डीबीजेनवोक

  • जुलाई 2021 में ‘नेशनल इंस्टीटड्ढूट ऑफ बायोमेडिकल जीनोमिक्स (NIBMG), कल्याणी ने मुंह के कैंसर में जीनोमिक बदलाव का एक डेटाबेस ‘डीबीजेनवोक’ (dbGENVOC) तैयार किया है।
  • महत्वपूर्ण तथ्यः यह दुनिया में अपनी तरह का पहला डेटाबेस है। NIBMG ने इस डेटाबेस को सार्वजनिक तौर पर मुफ्रत उपलब्ध कराया है।
  • यह मुंह के कैंसर के जीनोमिक वेरिएंट्स का ब्राउज करने योग्य ऑनलाइन डेटाबेस (browsableonline databsae) है।
  • डीबीजेनवोक की पहली रिलीज में भारत के 100 मुंह के कैंसर रोगियों के संपूर्ण एक्सोम अनुक्रम (whole exome sequences) और 5 मुंह के कैंसर रोगियों के संपूर्ण जीनोम अनुक्रम (whole genome sequences) से प्राप्त 2-4 लाख सोमैटिक एवं जर्मलाइन वेरिएंट्स (somatic and germline variants) शामिल हैं।
  • मुंह का कैंसरः यह भारत में पुरुषों में पाया जाने वाला कैंसर का सबसे प्रचलित रूप है, जो मुख्य रूप से तंबाकू चबाने के कारण होता है।
  • तंबाकू चबाने से ओरल कैविटी (oral cavity) में कोशिकाओं की आनुवंशिक सामग्री में परिवर्तन होता है। ये परिवर्तन (म्यूटेशन) मुंह के कैंसर का कारण बनते हैं।

जैव प्रौद्योगिकी विभाग के तत्वावधान में भारत सरकार द्वारा एक स्वायत्त संस्थान के रूप में नेशनल इंस्टीटड्ढूट ऑफ बायोमेडिकल जीनोमिक्स (NIBMG) की स्थापना की गई है। यह भारत का पहला ऐसा संस्थान है, जो स्पष्ट तौर पर बायोमेडिकल जीनोमिक्स में अनुसंधान, प्रशिक्षण, ट्रांसलेशन एवं सेवा (translation - service) और क्षमता निर्माण के लिए समर्पित है। यह पश्चिम बंगाल में कोलकाता के समीप कल्याणी में स्थित है।

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी