राष्ट्रीय परिदृश्य
75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषण की मुख्य बातें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त, 2021 को 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कई नयी घोषणाएं की। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयासः प्रधानमंत्री मोदी ने अगले 25 वर्षों के लिए देश के लिए रोडमैप रखते हुए कहा कि, ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास
चावल पोषण संवर्धन योजना
महिलाओं और बच्चों में कुपोषण के स्तर को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त, 2021 को वर्ष 2024 तक स्कूलों में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) और ‘मध्याह्न भोजन’ सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत ‘पोषण संवर्धित चावल’ (Fortified rice) वितरित किए जाने की घोषणा की। महत्वपूर्ण तथ्यः केंद्रीय खाद्य मंत्रालय के अनुसार, देश में हर दूसरी महिला रक्तफ़ाल्पता से
शिक्षा क्षेत्र के लिए नई पहल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 जुलाई, 2021 को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के एक साल पूरा होने के अवसर पर शिक्षा क्षेत्र में कई नई महत्वपूर्ण पहलों का शुभारंभ किया। एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिटः एक डिजिटल बैंक, जिसमें किसी भी पाठड्ढक्रम में एक छात्र द्वारा अर्जित शैक्षणिक क्रेडिट रिकॉर्ड होगा। युवा अपनी रुचि से, अपनी सुविधा से कभी भी एक
संशोधित समग्र शिक्षा योजना
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 4 अगस्त, 2021 को संशोधित समग्र शिक्षा योजना (Revised Samagra Shiksha Scheme) को 2021-22 से 2025-26 तक पांच वर्षों की अवधि के लिए जारी रखने को अपनी मंजूरी दे दी है। महत्वपूर्ण तथ्यः कुल वित्तीय परिव्यय 2,94,283-04 करोड़ रूपये है, जिसमें 1,85,398-32 करोड़ रुपये का केंद्रीय हिस्सा भी शामिल है। संशोधित समग्र शिक्षा में शामिल नए हस्तक्षेपः सभी
जल-मौसम संबंधी आपदाएं
अगस्त 2021 में केंद्रीय गृह मंत्रलय द्वारा लोक सभा में जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार ‘जल-मौसम संबंधी आपदाओं’ (Hydro-meteorological calamities) के कारण पिछले तीन वर्षों के दौरान, देश में लगभग 6,800 लोगों की जान चली गई है। महत्वपूर्ण तथ्यः जल-मौसम संबंधी आपदाओं और खतरों में अचानक बाढ़ आना (flsah floods), भूस्खलन (landslides) और बादल फटना (Cloudburst) आदि को शामिल किया
फ़ास्टट्रैक विशेष न्यायालयों के लिए केंद्र प्रायोजित योजना
4 अगस्त, 2021 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ‘फास्टट्रैक विशेष न्यायालयों के लिए केंद्र प्रायोजित योजना’ (Centrally Sponsored Scheme for Fast Track Special Courts) को अगले 2 वर्षों तक जारी रखने की मंजूरी दी। महत्वपूर्ण तथ्यः फास्ट ट्रैक विशेष न्यायालय समर्पित अदालतें हैं, जिनमें अदालती प्रक्रिया तेजी से पूरी की जाती है। असहाय पीडि़तों को त्वरित न्याय प्रदान करने के अलावा, यह
पीएम-दक्ष
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने 7 अगस्त, 2021 को ‘पीएम-दक्ष’ पोर्टल और ‘पीएम-दक्ष’ मोबाइल ऐप का शुभारंभ किया। महत्वपूर्ण तथ्यः सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रलय द्वारा इन्हें राष्ट्रीय ई-अभिशासन प्रभाग के सहयोग से विकसित किया गया है, जिनका उद्देश्य लक्षित समूहों के लिए कौशल विकास योजनाओं को सुलभ बनाना है। पीएम-दक्ष पोर्टल के माध्यम से
उज्ज्वला 2-0
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 10 अगस्त, 2021 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उत्तर प्रदेश के महोबा में एलपीजी कनेक्शन सौंपकर उज्ज्वला योजना (प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना) के दूसरे चरण उज्ज्वला 2.0 का शुभारंभ किया। महत्वपूर्ण तथ्यः वित्तीय वर्ष 21-22 के केन्द्रीय बजट में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (उज्ज्वला 2.0) के तहत एक करोड़ अतिरिक्त एलपीजी कनेक्शन के प्रावधान की घोषणा की
छात्र उद्यमिता कार्यक्रम 3-0
16 अगस्त, 2021 को अटल टिंकरिंग लैब्स (Atal Tinkering Labs n` ATL) के युवा नवप्रवर्तकों के लिए छात्र उद्यमिता कार्यक्रम 3.0 (SEP 3.0) की तीसरीशृंखला शुरू की गई। महत्वपूर्ण तथ्यः यह कार्यक्रम अटल इनोवेशन मिशन (Atal Innovation Mission- AIM) नीति आयोग द्वारा ‘ला फोंडेशन डसॉल्ट सिस्टम्स’ (La Fondation Dssaault Systemes) के सहयोग से शुरू किया गया। छात्र उद्यमिता कार्यक्रम 3-0 का
डिफ़ेंस इंडिया स्टार्टअप चैलेंज 5-0
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 19 अगस्त, 2021 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘रक्षा उत्कृष्टता के लिए नवाचार- रक्षा नवाचार संगठन’ (Innovations for Defence Excellence - Defence Innovation Organisation: iDEX-DIO) के अंतर्गत ‘डिफेंस इंडिया स्टार्टअप चैलेंज 5.0’ (DISC 5.0) का शुभारंभ किया। महत्वपूर्ण तथ्यः DISC 5.0 के तहत 35 समस्या विवरण (Problem Statements) का अनावरण किया गया, जिसमें 13 सेवाओं
भारत रूस से खरीदेगा 70,000 असॉल्ट राइफ़ल
AK-203 असॉल्ट राइफलों और कामोव-226 यूटिलिटी हेलीकॉप्टरों की खरीद के सौदों में बार-बार देरी के साथ, भारत ने रूस से 70,000 ।ज्ञ-203 असॉल्ट राइफलों की खरीद के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। महत्वपूर्ण तथ्यः पहला भुगतान होने के बाद तीन महीने के भीतर इन्हें सौंपा जायेगा और इसे छः महीने में पूरा किया जाएगा। सेना 7.5 लाख से अधिक AK-203
भूकंप प्रतिरोधी भवनों हेतु थर्माेकोल भविष्य की सामग्री
अगस्त 2021 में आईआईटी रुड़की के शोधकर्ताओं के अनुसार जिस प्रबलित कंक्रीट सैंडविच पैनल (reinforced concrete sandwich) के आंतरिक हिस्से में थर्माेकोल या विस्तारित पॉलीस्टायरीन (Expanded Polystyrene- EPS) का उपयोग मिश्रित सामग्री के रूप में किया जाता है, वह चार मंजिला भवनों तक भूकंप बलों का प्रतिरोध कर सकता है। महत्वपूर्ण तथ्यः ताप रोधन के साथ भूकंप प्रतिरोधी भवनों
राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग (संशोधन) अधिनियम 2021
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 18 अगस्त, 2021 को ‘राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग (संशोधन) अधिनियम 2021’ को अपनी स्वीकृति दे दी है। संसद द्वारा इसे 11 अगस्त, 2021 को पारित किया गया था। महत्वपूर्ण तथ्यः राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग (संशोधन) अधिनियम 2021 में गुणवत्ता और सस्ती चिकित्सा शिक्षा तक पहुंच में सुधार करने वाली चिकित्सा शिक्षा प्रणाली प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग
निवारक निरोध पर सुप्रीम कोर्ट का निर्णय
अगस्त 2021 में सुप्रीम कोर्ट ने एक फैसले में कहा कि कानून और व्यवस्था के उल्लंघन की संभावित आशंका ‘निवारक निरोध’ (Preventive detention) संबंधी कानूनों के तहत किसी व्यत्तिफ़ को हिरासत में लेने का आधार नहीं हो सकती है। महत्वपूर्ण तथ्यः निवारक निरोध केवल सार्वजनिक अव्यवस्था को रोकने के लिए एक आवश्यक बुराई (necessary evil) है। न्यायमूर्ति रोहिंटन एफ- नरीमन
अनिवार्य रक्षा सेवा अधिनियम 2021
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 11 अगस्त, 2021 को ‘अनिवार्य रक्षा सेवा अधिनियम 2021’ को अपनी स्वीकृति दे दी है। महत्वपूर्ण तथ्यः अधिनियम में केंद्र सरकार को अधिकार दिया गया है कि वह अनिवार्य रक्षा सेवाओं में संलग्न इकाइयों में हड़ताल, तालाबंदी और छंटनी पर रोक लगा सकती है। इसके जरिए औद्योगिक विवाद अधिनियम 1947 में संशोधन करते हुए अनिवार्य रक्षा सेवाओं
किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल एवं संरक्षण) संशोधन अधिनियम 2021
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 7 अगस्त, 2021 को ‘किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल एवं संरक्षण) संशोधन अधिनियम 2021’ को अपनी स्वीकृति दे दी है। इस अधिनियम के तहत किशोर न्याय अधिनियम, 2015 में संशोधन किया गया है। महत्वपूर्ण तथ्यः संशोधनों में अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट सहित जिला मजिस्ट्रेट को किशोर न्याय अधिनियम की धारा 61 के तहत गोद लेने के आदेश
105वां संविधान संशोधन अधिनियम 2021
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 18 अगस्त, 2021 को ‘105वें संविधान संशोधन अधिनियम, 2021’ को अपनी स्वीकृति दे दी है। महत्वपूर्ण तथ्यः संसद द्वारा 11 अगस्त को इसे 127वें संविधान संशोधन विधेयक 2021 के रूप में पारित किया था। फिर से संख्या अंकित करने के बाद यह 105वां संविधान संशोधन अधिनियम माना जाएगा। प्रावधानः संशोधन के अनुसार राष्ट्रपति केवल केंद्र सरकार के उद्देश्यों
भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग संशोधन अधिनियम 2021
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 18 अगस्त, 2021 को ‘भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग संशोधन अधिनियम 2021’ को अपनी स्वीकृति दे दी है। संसद द्वारा इसे 11 अगस्त, 2021 को पारित किया गया था। महत्वपूर्ण तथ्यः यह ‘भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग अधिनियम 2020’ में संशोधन करता है। भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग अधिनियम 2020ः इस अधिनियम ने ‘भारतीय चिकित्सा केंद्रीय परिषद अधिनियम,
भारत में औपचारिक शिक्षा प्रणाली
