कालिमपोंग पर्यटन स्थल स्थित है
उत्तर : पश्चिम बंगाल में
कागज उद्योग बल्लारपुर अवस्थित है
उत्तर : महाराष्ट्र में
कागज उद्योग ब्रजराजनगर अवस्थित है
उत्तर : ओडिशा में
उज्जैन को जाना जाता है
उत्तर : महाकाल के नगर के नाम से
कोलकाता को कहां जाता है
उत्तर : आनन्द का नगर
रेशम वस्त्र उद्योग
उत्तर : मैसूर (कर्नाटक)
पेट्रो रसायन उद्योग
उत्तर : जवाहर नगर (बड़ोदरा, गुजरात)
उर्वरक उद्योग
उत्तर : तलचर (अंगुल, ओडिशा)
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड
उत्तर : दिल्ली
हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड
उत्तर : उदयपुर
हैवी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड
उत्तर : रांची
एटलस साइकिल कंपनी लिमिटेड अवस्थित है
उत्तर : सोनीपत में
भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड अवस्थित है
उत्तर : बंगलरू में
इण्डियन फार्मर्स फर्टिलाइजर्स (इफको) अवस्थित है
उत्तर : कलोल (गांधीनगर) में
इन्तानकी राष्ट्रीय उद्यान अवस्थित है
उत्तर : नगालैंड में
जॉन कुरियन
उत्तर : मत्स्य उद्योग अर्थव्यवस्था
बेतला राष्ट्रीय उद्यान अवस्थित है
उत्तर : झारखंड में
सिरोही राष्ट्रीय उद्यान स्थित है
उत्तर : मणिपुर में
वी.आर.एस. नटराजन
उत्तर : भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड
ए.के. पुरी
उत्तर : भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड
मल्लिका श्रीनिवासन
उत्तर : ट्रैक्टर एंड फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड
भितरकनिका आर्द्रभूमि
उत्तर : ओडिशा
सस्टमकोटा झील
उत्तर : केरल
कांजली आर्द्रभूमि
उत्तर : पंजाब
पारा के प्रदूषण से होती है
उत्तर : मिनीमाटा बीमारी
कैडमियम के प्रदूषण से होती है
उत्तर : इटाई-इटाई बीमारी
नाइट्रेट आयन के प्रदूषण से होती है
उत्तर : ब्लू बेबी सिंड्रोम
कार्बन डाइऑक्साइड का प्रमुख स्रोत है
उत्तर : थर्मल पावर स्टेशन
राष्ट्रीय पर्यावरण अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान का मुख्यालय स्थित है
उत्तर : नागपुर में
क्लोरोफ्रलूरो कार्बन का प्रमुख स्रोत है
उत्तर : वायुमंडल
नाइट्रस ऑक्साइड का प्रमुख स्रोत है
उत्तर : जलमग्न धान के खेत
केन्द्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी अनुसंधान संस्थान का मुख्यालय स्थित है
उत्तर : मैसूर में
केन्द्रीय आलू अनुसंधान संस्थान का मुख्यालय स्थित है
उत्तर : शिमला में
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क की स्थापना हुआ था
उत्तर : 1936 में
कान्हा नेशनल पार्क में स्थापित हुआ था
उत्तर : 1955 में
काजीरंगा नेशनल पार्क में स्थापित हुआ था
उत्तर : 1974 में
नामदफा वन्यजीव अभयारण्य अवस्थित है
उत्तर : अरुणाचल प्रदेश में
बांदीपुर वन्यजीव अभयारण्य अवस्थित है
उत्तर : कर्नाटक में
पेरियार वन्यजीव अभयारण्य स्थापित है
उत्तर : केरल में
बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान है
उत्तर : कर्नाटक में