वित्तीय समावेशन सूचकांक
- भारतीय रिजर्व बैंक ने देश भर में वित्तीय समावेशन की सीमा को मापने के लिए एक सम्मिश्र वित्तीय समावेशन सूचकांक (Financial Inclusion Index: FI-Index) की शुरुआत की है।
- महत्वपूर्ण तथ्यः मार्च 2021 को समाप्त हुई अवधि के लिए वार्षिक FI-Index 53-9 है, जबकि मार्च 2017 को समाप्त अवधि के लिए यह 43-4 था। FI-Index को वार्षिक आधार पर प्रति वर्ष जुलाई में प्रकाशित किया जाएगा।
- इस सूचकांक को सरकार और संबंधित क्षेत्र के विनियामकों के परामर्श से तैयार किया गया है, जिसमें बैंकिंग, निवेश, बीमा, डाक के साथ-साथ पेंशन क्षेत्र के विवरण को शामिल करते हुए एक व्यापक सूचकांक के रूप में संकल्पित किया गया है।
- यह सूचकांक 0 और 100 के बीच की एकल संख्या में वित्तीय समावेशन के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी एकत्रित करता है, जहां 0 पूर्ण वित्तीय अपवर्जन (financial exclusion) का प्रतिनिधित्व करता है वहीं 100 पूर्ण वित्तीय समावेशन को दर्शाता है।
- FI-Index में तीन व्यापक मापदंड हैं- पहुंच (35%), उपयोग (45%) और गुणवत्ता (20%)। इनमें से प्रत्येक में विभिन्न आयाम शामिल हैं, जिसकी गणना कुछ संकेतकों के आधार पर की जाती है।
- यह सूचकांक सेवाओं की पहुंच, उपलब्धता एवं उपयोग तथा सेवाओं की गुणवत्ता में आसानी के लिए अनुक्रियाशील है, जिसमें सभी 97 संकेतक शामिल हैं।
FI-Index का निर्माण बिना किसी ‘आधार वर्ष’ के किया गया है और इस तरह यह वित्तीय समावेशन की दिशा में वर्षों से सभी हितधारकों के संचयी प्रयासों को दर्शाता है। |
आर्थिक परिदृश्य
- 1 संक्षिप्त सामयिकी
- 2 राष्ट्रीय पशुधन मिशन का उद्यमिता विकास और नस्ल सुधार का प्रस्ताव
- 3 ड्रैगन फ्रूट
- 4 ‘जीएम सोया खली’ के आयात के नियमों में छूट
- 5 2020-21 के लिए मुख्य फ़सलों के उत्पादन का चौथा अग्रिम अनुमान
- 6 भारत ने हासिल किया 100 गीगावॉट की स्थापित अक्षय ऊर्जा क्षमता का महत्वपूर्ण पड़ाव
- 7 तेल बॉन्ड
- 8 प्रारूप बिजली नियमावली 2021
- 9 हथकरघा को बढ़ावा देने के लिए समिति गठित
- 10 सड़क सुरक्षा की इलेक्ट्रॉनिक निगरानी और प्रवर्तन
- 11 दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना
- 12 भू-स्थानिक योजना पोर्टल ‘युक्तधारा’
- 13 अंतर्देशीय पोत अधिनियम 2021
- 14 भारतीय विमानपत्तन आर्थिक नियामक प्राधिकरण (संशोधन) अधिनियम 2021
- 15 दिल्ली-चंडीगढ़ राजमार्ग देश का पहला इलेक्ट्रिक - वाहन अनुकूल राजमार्ग
- 16 भारत की सबसे बड़ी फ्रलोटिंग सोलर पीवी परियोजना
- 17 विद्युत (विलंब भुगतान अधिभार) संशोधन नियम 2021
- 18 सामान्य बीमा व्यवसाय (राष्ट्रीयकरण) संशोधन अधिनियम 2021
- 19 सार्वजनिक उपक्रम सर्वेक्षण 2019-20
- 20 राष्ट्रीय वाहन कबाड़ नीति
- 21 कराधान विधि (संशोधन) अधिनियम 2021
- 22 हस्तांतरण के बाद राजस्व घाटा
- 23 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक सुधार एजेंडा ‘ईज 4.0’
- 24 पूर्वोत्तर क्षेत्र जिला एसडीजी सूचकांक और डैशबोर्ड 2021-22
- 25 ‘समृद्ध’ योजना
- 26 राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन
- 27 राष्ट्रीय खाद्य तेल-पाम ऑयल मिशन
- 28 ई- रुपी