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 12 अगस्त, 2021 को कहा कि कम से कम 15 करोड़ बच्चे और युवा देश की औपचारिक शिक्षा प्रणाली से बाहर हैं और लगभग 25 करोड़ आबादी साक्षरता की प्राथमिक परिभाषा से नीचे के स्तर पर है। महत्वपूर्ण तथ्यः सरकारी, निजी और धर्मार्थ स्कूलों, आंगनवाड़ी, उच्च शिक्षा संस्थानों और पूरे कौशल पारिस्थितिकी तंत्र में
कांग्रेस द्वारा राज्य सभा के लिए नए सचेतक नियक्त
कांग्रेस पार्टी द्वारा 11 अगस्त, 2021 को सांसद ‘सैयद नसीर हुसैन’ और ‘छाया वर्मा’ को राज्य सभा का सचेतक (whips) नियुक्त किया गया है। सचेतकः सचेतक (whips), किसी राजनीतिक दल का एक अधिकारी होता है, जो संसद अथवा विधान सभा के अंदर दल के ‘प्रवर्तक’ (Enforcer) के रूप में कार्य करता है। भारत में प्रत्येक राजनीतिक दल, सदन के अंदर व्हिप जारी
राज्यपाल को कैदियों को क्षमादान की शक्ति
3 अगस्त, 2021 को सुप्रीम कोर्ट की पीठ के अनुसार राज्य के राज्यपाल मौत की सजा पाने वाले कैदियों सहित अन्य कैदियों को कम से कम 14 साल की जेल की सजा काटने से पहले ही क्षमादान दे सकते हैं। महत्वपूर्ण तथ्यः वास्तव में, क्षमादान की राज्यपाल की शत्तिफ़ दंड प्रक्रिया संहिता - धारा 433। में उस प्रावधान को प्रत्यादेश (overrides)
राष्ट्रीय बाल श्रम परियोजना
श्रम और रोजगार मंत्री द्वारा 2 अगस्त, 2021 को लोक सभा में पेश किए गए आंकड़ों के अनुसार, 2020-21 में, राष्ट्रीय बाल श्रम परियोजना के तहत पूरे भारत में 58,000 से अधिक बच्चों को बाल श्रम से बचाया गया, उनका पुनर्वास किया गया और उन्हें मुख्यधारा में लाया गया। महत्वपूर्ण तथ्यः राष्ट्रीय बाल श्रम परियोजना (National Child Labour Project -NCLP) 1988
राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन
26 जुलाई, 2021 को जल शक्ति मंत्रलय द्वारा राज्य सभा में दी गई जानकारी के अनुसार नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत ‘राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन’ (National Mission for Clean Ganga- NMCG) के लिए अब तक 15,074 करोड़ रुपए आवंटित किए जा चुके हैं। महत्वपूर्ण तथ्यः भारत सरकार ने गंगा नदी और उसकी सहायक नदियों के प्रदूषण को कम करने, उनके संरक्षण
‘बांध पुनर्वास और सुधार परियोजना’ दूसरा चरण
केंद्रीय वित्त मंत्रलय, केन्द्रीय जल आयोग, 10 प्रतिभागी राज्यों और विश्व बैंक ने दीर्घकालिक बांध सुरक्षा कार्यक्रम और भारत के विभिन्न राज्यों में मौजूदा बांधों की सुरक्षा एवं उसके प्रदर्शन में सुधार से संबंधित ‘बांध पुनर्वास और सुधार परियोजना के दूसरे चरण (Dam Rehabilitation and Improvement Project- DRIP Phsae II) के लिए250 मिलियन डॉलर की परियोजना पर हस्ताक्षर किए। महत्वपूर्ण तथ्यः
रक्षा निर्यात
4 अगस्त, 2021 को लोक सभा में सरकार द्वारा प्रदान किए गए विवरण के अनुसार, भारत ने पिछले सात वर्षों में लगभग 38,500 करोड़ रुपये के सैन्य हार्डवेयर और सिस्टम का निर्यात किया। महत्वपूर्ण तथ्यः इसके अलावा, रक्षा निर्यात का मूल्य 2019-20 में 9,115-55 करोड़ रुपये और 2020-21 में 8434-84 करोड़ रुपये रहा। 2014-15 और 2020-21 के दौरान निर्यात किए गए प्रमुख
समर्थ योजना
वस्त्र उद्योग क्षेत्र में कौशल की कमी को पूरा करने के लिए वस्त्र मंत्रलय इस क्षेत्र में क्षमता निर्माण के लिए ‘समर्थ’ योजना कार्यान्वित कर रहा है। उद्देश्यः संगठित क्षेत्र में कताई और बुनाई को छोड़कर, वस्त्र और संबंधित क्षेत्रें में रोजगार सृजित करने में उद्योग के प्रयासों को सहायता प्रदान करने के लिए मांग संचालित, रोजगार उन्मुख कौशल कार्यक्रम
सोनचिरैया
आवासन और शहरी कार्य मंत्रलय ने 13 अगस्त, 2021 को शहरी स्वयं-सहायता समूह (SHGs) उत्पादों के विपणन के लिए ‘सोनचिरैया’ (SonChiraiya) एक ब्रांड और लोगो लॉन्च किया। महत्वपूर्ण तथ्यः दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (DAY-NRLM) ने शहरी गरीब महिलाओं को पर्याप्त कौशल और अवसर उपलब्ध कराने और टिकाऊ सूक्ष्म उद्यमों को प्रोत्साहन देने में सक्षम बनाने पर जोर दिया
रक्षा परीक्षण अवसंरचना योजना
घरेलू रक्षा और एयरोस्पेस निर्माण को बढ़ावा देने के लिए, रक्षा मंत्रलय ने निजी उद्योग के साथ साझेदारी में अत्याधुनिक परीक्षण बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए 400 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ ‘रक्षा परीक्षण अवसंरचना योजना’ (Defence Testing Infrsatructure Scheme- DTIS) शुरू की है। महत्वपूर्ण तथ्यः यह योजना 8 मई, 2020 को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा
हथकरघा डिजाइन संसाधन केंद्र
हथकरघा उद्योग को बड़े पैमाने पर बढ़ावा देने के लिए वस्त्र मंत्रलय ने कई नई पहल की हैं। राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (NIFT) द्वारा कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरू, हैदराबाद, कन्नूर, इंदौर, नागपुर, मेरठ, भागलपुर और पानीपत के बुनकर सेवा केंद्रों में 10 ‘हथकरघा डिजाइन संसाधन केंद्र’ (Handloom Design Resource Centres) स्थापित किए जा रहे हैं। उद्देश्यः हथकरघा क्षेत्र में डिजाइन-आधारित उत्कृष्टता का
भारतीय सेना की महिला अधिकारियों को टाइम स्केल कर्नल रैंक
भारतीय सेना के चयन बोर्ड ने 24 अगस्त, 2021 को सेना में 26 साल की सेवा पूरी करने के बाद पांच महिला अधिकारियों को कर्नल (टाइम स्केल) के पद पर पदोन्नत करने का निर्णय लिया है। महत्वपूर्ण तथ्यः पहली बार सिग्नल कोर, इलेक्ट्रॉनिक एवं मैकेनिकल इंजीनियर्स (ईएमई) कोर और इंजीनियर्स कोर में सेवारत महिला अधिकारियों को कर्नल के पद पर
वृक्ष बंधन परियोजना
जनजातीय कार्य मंत्रलय ने एक अनूठी पहल करते हुए आर्ट ऑफ लिविंग की साझेदारी में महाराष्ट्र के औरंगाबाद में ‘वृक्ष बंधन परियोजना’ लॉन्च की, जिसमें 1100 जनजातीय महिलाओं ने देशी पेड़ों के बीज से राखी बनाई। महत्वपूर्ण तथ्यः यह वन क्षेत्र बढ़ाने और जलवायु परिवर्तन से निपटने में अनोखा योगदान है। यह पहल अक्टूबर 2020 में जनजातीय कार्य मंत्रलय
दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 12 अगस्त, 2021 को ‘आत्मनिर्भर नारीशत्तिफ़ से संवाद’ में भाग लिया और दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (Deendayal Antyodaya Yojana-National Rural Livelihoods Mission: DAY-NRLM) के तहत महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्यों/सामुदायिक संसाधन सदस्यों के साथ संवाद किया। महत्वपूर्ण तथ्यः DAY-NRLM मिशन का उद्देश्य ग्रामीण गरीब परिवारों को चरणबद्ध तरीके से स्वयं सहायता समूहों (SHGs) में
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) चरण-2 के तहत ओडीएफ़ प्लस नियमावली
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और जल शक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने 28 जुलाई, 2021 को स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) चरण-2 के तहत ओडीएफ प्लस नियमावली का विमोचन किया। महत्वपूर्ण तथ्यः यह नियमावली ओडीएफ प्लस (दूषित जल प्रंबधन, प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन, मलयुक्त गाद प्रबंधन, बायोडिग्रेडेबल अपशिष्ट प्रबंधन) के प्रमुख घटकों से संबंधित हैं। पेयजल
जनजातीय संस्कृति को बढ़ावा
29 जुलाई, 2021 को जनजातीय मामलों के मंत्रलय द्वारा राज्य सभा में दी गई जानकारी के अनुसार मंत्रलय ‘जनजातीय अनुसंधान संस्थान का समर्थन’ और ‘जनजातीय महोत्सव, अनुसंधान, सूचना और जन शिक्षा’ की योजनाओं का संचालन कर रहा है। महत्वपूर्ण तथ्यः इसके तहत जनजातीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जाता है- जनजातीय लोगों की वीरता और
उपराष्ट्रपति को भेंट की गईं उर्दू और तेलुगु में विभिन्न पुस्तकें
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू को 13 जुलाई, 2021 को उर्दू और तेलुगु में विभिन्न पुस्तकें भेंट की गईं। ऊर्दू पोएट्स एंड राइटर्स-जेम्स ऑफ डेक्कनः वरिष्ठ पत्रकार जे. एस. इफ्रितखार की लििखत यह पुस्तक गद्य और कविता का एक संकलन है, जो दक्कन क्षेत्र के 51 उत्कृष्ट कवियों और लेखकों के जीवन व उनके कार्यों को समेटे हुए है। पुस्तक हैदराबाद
संक्षिप्त सामयिकी
अफगानिस्तान पर तालिबान द्वारा तेजी से कब्जा करने के बाद काबुल से अपने नागरिकों और अफगान सहयोगियों को निकालने के लिए भारत के जटिल अभियान को ‘ऑपरेशन देवी शक्ति’ (Operation Devi Shkati) नाम दिया गया है। भारतीय नौसेना के दो जहाज आईएनएस रणविजय (गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर, डी55) और आईएनएस कोरा (गाइडेड मिसाइल कार्वेट, पी61) ने पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में तैनाती
आर्थिक परिदृश्य
विविध
ई- रुपी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अगस्त, 2021 को कैशलेस और संपर्क रहित भुगतान के साधन के रूप में डिजिटल भुगतान समाधान ‘ई- रुपी’ (e-RUPI) का शुभारंभ किया। महत्वपूर्ण तथ्यः ई-रुपी मूल रूप से एक डिजिटल वाउचर है, जो एक लाभार्थी को उसके फोन पर एसएमएस या क्यूआर कोड के रूप में मिलता है। यह एक प्रीपेड वाउचर है, जिसे वह
विविध
राष्ट्रीय खाद्य तेल-पाम ऑयल मिशन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 18 अगस्त, 2021 को ताड़ के तेल (Palm Oil) के लिये एक नये मिशन ‘राष्ट्रीय खाद्य तेल - पाम ऑयल मिशन’ (National Mission on Edible Oils n` Oil Palm: NMEO-OP) की शुरुआत को मंजूरी प्रदान की। उद्देश्यः भारत को ताड़ के तेल सहित खाद्य तेल में आत्मनिर्भर बनाना तथा 2025-26 तक
विविध
राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन
केंद्रीय वित्त और कॉरपोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने 23 अगस्त, 2021 को ‘राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन’ (National Monetisation Pipeline- NMP) का शुभारंभ किया। रणनीतिक उद्देश्यः संस्थागत और दीर्घकालिक पूंजी का उपयोग करके सार्वजनिक क्षेत्र की मौजूदा (ब्राउनफील्ड) परिसंपत्तियों में निहित निवेश के मूल्य को हासिल करना। महत्वपूर्ण तथ्यः यह पाइपलाइन नीति आयोग द्वारा अवसंरचना से संबंधित मंत्रालयों के परामर्श से विकसित
