भारतीय संविधान की प्रस्तावना में ‘धर्म निरपेक्ष’ व ‘समाजवादी’ शब्द किस संशोधन द्वारा जोड़े गये?

उत्तर : 42 वें संशोधन द्वारा,
UPPCS (Mains)2017

   

शिक्षा जो आरंभ में राज्य सूची का विषय थी, किस संशोधन के द्वारा समवर्ती सूची में हस्तांतरित की गयी?

उत्तर : 42 वें संविधान संशोधन द्वारा,
UPPCS (Mains)2017

   

संविधान के 42वें संशोधन अधिनियम, 1976 द्वारा अन्तः स्थापित किए गए 11 मूल कर्त्तव्यों के लिए संवैधानिक प्रावधान है

उत्तर : भाग 4(क), अनुच्छेद 51(क) ,
UPPCS (Mains)2017

   

भारत में सर्वोच्च न्यायालय का परामर्शदायी अधिकार से क्या निर्दिष्ट होता है?

उत्तर : सार्वजनिक महत्व के कानूनी या तथ्यात्मक मामलों में राष्ट्रपति को परामर्श दे सकता है,
UPPCS (Mains)2017

   

कर्क रेखा भारत के किन-किन राज्यों से होकर गुजरती है?

उत्तर : गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, मिजोरम,
UPPCS (Pre)2017

   

कौन शहर कर्क रेखा के सबसे निकटस्थ है?

उत्तर : उज्जैन (23°17'),
UPPCS (Mains)2017

   

किस यंत्र का भूकम्प तरंगों के मापन में उपयोग किया जाता है

उत्तर : सिस्मोग्राफ,
UPPCS (Mains)2017

   

कौन-सा हिमनद सबसे बड़ा है?

उत्तर : सियाचिन; गंगोत्री,
UPPCS (Pre)2017

   

मिशिगन, सुपीरियर, ओन्टारियो एव ईरी में से कौन सी झील पूर्णतः संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित है

उत्तर : मिशिगन,
UPPCS (Mains)2017

   

भारत के किन राज्यों में "थारू जनजाति" निवास कर रही है?

उत्तर : उत्तराखंड तथा उत्तर प्रदेश,
UP ACF (Pre)2017

   

गैबन, गिनी, गिनी बिसाऊ और गुयाना में कौन अफ्रीका महाद्वीप में स्थित नहीं है?

उत्तर : गुयाना,
UPPCS (Mains)2017

   

किस देश समूह की सीमा इजराइल से लगी हुई है?

उत्तर : लेबनान, सीरिया, जार्डन, मिस्र,
UPPCS (Mains)2017

   

आर्कटिक महासागर का सबसे गहरा स्थान है

उत्तर : यूरेशियन बेसिने,
UPPCS (Mains)2017

   

लाल सागर एक उदाहरण है

उत्तर : अक्षीय द्रोणी का ,
UPPCS (Mains)2017

   

शीत महासागर धारा नहीं है

उत्तर : अगुलहास धारा,
UPPCS (Pre)2017

   

किसे फ्यूरोप की तेल राजधानीय् कहा जाता है?

उत्तर : एबरडीन को,
UPPCS (Pre)2017

   

जोग जलप्रपात से नदी का उद्गम है

उत्तर : शरावती (कर्नाटक),
UPPCS (Pre)2017

   

वर्षा की मात्र निर्भर करती है

उत्तर : वायुमंडल में नमी पर,
UPPCS (Pre)2017

   

तांबा के उत्पादक देश

उत्तर : चिली,
UPPCS (Mains)2017

   

कौन सी नहर दक्षिण जर्मनी में आन्तरिक जलमार्ग के रूप में प्रयोग की जाती है?

उत्तर : लुडविग्स नहर ,
UPPCS (Pre)2017

   

ब्राजील में विशाल कहवा बागानों को कहा जाता है

उत्तर : फजेंडा,
UPPCS (Pre)2017

   

भारत में जलवायु परिवर्तन से सामाजिक तनाव बढ़ रहा है

उत्तर : मौसम की चरम दशा की बारंबारता एवं तीव्रता से खाद्य सुरक्षा पर गंभीर प्रभाव पड़ेंगे,
UPPCS (Pre)2017

   

विभिन्न प्रकार की मिट्टयों की जल-धारण क्षमता का घटता हुआ क्रम है

उत्तर : मृत्तिका , गाद , बालू,
UP ACF (Pre)2017

   

किस प्रकार के वनों में अधिकतम पादप विविधता पायी जाती है?

उत्तर : उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन,
UP ACF (Pre)2017

   

‘इंडिया स्टेट ऑफ फॉरेस्ट रिपोर्ट, 2017’ के अनुसार, देश के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत वनाच्छादित है?

उत्तर : 21.54,
UP ACF (Pre)2017

   

भारत में वन क्षेत्र का ह्रास भारत के जनांकिकीय संक्रमण से प्रत्यक्ष संबंधित रहा है

उत्तर : वन क्षेत्र और जनसंख्या वृद्धि में प्रायः नकारात्मक (विलोम) संबंध होता है,
UP ACF (Pre)2017

   

किस पारिस्थितिकीय तंत्र में पौधों का जैविक पदार्थ अधिकतम है?

उत्तर : उष्णकटिबंधीय वर्षा वन,
UPPCS (Pre)2017

   

भारत सरकार ने वन संरक्षण अधिनियम किस वर्ष में अधिनियमित किया?

उत्तर : 1980 में,
UPPCS (Pre)2017

   

पतझड़ वन पाये जाते है

उत्तर : राजस्थान में,
UPPCS (Pre)2017

   

भारत के चीनी उत्पादन करने वाले राज्यों का सही अवरोही क्रम है

उत्तर : महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक ,
UPPCS (Mains)2017

   

कौन-सा शैल समूह भारत में धात्विक खनिजों का प्रमुख स्रोत है?

उत्तर : धारवाड़ समूह,
UP ACF (Pre)2017

   

शैलक्रमों में से कौन भारत का 90% से अधिक कोयला प्रदान करता है?

उत्तर : गोंडवाना क्रम,
UPPCS (Pre)2017

   

विश्रामपुर कोयला क्षेत्र में है

उत्तर : छत्तीसगढ़ राज्य,
UPPCS (Mains)2017

   

तवा बांध निर्मित है

उत्तर : तवा नदी पर,
UP ACF (Pre)2017

   

कोल बांध परियोजना का निर्माण किस नदी पर हुआ है?

उत्तर : सतलज नदी पर,
UPPCS (Mains)2017

   

रबर का सर्वाधिक उत्पादक है

उत्तर : केरल,
UP ACF (Pre)2017

   

मध्य प्रदेश तथा छत्तीसगढ़ क्षेत्र में होती है

उत्तर : डाहिया खेती,
UPPCS (Pre)2017

   

अजोलो के लिए उत्तम है

उत्तर : धान की फसल ,
UPPCS (Pre)2017

   

बॉक्साइट का भंडार पाया जाता है

उत्तर : चित्रकूट में,
UP ACF (Pre)2017

   

भारत में सहकारिता आंदोलन किस क्षेत्र में सर्वप्रथम प्रारंभ किया गया था?

उत्तर : कृषि साख,
UP ACF (Pre)2017

Showing 241-280 of 10,740 items.