प्लेग
उत्तर : पिस्सुओं के काटने से फैलता है
फाइलेरिया
उत्तर : मच्छरों से होता है
थायेमीन की कमी के कारण होने वाला रोग है
उत्तर : बेरी-बेरी
ऐस्कार्विच अम्ल की कमी के कारण होने वाला रोग है
उत्तर : स्कर्वी
पानी के प्रदूषण से होने वाला रोग है
उत्तर : टायफायड, हैजा तथा पीलिया
रतौंधी किसकी कमी से होता है?
उत्तर : विटामिन 'A'
रिकेट्स किसकी कमी से होता है?
उत्तर : विटामिन 'D'
स्कर्वी किसकी कमी से होता है?
उत्तर : विटामिन 'C'
जीव सांख्यिकी पहचान
उत्तर : उंगली छापन तथा आयरिश स्कैन
क्लोनिंग
उत्तर : आनुवंशिक प्रतिकृति
सूखा रोग किसकी कमी से होता है?
उत्तर : विटामिन D
गेंहू की प्रजाति है
उत्तर : गेहूंसा
आलू की प्रजाति है
उत्तर : पिछैती झुलसा
चना की प्रजाति है
उत्तर : उकठा (विल्ट)
रेटिनॉलस से संबंधित बीमारी
उत्तर : नेत्र सूखकर लाल होना
टोकोफेरॉल से संबंधित बीमारी
उत्तर : बन्ध्यता
साइमोकोबालएमीन से संबंधित बीमारी
उत्तर : घातक रक्ताल्पता
हमारे रक्त में पाये जाने वाले यूरिक एसिड की अत्यधिक मात्र के कारण बीमारी होती ह
उत्तर : गठिया
कम्प्यूटर बग जो गणतीय गड़बड़ी का कारण बना
उत्तर : (Y2K)
ध्वनि तीव्रता का लघुगणक इकाई है
उत्तर : डेसिबल
ऊष्मा से वैद्युत ऊर्जा के रूपांतरण से निर्माण होता है
उत्तर : सौर सेल द्वारा
वैद्युत से ध्वनि ऊर्जा रूपांतरण से तेज ध्वनि होती है
उत्तर : लाउडस्पीकर द्वारा
द्रव्यमान से ऊष्मा ऊर्जा का का रूपान्तरण होता है
उत्तर : नाभिकीय रिएक्टर द्वारा
अमरबेल प्रजाति है
उत्तर : तना परजीवी
चंदन प्रजाति है
उत्तर : जड़ परजीवी
आर्किड प्रजाति है
उत्तर : अधिपादप
गेहूं में पाया जाने वाला रोग है
उत्तर : गेरूई
क्लोरोफिल में उपस्थित हैं
उत्तर : मैग्नीशियम
हीमोग्लोबिन में उपस्थित हैं
उत्तर : आयरन
खाने का नमक में उपस्थित हैं
उत्तर : सोडियम क्लोराइड
विटामिन B12 में पाया जाता हैं
उत्तर : कोबाल्ट
पीतल में पाया जाता हैं
उत्तर : तांबा
विटामिन B2 का वैज्ञानिक नाम है
उत्तर : रिबोफ्रलेविन
विटामिन B6 का वैज्ञानिक नाम है
उत्तर : पायरीडॉक्सिन
विश्व में लगभग 250 लाख बच्चों को प्रभावित करने वाली विटामिन- A हीनता से लड़ने की क्षमता वाले ‘गोल्डन राइस’ की प्रमुख उपयोगिता उसके दाने मे जिसकी प्रचुरता के कारण होती है, वह है
उत्तर : बीटा कैरोटीन
मानव भोजन में वसा अम्लों का
उत्तर : एक भाग होना चाहिए
सामान्य भोजन में 75 ग्राम
उत्तर : वसा होनी चाहिए
विटामिन B12
उत्तर : प्रतिअरक्तता कारक
"डी.एन.ए. फिंगर प्रिंटिंग" उपयोगी है
उत्तर : पितृत्व स्थापन तथा बलात्कार वादों में अपराधियों की पहचान हेतु
विटामिन C
उत्तर : प्रतिस्कर्वी कारक