विविध
‘समृद्ध’ योजना
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने 25 अगस्त, 2021 को ‘समृद्ध’ (Start-up Accelerators of Meity for product Innovation, Development and growth: SAMRIDH) योजना की शुरुआत की। उद्देश्यः देश में स्टार्ट-अप इकोसिस्टम को बढ़ावा देना। महत्वपूर्ण तथ्यः ‘समृद्ध’ यानी ‘उत्पाद, नवाचार विकास और वृद्धि के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रलय की स्टार्ट-अप एक्सीलेरेटर’ योजना को ‘MeitY स्टार्ट-अप हब’ कार्यान्वित कर
विविध
पूर्वोत्तर क्षेत्र जिला एसडीजी सूचकांक और डैशबोर्ड 2021-22
नीति आयोग और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रलय द्वारा 26 अगस्त, 2021 को ‘पूर्वोत्तर क्षेत्र जिला एसडीजी सूचकांक रिपोर्ट और डैशबोर्ड 2021-22’ का पहला संस्करण जारी किया गया। महत्वपूर्ण तथ्यः यह सूचकांक नीति आयोग के ‘एसडीजी इंडिया इंडेक्स’ पर आधारित है। तथा इसे यूएनडीपी के तकनीकी समर्थन के साथ तैयार किया गया है। सूचकांक आठ राज्यों अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड,
विविध
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक सुधार एजेंडा ‘ईज 4.0’
केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने 25 अगस्त, 2021 को वर्ष 2021-22 के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक सुधार एजेंडा ‘ईज 4.0’ (EASE 4.0) के चौथे संस्करण का अनावरण किया। साथ ही उन्होंने 2020-21 के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक सुधार एजेंडा ‘ईज 3-0 की वार्षिक रिपोर्ट’ का भी अनावरण किया। महत्वपूर्ण तथ्यः ‘ईज 4.0’ में तकनीक-सक्षम,
विविध
वित्तीय समावेशन सूचकांक
भारतीय रिजर्व बैंक ने देश भर में वित्तीय समावेशन की सीमा को मापने के लिए एक सम्मिश्र वित्तीय समावेशन सूचकांक (Financial Inclusion Index: FI-Index) की शुरुआत की है। महत्वपूर्ण तथ्यः मार्च 2021 को समाप्त हुई अवधि के लिए वार्षिक FI-Index 53-9 है, जबकि मार्च 2017 को समाप्त अवधि के लिए यह 43-4 था। FI-Index को वार्षिक आधार पर प्रति वर्ष जुलाई
विविध
हस्तांतरण के बाद राजस्व घाटा
वित्त मंत्रलय के व्यय विभाग ने हस्तांतरण के बाद राजस्व घाटे (Post Devolution Revenue Deficit- PÙkQD) की भरपाई करने के लिये 9 अगस्त, 2021 को राज्यों को 9,871 करोड़ रुपये की पांचवीं किस्त जारी की। महत्वपूर्ण तथ्यः इस किस्त के जारी होने के साथ मौजूदा वित्त वर्ष में PÙkQD के तौर पर पात्र राज्यों को कुल 49,355 करोड़ रुपये की
विविध
कराधान विधि (संशोधन) अधिनियम 2021
राष्ट्रपति द्वारा ‘कराधान विधि (संशोधन) अधिनियम 2021’ [The Taxation Lwsa (Amendment) Act, 2021, को 13 अगस्त, 2021 को स्वीकृति दे दी गई। इसे धन विधेयक के रूप में पेश किया गया था। उद्देश्यः भारतीय परिसम्पत्तियों के परोक्ष हस्तांतरण पर कर लगाने के लिए 2012 के पूर्व प्रभावी (Retrospective) कानून के तहत की गई कर मांगों को वापस लेना। महत्वपूर्ण तथ्यः इसमें भारतीय
विविध
राष्ट्रीय वाहन कबाड़ नीति
13 अगस्त, 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘राष्ट्रीय वाहन कबाड़ नीति’ (National Automobile Scrappage Policy) का अनावरण किया गया। उद्देश्यः पर्यावरण अनुकूल और सुरक्षित तरीके से अनुपयुक्त और प्रदूषणकारक वाहनों को चरणबद्ध तरीके से हटाना। महत्वपूर्ण तथ्यः वाणिज्यिक वाहनों को फिटनेस प्रमाण पत्र न मिल पाने की स्थिति में 15 वर्ष के बाद अपंजीकृत किया जाएगा, जबकि निजी वाहनों को 20
विविध
सार्वजनिक उपक्रम सर्वेक्षण 2019-20
वित्त मंत्रलय के अंतर्गत लोक उपक्रम विभाग ने सार्वजनिक क्षेत्र के केंद्रीय उपक्रमों (CPSEs) के वार्षिक प्रदर्शन के आधार पर ‘सार्वजनिक उपक्रम सर्वेक्षण 2019-20’ जारी किया। यह सर्वेक्षण अगस्त 2021 में संसद के दोनों सदन के पटल पर रखा गया। महत्वपूर्ण तथ्यः सार्वजनिक उपक्रम सर्वेक्षण 2019-20 अपनी सीरीज का 60वां सर्वेक्षण है, जिसमें 100% CPSEs शामिल होते हैं। सार्वजनिक उपक्रम सर्वेक्षण
विविध
सामान्य बीमा व्यवसाय (राष्ट्रीयकरण) संशोधन अधिनियम 2021
राष्ट्रपति द्वारा ‘सामान्य बीमा व्यवसाय (राष्ट्रीयकरण) संशोधन अधिनियम 2021’ [General Insurance Business (Nationalisation) Amendment Act 2021, को 18 अगस्त, 2021 को स्वीकृति दे दी गई। संसद द्वारा इसे 11 अगस्त, 2021 को पारित किया गया। महत्वपूर्ण तथ्यः इस अधिनियम द्वारा ‘सामान्य बीमा व्यवसाय (राष्ट्रीयकरण) अधिनियम, 1972 में संशोधन किया गया है। यह सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियों में निजी क्षेत्र की अधिक
विविध
विद्युत (विलंब भुगतान अधिभार) संशोधन नियम 2021
विद्युत मंत्रलय ने 19 अगस्त, 2021 को विद्युत (विलंब भुगतान अधिभार) संशोधन नियम, 2021 का मसौदा जारी किया। महत्वपूर्ण तथ्यः विद्युत मंत्रलय ने बिजली उत्पादकों को तीसरे पक्ष को बिजली बेचने की सुविधा के लिए नियमों में संशोधन करने का प्रस्ताव दिया है, जो निर्धारित लागत को कम कर सकता है और अंतिम उपभोत्तफ़ाओं के लिए खुदरा शुल्क में कटौती
विविध
भारत की सबसे बड़ी फ्रलोटिंग सोलर पीवी परियोजना
नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) लिमिटेड ने 21 अगस्त, 2021 को आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में अपने सिम्हाद्री थर्मल स्टेशन के जलाशय पर 25 मेगावाट की देश की सबसे बड़ी फ्रलोटिंग सोलर पीवी परियोजना की शुरूआत की है। महत्वपूर्ण तथ्यः यह भारत सरकार द्वारा वर्ष 2018 में अधिसूचित ‘लचीलापन योजना’ (Flexibilisation Scheme) के तहत स्थापित की जाने वाली पहली सौर
विविध
दिल्ली-चंडीगढ़ राजमार्ग देश का पहला इलेक्ट्रिक - वाहन अनुकूल राजमार्ग
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) द्वारा स्थापित सौर-आधारित इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशनों के नेटवर्क के साथ ही ‘दिल्ली-चंडीगढ़ राजमार्ग’ देश का पहला ‘इलेक्ट्रिक-वाहन अनुकूल राजमार्ग’ बन गया है। महत्वपूर्ण तथ्यः केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने 19 अगस्त, 2021 को कर्ण लेक रिजॉर्ट, करनाल में सोलर इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन किया। इसे भारी उद्योग मंत्रलय की
विविध
भारतीय विमानपत्तन आर्थिक नियामक प्राधिकरण (संशोधन) अधिनियम 2021
राष्ट्रपति द्वारा ‘भारतीय विमानपत्तन आर्थिक नियामक प्राधिकरण (संशोधन) अधिनियम 2021’ को 13 अगस्त, 2021 को स्वीकृति दे दी गई। संसद द्वारा इसे 4 अगस्त, 2021 को पारित किया गया। महत्वपूर्ण तथ्यः इसके जरिये भारतीय विमानपत्तन आर्थिक नियामक प्राधिकरण अधिनियम, 2008 में संशोधन किया गया है। 2008 अधिनियम के तहत हवाई अड्डा आर्थिक नियामक प्राधिकरण (AERA) की स्थापना की गई
विविध
अंतर्देशीय पोत अधिनियम 2021
राष्ट्रपति द्वारा ‘अंतर्देशीय पोत अधिनियम 2021’ को 11 अगस्त, 2021 को स्वीकृति दे दी गई। संसद द्वारा इसे 2 अगस्त, 2021 को पारित किया गया। महत्वपूर्ण तथ्यः इस अधिनियम ने अंतर्देशीय पोत अधिनियम, 1917 का स्थान लिया है। अधिनियम अंतर्देशीय जहाजों की सुरक्षा, बचाव और पंजीकरण को विनियमित करेगा। राज्यों द्वारा बनाए गए अलग-अलग नियमों के बजाय अधिनियम की एक
विविध
भू-स्थानिक योजना पोर्टल ‘युक्तधारा’
केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा 23 अगस्त, 2021 को भू-स्थानिक योजना पोर्टल ‘युक्तधारा’ (Geospatial planning portal 'Yuktdhara') का शुभारंभ किया गया। महत्वपूर्ण तथ्यः इस नए पोर्टल से रिमोट सेंसिंग और जीआईएस आधारित जानकारियों का उपयोग करते हुए नई मनरेगा परिसंपत्तियों की योजना बनाने में सुविधा प्राप्त होगी। यह प्लेटफॉर्म विभिन्न राष्ट्रीय ग्रामीण विकास कार्यक्रमों यानी मनरेगा, एकीकृत
विविध
दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना
आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के एक हिस्से के रूप में 13 से 19 अगस्त, 2021 तक ‘दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना’ (Deen Dayal Upadhyaya Grameen Kaushalya Yojana: DDU-GKY) कार्यक्रम के तहत देश भर में लगभग 1183 ‘संघटन शिविर’ आयोजित किए गए। महत्वपूर्ण तथ्यः 25 सितंबर, 2014 को शुरू की गई दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना (DDU-GKY) भारत सरकार
विविध
सड़क सुरक्षा की इलेक्ट्रॉनिक निगरानी और प्रवर्तन
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रलय ने अगस्त 2021 में ‘सड़क सुरक्षा की इलेक्ट्रॉनिक निगरानी और यातायात प्रवर्तन (कानून-पालन)’ के लिये एक अधिसूचना जारी की है। महत्वपूर्ण तथ्यः नियमों के तहत यातायात कानूनों का पालन कराने के लिये इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का विस्तार से प्रावधान किया गया है। प्रावधानों में गति पकड़ने वाला कैमरा, सीसीटीवी कैमरा, स्पीड गन, शरीर
विविध
हथकरघा को बढ़ावा देने के लिए समिति गठित
19 अगस्त, 2021 को केंद्र सरकार ने 3 साल की अवधि में हथकरघा उत्पादन को दोगुना करने और निर्यात को चार गुना करने के लिए एक समिति का गठन किया है। महत्वपूर्ण तथ्यः इस समिति की अध्यक्षता ‘भारतीय फैशन डिजाइन परिषद’ (एफडीसीआई), नई दिल्ली के अध्यक्ष सुनील सेठी करेंगे। समिति अपनी प्रारंभिक सिफारिशें समिति के गठन की तारीऽ से 30
विविध
प्रारूप बिजली नियमावली 2021
