पैगंबर हजरत मोहम्मद का जन्म हुआ था
उत्तर : 570 ई. में,
UPPCS (Pre)
, 1996
अलाउद्दीन खिलजी के प्रसिद्ध सेनापतियों में किसकी मंगोलों के विरुद्ध लड़ते हुए मृत्यु हुई?
उत्तर : जफर खां ,
41st BPSC (Pre)
, 1996
सिंधु घाटी के निवासियों की सभ्यता को जानने का मूल स्रोत है, वहां पाई गई
उत्तर : बर्तन, जेवर, हथियार तथा औजार ,
RAS/RTS (Pre)
, 1996
बोगजकोई क्यों महत्त्वपूर्ण है
उत्तर : क्योंकियहाँ से प्राप्त अभिलेखों में वैदिक देवताओं एवं देवियों का नामोल्लेख प्राप्त होता है,
UPPCS (Pre)
, 1996
किसने आर्यों के आदि देश के बारे मेंं लिखा था?
उत्तर : बाल गंगाधर तिलक,
UPPCS (Pre)
, 1996
किस बौद्ध ग्रंथ में संघ जीवन के नियम प्राप्त होते हैं?
उत्तर : विनय पिटक,
UPPCS (Pre)
, 1996
बौद्ध धर्म के महायान और हीनयान संप्रदायों मे सर्वाधिक मौलिक अंतर कौन-सा है?
उत्तर : जाति रहित समाज,
UPPCS (Pre)
, 1996
नालंदा महाविहार का पतन कब हुआ था।
उत्तर : बारहवीं शताब्दी के अंत तक,
41st BPSC (Pre)
, 1996
बौद्ध तथा जैन दोनों ही धर्म विश्वास करते हैं
उत्तर : कर्म तथा पुनर्जन्म के सिद्धांत को,
UPPCS (Pre)
, 1996
पाटलिपुत्र में स्थित चंद्रगुप्त का महल मुख्यतः बना था
उत्तर : लकड़ी का,
41st BPSC (Pre)
, 1996
रज्जुक थे
उत्तर : मौर्य शासन में अधिकारी ,
UPPCS (Pre)
, 1996
‘भाग’ एवं ‘बलि’ थे
उत्तर : राजस्व के स्रोत,
UPPCS (Pre)
, 1996
मुस्लिम बादशाहों में किस एक ने मूल्य नियंत्रण पद्धति को पहली बार लागू किया?
उत्तर : अलाउद्दीन खिलजी ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 1996
UPPCS (GIC)
, 2010
टोपरा तथा मेरठ से दो अशोक स्तंभ लेख को दिल्ली कौन लाया था?
उत्तर : फिरोज शाह तुगलक ,
UPPCS (Pre)
, 1996
रणजीत सिंह ने सुप्रसिद्ध कोहिनूर हीरा किससे प्राप्त किया था?
उत्तर : शाहशुजा से,
41st BPSC (Pre)
, 1996
जवाबित का संबंध किससे था?
उत्तर : राज्य कानून से ,
39th BPSC (Pre)
, 1996
UPPCS (Pre)
, 1997
किसने बंगाल में द्वैध-शासन प्रणाली को समाप्त किया?
उत्तर : वारेन हेस्टिग्स,
41st BPSC (Pre)
, 1996
47th BPSC (Pre)
, 2005
लॉर्ड वेलेजली की सहायक संधि को स्वीकार करने वाला पहला मराठा सरदार कौन था?
उत्तर : पेशवा बाजीराव,
41st BPSC (Pre)
, 1996
पंजाब में अमृतसर नगर को स्थापित किया था
उत्तर : गुरु रामदास ने,
UPPCS (Pre)
, 1996
भारत के स्वतंत्रता-प्राप्ति के बाद किसने सुझाव दिया था कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को समाप्त कर दिया जाए?
उत्तर : महात्मा गांधी,
IAS (Pre)
, 1996
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
अष्ट प्रधान नाम की मंत्रिपरिषद थी
उत्तर : मराठा प्रशासन में ,
IAS (Pre)
, 1996
UPPCS (Pre)
, 2013
गदर पार्टी की स्थापना कब हुई?
उत्तर : 1913 में ,
41st BPSC (Pre)
, 1996
भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के संदर्भ में 16 अक्टूबर 1905 में किसके लिए प्रसिद्ध है?
उत्तर : बंगाल का विभाजन हुआ ,
UPPCS (Pre)
, 1996
IAS (Pre)
, 2009
हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन किसके द्वारा गठित की गई थी?
उत्तर : चंद्रशेखर आजाद द्वारा,
UPPCS (Pre)
, 1996
किसने ऑल इंडिया मुस्लिम लीग की स्थापना की थी?
उत्तर : नवाब सलीमुल्लाह खान ,
41st BPSC (Pre)
, 1996
UPPCS (Mains)
, 2006
1909 के इंडियन काउंसिल एक्ट में किस बात की व्यवस्था की गई थी?
उत्तर : सांप्रदायिक प्रतिनिधित्व,
UPPCS (Pre)
, 1996