत्पादन का सिद्धांत
उत्तर : एच. ए. बेथे
कौन एक कण है, जिसका आविष्कार करने का दावा किया जा रहा है, जो अल्बर्ट आइंस्टाइन के सापेक्षवाद सिद्धांत को गलत साबित कर सकता है?
उत्तर : माइक्रोवेव फोटॉन
इंदिरा गांधी सेन्टर फॉर एटॉमिक रिसर्च
उत्तर : कलपक्कम
एटॉमिक मिनरल्स डाइरेक्टरेट फॉर एक्सप्लोरेशन एण्ड रिसर्च
उत्तर : हैदराबाद
साहा इन्स्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर फिजिक्स
उत्तर : कोलकाता
कलपक्कम कहां स्थित है?
उत्तर : तमिलनाडु
नरोरा का संबंध है
उत्तर : उत्तर प्रदेश
काकरापार स्थित है
उत्तर : गुजरात
नरोरा
उत्तर : उ. प्र. ऊर्जा संयंत्र
मद्रास परमाणु ऊर्जा
उत्तर : कलपक्कम संयत्र