विद्युत मंत्रालय ने 16 अगस्त, 2021 को ‘प्रारूप बिजली (ग्रीन एनर्जी ओपन एक्सेस के माध्यम से नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देना) नियमावली, 2021’ [ÙkQaft Electricity (promoting renewable energy through Green Energy Open Access) Rules] 2021 को उपयोगकर्ताओं के लिए प्रसारित किया है। महत्वपूर्ण तथ्यः इन नियमों का प्रस्ताव अपशिष्ट-से-ऊर्जा संयंत्रों से ऊर्जा सहित ‘हरित ऊर्जा’ की खरीद तथा उपभोग के लिए
विविध
तेल बॉन्ड
केंद्र सरकार ने तर्क दिया है कि वह पेट्रोल और डीजल पर करों को कम नहीं कर सकता क्योंकि पिछली यूपीए सरकार द्वारा ईंधन की कीमतों में सब्सिडी के लिए जारी किए गए तेल बॉन्ड (Oil bonds) के एवज में भुगतान का बोझ उठाना पड़ रहा है। महत्वपूर्ण तथ्यः ईंधन की कीमतों को नियंत्रण मुक्त करने से पहले, यूपीए शासन के
विविध
भारत ने हासिल किया 100 गीगावॉट की स्थापित अक्षय ऊर्जा क्षमता का महत्वपूर्ण पड़ाव
अगस्त 2021 में बड़ी जलविद्युत परियोजनाओं को छोड़कर भारत में कुल स्थापित अक्षय ऊर्जा क्षमता 100 गीगावॉट के महत्वपूर्ण पड़ाव को पार गई है। महत्वपूर्ण तथ्यः भारत स्थापित अक्षय ऊर्जा क्षमता के मामले में विश्व में चौथे स्थान पर, सौर ऊर्जा में पांचवें और पवन ऊर्जा में चौथे स्थान पर है। यदि बड़ी जलविद्युत परियोजनाओं को शामिल कर लिया
विविध
2020-21 के लिए मुख्य फ़सलों के उत्पादन का चौथा अग्रिम अनुमान
11 अगस्त, 2021 को कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा वर्ष 2020-21 के लिए मुख्य फसलों के उत्पादन का चौथा अग्रिम अनुमान जारी किया। महत्वपूर्ण तथ्यः वर्ष 2020-21 के लिए चौथे अग्रिम अनुमान के अनुसार, देश में कुल खाद्यान्न उत्पादन रिकॉर्ड 308-65 मिलियन टन अनुमानित है, जो वर्ष 2019-20 के उत्पादन की तुलना में 11-14 मिलियन टन अधिक है। वर्ष 2020-21
विविध
‘जीएम सोया खली’ के आयात के नियमों में छूट
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने 24 अगस्त, 2021 को क्रश्ड (तोड़ी हुई) और बिना तेल वाली ‘जीएम सोया खली’ (केवल निर्जीव हिस्सा) के आयात के नियमों में छूट दी है। महत्वपूर्ण तथ्यः आईटीसी (एचएस) 2017 ITC (HS) 201, की आयात नीति अनुसूची-प् (आयात) संबंधी प्रावधान के आवेदन में, न्हावा शेवा पोर्ट और एलसीएस पेट्रापोल से आईटीसी एचएस कोड 23040020
विविध
ड्रैगन फ्रूट
विदेशी फलों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए, गुजरात और पश्चिम बंगाल से फाइबर और खनिज से समृद्ध, ‘ड्रैगन फ्रूट’ (dragon fruit) की खेप को पहली बार 3 अगस्त, 2021 को लंदन, यूनाइटेड किंगडम और बहरीन को निर्यात किया गया। महत्वपूर्ण तथ्यः इस फल में कमल के समान पंखुडि़यां होती हैं, इसलिए इसे ‘कमलम’ भी कहा जाता है। ड्रैगन फ्रूट
विविध
राष्ट्रीय पशुधन मिशन का उद्यमिता विकास और नस्ल सुधार का प्रस्ताव
जुलाई 2021 में राष्ट्रीय पशुधन मिशन (National Livestock Mission- NLM) ने भोजन और चारा विकास सहित ग्रामीण इलाकों में कुक्कुट, भेड़, बकरी और सुअर पालन में उद्यमिता विकास और नस्ल सुधार पर गहराई से ध्यान देने का प्रस्ताव रखा है। महत्वपूर्ण तथ्यः डेयरी सहकारी समितियों और किसान उत्पादक संगठनों को उनकी कार्यशील पूंजी की आवश्यकताओं को पूरा करने के
विविध
संक्षिप्त सामयिकी
भारत-बांग्लादेश बिजली व्यापार समझौते में एक महत्वपूर्ण विकास में, त्रिपुरा राज्य विद्युत निगम लिमिटेड ने बिजली निर्यात के लिए बांग्लादेश सरकार के साथ एक समझौते को नवीनीकृत किया है। भारत और एशियाई विकास बैंक ने कर्नाटक के बेंगलुरू में मेट्रो रेल नेटवर्क के विस्तार के लिए 500 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। 16 अगस्त को विश्व
अंतरराष्ट्रीय संबंध
विविध
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की उच्च स्तरीय खुली बहस
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 9 अगस्त, 2021 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘समुद्री सुरक्षा को बढ़ावाः अंतरराष्ट्रीय सहयोग की आवश्यकताय् विषय पर संयुत्तफ़ राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की उच्च स्तरीय खुली बहस की अध्यक्षता की। महत्वपूर्ण तथ्यः नरेन्द्र मोदी, संयुत्तफ़ राष्ट्र सुरक्षा परिषद की खुली बहस की अध्यक्षता करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। ुली बहस में समुद्री अपराध और असुरक्षा
विविध
वैश्विक युवा विकास सूचकांक 2020
राष्ट्रमंडल सचिवालय (The Commonwealth Secretariat) द्वारा 10 अगस्त, 2021 को ‘वैश्विक युवा विकास सूचकांक 2020’ (Global Youth Development Index 2020) जारी किया गया महत्वपूर्ण तथ्यः राष्ट्रमंडल सचिवालय द्वारा 181 देशों के लिए युवा विकास की यह त्रैवार्षिक रैंकिंग जारी की गई। सूचकांक दुनिया भर के 181 देशों में युवाओं की स्थिति को मापता है। सूचकांक युवा शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, समानता और समावेश,
विविध
सुरक्षित शहर सूचकांक 2021
इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (EIU) द्वारा अगस्त 2021 में ‘सुरक्षित शहर सूचकांक 2021’ (Safe Cities Index 2021) का चौथा संस्करण जारी किया गया। महत्वपूर्ण तथ्यः सूचकांक 60 शहरों को डिजिटल सुरक्षा, स्वास्थ्य सुरक्षा, बुनियादी ढांचे की सुरक्षा, व्यक्तिगत सुरक्षा और पर्यावरण सुरक्षा जैसे 5 क्षेत्रें को कवर करते हुए 76 संकेतकों में रैंक करता है। डेनमार्क की राजधानी ‘कोपेनहेगन’ दुनिया का सबसे सुरक्षित
विविध
ग्लोबल क्रिप्टो एडॉप्शन इंडेक्स 2021
क्रिप्टो विश्लेषण प्लेटफॉर्म ‘चैनालिसिस’ (Chainalysis) द्वारा अगस्त 2021 में जारी ‘ग्लोबल क्रिप्टो एडॉप्शन इंडेक्स 2021’ (Global Crypto Adoption Index 2021) के अनुसार, भारत उच्चतम क्रिप्टोकरेंसी अपनाने की दर वाले 20 देशों की सूची में दूसरे स्थान पर है। महत्वपूर्ण तथ्यः चैनालिसिस के इस सूचकांक ने जुलाई 2020 और जून 2021 के बीच व्यक्तियों द्वारा क्रिप्टोकरेंसी अपनाने और उपयोग के स्तर को
विविध
यूएनएससी ने अफ़गानिस्तान पर अपनाया प्रस्ताव
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में भारत की अध्यक्षता के तहत 30 अगस्त, 2021 को अफगानिस्तान में स्थिति पर एक प्रस्ताव को अपनाया गया। महत्वपूर्ण तथ्यः इस प्रस्ताव में मांग की गई है कि युद्धग्रस्त देश अफगानिस्तान का इस्तेमाल किसी देश को धमकाने या हमला करने या आतंकवादियों को पनाह देने के लिए नहीं किया जाना चाहिए। ज्ञात हो कि
विविध
ग्रेटर माले कनेक्टिविटी परियोजना
मुम्बई स्थित शापूरजी पालोनजी समूह की फर्म ‘एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड’ (AFCONS Infrastructure Ltd) ने 26 अगस्त, 2021 को मालदीव में माले से थिलाफुशी लिंक परियोजना के लिए 530 मिलियन डॉलर के अनुबंध पर हस्ताक्षर किये, जिसे ‘ग्रेटर माले कनेक्टिविटी परियोजना’ (Greater Male Connectivity Project- GMCP) के नाम से जाना जाता है। महत्वपूर्ण तथ्यः इस परियोजना के लिए भारत द्वारा 10
विविध
बच्चों पर केंद्रित जलवायु जोखिम सूचकांक
अगस्त 2021 में यूनिसेफ द्वारा जारी ‘जलवायु संकट एक बाल अधिकार संकट है’ (The climate crisis is a child rights crisis) नामक रिपोर्ट में ‘बच्चों पर केंद्रित जलवायु जोिखम सूचकांक’ (Children's Climate Risk Index - CCRI) प्रस्तुत किया गया। महत्वपूर्ण तथ्यः यह बच्चों के जलवायु और पर्यावरणीय खतरों जैसे- चक्रवात और ग्रीष्म लहरों के आधार पर देशों को रैंक करता है। चार
विविध
भारत ने की अफ़गानों के लिए आपातकालीन ई-वीजा की घोषणा
अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता पर कब्जा जमाने के दो दिन बाद मौजूदा स्थिति को देखते हुए भारत ने 17 अगस्त, 2021 को देश में आने के इच्छुक अफगान नागरिकों को आपातकालीन ई-वीजा जारी करने की घोषणा की। महत्वपूर्ण तथ्यः सभी अफगान नागरिक, चाहे वे किसी भी धर्म के हों, ‘ई-आपातकालीन एवं अन्य वीजा’ (e-Emergency X-Misc Visa) के लिए ऑनलाइन
विविध
थाईलैंड ने लगाया सभी समुद्री राष्ट्रीय उद्यानों में सनस्क्रीन पर प्रतिबंध
अगस्त 2021 में थाईलैंड ने ऐसे रसायनों वाले सनस्क्रीन पर प्रतिबंध लगा दिया है, जो उसके सभी समुद्री राष्ट्रीय उद्यानों से प्रवाल (coral) को नुकसान पहुंचा रहे हैं। महत्वपूर्ण तथ्यः पर्यटकों द्वारा धूप से सुरक्षा के लिए उपयोग किए जाने वाले लोशन (lotions) धीमी गति से वृद्धि करने वाले प्रवाल को नुकसान पहुंचा रहे हैं। थाई संरक्षण विभाग के अनुसार आमतौर
विविध
पुर्तगाली भाषा के देशों का समुदाय
विदेश मंत्रलय के अनुसार भारत जुलाई 2021 में ‘पुर्तगाली भाषा के देशों के समुदाय’ (Community of Portuguese Language Countries-CPLP) में सहयोगी पर्यवेक्षक के रूप में शामिल हो गया है। CPLP का मुख्य उद्देश्यः पुर्तगाली भाषा का प्रचार और प्रसार_ CPLP के सदस्य देशों के बीच राजनीतिक और राजनयिक सहयोग तथा शिक्षा, स्वास्थ्य, विज्ञान और प्रौद्योगिकी आदि सहित सभी क्षेत्रें में
विविध
ग्रीनलैंड हिम चादर के सर्वाेच्च शिखर पर पहली बार वर्षा
अगस्त 2021 में पहली बार ग्रीनलैंड हिम चादर के सर्वाेच्च शिखर पर वर्षा हुई। वैज्ञानिकों के अनुसार पहले से ही तेजी से पिघल रहे इस हिम चादर के लिए यह चिंताजनक है। महत्वपूर्ण तथ्यः 14 अगस्त को हिम चादर के 3,216 मीटर ऊंचे शिखर पर कई घंटों तक वर्षा हुई, जहां तापमान लगभग नौ घंटे तक हिमांक बिंदु से ऊपर
विविध
दक्षिण अप्रफ्रीका द्वारा कृत्रिम बुद्धिमत्ता प्रणाली का पेटेंट
अगस्त 2021 में दक्षिण अफ्रीका द्वारा विश्व में पहली बार, एक ‘आंशिक ज्यामिति पर आधारित खाद्य कंटेनर’ (food container based on fractal geometry) नवाचार से संबंधित एक ‘कृत्रिम बुद्धिमत्ता प्रणाली’ (Artificial Intelligence System) को पेटेंट प्रदान किया गया है। महत्वपूर्ण तथ्यः यह नवाचार खाद्य कंटेनरों की इंटरलॉकिंग से संबंधित है और इसके द्वारा रोबोट इन कंटेनरों को आसानी से पकड़ सकते
विविध
