भारतीय न्यायिक व्यवस्था में जब जनहित याचिका को शामिल किया गया उस समय भारत के मुख्य न्यायाधीश कौन थे?
उत्तर : पी.एन. भगवती ,
UPPCS (Mains)
, 2018
काली मिट्टी किस क्षेत्र में पायी जाती है?
उत्तर : हिमालय क्षेत्र में,
UPPCS (Pre)
, 2018
देशों में कौन-सा विश्व में आयोडीन का अग्रणी उत्पादक है?
उत्तर : चिली,
UPPCS (Pre)
, 2018
कौन मृदा से सम्बन्धित है?
उत्तर : इडेफिक,
UPPCS (Pre)
, 2018
स्वेज नहर के बन जाने के पश्चात् भारत और यूरोप के मध्य की सामुद्रिक दूरी में कितनी कमी आयी है?
उत्तर : 7,000 कि.मी,
UPPCS (Pre)
, 2018
वैश्विक उष्मन के फलस्वरूप किसकी बारम्बारता और प्रचंडता बढ़ रही है?
उत्तर : केवल चक्रवात की, केवल तूफान की, केवल बवण्डर की ,
UPPCS (Pre)
, 2018
विद्युत चुम्बकीय विकिरणों में से किसकी ऊर्जा अधिकतम होती है?
उत्तर : X- किरणें
UPPCS (Pre)
, 2018
कौन कीटों से प्राप्त नहीं होता है?
उत्तर : मोती
UPPCS (Pre)
, 2018
तत्वों में कौन अर्द्धचालक है?
उत्तर : सिलिकान
UPPCS (Pre)
, 2018
कौन विटामिन c का सबसे अच्छा स्रोत है?
उत्तर : आंवला
UPPCS (Pre)
, 2018
ग्रैफीन होता है
उत्तर : कार्बन का नैनो प्रतिरूप
UPPCS (Pre)
, 2018
धुएं में आंखों को प्रभावित करने वाला कौन-सा शक्तिशाली उत्तेज्य होता है?
उत्तर : पेराक्सीएसीटाईल नाईट्रेट
UPPCS (Pre)
, 2018
कौन प्राकृतिक गैस का मुख्य भाग है?
उत्तर : मिथेन
UPPCS (Pre)
, 2018
जनसंख्या की प्राकृतिक वृद्धि से किसका परिणाम है?
उत्तर : अशोधित जन्म दर, अशोधित मृत्यु दर ,
UPPCS (Pre)
, 2018
किसका वेग अधिकतम होता है?
उत्तर : प्रकाश
UPPCS (Pre)
, 2018
निम्नांकित में कौन भारत में गरीबी रेखा का निर्धारण करता है?
उत्तर : योजना आयोग (अब नीति आयोग) ,
UPPCS (Pre)
, 2018
भारत में पांच वर्षीय योजनाओं में किसका मुख्य ध्येय ‘सम्पोषणीय वृद्धि’ था?
उत्तर : 12वीं,
UPPCS (Pre)
, 2018
जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र का सम्मेलन COP21 आयोजित हुआ था
उत्तर : पेरिस में ,
UPPCS (Pre)
, 2018
ऊर्जा स्रोतों में से कौन प्रर्यावरणीय प्रदूषण नहीं उत्पन्न करता है?
उत्तर : सौर ऊर्जा,
UPPCS (Pre)
, 2018
इन्सीनरेटर्स का प्रयोग किसके लिए किया जाता है?
उत्तर : कूड़ा कचरा को जलाने के लिए,
UPPCS (Pre)
, 2018
कौन द्वितीयक प्रदूषक है?
उत्तर : स्मोग,
UPPCS (Pre)
, 2018
युग्मों में कौन सही सुमेलित नहीं है?
उत्तर : सिमलीपाल राष्ट्रीय उद्यान-मध्य प्रदेश ,
UPPCS (Pre)
, 2018
‘वनस्पति जलवायु का सही सूचक है’। यह कथन सम्बन्धित है
उत्तर : कोपेन,
UPPCS (Pre)
, 2018
देशों में किसमें पम्पास घास के मैदान स्थित है?
उत्तर : अर्जेन्टिना,
UPPCS (Pre)
, 2018
कौन स्व-वासन संरक्षण रणनीति का उदाहरण नहीं है?
उत्तर : वनस्पतिक बाग,
UPPCS (Pre)
, 2018
पशुओं को दिया जानेवाला कौन-सा दर्द निवारक भारत में गिद्धों के लगभग विलुप्त होने के लिए उत्तरदायी है?
उत्तर : डिक्लोफिनेक,
UPPCS (Pre)
, 2018
देशों में कौन-सा 2015 में सर्वाधिक CO2 का उत्सर्जक था?
उत्तर : चीन,
UPPCS (Pre)
, 2018
‘हरित गृह प्रभाव’ क्या है?
उत्तर : वैश्विक ताप में वृद्धि ,
UPPCS (Pre)
, 2018
जलवायु परिवर्तन पर भारत की प्रथम राष्ट्रीय कार्य योजना कब लोकार्पित की गयी थी?
उत्तर : 2008 में,
UPPCS (Pre)
, 2018
भारत का प्रथम नेशनल सेंटर फॉर मरीन बायोडाइवर्सिटी (एन.सी.एम.बी.) किस शहर में स्थित है?
उत्तर : जामनगर में,
UPPCS (Pre)
, 2018
कौन मानवजनित जीवोभ का एक उदाहरण है?
उत्तर : फसली भूमि,
UPPCS (Pre)
, 2018
विश्व जैव विविधता दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर : मई, 22,
UPPCS (Pre)
, 2018
सूर्य के प्रकाश से पारा-बैंगनी विकिरण अभिक्रिया से क्या पैदा करती है?
उत्तर : ओजोन,
UPPCS (Pre)
, 2018
युग्मों में कौन सही सुमेलित नहीं है?
उत्तर : ओजोन परत-ट्रोपोस्फीयर,
UPPCS (Pre)
, 2018
किसमें ओजोन की सर्वाधिक सांद्रता मिलती है?
उत्तर : स्ट्रैटोस्फीयर में,
UPPCS (Pre)
, 2018
भारत में बाघ परियोजना कब शुरु की गयी?
उत्तर : 1972 में,
UPPCS (Pre)
, 2018
2011 की जनगणना के अनुसार, राज्यों में किसमें ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रें में शिशु लिग अनुपात न्यूनतम है?
उत्तर : हरियाणा,
UPPCS (Pre)
, 2018
विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है
उत्तर : 11 जुलाई को ,
UPPCS (Pre)
, 2018
2011 की जनगणना के अनुसार राज्यों में से किसकी ग्रामीण जनसंख्या सर्वाधिक है?
उत्तर : उत्तर प्रदेश ,
UPPCS (Pre)
, 2018
संयुक्त राष्ट्र के आर्थिक एवं सामाजिक मामलों के विभाग (UN-DESA) के अनुसार विश्व की कुल जनसंख्या का कितना प्रतिशतांश शहरी क्षेत्रें में निवास करता है?
उत्तर : 55,
UPPCS (Pre)
, 2018