- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- विश्व के भूगोल पर आधारित सामान्य ज्ञान
एटना ज्वालामुखी स्थित है
उत्तर : सिसिली
विसुवियस ज्वालामुखी स्थित है
उत्तर : इटली
येरिबस ज्वालामुखी स्थित है
उत्तर : रासद्वीप
बोस्जेज श्रेणी किस प्रकार के पर्वत के प्रकार हैं
उत्तर : भ्रंशोत्थ पर्वत
विध्य श्रेणी किस प्रकार के पर्वत के प्रकार हैं
उत्तर : अवशिष्ट पर्वत
अलेघनी पर्वत किस देश में स्थित है
उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका
कैंटाब्रियन पर्वत किस देश में स्थित है
उत्तर : स्पेन
एलबुर्ज पर्वत किस देश में स्थित है
उत्तर : ईरान
विली-विली से सर्वाधिक प्रभावित होने वाला देश
उत्तर : आस्ट्रेलिया
हरीकेन से सर्वाधिक प्रभावित होने वाला देश
उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका
टाइफून से सर्वाधिक प्रभावित होने वाला देश
उत्तर : चीन
शाश्वत ऊर्जा उत्पादन के प्रभावकारी स्रोत कौन हो सकते हैं।
उत्तर : मरूस्थल
चिनूक पवन किस देश से संबंधित हैं
उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका
ब्लिजार्ड पवन किस देश से संबंधित हैं
उत्तर : चिली
फान स्थानीय पवन किस क्षेत्र से संबंधित हैं
उत्तर : आल्प्स
सिमूम स्थानीय पवन किस क्षेत्र से संबंधित हैं
उत्तर : कुर्दिस्तान
सेंटा एना स्थानीय पवन किस क्षेत्र से संबंधित हैं
उत्तर : कैलिफोर्निया
फान स्थानीय पवन किस क्षेत्र से संबंधित हैं
उत्तर : आल्प्स पर्वत
बोरा स्थानीय पवन किस क्षेत्र से संबंधित हैं
उत्तर : इटली
मिस्ट्रल स्थानीय पवन किस क्षेत्र से संबंधित हैं
उत्तर : राइन घाटी
मानसूनी वन कहां पाए जाते हैं
उत्तर : सागौन तथा सारवू
विषुवत रेखीय वन कहां पाए जाते हैं
उत्तर : महोगनी एवं रोजवुड
भूमध्य सागरीय वन कहां पाए जाते हैं
उत्तर : आलूबुखारा एवं जैतून
सोनोरन मरूस्थल कहां स्थित है
उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका
तकलामकान मरूस्थल कहां स्थित है
उत्तर : चीन
काराकुम मरूस्थल कहां स्थित है
उत्तर : तुर्कमेनिस्तान
गिब्सन मरूस्थल कहां स्थित है
उत्तर : आस्ट्रेलिया
प्रेयरीज घास का मैदान पाया जाता है
उत्तर : उत्तरी अमेरिका
पम्पाज घास का मैदान पाया जाता है
उत्तर : दक्षिणी अमेरिका
स्टेपीज घास का मैदान पाया जाता है
उत्तर : यूरोप
पोडजोल मिट्टी कहां पायी जाती है
उत्तर : शीत समशीतोष्ण
चर्नोजेम मिट्टी कहां पायी जाती है
उत्तर : समशीतोष्ण शीत स्टेपी
कैम्पास घास का मैदान पाया जाता है
उत्तर : दक्षिणी ब्राजील
स्पॉडजोल्स मिट्टी कहां पायी जाती है
उत्तर : आर्द्र शीत समशीतोष्ण
लानोज घास का मैदान पाया जाता है
उत्तर : वेनेजुएला
पम्पास घास का मैदान पाया जाता है
उत्तर : अर्जेंटीना
सवाना है
उत्तर : उष्ण कटिंबधीय घास के मैदान
स्टेपीज है
उत्तर : शीतोष्ण कटिबंधीय घास के मैदान
सेल्वा है
उत्तर : उष्ण कटिबंधीय वन
टैगा है
उत्तर : शीतोष्ण कटिबंधीय वन