गिनी ने की पश्चिम अप्रफ्रीका में मारबर्ग रोग के पहले मामले की पुष्टि
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार 9 अगस्त, 2021 को गिनी ने मारबर्ग रोग (Marburg disesae) के पहले मामले की मामले की पुष्टि की है। महत्वपूर्ण तथ्यः पश्चिम अफ्रीका में दर्ज किया गया यह पहला मामला इबोला परिवार से संबंधित घातक वायरस का है और यह कोविड-19 की तरह, पशु होस्ट (animal host) से मनुष्यों में फैलता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार
विविध
हैती में विनाशकारी भूकंप
14 अगस्त, 2021 को कैरिबियाई देश हैती में आए विनाशकारी भूकंप में 2200 से अधिक लोगों की मौत हुई है, जबकि हजारों लोग घायल हो गए। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 7-2 मापी गई है। महत्वपूर्ण तथ्यः इस भूकंप का केंद्र राजधानी पोर्ट-ऑ-प्रिंस से लगभग 125 किमी. पश्चिम में ‘पेटिट ट्रौ डी निप्प्स’ (Petit-Trou-de-Nippes) शहर में था। हैती में
विविध
कोलोराडो नदी बेसिन में पानी की कमी की घोषणा
पहली बार, अमेरिका में संघीय सरकार ने ऐतिहासिक सूखे के कारण कोलोराडो नदी बेसिन के लिए पानी की कमी की घोषणा की, जिससे अक्टूबर 2021 से कुछ दक्षिण-पश्चिमी राज्यों में पानी की कटौती होगी। महत्वपूर्ण तथ्यः कोलोराडो नदी बेसिन ऊपरी (व्योमिंग, कोलोराडो, न्यू मैक्सिको, उटाह और उत्तरी एरिजोना) और निचले बेसिन (नेवादा, एरिजोना, कैलिफोर्निया, दक्षिण-पश्चिमी उटाह और पश्चिमी न्यू मैक्सिको के
विविध
चीन ने किया 2060 तक कार्बन-न्यूट्रल का लक्ष्य निर्धारित
कार्बन डाइ-ऑक्साइड के सबसे बड़े उत्सर्जक चीन ने 2060 तक कार्बन-न्यूट्रल या कार्बन तटस्थ बनने का लक्ष्य निर्धारित किया है। कार्बन न्यूट्रलः कार्बन न्यूट्रल का अर्थ है जितना हो सके कार्बन डाइ-ऑक्साइड उत्सर्जन में कटौती करना और जिसे समाप्त नहीं किया जा सकता है उसे ऑफसेट (वििेमज) करना। किसी देश के लिए, इसका मतलब कोयले की बजाय सौर ऊर्जा जैसी
विविध
शंघाई सहयोग संगठन की 8वीं न्याय मंत्री बैठक
6 अगस्त, 2021 को शंघाई सहयोग संगठन की 8वीं न्याय मंत्री बैठक को संबोधित करते हुए केन्द्रीय कानून और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू ने न्याय तक किफायती और आसान पहुंच प्रदान करने के लिए भारत सरकार द्वारा की गई पहलों पर प्रकाश डाला। महत्वपूर्ण तथ्यः ‘भ्रष्टाचार के िखलाफ संयुक्त राष्ट्र अभिसमय’ (United Nations Convention against Corruption) के अनुपालन के लिए
विविध
संक्षिप्त सामयिकी
रूस के सेवमाश शिपयार्ड ने नौसेना के नए ‘प्रोजेक्ट 885ड (यासेन-एम)’ के तहत परमाणु ऊर्जा से चलने वाली क्रास्नोयार्स्क (Krsanoyarsk) पनडुब्बी लॉन्च की है। 2015 के शरणार्थी संकट की पुनरावृत्ति के डर से, ग्रीस देश ने अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद अफगान प्रवासियों के अंतःप्रवेश (Influx) से बचने के लिए तुर्की के साथ अपनी सीमा पर एक
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
विविध
आईपीसीसी छठी आकलन रिपोर्ट
9 अगस्त, 2021 को जलवायु परिवर्तन पर अंतर सरकारी पैनल (IPCC) की छठी आकलन रिपोर्ट जारी की गई। महत्वपूर्ण तथ्यः रिपोर्ट के अनुसार मौजूदा वैश्विक तापन रुझानों से भारत में वार्षिक औसत वर्षा में वृद्धि होने की संभावना है, आने वाले दशकों में दक्षिणी भारत में और अधिक गंभीर वर्षा होने की सम्भावना है। अगले दो दशकों में पूर्व-औद्योगिक समय की तुलना
विविध
प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन संशोधन नियम 2021
केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रलय ने स्थलीय एवं जलीय इकोसिस्टम पर बिखरे हुए प्लास्टिक के कचरे के प्रतिकूल प्रभावों को ध्यान में रखते हुए प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन संशोधन नियम, 2021 को अधिसूचित कर दिया है, जो वर्ष 2022 तक कम उपयोगिता और कचरे के रूप में बिखरने की अधिक क्षमता रखने वाली एकल उपयोग की प्लास्टिक वस्तुओं को
विविध
भारत द्वारा किगाली संशोधन अनुसमर्थन का निर्णय
18 अगस्त, 2021 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाइड्रोफ्रलोरोकार्बन (HFCs) के उपयोग को चरणबद्ध तरीके से समाप्त करने के लिए ओजोन परत क्षयकारी पदार्थों से संबंधित मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल में किए गए किगाली संशोधन के अनुसमर्थन को स्वीकृति दी। कार्यान्वयन रणनीति और लक्ष्यः भ्थ्ब्े को चरणबद्ध तरीके से समाप्त करने के लिए राष्ट्रीय रणनीति को 2023 तक तैयार किया जाएगा। HFCs के उत्पादन और
विविध
भारत का पहला एमआरएनए -आधारित कोविड-19 टीका
अगस्त 2021 में भारत के पहले एमआरएनए (mRNA) -आधारित कोविड-19 टीके (वैक्सीन) को भारतीय औषधि महानियंत्रक (DCGI) से चरण-2 और चरण-3 परीक्षण की अनुमति मिल गई है। महत्वपूर्ण तथ्यः पुणे स्थित जैव प्रौद्योगिकी कंपनी ‘जेनोवा बायोफार्मास्युटिकल्स लिमिटेड’ (Gennova Biopharmaceuticals Ltd), mRNA -आधारित कोविड-19 वैक्सीन ‘HGCO19’ पर काम कर रही है। इसने चरण I के अध्ययन के अंतरिम नैदानिक आंकड़ों को ‘केंद्रीय औषधि
विविध
‘सुजलाम’ अभियान
जल शक्ति मंत्रलय ने 25 अगस्त, 2021 को 100 दिवसीय ‘सुजलाम’ अभियान (SUJALAM campaign) की शुरुआत की है। उद्देश्यः पूरे देश के गांवों को ओडीएफ प्लस वाली स्थिति में त्वरित रूप से परिवर्तित करना। महत्वपूर्ण तथ्यः यह विशेष रूप से 10 लाख सोख्ता गîक्के (Soka-pits) के निर्माण और अन्य ग्रे जल प्रबंधन गतिविधियों के माध्यम से ग्रामीण स्तर पर अपशिष्ट
विविध
भारत का पहला स्वदेशी मोटर चालित व्हीलचेयर वाहन ‘नियोबोल्ट’
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास ने अगस्त 2021 में भारत का पहला स्वदेशी मोटर चालित व्हीलचेयर वाहन ‘नियोबोल्ट’ (NeoBolt) विकसित किया है। महत्वपूर्ण तथ्यः इसका उपयोग न केवल सड़कों पर बल्कि उबड़-खाबड़ रास्तों में भी किया जा सकता है। इसकी अधिकतम गति 25 किमी. प्रति घंटा है और एक बार चार्ज होने पर 25 किमी. तक की यात्र कर सकता है। यह
विविध
जाइकोव-डी को आपातकालीन उपयोग के लिए मिली मंजूरी
20 अगस्त, 2021 को अहमदाबाद स्थित जायडस कैडिला (yZdus Cadila)द्वारा विकसित कोविड-19 वैक्सीन ‘जाइकोव-डी’ (yZCoV-D) के लिए भारतीय औषधि महानियंत्रक (DCGI) से आपातकालीन उपयोग की मंजूरी मिल गई है। महत्वपूर्ण तथ्यः यह दुनिया का पहला और भारत का स्वदेशी तौर पर विकसित डीएनए आधारित कोविड-19 टीका है। इसका उपयोग बच्चों के साथ-साथ 12 साल से अधिक उम्र के वयस्कों के
विविध
‘एआई फ़ॉर ऑल’ पहल
चिप निर्माता इंटेल ने भारत में लोगों के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) की बुनियादी समझ पैदा करने के उद्देश्य से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) और शिक्षा मंत्रलय के सहयोग से 29 जुलाई, 2021 को ‘एआई फॉर ऑल’ पहल (AI For All initiative) शुरू करने की घोषणा की। उद्देश्यः सभी के बीच एआई के बारे में जागरूकता पैदा करके
विविध
इंडिगऊ
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने 13 अगस्त, 2021 को गिर, कंकरेज, साहीवाल, ओंगोल आदि देशी पशुओं की नस्लों की शुद्ध किस्मों को संरक्षण प्रदान करने के लिए भारत की पहली एकल न्यूक्लियोटाइड बहुरूपता (Single nucleotide polymorphisms- SNP) आधारित चिप ‘इंडिगऊ’ (IndiGau) का शुभारंभ किया। महत्वपूर्ण तथ्यः इंडिगऊ पूर्ण रूप से स्वदेशी और दुनिया की सबसे बड़ी पशु चिप है।
विविध
भारत की चार और आर्द्रभूमियां रामसर सूची में शामिल
भारत की चार और आर्द्रभूमियों (वेटलैंड्स) को रामसर सचिवालय से रामसर स्थलों के रूप में मान्यता मिल गई है। इसके साथ ही भारत में रामसर स्थलों की संख्या 46 हो गई है। महत्वपूर्ण तथ्यः ये स्थल हैं- गुजरात के थोल और वाधवाना तथा हरियाणा के सुल्तानपुर और भिंडावास। हरियाणा के किसी स्थल को पहली बार रामसर सूची में स्थान दिया गया
विविध
‘एसिटाबुलरिया जलकन्याका’ शैवाल
अगस्त 2021 में पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय के जीव विज्ञानियों की एक टीम ने अंडमान द्वीप समूह में एक छतरी जैसी टोपी (umbrella-like cap) वाली नई समुद्री शैवाल प्रजाति की खोज की है। महत्वपूर्ण तथ्यः इस समुद्री शैवाल प्रजाति का नाम संस्कृत शब्द ‘जलकन्याका’ (Jalkaanykaa) पर ‘एसिटाबुलरिया जलकन्याका’ (Acetabularia Jalkaanykaae) रखा गया है। जलकन्याका का अर्थ ‘महासागरों की देवी’ या मत्स्यांगना होता
विविध
जापान का 2029 तक मंगल ग्रह से मिट्टðी के नमूने वापस लाने का लक्ष्य
जापानी अंतरिक्ष एजेंसी के वैज्ञानिकों ने 19 अगस्त, 2021 को कहा कि उन्होंने संयुक्त राज्य अमेरिका और चीन से पहले मंगल ग्रह से मिट्टी के नमूने वापस लाने की योजना बनायी है। महत्वपूर्ण तथ्यः जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी (JAXA) ने 2024 में मंगल ग्रह के चंद्रमा ‘फोबोस’ से 10 ग्राम (0-35 औंस) मिट्टी इकट्ठा करने और साल 2029 में इसे पृथ्वी
विविध
करक्यूमिन और पाइपरिन
अगस्त 2021 में शोधकर्ताओं के अनुसार हल्दी में मौजूद ‘करक्यूमिन’ (Curcumin) और ‘पाइपरिन’ (piperine) इसे आरोग्य शक्ति से युक्त बनाते हैं। करक्यूमिनः जिन हल्दी के टुकड़ों या हल्दी पाउडर का उपयोग हम अपने भोजन तैयार करने में हर दिन करते हैं, उनमें करक्यूमिन नामक सक्रिय घटक कण का लगभग 3% होता है, करक्यूमिन एक पॉलीफीनोल डाइकीटोन (स्टेरॉयड नहीं) है। हल्दी में मौजूद
विविध
मल्टी-मोड हैंड ग्रेनेड
24 अगस्त, 2021 को नागपुर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की उपस्थिति में ‘मल्टी-मोड हैंड ग्रेनेड’ (Multi-Mode Hand Grenades) का पहला बैच भारतीय सेना को सौंपा गया। महत्वपूर्ण तथ्यः इसे रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) के टर्मिनल बैलिस्टिक अनुसंधान प्रयोगशाला से प्रौद्योगिकी हस्तांतरण के बाद ‘इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव लिमिटेड’ (Economic Explosives Limited- EEL) द्वारा विनिर्मित किया गया है। ग्रेनेड न केवल अधिक
विविध
बायोटेक-प्राइड
30 जुलाई, 2021 को विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रलय के जैव प्रौद्योगिकी विभाग (डीबीटी) द्वारा विकसित ‘बायोटेक-प्राइड’ (डेटा आदान-प्रदान के माध्यम से अनुसंधान और नवाचार को प्रोत्साहन) (Biotech-PRIDE: Promotion of Research and Innovation through Data Exchange) दिशा-निर्देश जारी किये गये। उद्देश्यः जैविक ज्ञान, सूचना और डेटा को साझा करने और इसके आदान-प्रदान को सुविधाजनक एवं सक्षम बनाने के लिए एक बेहतररूप से
विविध
इंडिया इंटरनेट गवर्नेंस फ़ोरम - 2021
नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा इंडिया इंटरनेट गवर्नेंस फोरम (प्प्ळथ्)-2021 की समन्वय समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार जैन ने 9 अगस्त, 2021 को ‘इंडिया इंटरनेट गवर्नेंस फोरम- 2021’ के शुभारंभ की घोषणा की। महत्वपूर्ण तथ्यः यह फोरम इंटरनेट से संबंधित सार्वजनिक नीति के मुद्दों के बारे में चर्चा करने के लिए विभिन्न हितधारकों के लिए
विविध
कालाजार संभावित चिकित्सीय रणनीति विकसित
अगस्त 2021 में भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के एक स्वायत्त संस्थान, नैनो विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान (INST) के शोधकर्ताओं ने अब तक उपेक्षित एक उष्णकटिबंधीय बीमारी ‘कालाजार’ (Visceral Leishmanisais) के िखलाफ एक शरीर में बिना सुई के प्रविष्ट हो सकने वाली कम लागत प्रभावी और रोगी के अनुरूप संभावित चिकित्सीय रणनीति विकसित की है। महत्वपूर्ण तथ्यः विटामिन
विविध
टोमैटो लीफ़ कर्ल नई दिल्ली वायरस
अगस्त 2021 में राष्ट्रीय पादप जीनोम अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों ने टमाटर के पौधे की पत्तियों के मुड़ जाने वाले ‘टोमैटो लीफ कर्ल नई दिल्ली वायरस’ (Tomato lefa curl New Delhi virus:ToLCNDV) के विरुद्ध रोग प्रतिरोधी टमाटर की प्रजाति (resistant tomato cultivar) द्वारा अपनाई गई प्रतिरक्षा रणनीति की जानकारी दी। महत्वपूर्ण तथ्यः टमाटर के पत्तों के मुड़ जाने वाले ToLCNDV
विविध
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और आसपास के क्षेत्रें में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग अधिनियम 2021
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) और आसपास के क्षेत्रें में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए उपयुक्त शक्तियों के साथ एक सांविधिक प्राधिकरण स्थापित करने हेतु ‘राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और आसपास के क्षेत्रें में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग अधिनियम 2021’ को 12 अगस्त, 2021 को राष्ट्रपति द्वारा स्वीकृति दे दी गई है। महत्वपूर्ण तथ्यः अधिनियम राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) और आसपास के
विविध
शुद्ध शून्य उत्सर्जन के लिए मध्य शताब्दी का लक्ष्य अपर्याप्त
24 जुलाई, 2021 को जी-20 जलवायु बैठक के समापन पर, भारत ने कहा कि विकासशील देशों के आर्थिक विकास के अधिकारों पर विचार करने पर कुछ देशों द्वारा मध्य शताब्दी तक शुद्ध शून्य ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन या श्कार्बन तटस्थताश् हासिल करने का संकल्प अपर्याप्त पाया गया है। शुद्ध-शून्य उत्सर्जनः नेट जीरो या शुद्ध-शून्य उत्सर्जन एक ऐसी स्थिति को संदर्भित करता है,
विविध
उन्नत चफ़ै प्रौद्योगिकी
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने दुश्मन के रडार खतरों से निपटने के लिए भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों की सुरक्षा के लिए एक ‘उन्नत चैफ प्रौद्योगिकी’ (Advanced Chaff Technology) विकसित की है। महत्वपूर्ण तथ्यः जोधपुर स्थित क्त्क्व् की रक्षा प्रयोगशाला ने वायुसेना की गुणात्मक आवश्यकताओं को पूरा करते हुए, क्त्क्व् की पुणे स्थित उच्च ऊर्जा सामग्री अनुसंधान
विविध
पनडुब्बी रोधी युद्धपोत शैलो वाटरक्राफ्रट परियोजना
6 अगस्त, 2021 को नौसेना उप-प्रमुख वाइस एडमिरल एस एन घोरमाडे द्वारा वर्चुअल माध्यम में ‘पनडुब्बी रोधी युद्धपोत शैलो वाटरक्राफ्रट परियोजना’ (Anti-Submarine Wafrare Shallow Water Craft: ASW-SWC Project) के पहले युद्धपोत और भारतीय नौसेना के लिए ‘सर्वे वेसल लार्ज परियोजना’ (Survey Vessel Large: SVl Project) के तीसरे युद्धपोत के निर्माण कार्य की आधारशिला रखी गई। महत्वपूर्ण तथ्यः जहाज निर्माण कंपनी ‘गार्डन
विविध
अटलांटिक भूमध्यरेखीय प्रतिवर्ती परिसंचरण
5 अगस्त, 2021 को ‘नेचर क्लाइमेट चेंज’ शोध पत्रिका में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, उत्तरी गोलार्द्ध में ‘अटलांटिक भूमध्यरेखीय प्रतिवर्ती परिसंचरण’ (Atlantic Meridional Overturning Circulation - AMOC) के काफी कमजोर होने की संभावना है, जिसके परिणामस्वरूप विश्व के मौसम में व्यापक बदलाव की सम्भावना है। महत्वपूर्ण तथ्यः जलवायु मॉडल ने दिखाया है कि AMOC 1,000 से अधिक वर्षों में सबसे
विविध
तापमान में बढ़ोतरी से पीछे खिसकता पेनसिलुंगपा ग्लेशियर
‘रीजनल एनवॉयरेन्मेंट चेंज’ पत्रिका में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार लद्दाख के जांस्कर में स्थित ‘पेनसिलुंगपा ग्लेशियर’ (Pensilungpa Glacier) तापमान में बढ़ोतरी और सर्दियों में कम बर्फबारी होने के कारण पीछे खिसक रहा है। महत्वपूर्ण तथ्यः वर्ष 2015 से भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के अधीन वाडिया हिमालय भू-विज्ञान संस्थान, देहरादून हिमनदों (ग्लेशियर्स) पर अध्ययन कर रहा है।
विविध
प्लास्टिक-मिश्रित हस्तनिर्मित कागज
2 अगस्त, 2021 को खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) ने प्रकृति से प्लास्टिक के खतरे को कम करने के लिए विकसित अपने अभिनव ‘प्लास्टिक-मिश्रित हस्तनिर्मित कागज’ (Plsatic-mixed Handmade Paper) के लिए पेटेंट पंजीकरण प्राप्त कर लिया है। महत्वपूर्ण तथ्यः पेटेंट प्रमाणपत्र KVIC के ‘कुमारप्पा नेशनल हैंडमेड पेपर इंस्टीटड्ढूट, जयपुर’ को जारी किया गया। प्लास्टिक-मिश्रित हस्तनिर्मित कागज को ‘प्रोजेक्ट रिप्लान’ यानी ‘प्रकृति
विविध
भारत में दर्ज नई पौधे की प्रजाति है आक्रामक खरपतवार
‘इंडियन एसोसिएशन फॉर एंजियोस्पर्म टैक्सोनॉमी की पत्रिका ‘रिडिया’ (Rheedia) में प्रकशित एक अध्ययन के अनुसार भारत में दर्ज की गई नए पौधे की प्रजाति ‘स्ट्रोबिलैन्थेस रेप्टान्स’ (Strobilanthes reptans) कहीं अन्य क्षेत्रें में आक्रामक खरपतवार है। महत्वपूर्ण तथ्यः इसे अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामेंग जिले के टिपी (Tipi) में खोजा गया था। सजावटी प्रतीत होने वाला ‘स्ट्रोबिलैन्थेस रेप्टान्स’ हिंद-प्रशांत द्वीपों में
विविध
डीबीजेनवोक
जुलाई 2021 में ‘नेशनल इंस्टीटड्ढूट ऑफ बायोमेडिकल जीनोमिक्स (NIBMG), कल्याणी ने मुंह के कैंसर में जीनोमिक बदलाव का एक डेटाबेस ‘डीबीजेनवोक’ (dbGENVOC) तैयार किया है। महत्वपूर्ण तथ्यः यह दुनिया में अपनी तरह का पहला डेटाबेस है। NIBMG ने इस डेटाबेस को सार्वजनिक तौर पर मुफ्रत उपलब्ध कराया है। यह मुंह के कैंसर के जीनोमिक वेरिएंट्स का ब्राउज करने योग्य ऑनलाइन डेटाबेस (browsableonline
विविध
राष्ट्रीय पशु जैव प्रौद्योगिकी संस्थान
राष्ट्रीय पशु जैव प्रौद्योगिकी संस्थान (NIAB), हैदराबाद को वैक्सीन के परीक्षण और उनके बैच जारी करने के लिए केन्द्रीय औषधि प्रयोगशाला (CDL) के रूप में अधिसूचित किया गया है। महत्वपूर्ण तथ्यः कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम और उसके उपचार के लिए वैक्सीन बैचों को शीघ्र जारी करने हेतु जनहित में कोविड-19 टीकों के परीक्षण को विनियमित करने हेतु और अधिक सुविधाएं
विविध
स्वदेशी विमान वाहक पोत ‘विक्रांत’
स्वदेशी विमान वाहक पोत ‘विक्रांत’ ने 8 अगस्त, 2021 को अपनी पहली समुद्री यात्र सफलतापूर्वक पूरी की। वह 4 अगस्त को कोच्चि से रवाना हुआ था। महत्वपूर्ण तथ्यः भारतीय नौसेना के नौसेना डिजाइन निदेशालय द्वारा डिजाइन किया गया स्वदेशी विमान वाहक ‘विक्रांत’ पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रलय के तहत ‘कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड’ में निर्मित किया जा रहा है। 76% से अधिक
विविध
भारत चीन सैन्य हॉटलाइन
उत्तरी सिक्किम के ‘कोंगरा ला’ (Kongra La) में भारतीय सेना और तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र के खंबा द्जोंग (Khamba Dzong) में चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के बीच एक हॉटलाइन स्थापित की गई है। महत्वपूर्ण तथ्यः ये हॉटलाइन दोनों देशों के सशस्त्र बलों के बीच स्थानीय कमांडरों के स्तर पर संचार के लिए अच्छी तरह से स्थापित तंत्र हैं। यह
विविध
एशिया में विचरण करने वाले विशालकाय गैंडे की नई प्रजाति
‘कम्युनिकेशंस बायोलॉजी’ शोध पत्रिका में प्रकाशित एक शोध के अनुसार, उत्तर पश्चिमी चीन के गांसु प्रांत में विशाल गैंडे की एक नई प्रजाति के जीवाश्म पाए गए, जो 26 मिलियन साल से भी अधिक समय पहले अस्तित्व में थे। महत्वपूर्ण तथ्यः लिंक्सिया बेसिन (Linxia bsain) के लाल-भूरे रंग के बलुआ पत्थर में पाए गए खोपड़ी और दो कशेरुकाओं (two vertebrae)
विविध
संक्षिप्त सामयिकी
पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने 24 अगस्त को ‘भारत-अमेरिका जलवायु एवं स्वच्छ ऊर्जा एजेंडा 2030 साझेदारी के तहत ‘जलवायु कार्रवाई एवं वित्तीय संग्रहण संवाद’ (Climate Action and Finance Mobilçation Dialogue - CAFMD) ट्रैक और अन्य संबंधित मुद्दों पर अमेरिका के राष्ट्रपति के विशेष दूत जॉन केरी के साथ वार्तालाप की। केरल स्थित मन्नार में ‘इंद्रधनुष रंग
लघु संचिका
चर्चित व्यक्ति
चर्चित व्यक्ति
सुभद्रा कुमारी चौहान गूगल ने 16 अगस्त, 2021 को प्रसिद्ध कविता झांसी की रानी की रचयिता भारतीय कवयित्री सुभद्रा कुमारी चौहान को उनकी 117वीं जयंती पर डूडल बनाकर सम्मानित किया। सुभद्रा कुमारी ने हिंदी कविता में कई रचनाएँ लिखीं, जिनमें झाँसी की रानी उनकी सबसे प्रसिद्ध रचना थी, जो रानी लक्ष्मीबाई के जीवन का वर्णन करने वाली कविता है। सुभद्रा कुमारी का जन्म
चर्चित स्थल
चर्चित स्थल
मवेशी द्वीप ओडिशा के वन और पर्यावरण विभाग द्वारा हीराकुंड जलाशय में स्थित तीन द्वीपों में से ‘मवेशी द्वीप’ (Cattle Island) को एक एक दर्शनीय स्थल के रूप में चुना गया है। यह द्वीप एक जलमग्न पहाड़ी है और हीराकुंड बांध के निर्माण से पहले यह एक विकसित गांव था। 1950 के दशक में जब महानदी पर हीराकुंड बांध का निर्माण किया गया
चर्चित व्यक्ति
निधन
गेल ओमवेट प्रख्यात शोधकर्ता, लेखिका और बहुजन आंदोलन की बौद्धिक आवाजों में से एक गेल ओमवेट (Gail Omvedt) का 25 अगस्त, 2021 को निधन हो गया। वे 81 वर्ष की थीं। डॉ. ओमवेट एक अमेरिकी मूल की भारतीय विद्वान थी, जिन्होंने दलित राजनीति, महिला संघर्ष और जाति-विरोधी आंदोलन पर कई पुस्तकें लिखीं। उन्होंने विभिन्न जन आंदोलनों में भी भाग लिया, जिसमें कोयना
महत्वपूर्ण नियुक्तियां
नियुक्ति
अपूर्व चंद्र 1988 बैच के महाराष्ट्र कैडर के आईएएस अधिकारी अपूर्व चंद्र को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में सचिव नियुक्त किया गया है। उन्होंने 23 अगस्त, 2021 को पदभार ग्रहण किया। इस नियुक्ति से पहले वे 1 अक्टूबर, 2020 से श्रम और रोजगार मंत्रालय में सचिव के रूप में कार्य कर चुके हैं, उन्हें सितंबर 2020 में संसद द्वारा पारित श्रम संहिताओं
महत्वपूर्ण पुरस्कार,सम्मान
पुरस्कार/सम्मान
लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार 2021 पुणे स्थित वैक्सीन निर्माता सीरम इंस्टीटड्ढूट ऑफ इंडिया (SII) के अध्यक्ष डॉ. साइरस पूनावाला को 2021 के लिए प्रतिष्ठित लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पूनावाला को कोविड-19 महामारी के दौरान कोविशील्ड वैक्सीन का निर्माण करके कई लोगों की जान बचाने में मदद करने के लिए सम्मानित किया गया। इस पुरस्कार में एक लाख रुपये का
सम्मेलन एवं कार्यक्रम
अभियान/सम्मेलन/आयोजन
किसानों के लिए ‘राष्ट्रीय खाद्य एवं पोषण अभियान’ केंद्रीय कृषि मंत्री ने 26 अगस्त, 2021 को किसानों के लिए ‘राष्ट्रीय खाद्य एवं पोषण अभियान’ का शुभारंभ किया। इसका आयोजन भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) ने किया है। उद्देश्यः कृषि व किसानों को नई तकनीक से जोड़ना; उत्पादन में महारत हासिल करना, उत्पाद गुणवत्तापूर्ण हो तथा वैश्विक मानकों पर खरे उतरें; किसानों को महंगी फसलों
प्रमुख सैन्य अभ्यास
युद्धाभ्यास/सैन्य अभियान
मालाबार अभ्यास 2021 का समुद्री चरण भारतीय नौसेना ने अमेरिकी नौसेना, जापान के समुद्री आत्मरक्षा बल और रॉयल ऑस्ट्रेलियाई नौसेना के साथ 26 से 29 अगस्त, 2021 तक ‘मालाबार अभ्यास 2021 के समुद्री चरण’ में भाग लिया। यह मालाबार नौसैन्य अभ्यास का 25वां संस्करण था, जिसकी मेजबानी अमेरिकी नौसेना द्वारा पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में की गई। मालाबार-21 में सतह रोधी, वायु रोधी और
वेब पोर्टल और ऐप
वेब पोर्टल/ऐप
तपस’ पोर्टल केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री, डॉ. वीरेंद्र कुमार ने 14 अगस्त, 2021 को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले राष्ट्रीय सामाजिक रक्षा संस्थान (NISD) द्वारा विकसित किए गए एक ऑनलाइन पोर्टल ‘तपस’ यानी उत्पादकता एवं सेवाओं को बढ़ावा देने वाला प्रशिक्षण (TAPAS: Training for Augmenting Productivity and Services) का शुभारंभ किया। तपस, विषय से संबंधित विशेषज्ञों,
प्रसिद्ध पुस्तकें एवं लेखक
चर्चित पुस्तक
‘श्याम, अवर लिटिल कृष्णा’ (Shyam, Our Little Krishna)- देवदत्त पटनायक ‘ए रूड लाइफः द मेमॉयर’ (A Rude Life: The Memoir)- वीर सांघवी ‘इन प्लेन साइट’ (In Plain Sight) - मोहम्मद थावर ब्लड फॉर ब्लडः फिफ्रटी ईयर्स ऑफ द ग्लोबल खालिस्तान प्रोजेक्ट’ (Blood for Blood: Fifty Years of the Global Khalistan Project)- टेरी मिल्वस्की शी पर्सिस्टेड इन साइंसः ब्रिलियंट वूमेन
चर्चित दिवस
चर्चित दिवस
विश्व स्तनपान सप्ताह (1 अगस्त से 7 अगस्त) 2021 का विषयः ‘स्तनपान की सुरक्षाः एक साझा जिम्मेदारी’(Protect Bresatfeeding: A Shared Responsibility) महत्वपूर्ण तथ्यः स्तनपान को प्रोत्साहित करने और दुनिया भर में शिशुओं के स्वास्थ्य में सुधार के लिए विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाता है। स्वदेशी आंदोलन की शुरुआत (7 अगस्त, 1905) महत्वपूर्ण तथ्यः 7 अगस्त, 1905 को स्वदेशी आंदोलन की शुरुआत हुई थी।
संक्षिप्त सामयिकी
केंद्रीय शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ‘प्रिया-द एक्सेसिबिलिटी वॉरियर’ (Priya- The Accessibility Warrior) पुस्तिका का विमोचन किया। यह पुस्तिका दिव्यांगों के लिए सुलभता संबंधी मुद्दों पर छात्रें को संवेदनशील बनायेगी। हर साल 19 अगस्त को फोटोग्राफी की कला, विज्ञान और इतिहास को समर्पित ‘विश्व फोटोग्राफी दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। केंद्रीय सूचना और प्रसारण
खेल परिदृश्य
चर्चित खेल व्यक्तित्व
नीरज चोपड़ा टोक्यो ओलम्पिक में 7 अगस्त, 2021 को 23 वर्षीय भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने पुरुषों की भाला फेंक प्रतिस्पर्धा में 87-58 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया। इसके साथ ही, वे स्वर्ण पदक जीतने वाले भारत के पहले एथलीट और अभिनव बिंद्रा के बाद भारत के दूसरे व्यक्तिगत ओलम्पिक स्वर्ण पदक विजेता बन गए।
क्रिकेट
जुलाई 2021 के आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 11 अगस्त, 2021 को ‘जुलाई 2021 के आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ’ (ICC Player of the Month for July 2021) पुरस्कार विजेताओं की घोषणा की। पुरुषों में बांग्लादेश के हरफनमौला िखलाड़ी शाकिब अल हसन ने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए ‘जुलाई 2021 के लिए आईसीसी मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ’
हॉकी
टोक्यो ओलम्पिक में भारत ने पुरुष हॉकी में जीता कांस्य पदक भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने 41 साल बाद ओलम्पिक पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। भारतीय टीम ने 5 अगस्त,2021 को जर्मनी को 5-4 से हराकर कांस्य पदक जीता। आठ बार के पूर्व स्वर्ण-विजेता, भारत ने पिछले चार दशकों में जूझते रहने के बाद पिछले कुछ वर्षों में काफी अच्छा
विविध
विश्व अंडर-20 एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2021 18 से 22 अगस्त, 2021 तक ‘विश्व अंडर-20 एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2021’ नैरोबी, केन्या में संपन्न हुई। केन्या कुल 16 पदकों (8 स्वर्ण, 1 रजत, 7 कांस्य) के साथ पदक तालिका में शीर्ष स्थान पर रहा। फिनलैंड कुल 5 पदक (4 स्वर्ण और 1 रजत) के साथ दूसरे स्थान पर तथा नाइजीरिया कुल 7 पदक (4 स्वर्ण और 3
संक्षिप्त सामयिकी
श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर अविष्का गुणावर्धने को अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम का बल्लेबाजी कोच नियुत्तफ़ किया गया है। राष्ट्रमंडल खेल महासंघ ने न्यूजीलैंड की राष्ट्रमंडल खेलों की पदक विजेता और ओलंपियन केटी सैडलियर (ज्ञंजपम ैंकसमपत) को नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुत्तफ़ किया है। दुनिया का तीसरा सबसे पुराना और एशिया का सबसे पुराना फुटबॉल टूर्नामेंट डूरंड कप 2021 का
राज्य परिदृश्य
लद्दाख
पानी माह अभियान केंद्र-शासित प्रदेश लद्दाख में, जल जीवन मिशन के तहत, पानी माह (Water Month) अभियान शुरू किया गया। पानी माह एक व्यापक 1 महीने का अभियान था, जिसे उपराज्यपाल राधा कृष्ण माथुर द्वारा 25 जुलाई, 2021 को लॉन्च किया गया था। यह अभियान 2 चरणों में ब्लॉक और पंचायत स्तर पर चलाया गया, पहला चरण 1 से 15 अगस्त और दूसरा
जम्मू और कश्मीर
जम्मू-कश्मीर नई फिल्म नीति 2021 जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 5 अगस्त, 2021 को केंद्र-शासित प्रदेश को फिल्म निर्माताओं के लिए शूटिंग का स्वर्ग बनाने के लिए जम्मू और कश्मीर की नई फिल्म नीति 2021 लॉन्च की है। उद्देश्यः जम्मू और कश्मीर को फिल्म निर्माताओं के लिए फिल्म शूटिंग गंतव्य की पहली पसंद के रूप में स्थापित करना। केंद्र-शासित प्रदेश
गुजरात
प्रधानमंत्री द्वारा सोमनाथ में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 20 अगस्त, 2021 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुजरात के सोमनाथ में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में सोमनाथ समुद्र दर्शन पथ, सोमनाथ प्रदर्शनी केंद्र और पुराने (जूना) सोमनाथ का पुनर्निर्मित मंदिर परिसर शामिल हैं। सोमनाथ समुद्र दर्शन पथ को ‘प्रसाद’ (तीर्थयात्र
उत्तराखंड
गड़तांग गली लकड़ी का पुल भारत-चीन सीमा के पास उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में नेलोंग घाटी में 11,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित 150 साल से अधिक पुराने ‘गड़तांग गली लकड़ी के पुल’ (Water Month) को नवीनीकरण के बाद 18 अगस्त, 2021को 59 साल बाद पर्यटकों के लिए फिर से खोल दिया गया। माना जाता है कि तिब्बत के लिए एक प्राचीन
उत्तर प्रदेश
अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ करने की मांग अलीगढ़ की जिला पंचायत परिषद ने 16 अगस्त, 2021 को एक प्रस्ताव पारित कर ‘अलीगढ़’ का नाम ‘हरिगढ़’ करने की मांग की। प्रस्ताव को मंजूरी के लिए राज्य सरकार को भेजा गया है। अलीगढ़ एक संभाग है, जिसमें अलीगढ़, हाथरस, एटा और कासगंज जिले शामिल हैं। इससे पहले, मैनपुरी की जिला पंचायत ने भी अपनी पहली
छत्तीसगढ़
राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन मजदूर न्याय योजना छत्तीसगढ़ सरकार ने ‘राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन मजदूर न्याय योजना’ (Rajiv Gandhi Grameen Bhumihin Majdur Nyay Yojana) शुरू की है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 28 जुलाई, 2021 को राज्य विधानमंडल में इस योजना की घोषणा की। इस योजना के तहत 12 लाख भूमिहीन मजदूरों को 6000 रुपये सालाना प्रदान किए जाएंगे। 200 करोड़ रुपये के
मध्य प्रदेश
इंदौर बना भारत का पहला ‘वाटर प्लस’ शहर भारत के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर को अब स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के तहत भारत का पहला ‘वाटर प्लस’ शहर घोषित किया गया है। इंदौर शहर को यह प्रमाणीकरण केंद्र सरकार से 11 अगस्त, 2021 को मिला था। यह प्रमाणीकरण नदियों और नालों में स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रदान किया जाता है। प्रमाणन प्राप्त करने
हरियाणा
हर हित स्टोर योजना हरियाणा में युवाओं को व्यापार के नए अवसर प्रदान करने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 2 अगस्त, 2021 को अपनी तरह की अनूठी ‘हर हित स्टोर योजना’ (Har Hith store scheme) का शुभारंभ किया। इसके तहत प्रदेश में 2000 रिटेल स्टोर खोले जाएंगे। इन स्टोर के माध्यम से सर्वाेत्तम गुणवत्ता वाले दैनिक
दिल्ली
भारत का पहला स्मॉग टॉवर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 23 अगस्त, 2021 को कनॉट प्लेस में बाबा खड़क सिंह मार्ग पर भारत के पहले स्मॉग टॉवर (Smog tower) का उद्घाटन किया। 24 मीटर ऊंचे एंटी-स्मॉग टॉवर को 20 करोड़ रुपये की लागत से लगभग 1 किमी- के दायरे में वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए स्थापित किया गया है। यह टावर
महाराष्ट्र
राजीव गांधी सूचना प्रौद्योगिकी पुरस्कार महाराष्ट्र सरकार ने सूचना प्रौद्योगिकी (IT) में उत्कृष्टता के लिए अगस्त 2021 में राजीव गांधी के नाम पर ‘राजीव गांधी सूचना प्रौद्योगिकी पुरस्कार’ की घोषणा की है। ‘राजीव गांधी सूचना प्रौद्योगिकी पुरस्कार’ राज्य में आईटी कंपनियों को पांच अलग-अलग श्रेणियों में दिया जाएगा। ये हैं - आईटी इंजीनियरिंग सेवा सॉफ्रटवेयर, आईटी सक्षम सेवा (बीपीओ / केपीओ), आईटी
असम
सैटेलाइट फोन से लैस काजीरंगा अगस्त 2021 में काजीरंगा सैटेलाइट फोन से लैस होने वाला भारत का पहला राष्ट्रीय उद्यान बन गया है, जिसका उपयोग आमतौर पर कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा किया जाता है। सेटेलाइट फोन का इस्तेमाल पार्क की छः रेंज में किया जाएगा, जहाँ कोई वायरलेस सुविधा नहीं है या खराब मोबाइल कनेक्टिविटी है। सैटेलाइट फोन अवैध शिकारियों पर नजर
अरुणाचल प्रदेश
संविधान (अनुसूचित जनजाति) आदेश (संशोधन) विधेयक 2021 संसद द्वारा 9 अगस्त, 2021 को संविधान (अनुसूचित जनजाति) आदेश (संशोधन) विधेयक 2021 पारित किया गया। विधेयक द्वारा संविधान (अनुसूचित जनजाति) आदेश, 1950 में उल्लििखत अरुणाचल प्रदेश की कुछ जनजातियों के नामकरण में संशोधन किया गया है। इसे राष्ट्रपति द्वारा स्वीकृति मिल गई है। ‘संविधान (अनुसूचित जनजाति) आदेश, 1950’ की अनुसूची के भाग-ग्टप्प्प् में अरुणाचल
तेलंगाना
‘दलित बंधु’ योजना तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने 16 अगस्त, 2021 को उपचुनाव वाले हुजूराबाद विधान सभा क्षेत्र से पायलट आधार पर अपनी सरकार की नई दलित सशत्तिफ़करण योजना ‘दलित बंधु’ योजना का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने पायलट योजना के लिए 2,000 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। इस योजना के तहत दलित परिवारों को सशत्तफ़ बनाने और प्रति
ओडिशा
ओडिशा सरकार बनायेगी 89 इनडोर स्टेडियम 9 अगस्त, 2021 को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में ओडिशा सरकार ने 89 इनडोर स्टेडियमों के निर्माण का निर्णय लेकर राज्य में खेल के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के प्रयासों को आगे बढ़ाया है। इसके लिये 693-35 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इंडोर
तमिलनाडु
मक्कलाई थेडी मारुथुवम योजना तमिलनाडु सरकार द्वारा 5 अगस्त, 2021 को लोगों को घर पर आवश्यक स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने हेतु ‘मक्कलाई थेडी मारुथुवम योजना’ (Mkkaalai Thedi Maruthuvam scheme) की शुरुआत की गई। योजना में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों और अन्य दिव्यांगजनों की घर-घर जांच के माध्यम से गैर-संचारी रोगों का पता लगाया जाएगा, जो अचानक मृत्यु का कारण बनते
नागालैंड
राजा मिर्च पूर्वाेत्तर क्षेत्र के भौगोलिक संकेत (जीआई) संबंधी उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नागालैंड की ‘राजा मिर्च’, जिसे किंग चिली भी कहा जाता है, की एक खेप को 28 जुलाई, 2021 को लंदन निर्यात किया गया। नागालैंड की इस मिर्च को ‘भूत जोलोकिया’ (Bhoot Jolokia) और ‘घोस्ट पेपर’ (Ghost pepper) भी कहा जाता है। इसने 2008 में
संक्षिप्त सामयिकी
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने 22 अगस्त को राज्य में कोविड-19 महामारी से गंभीर रूप से प्रभावित लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए ‘कोविड-19 प्रभावित आजीविका सहायता योजना’ (COVID-19 Affected Livelihood Support Scheme) शुरू की। 21 अगस्त को उत्तर प्रदेश सरकार को पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) से 594 किलोमीटर लंबी गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना के लिए 5100 करोड़
करेंट अफेयर्स न्यूज़
अंतरराष्ट्रीय करेंट अफेयर्स
समझौते/संधि
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद और स्विट्जरलैंड के फाउंडेशन फॉर इनोवेटिव न्यू डायग्नोस्टिक्स के बीच समझौता ज्ञापन केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 18 अगस्त, 2021 को भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) और स्विट्जरलैंड के फाउंडेशन फॉर इनोवेटिव न्यू डायग्नोस्टिक्स (Foundation for Innovative New Diagnostics- FIND) के बीच समझौता ज्ञापन को मंजूरी प्रदान की। इस समझौता ज्ञापन पर फरवरी 2021 में हस्ताक्षर
कला एवं संस्कृति करेंट अफेयर्स
कला/संस्कृति
वांचुवा त्योहार 18 अगस्त, 2021 को तिवा जनजाति द्वारा द्वारा अच्छी फसल होने के उपलक्ष्य में वांचुवा त्योहार (Wanchuwa festival) मनाया गया। वांचुवा, पहाडि़यों में रहने वाले तिवा जनजातीय समुदाय के सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है, इसका कृषि से संबंध है, जो उनकी अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार है। इस त्योहार पर समुदाय के लोग अपना पारम्परिक परिधान धारण करते हैं और
आर्थिक करेंट अफेयर्स
फ़ाइनेंस
आईएमएफ ने भारत को आवंटित किए 12-57 बिलियन SDR अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने 23 अगस्त, 2021 को भारत को 12-57 बिलियन (नवीनतम विनिमय दर पर लगभग 17-86 बिलियन डॉलर के बराबर) का विशेष आहरण अधिकार (SDR) आवंटन किया है। 23 अगस्त, 2021 को भारत की कुल SDR धारिता अब 13-66 बिलियन (नवीनतम विनिमय दर पर लगभग 19-41 बिलियन डॉलर के बराबर)
आर्थिक करेंट अफेयर्स
बीमा
एलआईसी ने लॉन्च किया ‘आनंद’ मोबाइल ऐप भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने 25 अगस्त, 2021 को जीवन बीमा पॉलिसी करने के लिए एजेंटों या मध्यस्थों के लिए ‘आनंद’(ANANDA: Atma Nirbhar Agents New Business Digital Application) मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। आधार’ आधारित ई-प्रमाणीकरण का उपयोग करते हुए पेपरलेस केवाईसी प्रक्रिया पर निर्मित, डिजिटल एप्लिकेशन एजेंट या मध्यस्थ
आर्थिक करेंट अफेयर्स
बैंकिंग
कर्नाटक बैंक ने लॉन्च किया ‘केबीएल फास्टैग’ कर्नाटक बैंक ने 25 अगस्त, 2021 को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) और फास्टैग प्रोसेसर वर्ल्डलाइन (FASTag processor Worldline) के साथ मिलकर देश भर के टोल प्लाजा पर वाहनों की निर्बाध आवाजाही की सुविधा के लिए प्री-लोडेड भुगतान साधन ‘केबीएल फास्टैग’ (KBl~ FASTag) लॉन्च किया है। फास्टैग उपयोगकर्ताओं को समय, ईंधन और धन की
आर्थिक करेंट अफेयर्स
व्यापार
पेटीएम और एचडीएफसी बैंक ने की रणनीतिक साझेदारी देश के सबसे बड़े भुगतान प्लेटफॉर्म ‘पेटीएम’ और निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक ‘एचडीएफसी बैंक’ ने रणनीतिक साझेदारी की है। यह दोनों साझेदारी में बैंकिंग, ऋण और डिजिटल भुगतान क्षेत्र में अपनी क्षमता के संयोजन से देश में वित्तीय परिवर्तन के लिए अभिनव डिजिटल समाधान प्रस्तुत करेंगे। एचडीएफसी बैंक के नेटवर्क, उत्पादों और क्रेडिट
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी करेंट अफेयर्स
कम्प्यूटर
भारत का पहला ‘क्वांटम कंप्यूटर सिम्युलेटर टूलकिट’ इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने 27 अगस्त, 2021 को भारत का पहला ‘क्वांटम कंप्यूटर सिम्युलेटर (iQSim) टूलकिट’ लॉन्च किया है। उद्देश्यः शोधकर्ताओं और छात्रें को क्वांटम कंप्यूटिंग में लागत प्रभावी तरीके से अनुसंधान करने में सक्षम बनाना। iQSim स्वदेशी रूप से विकसित होने वाला अपनी तरह का पहला टूलकिट है। यह परियोजना भारत सरकार के